- विभिन्न जिला संघ से 233 प्रतिभागी हुए शामिल
मधुपुर/संवाददाता। शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी ट्रेनिंग पार्क मे भारत स्काउट्स एड गाइड्स का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सिक्सर, पेट्रोल लीडर और रोवर, रेंजर, मेट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सोमवार को फिजिकल जर्क और बीपी सिक्स एक्सरसाइज के साथ प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
शिविर मे बतौर प्रशिक्षक एसओसीएस संजीव साह, एसटीसी मुख्यालय सुभाशीष सरकार, जीवन राय, पापिया भट्टाचार्य, बर्नाली गांगुली उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सुबह प्रशिक्षण का शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुआ। जो एकता और सीखने के एक और दिन की शुरुआत का प्रतीक है। पूरे दिन शिविर के प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के अनुरूप प्रशिक्षण सत्रों की एक विविध श्रृंखला में भाग लिया। शिविर मंे प्रतिभागियो ने सिक्सर्स के लिए जंगल डांस, ड्रक्िंस मेकिंग और तारा स्टोरीटेलिंग जैसे कौशल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिससे बच्चो में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ा। पेट्रोल लीडर्स को मॉडल पेट्रोल इन काउंसिल, कोर्ट ऑफ ऑनर के महत्व और स्टोरीटेलिंग और रिपोर्ट राइटिंग में उनकी क्षमताओं को निखारने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इंटरेक्टिव क्विज़ एक हाइलाइट साबित हुआ है। जिसने पेट्रोल के बीच प्रतिस्पर्धी भावना को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में बुल पेट्रोल और रोज पेट्रोल विजयी हुए। इस बीच रोवर रेंजर साथियों ने सामुदायिक विकास परियोजनाओं और विभिन्न युवा कार्यक्रमों सहित उन्नत विषयों पर गहन चर्चा की। जिसमें सेवा और सामुदायिक जुड़ाव में भविष्य के नेताओं के रूप में उनकी भूमिका पर जोर दिया गया। क्योंकि प्रतिभागियों ने सभी स्तरों पर टीमवर्क और मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया है । उत्साही खेलों का भी आनंद लिया। कुल मिलाकर, प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन शैक्षिक सत्रों, कौशल-निर्माण गतिविधियों और बंधन अवसरों का मिश्रण था। जिसने प्रतिभागियों को ज्ञान और यादगार अनुभवों से समृद्ध किया। प्रशिक्षण शिविर मंे आसनसोल, सेंट्रल, सीएलडब्ल्यू, हावड़ा, काचरापाड़ा, लिलुआ, मालदा व सियालदह से कुल 233 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दूसरे दिन शैक्षणिक, कौशल निर्माण, बंधन अवसरों का मिश्रण है।
घर में ही फंदे से लटकता मिला युवक का शव
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनियासोल गांव में सोमवार को घर पर ही फंदे से एक युवक का शव लटकता मिला है। मृत युवक की पहचान गुनियासोल गांव निवासी 35 वर्षीय पुरुषोत्तम दास के रूप में हुई है। उसका शव उसके घर में ही फंदे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना फैलते ही गांव मंे खलबली मच गई।
बताया जाता है कि बीती रात पुरुषोत्तम अपने साढू के घर से आकर अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार की सुबह काफी देर तक नहीं जागा तो घर वाले दरवाजा खुलवाने लगे, लेकिन वह दरवाजा नहीं खोला। परिजनों ने खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटकता पाया गया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। हल्ला सुनकर ग्रामीण जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मधुपुर थाना के एसआई युसुफ मल्लिक, एएसआई धनंजय मिश्रा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
10 हल्का में लगा राजस्व शिविर का आयोजन
मोहनपुर/संवाददाता। उपायुक्त के निर्देशानुसार सोमवार को मोहनपुर अंचल के अंतर्गत 10 हल्का में विभिन्न कचहरी में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आठ जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा। यह 12 दिन तक प्रत्येक दिन लगेगा। शिविर का समय सारिणी सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक है। जिसमें ग्रामीण अपने-अपने फरियाद को लेकर शिविर में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का तत्काल निष्पादन किया जाएगा। शिविर में संबंधित राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। एक हल्का कचहरी हरलाजोरी, दूसरा कचहरी आमगाछी, तीसरा रढ़िया पंचायत भवन, चौथा कचहरी चकरमा, पांचवा पंचायत भवन कटवन, छठा पंचायत भवन झारखंडी, सातवां पंचायत भवन सुअरदेही, आठवां पंचायत भवन मोरने, नौवा पंचायत भवन बलथर, दसवां पंचायत भवन बांक में शिविर लगा है सभी शिविर में कुल 224 आवेदन प्राप्त हुआ है।
