- कोषागार के समक्ष दिया धरना
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड सेविका-सहायिका संघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार से शुरू हो गया है। आज कोषागार के समक्ष धरना दिया गया। प्रदेश महासचिव राखी देवी ने कहा की विभागीय द्वारा जारी सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना संख्या 2238एवं 2239 दिनांक 30/09/2022 में आंशिक संसोधन हेतू पूर्व समर्पित आवेदन पर अविलंब विचार होना चाहिए। सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) के समान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मानदेय, वेतनमान के साथ सभी सुविधाओं की स्वीकृति देते हुए वार्षिक मानदेय वृद्धि की जटिलताओं को दूर सरल किया जाये ताकि समय पर वार्षिक मानदेय वृद्धि में कोई परेशानी नहीं हो। मानदेय का भुगतान केन्द्रांश एवं राज्यांश मद की राशि एक साथ ससमय हो तथा इसके समय पर भुगतान के लिए चक्रीय कोष की व्यवस्था हो। सेवा निवृति के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एक मुश्त सेवा निवृति का लाभ भुगतान हो तथा अंतिम मानदेय का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में भुगतान की स्वीकृति दी जाए। इसके अलावा अन्य मांगें की गयी हैं। मौके पर रूबी कुमारी, सोमा मुखर्जी, प्रमिला यादव, जीवनलता सोरेन, विद्या राय, अनिता राय, कृष्णा आचार्य, सोमा राज हंस, संगीता कुमारी, वंदना घोष, पारो देवी, नाजमा, मधुलिका भारती देहरी, सुशीला देवी, गार्गी देव्या, सुमित्रा बास्की, मनोरमा देवी, स्मृति दुबे, रीता पांडेय, राखी देवी, नाजमा परवीन, निकहत परवीन, उषा देवी समेत कई सेविका व सहायिका मौजूद थीं।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
- विभिन्न कोषांगों की समीक्षा कर दिये कई निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के अलावा कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर सभी कोषांगों के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे, ताकि सभी कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अंदर पूर्ण हो। आगे उपायुक्त ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को अवगत कराया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित बुक को साथ रखे एवं उसे पूरी तरह पढ़ लें। इससे सभी को चुनाव कार्यो को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी। उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें, ताकि आवश्यकता अनुसार ससमय सभी प्रशिक्षण दिया जा सके। आगे उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, पीडब्ल्यूडी कोषांग, इवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग के अलावा वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्यों हेतु वाहनों की उपलब्धता का आकलन करते हुए वाहन उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने सभी कोषांगों द्वारा निर्वाचन से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले सभी कार्यों को अच्छी तरह से समझते हुए निष्पादित करें किसी प्रकार की दुविधा को त्वरित अपने वरीय अधिकारियों व इसीआई के मैन्युअल के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें। आगे उपायुक्त ने जिले में देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा अंतर्गत शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में अलग-अलग विभागों से किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांगों के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग अधिकारी आदि उपस्थित थे।
डीएवी की आराध्या प्रिया ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
देवघर/वरीय संवाददाता। पिछ्ले दिन स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले गाँधी एवं शास्त्री रंगभरो एवं हस्तलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन देश के कई हिस्सों मे किया गया था। पाक्षिक गांधी एवं शास्त्री जयंती समारोह के अवसर पर दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका शोभना सिंह, मंच संचालक राकेश कुमार राय व अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर जिला स्तरीय रँगभरो प्रतियोगिता के ग्रुप ए (वर्ग नर्सरी से द्वितीय तक) में सांदीपनी पब्लिक स्कूल की कृशा चौधरी को प्रथम, इसी विद्यालय की आयांश केशरी को द्वितीय जबकि मधुपुर के मकसूद अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। इसी प्रतियोगिता के ग्रुप बी (वर्ग तृतीय से षष्ठ तक) में सुप्रभा शिक्षा स्थली की अदिति आर्या को प्रथम, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की एकता भारद्वाज को द्वितीय जबकि अन्य शिक्षण संस्थान की रीतिका भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। ग्रुप डी (सर्वसाधारण) में देवघर कॉलेज की निशा गुप्ता को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थान के राजेश अग्रवाल एवं कुमार आनंद को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। हस्तलेखन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में आयांश केशरी को प्रथम, कृशा चौधरी को द्वितीय जबकि मधुपुर की रोजी खातून को तृतीय, ग्रुप बी में अदिति आर्या को प्रथम, एकता भारद्वाज को द्वितीय जबकि अन्य शिक्षण संस्थान की प्रीति आर्या को तृतीय, ग्रुप सी (वर्ग सप्तम से दशम तक) में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या प्रिया को प्रथम, जसीडीह की राधिका कुमारी व अदिति आनंद को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। मौके पर राम नंदन सिंह ने कहा कि भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, के जन्म दिन 2 अक्टूबर 1869 को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। शोभना सिंह ने कहा कि इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। पवन टमकोरिया ने कहा- लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है। काजल कांति सिकदार ने कहा कि शास्त्री एक सरल स्वभाव के नेता थे।
पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिता खा रहा दर-दर की ठोकरें
देवघर/वरीय संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के ओझा जमुआ निवासी रामदेव दास अपने पुत्र अभिषेक के हत्यारो को गिरपतारी की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। थाना, एसपी कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद अब वह डीआई कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है। अभियुक्तों द्वारा लगातार केस उठाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कहा कि जसीडीह थाना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पैसे की मांग की जा रही है। रामदेव दास ने डीआईजी को आवेदन देकर अभियुक्त पवन कुमार राय पिता स्व. अनिल राय एव विकास यादव पिता- परशुराम यादव दोनों ग्राम औझा जमुआ की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है। आवेदन में बताया कि इसी वर्ष 30 अप्रैल को उनके पुत्र अभिषेक कुमार दास को अभियुक्त द्वारा हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया गया था। जिसकी प्राथमिकी जसीडीह थाना में दर्ज की गई। मृतक अभिषेक कुमार दास के पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जसीडीह थाना द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। न्याय के लिए वह आला अधिकारियों से गुहार लगा चुका है। वहीं आरोपियों द्वारा केस उठाने या फिर समझौता करने का धमकी दिया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है।
उपायुक्त ने रिसिविंग सेंअर व मतगणना भवन का किया निरीक्षण
देवघर/वरीय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना हेतु विभिन्न भवनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मतगणना स्थल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर की जाने वाली तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही देवघर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा (देवघर, सारठ व मधुपुर) के लिए अलग-अलग की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा
देवघर/वरीय संवाददाता। शनिवार को नवरात्रि के तीसरे दिन मां के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा हुई। पूजा के बाद मां को दूध या मेवा से निर्मित चीजों का भोग लगाना गया।
सीएसपी संचालक से लूटपाट, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल
देवघर/संवाददाता। देवघर सदर अस्पताल में चाकू से घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। घायल का नाम सुमीत तांती है। जो बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के भुइंर्याडीह गावं का रहने वाला है। घायल के पिता नितेश तांती ने बताया कि सुमित चांदन बाजार में सीएसपी चलाने का कार्य करता है। शुक्रवार की शाम को वह सीएसपी बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान नैयाडीह मोड़ के पास चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे 30 हजार नकद और लैपटॉप की छिनतई कर ली। जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी चंदन थाना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं परिजनों को भी सूचना दिया। उपरांत घायल को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज जारी है वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
करंट लगने से गर्भवती महिला घायल
देवघर/संवाददाता। सदर अस्पताल के प्रसूत वार्ड में इलाज कराने आई महिला को करंट लग गया। महिला गिरकर घायल हो गयी। उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ज्योति देवी गर्भावस्था में है जिसे जांच कराने के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया था। उसी क्रम में प्रसूति वार्ड के पास करंट लगने से बेहोश होकर गिर गई। घटना के बाद महिला के परिजनों द्वारा सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि जिस प्रसूति वार्ड में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में महिलाएं जांच करने के लिए या प्रसव कराने के लिए जाती हैं वहां पर खुले तार का रखना खतरे से खाली नहीं है। कहा कि सदर अस्पताल प्रबंधन की कमी को उजागर करती है । ज्योति देवी की सास शोभा देवी ने घटना की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को देकर कहा है कि अगर मेरे मरीज को कुछ भी होता है तो उसका जवाब देही सदर अस्पताल प्रबंधन पर होगा।
सड़क हादसे में बहनोई की मौत, साला हुआ गंभीर रूप से घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के सत्संग-भिखरीबाद बाइपास सड़क पर स्थित जनकपुर चौक के पास एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार साले- बहनोई को जोरदार धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस घटना में बाइक सवार बहनोई की मौत हो गयी जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम रंजीत सिंह है जो कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा का रहने वाला है। जबकि उसके घायल साले का नाम अभिजीत सिंह उर्फ खुशी सिंह जो पदमपुर सातर का रहने वाला है। वहीं घटना के बाद कार पर सवार सभी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये। घायल खुशी सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों साला बहनोई पुनासी से वायरिंग का काम कर बाइक से घर वापस आ रहा था। उसी दौरान रात करीब नौ बजे के आसपास बाइपास रोड स्थित जनकपुर के पास अनियंत्रित कार चालक बाइक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का मारने के उपरांत कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस घटना में बाइक चालक खुशी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि रणजीत सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और घायल एवं मृत व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया।
