मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के बेहराजाल मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक परिमल कुमार सिंह के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अध्यापक, विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक मुरलीधर सोरेन ने कहा कि परिमल सिंह एक इंसान होने के साथ योग्य शिक्षक थे। विद्यालय में योगदान से ही छात्र-छात्रा को कड़ी परिश्रम के साथ पठन-पाठन कराया। जिसके कारण विद्यालय के छात्र हमेशा पढ़ाई में बेहतर रिजल्ट करते रहे। आज विद्यालय परिवार को उनकी कमी खलेगी। उनके द्वारा कराये गए पठन-पाठन को विद्यालय परिवार कभी भूल नहीं सकता है। वे समय से विद्यालय आते थे। जो पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना रहा था। इस अवसर पर अध्यापक रचित कुमार सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अरुण सिंह,महेश सिंह, मनोज सिंह, महेन्द्र सिंह आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
करौं प्रखंड के 14 पंचायतों में हो रहा है मनरेगा सोशल ऑडिट
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड के 14 पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का सोशल ऑडिट का कार्य चल रहा है। योजनाओं में बिचौलिया द्वारा अपने-अपने गांव में किए गए लूट-खसोट के ऊपर पर्दा डालने के लिए एड़ी चोटी लगा दिया गया है। बताया जाता है कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 21 से 22, 22 से 23 तथा 23 से 24 के मनरेगा योजनाओ का पारदर्शिता के साथ सोशल ऑडिट किया जाना है। दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को सोशल ऑडिट का कोई जानकारी नहीं दिया गया है। पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड, सदस्य बिचौलिया द्वारा सोशल ऑडिट टीम के साथ योजनाओं का कार्य को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रखंड के सालतर पंचायत में योजना का जांच कर रहे ऑडिट टीम ने बताया कि खामियां मिल रही है। 20 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में होने वाले जनसुनवाई में योजनाओं के बारे ज्यूरी टीम के समक्ष खुलासा किया जाएगा। बताया जाता है कि प्रखंड के 14 पंचायत में काफी खामिया मनरेगा योजना में मिली है। योजना में लूट-खसोट के साथ मशीन से काम किया है। प्रखंड के 14 पंचायत में बारा, बिरेनगाड़ीया, गंजोबारी, सालतर पंचायत के मनरेगा मे भारी घपला हुआ है। अगर इसका सही ढंग से जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी। वही टीम ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ सोशल ऑडिट किया जा रहा है। मौके पर सोशल टीम के त्रिलोकी नाथ पांडे, पप्पू कुमार मंडल, परवेस हंसदा, मोहतय मोहन राय, शिवलाल पूजहर मौजूद थे।
इंडियन पंच में खबर छपने के बाद विभाग ने बदला ट्रांसफार्मर
- उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत
मधुपुर/संवाददाता। शहर के नबीबक्स रोड स्थित खराब व जर्जर ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर शुक्रवार को इंडियन पंच मे विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग शीर्षक से खबर छपने के बाद शुक्रवार को ही बिजली विभाग हरकत मे आया और छह घंटे के मशक्त के बाद ट्रांसफार्मर चालू कर दिया। बिजली आपूर्ति बहाल होते ही मोहल्ले मे खुशी की लहर दौड़ गई। बिजली आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पूर्व पार्षद राशिद खान ने बताया कि ट्रांसफार्मर मे केबल, इन्सुलेटर व अन्य उपकरण बदला गया। कहा बिजली ट्रांसफार्मर खतरनाक और जानलेवा हो गया था। 200 केबीए के जर्जर ट्रांसफार्मर से करीब 300 घरों में बिजली आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर में दो बार ट्रक धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। कई बार विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गयी थी लेकिन विभाग मौन बना हुआ था। मौके पर पूर्व पार्षद मोहम्मद नौशाद, समीर आलम, मुन्ना, बबलू, मुकेश मिश्रा, रामप्रवेश दास, रोहित दास, महेंद्र दास, जगन्नाथ दास, पप्पू सिंह प्रवीण सिंह, पिंटू सिंह, थियोफिल मुर्मू समेत कई लोग मौजूद थे।
पल्स पोलियो अभियान को लेकर उपाधीक्षक ने की बैठक, दिए निर्देश
- 25 से 27 अगस्त तक चलेगा टीकाकरण अभियान