मजिस्ट्रेट की विशेष चेकिंग अभियान में 325 यात्रियों से वसूला गया 1.17 लाख जुर्माना
- मधुपुर, जसीडीह और चित्तरंजन स्टेशन पर चला जांच अभियान
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर रेलवे मजिस्ट्रेट जुलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मधुपुर,जसीडीह व चित्तरंजन स्टेशन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया
गया। उन्होंने पाटलीपुत्र, धनबाद-पटना इंटरसिटी, हावड़ा-जनशताब्दी, आसनसोल -झाझा मेमू सवारी ट्रेन समेत कई ट्रेन व स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट यात्री के अलावे विभिन्न रेलवे एक्ट उल्लंघन सहित अन्य कई मामलों में कुल 325 लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए रेल यात्रियों से एक लाख 17 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। जांच अभियान से बिना टिकट रेल यात्रियों में खलबली मची रही। अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान समेत टिकट निरीक्षक, टीटीई शामिल थे।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी स्वर्गीय गनौरी तांती के 22 वर्षीय पुत्र सूरज तांती रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय नेताओं ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन को दी। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार दिन पूर्व से ही घर से युवक गायब था परिवार वालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद कहीं कोई पता नहीं चला। इस संबंध में मृतक के भाई पलटू तांती ने मोहनपुर थाना में भाई का गुम होने का सनहा दर्ज कराया। दो दिन बाद जब झाड़ी तरफ बदबू आने पर परिवार वाले अपने घर के पश्चिम ओर झाड़ी जंगल में बरगद के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा देखा। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना आज से
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर का विश्व प्रसिद्ध ला-ओपाला कारखाना को चालू करने की मांग को लेकर राधा ग्लास मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को फैक्ट्री के अंदर शुरू किया जाएगा। इस बाबत यूनियन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर को सूचना दी गई है। जिसमें बताया गया है कि विगत 7 जुलाई को लॉ-ओपाला आरजी लिमिटेड के प्रबंधक के द्वारा फैक्ट्री में सस्पेंशन और कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया गया है। जिसकी सूचना यूनियन को 5 घंटे के बाद दिया गया। इससे फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों के अहित में है।
बिरसा हरित ग्राम योजना सह आम महोत्सव का आयोजन
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में बिरसा हरित ग्राम योजना सह आम महोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीडीओ द्वारा किया गया। शिविर में आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा किसान चाहे तो बंजर पडे जमीन में बागवानी मिशन कार्यक्रम के तहत आम का पेड़ लगाकर आय में इजाफा कर सकते हैं। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजाति के आमों को किसानों ने रखा। इस संबंध में बीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 730 एकड़ में 84000 आम के पौधे लगाये गये हैं। मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, मुखिया मिथिलेश सिंह, बीटीएम आशिष दुबे, जेएसएस प्रामोद कुमार, वार्ड सदस्य शिवनारायण वर्मा, पूर्व पंसस अर्जुन यादव, ललित झा, कौशल्या देवी, दीपक दास, संजय वर्मा, नरेश दास,जेएसएलपीएस के प्रवीण कुमार के अलावा लाभुक किसान उपस्थित थे।
काला बिल्ला लगाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया काम
सारवां/संवाददाता। सारवां सीएचसी में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के निर्देश पर एनआरएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिये आरती कुमारी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय आंदोलन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। जानकारी देते कहा नौ जुलाई को एनएचएम के सभी एएनएम सीएचसी से अधियाचना भेजने को लेकर नारेबाजी करेंगे। 10 को सभी सिविल सर्जन कार्यालय में अनिश्चतकालीन धरना पर बैठेंगे. सारवां व सोनारायठाढ़ी के सचिव मंजु कुमारी, कोषाध्यक्ष शहनाज, नूतन कुमारी, रीमा दास, कंचन कुमारी, कविता कुमारी, दीपा कुमारी, रिंकू कुमारी, रूपा राउत, लुसी बास्की, शिवरानी,ममता कुमारी, रीना कुमारी, दीपा कुमारी, स्वाति कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने मिशन भास्कर का कार्य काला बिल्ला लगा किया।
