सरैयाहाट/निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में युवक द्वारा सौतेली मां के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सरैयाहाट पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। केंदुआ गांव की महिला मीरा देवी पति पंचानंद मंडल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था की उसका मंझला पुत्र(सौतेला) और उसकी सास ने उसे घर से भागने के लिए उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसमें उसका सर भी फट गया है। महिला के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक महेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर बुधवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जंगल में महिला का अधजला शव मिला, सनसनी
दुमका/वरीय संवाददाता। उपराजधानी दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव से सटे जंगल से बुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय महिला की अधजली लाश मिली है। सुबह सैर-सपाटे और नित्यक्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने जंगल की झाड़ियों में अधजली अवस्था में महिला का शव देखा। जंगल में इस तरह से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या हुई है। आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों की द्वारा सूचना पर तालझारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में ले लिया। थाना पुलिस ने बरामद महिला के शव को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जरमुण्डी के प्रभारी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि जली हुई होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पायी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रख दिया गया है। मामले को लेकर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।
युवक ने कर ली आत्महत्या
जामा/निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमरा पंचायत के कुंडाडीह गांव में बुधवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवक ने फंदे से झूलकर जान दे दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गिरधारी कुमार दरवे मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने अंतिम संस्कार की अनुमति परिजनों को दे दिया। ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
चालक को लगी नींद, ट्रक पेड़ से टकराई
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के महादेवगढ़ के समीप बुधवार की सुबह एक ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ट्रक बंगाल से हंसडीहा के रास्ते बिहार जा रही थी। इसी दौरान चालक को नींद आने की वजह से ट्रक पेड़ से टकरा गई। ट्रक में नारियल का भूसा लोड था। घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने मौके पर पुलिस बल को भेज ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा है।
पांच दिनों के कैंप में 221 का ईकेवाईसी
रानीश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड के सादीपुर पंचायत, कुमिरदहा एवं पाठजोड़ पंचायत में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि हेतु बुधवार को केम्प आयोजन कर 65 किसानों का ईकेवाईसी निबंधन कराया गया है। एवं 209 आवेदन प्राप्त हुआ है। यहां के सीओ अतुल रंजन भगत के निर्देश पर 22 अगस्त से केम्प का आयोजन किया गया था। कुल 17 पंचायत में 5 दिन केम्प लगाया गया है। बुधवार को अंतिम केम्प लगा है। प्रखंड मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिन के केम्प में टोटल 221 किसानों का ईकेवाईसी निबंधन कराया गया है।
बिजली गुल हो जाने से लोगों ने किया सड़क जाम
जामा/निज संवाददाता। जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मार्ग पर बुधवार को भुरभुरी पुल के पास स्थानीय लोगों ने बिजली गुल हो जाने के विरोध में सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। गाड़ियों पर सवार यात्री परेशान हो गया। मंगलवार को अडानी कंपनी की एक गाड़ी नंबर एनएल 01 डी/ 9032 बड़ी मशीन लादकर गोड्डा के तरफ जा रही थी। जिससे झूलता बिजली का तार गाड़ी में फंस गया और पोल समेत तार को घसीट लिया जिससे पॉल और तार टूट गये। बिजली की तार टूटने के कारण आसपास के गांवों की बिजली गुल हो गयी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि आज ही बिजली बहाल कर दी जायेगी। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कर्मी काम में जुट गये हैं।