मधुपुर/संवाददाता। पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में उपाधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष पल्स पोलियो अभियान 25 से 27 अगस्त चक चलेगा।
प्रथम दिन 25 अगस्त को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र स्थित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जबकि 26 और 27 अगस्त को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाएंगे। उपाधीक्षक ने कहा कि भारतवर्ष में पोलियो समाप्त हो गया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो के केस मिल रहे हैं। जिसके कारण खतरा बना हुआ रहता है, इसलिए प्रत्येक वर्ष पल्स पोलियो कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया जाता है। मधुपुर में पोलियो अभियान को लेकर कुल 225 बूथ बनाये गये हंै, जिसमें शहरी क्षेत्र में 50 और ग्रामीण क्षेत्र में 173 बूथ का बनाए गए हंै। वही 58589 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है । जिसके लिए 28865 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे। अभियान की सफलता को लेकर 43 सुपरवाइजर जिसमें 9 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जाएगा ।वही वैक्सीनेटर के रूप में 346 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 100 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाएंगे। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु 10 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु पांच ट्रांजिट बूथ भी बनाया गया है। उपाधीक्षक ने सभी विभाग से अपील करते हुए कहा है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की जरूरत है। एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटे नही ध्यान रखना है। उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि से अपील किया कि पल्स पोलियो के एक दिन पूर्व प्रभातफेरी प्रत्येक स्कूल से निकाला जाए। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेराम दिनकर, इमरान अंसारी, विष्णु कुंवर, संतोष कुमार सुधांशु, दामोदर वर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर निवेदिता नटराजन, धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार दास, गौतम कुमार समेत पुलिस प्रशासन विभाग नगर पालिका विभाग के प्रतिनिधि सहित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में छात्र-छात्राओं के ठहराव को किया गया फोकस
- इको क्लब के महत्व को बताया
पालोजोरी/संवाददाता। छात्र-छात्रा तो स्कूल में कुछ घंटों के लिए रहते हैं, बाकी का समय तो वे अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ ही समय गुजारते हैं। ऐसे में अभिभावक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि छात्र छात्राओं कासमुचित विकास हो, जिसके लिए अभिभावक मॉनिटरिंग करते रहें। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मंडल ने उक्त बातें शुक्रवार को स्कूल में आयोजित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में कही। इको क्लब के बारे में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता फैलाकर छात्र छात्रा समाज में रोल मॉडल बन सकते हैं। ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम से सभी को अवगत कराते हुए व्यापक कदम उठाने की जरूरत है। अभिभावकों से कहा गया कि बच्चों का स्कूल में ठहराव हो, इसके लिए उन्हें संवेदनशील होने की जरूरत है। मौके पर परवेज आलम, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपासी आदि मौजूद थे।
मांगों को लेकर जन सहिया संघ ने दिया धरना
सारवां/संवाददाता। सारवां के भंडारो पंचायत भवन में झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के के निर्देश पर अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर जिलास्तरीय जल सहिया संघ द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। रीता कुमारी की अध्यक्षता में व संरक्षक कमल वर्मा की देखरेख में सहियाओं ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के वादाखिलाफी नारेबाजी की गयी। मौके पर जल सहियाओं को एक हजार रुपए मासिक मानदेय बकाया का भुगतान करने, निर्वाचन के पूर्व घोषित न्युनतम मजदूरी के आधार पर मासिक मानदेय के वादे को पुरा करने, सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर 20 लाख का बीमा भुगतान करने, विभाग के रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने,65 वर्ष तक सेवा की गारंटी देने,पेयजल स्वच्छता कार्य जल सहिया से कराने, नगरपालिका में पड़ने वाली जल सहिया को नगरपालिका में कार्य देने आदि मांगों का ज्ञापन जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के नाम प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपा.। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के द्वारा दूरभाष पर जल सहियाओं के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने व समाधान कराने का आश्वासन दिया। धरना में प्रेमल देवी, राधा देवी,रीना देवी, मोहिनी देवी, रबीता देवी, पुष्पा देवी, सकीना खातुन, सरिता देवी, किरण देव्या सहित विभिन्न प्रखंडों के जल सहिया मौजूद थे।
पंचायत सचिवों ने दिया धरना
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड मुख्यालय परिसर में झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर दो सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुल ग्रेड पे 2400 दिये जाने, पंचायतीराज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत सचिव को वरियता के आधार पर प्रोन्नति के लिये सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में तीन बार अवसर प्रदान करने संबंधित मांगों का ज्ञापन सरकार के नाम बीडीओ को सौंपा गया। धरना में निमायचंद्र मंडल, संजय कुमार मंडल, प्रदीप कुमार राय, प्रमोद मिर्धा, बिरेंद्र प्रसाद यादव ने भाग लिया।
अखाड़ा में कौशल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी
सारवां/संवाददाता। सारवां के दोंदिया मैदान में मुहर्रम के समापन पर डायमंड क्लब दोंदिया द्वारा अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इंडियन क्लब मधुपुर लालगढ़, कोहिनूर क्लब कुंजीसार, हुसैनी क्लब खगडा मोहनपुर , नूरी कलब महुवाटांड मधुपुर, स्टार क्लब शिवसागर ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला इंडियन क्लब लालगढ़ व कोहिनूर क्लब के बीच खेला गया। इंडियन कलब के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर हुनर का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, बीस सूत्री सदस्य अर्जुन हाजरा, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया रजाउद्दीन अंसारी, यादुमनी तांती द्वारा संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता संचालन में मुजावर शरीफ अंसारी, जफर अंसारी, असगर अंसारी, निसार अंसारी, वार्ड सदस्य इरसाद अंसारी, मुबारक अंसारी, मसरक अंसारी आदि क्लब मेंबर ने अहम भूमिका निभायी।
घरेलू विवाद में पति ने ही थी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
- साक्षय छिपाने के लिए हत्या के बाद फांसी से लटकाया था
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के करणबेदिया गांव के समीप जंगल में एक पेड़ की डाली से लटकती संदिग्ध हालात में महिला का शव पुलिस ने गत गुरुवार को बरामद किया था। इस मामले में मृतक महिला 36 वर्षीय करमी देवी के पिता पथरोल थाना क्षेत्र के ठेंगाडीह निवासी ठाकुर रवानी के लिखित आवेदन पर चितरा थाना में हत्या से संबंधित सुसंगत धाराओं से प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद गत गुरुवार रात्रि को ही पुलिस द्वारा छापेमारी कर नामजद आरोपी पति अक्लेश्वर रवानी उर्फ अकलेश रवानी को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। मृतका के पिता ठाकुर रवानी ने आवेदन में जिक्र किया है कि उनके बेटी और दामाद के बीच अवैध संबंध के विवाद में अक्सर झगड़ा होते रहता था। इस दौरान आरोपी दामाद अकलेश द्वारा मृतका से मारपीट भी किया करता था। आरोप है कि घटना की रात यानी बीते बुधवार को आरोपी दामाद शराब पीकर आया और उनकी बेटी को किसी बात पर जमकर पिटाई कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साक्ष्य छिपाने की नीयत से एवं आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी दामाद ने मृतका की लाश को रात में ही सुनसान स्थल पर स्थित एक पेड़ की डाली से लटका दिया। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की अनुसंधान जारी है।