खड़ी गाड़ी में कार ने मारी ठोकर, 10 षायल
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क चूल्हिया चौक पर अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें 10 व्यक्ति घायल हो की सूचना है स्थानीय नेता हेमंत चौधरी एवं नारायण यादव ने घटना कि जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दी। सूचना मिलते थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दी। घटना के संबंध बताया जाता है कि देवघर की ओर से तेज रफ्तार में आने के क्रम में चूल्हिया गांव के पास सड़क किनारे खड़ी मैजिक में डेकोरेशन के सामान लोड करने के दौरान टक्कर मारते हुए बाइक में धक्का मार दिया। जिससे कैलाश चौधरी, लक्ष्मण राय, लालू राय, कुन्दन तांती घायल समेत दस व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस कार को जब्त कर थाना ले आयी है।
जमीन विवाद में मारपीट, घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना अंतर्गत लखोरिया पंचायत के घुरनियां मलनियां गांव में जमीन को लेकर विवाद हो जाने पर देवर व गोतनी ने महिला चांदों देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया। घायल महिला को भर्ती कर इलाज किया गया। दूसरी घटना में डहुवा पंचायत के पिछी डहुवा में पीएम सम्मान निधि के पैसे को लेकर विवाद बढ़ जाने पर पुत्र ने अपनी मां को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला पमी देवी को परिजनों द्वारा इलाज के लिये सीएचसी लाया गया।
राजस्व वसूली सह दाखिल-खारिज शिविर का आयोजन
सारवां/संवाददाता। डीसी के निर्देश पर विभिन्न जमीन संबंधित मामलों को पंचायतों में ही निपटारे को लेकर सारवां प्रखंड के पांच पंचायतों में सीओ रजनीश कुमार की देखरेख में 8 से 20 तक चलने वाले राजस्व वसूली सह दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के डहुवा, वनवरिया, पहारिया, कुशमाहा, सारवां, लखोरिया पंचायत भवन मंे आयोजित शिविर में कुल 110 खातियानी रैयत के उत्तराधिकारी द्वारा बंटवारा से संबंधित मामला, बंटवारा के आधार पर दाखिल खारीज, भूमि का सीमांकन, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, राजस्व भू लगान से संबंधित संचालन में अंचल निरीक्षक संदीप कच्छप, राजस्व उप निरीक्षक उज्वल लकडा,राजस्व कर्मचारी पुष्पा सिंह,पंचायतों के भीएलई ने अहम भूमिका निभायी।
थालियों से गायब हो रही हैं हरी सब्जियां…
- आसमान छूती सब्जियों की कीमत से आम लोग परेशान
- बिगड़ा घर का आर्थिक बजट
चितरा/संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से चितरा स्थित हाटतल्ला सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत में व्यापक उछाल आया है, जिससे आम लोगों की थालियों से हरी सब्जी गायब होती जा रही है और घर का आर्थिक बजट बिगड़ने से लोगों को सब्जी खरीदारी में आर्थिक परेशानी भी हो रही है। बता दें कि प्रत्येक सब्जियों में 20 से 30 रुपए तक की बढ़ोतररी देखी जा रही है। वहीं टमाटर, शिमला मिर्च, धनियां पत्ता की कीमत आसमान छू रही है। कुल मिलाकर कहा जाय तो हरी सब्जियों की बढ़ती कीमत से सब्जियों का जायका की बदलकर रख दिया गया है। कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो बाजार में सब्जी की कीमत पूछकर वापस भी लौट जा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी खरीदार करने वाले होते हैं, जो एक किलो, 500 ग्राम की खरीदारी करने वाले बढ़ी कीमत के बाद 250 ग्राम से ही काम चलाने को मजबूर हैं।
वर्तमान में सब्जियों की कीमत :
आलू 30- 35 रुपए प्रति किलो
प्याज 40- 50 रुपए प्रति किलो
परवल 30- 40 रुपए प्रति किलो
टमाटर 70- 80 रुपए प्रति किलो
लौकी 20- 30 रुपए प्रति पीस
करेला 70- 80 रुपए प्रति किलो
पत्ता गोभी 40- 50 रुपए प्रति किलो
फूल गोभी 40- 50 रुपए प्रति पीस
मिर्ची 150- 200 रुपए प्रति किलो
धनियां पत्ता 300- 400 रुपए प्रति किलो
कच्चू 40- 50 रुपए प्रति किलो
खेक्सा 70- 80 रुपए प्रति किलो
लहसुन 150- 300 रुपए
अदरक 200- 250 रुपए प्रति किलो
गाजर 30- 40 रुपए प्रति किलो
बीट 30- 40 रुपए प्रति किलो
शिमला मिर्च 150- 300 रुपए प्रति किलो
भिंडी 20- 40 रुपए प्रति किलो
खीरा 40- 50 रुपए प्रति किलो
कुंदरी 30- 40 रुपए प्रति किलो
नींबू 5- 10 रुपए प्रति पीस
मासिक गुरु गोष्ठी मे लिए गए कई निर्णय