अज्ञात वाहन के धक्के से व्यक्ति घायल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक के पास अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम सरोज दास है जो कुंडा थाना क्षेत्र के खोरादह का रहने वाला है। घायल सरोज दास ने बताया कि वह बाजार सामान लेने के लिए आया था। सामान खरीद कर घर वापस जा रहा था। उसी क्रम में बाजला चौक के पास अज्ञात वाहन का चालक धक्का मारकर घटनास्थल से वाहन लेकर फरार हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गई है।
नगर थाना परिसर से चोरी हुई वायरलेस प्रभारी की बाइक बरामद, दो आरोपी को भेजा जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व थाना परिसर से चोरी हुए वायरलेस प्रभारी की बाइक को बरामद कर लिया है। वहीं चोरी के आरोप मेंें दो आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम प्रियांशु सिंह रानी कोठी विलियम्स टाउन और यशराज कृष्णापुरी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताते दें कि बीते मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे के आसपास नगर थाना परिसर से वायरेलस प्रभारी सौरभ कुमार की बाइक की चोरी कर ली गयी थी। इसे लेकर नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। केस का अनुसंधानकर्ता एसआई प्रशांत कुमार को बनाया गया था। बताया जाता है कि एसआई प्रशांत कुमार अनुंसधान के क्रम में गुप्त जानकारी मिली की बाइक को चोरी कर विलियम्स टाउन इलाके में रखा गया है। छापेमारी कर शुक्रवार की देर रात को दोनों आरोपी को छापोमारी कर बाइक के साथ दबोच लिया गया।
घर की खिड़की का ग्रील उखाड़कर लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बाभनबीघा इलाके में स्थित एक घर की खिड़की को उखाड़कर चोरों ने लगभग 10 से 12 लाख का जेवरात और करीब 40 हजार नकद की चोरी कर ली। इसे लेकर किराये के मकान में रह रही सुरूची कुमारी पति राकेश कुमार ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि राकेश कुमार सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। पत्नी बच्चे के साथ देवघर के बाभनबीघा में किराये के मकान में रहती है। बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे। देर रात को चोर खिड़की का ग्रील तोड़कर अंदर घूसे और कमरे में रखे आलमीरा के लॉक को तोड़कर नकदी एवं जेवरात की चोरी कर ली। नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
अभाविप एएस महाविद्यालय इकाई का किया गया पुनर्गठन
- कॉलेज अध्यक्ष दीपक व सौरभ बने कॉलेज मंत्री
देवघर/नगर संवाददाता। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थानीय एएस महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रियंका कर्मकार ने परिषद गीत से किया। मौके पर मौजूद अभाविप के देवघर जिला प्रमुख प्रो डीपी मण्डल, प्रदेश सह छात्रा प्रमुख खुशी देव, जिला संयोजक प्रशांत शंकर तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश जिला संयोजक प्रशांत शंकर ने करते हुए कहा कि अभाविप एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जिसका एक वर्ष पर राष्ट्रीय इकाई से लेकर प्रखंड इकाई तक का पुनर्गठन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस संगठन की खूबसूरती यह है कि यहां इलेक्शन नहीं सलेक्शन होता है। इसी गुण के कारण अभाविप एक अनोखा छात्र संगठन है। परिषद में सभी दायित्व की घोषणा सामूहिक रूप से निर्णय लेकर किया जाता है। मौके पर मौजूद देवघर जिला प्रमुख प्रो डीपी मण्डल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तथा हमेशा समाज और राष्ट्र के हित में काम करती है। अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जहां पद नहीं दायित्व दिया जाता है। वही झारखण्ड प्रदेश की प्रदेश सह छात्रा प्रमुख खुशी देव ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्त्ताओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं ही कल का भविष्य हैं। आप सभी अपनी जिम्मेवारी को अच्छे से निभाए और सदेव छात्र हित में काम करें। जिला प्रमुख प्रो डीपी मण्डल ने पुरानी इकाई को भंग करके नई इकाई का पुनर्गठन किया। जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष अर्पित सेठ, मनीषा कुमारी, आकाश कुमार, प्रियंका कुमारी, कॉलेज मंत्री सौरभ कुमार, कॉलेज सह मंत्री पायल कुमारी, साक्षी कुमारी, आदित्य कुमार, गौतम कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन देव, एसएफडी प्रमुख अर्पित कश्यप, सह एसएफडी प्रमुख नैना कुमारी, एसएफएस प्रमुख खुशबू कुमारी, सह एसएफएस प्रमुख कन्हैया राज, कला मंच प्रमुख प्रियंका कर्मकार, कार्यकारिणी सदस्य अमर, राहुल, स्वाति कुमारी रितिका, मुस्कान, प्रिया, सोयन, आशीष, अभय, कुमकुम, अन्नमता, प्रेरणा, राहुल, गुड्डू, सोनू, समीर, अनुज, मोहित, युवराज, राहुल, राजा, प्रिंस, आदित्य, गौरव, आदित्य राज, विकास कुमार को बनाया गया। मौके पर देवघर नगर मंत्री सानू सिंह राजपूत, गुड्डू यादव, तनीषा केसरी, आकाश सिंह राजपूत, दयानंद चौधरी, चिन्मय कुमार, नरोत्तम कुमार आदि छात्र एवं छात्राएं मौजूद थी।