राजमहल। संवाददाता। स्थानीय बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में पदस्थापित गणित विभाग के प्राध्यापक प्रो. प्रभातचंद्र साहा के सेवानिवृत्ति पर गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरिशंकर सिंह ने करते हुए प्रो. साहा के कार्यकाल की सराहना की एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति सभी के कार्यकाल के दौरान आती है। सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों व कर्मचारियों के साथ उनके मृदुभाषी संबंध रहे जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। अन्य प्रोफेसरों ने भी कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ जीवन काल की कामना की। प्रो. साहा ने महाविद्यालय में अपने अनुभव को साझा कर सभी का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर प्रो. कालाचंद साहा, प्रो. जय शंकर यादव, डॉ. राकेश रमन वर्मा, डॉ. एसएस पाठक, प्रो. अनिल कुमार साह, प्रो. मुख्तार शेख, प्रो. अभिमन्यु मंडल, प्रो. प्रदीप कुमार चिरानिया, डॉ. सविता कुमारी, प्रो. परिमल विश्वास, सहायक मोहन राय, ओम प्रकाश साहा, चंद्र किशोर, हांसी लाल दत्ता, आदेशपाल निमाई नाथ यादव, दिलीप ढोली सहित अन्य उपस्थित थे।