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं स्थित रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड के 142 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रॉबिन चंद्र मंडल ने किया।
बैठक में मध्याह्न भोजन, पुस्तक उठाओ इको क्लब गठन, विद्यालयों में जर्जर भवन तोड़ने, विद्यालयों में पौधा लगाने, शिक्षकों के नियमित बायोमैट्रिक हाजिरी बनाने, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, बच्चों का बैंक में खाता खुलवाने, आधार कार्ड बनवाने आदि विषयों पर बारी-बारी से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रथम शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रॉबिन चंद्र मंडल ने कहा कि सरकार द्वारा मांगे जाने वाली रिपोर्ट समय पर दें’ छात्र-छात्राए समय पर विद्यालय आए।
मौक पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने कहा कि कुछ विद्यालय का ही दोबारा मध्यान भोजन योजना का एसएमएस नियमित नहीं किया जाता है। वैसे विद्यालय को चिह्नित किया गया है, जो विद्यालय नियमित रूप से एसएमएस नहीं करेंगे उस विद्यालय के शिक्षक का वेतन बंद कर दिया जाएगा। प्रखंड का रिपोर्टिंग जिला में बहुत ही खराब है, इसलिए सभी विद्यालय सचेत हो जाएं और सरकार द्वारा चलाई जाने वाले विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट को समय पर भरने का कार्य करें अथवा उनका वेतन बंद होगा। बैठक मे विभिन्न प्रकार के समस्याओं के बारे में बारी-बारी से चर्चा कर समस्या समाधान करने का प्रयास प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा किया गया। मौके पर लेखपाल शशि प्रकाश सिंह, संकुल साधन सेवी आनंद प्रकाश सिंह, राकेश राय, कनीय अभियंता परवेज आलम, सतीश साव, किशोर यादव, उदय कुमार राय अमरकांत चौधरी, कृष्ण प्रकाश,पुष्पा देवी, सरिता दास, जर्मन टूरी सहित 142 विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरु गोष्ठी में मौजूद थे।
राजस्व शिविर में मिले आवेदन
मारगोमुंडा/संवाददाता। अंचल कार्यालय मार्गोमुंडा में सोमवार को अंचला अधिकारी साकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में जमीन संबंधित कामकाज को लेकर दाखिल-खारिज नामांतरण, खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बटवारा के आधार पर दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, सरकारी भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामला, भू-लागन रसीद, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र आदि मामलों का कार्य शिविर में किया गया। मौके पर अवधेश दुबे, राजीव कुमार, अवधेश पंडित, साकेत कुमार, रवि यादव, आदि मौजूद थे।
लाभुकों के गृह ऋण स्वीकृति को ले लोन मेला का आयोजन
- ऋण मेला में लाभुकों की उपस्थिति कम देखी गयी
मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद के सभागार मे सोमवार को परिषद क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक के तहत् नवाडीह मे किफायती आवास परियोजना अंतर्गत निर्मित आवासों के आवंटन हेतु चयनित इच्छुक लाभुकों को आवास लोन की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कार्यालय परिसर में लोन मेला का आयोजन किया गया। ऋण मेला मे कुल 08 बैंकों मे केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन एवं बाजार शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, एक्सिस बैंक तथा एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे। मधुपुर मेला मे बैंक द्वारा लाभुकों को गृह ऋण का लाभ लेने से संबंधित अर्हताओं की जानकारी देते हुए गृह ऋण हेतु इच्छुक लाभुकों का पंजीकरण किया गया। आयोजित आवास ऋण मेला में लाभुकों की उपस्थिति बहुत कम रही। जबकि यह कार्यक्रम विशेष तौर पर लाभुकों को लोन देने हेतु आयोजित किया गया था, इसलिए प्रशासक द्वारा लाभुकों से अपील किया गया कि यदि वे आवास लोन हेतु इच्छुक हैं तो नगर परिषद मधुपुर कार्यालय के पीएमएवाइ-यू कोषांग में सम्पर्क कर सकते हैं। केनरा बैंक मधुपुर शाखा के शाखा प्रबंधक एवं मार्केटिंग पदाधिकारी तथा नगर परिषद मधुपुर के सीएलटीसी विशेषज्ञ सरिता कुमारी एवं टीम के द्वारा नवाडीह किफायती आवास परियोजना भेड़वा का संयुक्त रूप से स्थलीय भ्रमण किया गया । ताकि सुगमतापूर्वक आवास लोन मेला की स्वीकृति दी जा सके। मेला में मुख्यत: नगरीय प्रशासन निदेशालय से रवि शंकर सिन्हा, फिल्ड सुपरवाईजर्स व कम्पूटर ऑपरेटर संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा लाभुकगण उपस्थित थे।