लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता को मतदान के प्रति जागरुक करने को लेकर शनिवार को ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल लिट्टीपाड़ा के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर वोटरों को जागरुक किया। रैली ओपेन स्काई स्कूल से तिलका मांझी होते हुए लिट्टीपाड़ा के विभिन्न गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करते हुए पुन: स्कूल पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की तख्तियां लेकर पहले मतदान, फिर जलपान, उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, मतदाता वोट, हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसे स्लोगन के साथ लोगों को जागरुकता का संदेश दिया गया। मौके पर प्रधानाचार्य अमित ठाकुर, शिक्षक फिलामोन सोरेन, पगान सोरेन, नवीरूल शेख सहित अन्य मौजूद थे।
विस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निडर, भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को सिमलोंग ओपी क्षेत्र में ओपी प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एएसआई मुकेश कुमार और आईटीबीपी के जवानों ने बेहरा, कुंजमोना, डांगाकुड़िया, छोटा मालीपाड़ा, लीलातरी, बड़ाघगरी सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर आमलोगों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस ने सहयोग करने की अपील की। ओपी प्रभारी कुमार ने बताया कि मतदाता आमलोग, निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें। ग्रामीण भयमुक्त माहौल में निडर होकर मतदान के दिन अपने मतों का प्रयोग करें। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। वहीं जिला के अन्य थाना क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एसपी प्रभात कुमार के दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में फ्लैग मार्च निकाला गया।
धरती, जमीन, बहू-बेटी की इज्जत और संथाल जाति को बचाने के लिए भाजपा का दामन थामा : चंपई
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव में लिट्टीपाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू की जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रखंड के फतेहपुर में चुनावी जनसभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन और लिट्टीपाड़ा विधायक व साइमन मरांडी के सुपुत्र दिनेश मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा खास कर हेमंत सोरेन के ऊपर जमकर बरसे। जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए चम्पई सोरेन ने कहा कि धरती, जमीन, बहू-बेटी की इज्जत और संथाल जाति को बचाने के लिए भाजपा का दामन थामा है। झामुमो को बनाने में चम्पई सोरेन भी शामिल थे। यह बातें हेमंत सोरेन भूल गई है। झामुमो में अब सब बदल गया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जनसंख्या कम हो गई है जबकि बांग्ला देश से आने वाले की जनसंख्या बढ़ गयी है। सिद्धू-कान्हू के गांव में भी बांग्लादेश के लोग घुस चुके हैं। 05 बीघा जमीन पर कब्रिस्तान बना दिया है ओर हेमंत सोरेन कहते है कि बांग्लादेशी कहां है। बांग्लादेशी आदिवासी से शादी करना चाहता है, नहीं करने पर टुकड़े कर दिया जाता है। झामुमो और कांग्रेस एक भी शब्द नहीं बोलती है। सिद्धू-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या की गई। झामुमो ने एक शब्द नहीं कहा लेकिन उसके हत्यारे को खोज कर निकालेंगे और सजा दिलाने का काम करेंगे। चुनाव के बाद एक-एक बांग्लादेशी को उठाके फेंक देंगे। बहू-बेटी समाज में सुरक्षित नहीं है। बहू-बेटी से शादी कर जमाई टोला बनाई जाती है। झारखंड बचना है तो कमल में वोट दें। झामुमो से भाजपा में शामिल सीटिंग विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने जनसभा में हेमंत सोरेन के खिलाफ जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि झामुमो को साइमन मरांडी ने बनाई थी। इसके गवाह मंच पर चम्पई सोरेन मौजूद हैं। हेमंत सोरेन बोका (बुड़बक) लड़का है। हेमंत ने मेरा टिकट काटा, बुद्धि ही नहीं है। झामुमो के हेमंत ओर उनका परिवार बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले है। उन्हें यहां के स्थायी का दर्द समझ नहीं आएगा। झामुमो पार्टी में सिर्फ बाहरी का बसेरा हो गया है। उन्हें डर है कि उनका एसटी आरक्षण खत्म न हो जाए। चुकी वह बाहर का रहने वाला है। झामुमो के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू बाहर के रहने वाले हैं। उन्हें वोट नहीं दें बल्कि लोकल प्रत्याशी बाबुधन मुर्मू को वोट देना है। हेमंत सोरेन नियोजन नीति और स्थानीय नीति लागू नहीं करेगी।
झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा
-सरकार बनी तो मंईयां सम्मान योजना की राशि ढाई हजार की जाएगी : हेमंत
पाकुड़िया/संवाददाता। चुनाव के तहत मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे नेताओं का चुनावी दौरा शनिवार को प्रखंड स्थित यज्ञ मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया चुनावी सभा में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री व पार्टी के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य में यदि हमारी सरकार बनी तो मंईयां सम्मान योजना की राशि 1,000 से बढ़ा कर ढाई हजार रुपए कर दिया जाएगा। जनसभा में उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से साझा करते हुए उन्होंने कृषि ऋण माफी समेत बिजली बिल माफ, सरकार बनते ही प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपया देने की बात कही। अन्य के बारे में भी साझा करते हुए खचाखच भरे जनसभा में उपस्थित लोगोंं को 20 नवंबर, 2024 को स्टीफन मरांडी के पक्ष में क्रमांक संख्या-3 में चुनाव चिन्ह तीर-धनुष छाप पर मतदान करने के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। मंच का संचालन झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया। मौके पर वर्तमान विधायक व झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, युवा नेत्री उपासना मरांडी, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कांग्रेस सचिव देवीलाल मुर्मू , मैनुद्दीन अंसारी, अशोक भगत, देबीलाल हंसदाक, पिंकू शेख, जोसेफिना हेम्ब्रम सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता और करीब हजार की संख्या में लोग मौजूद रहे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
हिरणपुर/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने शनिवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने हिरणपुर बाजार के एक नम्बर मार्केट में लोगों से मिलकर झामुमो के पक्ष में वोट डालने की अपील की। झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के हिरणपुर बाजार में आगमन पर दुकानदारों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। साथ ही लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर समाजसेवी नारायण भगत, जावेद आलम, रंजन साहा, काजल बर्धन, मन्नू अंसारी, विश्वनाथ साहा, उज्ज्वल सेन, लतीफ अंसारी आदि मौजूद थे।
यूथ कांग्रेस विस महासचिव का ग्रामीण क्षेत्र में धुआंधार चुनावी दौरा
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी तनवीर आलम के निर्देश पर पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निशात (निसात) आलम के पक्ष में कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी के तहत यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव आबुतालाहा और महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ने शनिवार को सदर प्रखंड दादपुर, भुरकुंडा, सेजा चौक में ऊपर टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम को हाथ छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों को गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा बिजली बिल माफी योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना जिसकी राशि 1,000 से बढ़ा कर 2500 दिसंबर माह से दी जाएगी। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से सहमति जताई और कहा कि वे हाथ छाप के साथ हैं और हाथ छाप में ही वोट डालेंगे। इस अभियान में आबुओबाईदा, शक्ल टुडू, गोपन हेंब्रम, नसीम अंसारी, शमशुल अंसारी, सुबोध हेंब्रम, प्रीतम कुमार, चरण मरांडी, प्रोटोस कुमार, रामेश्वर मरांडी, जिशु मरांडी आदि उपस्थित थे।
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से वोट कार्निवल महोत्सव का किया उद्घाटन
-कार्निवल के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन
-वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील
पाकुड़/संवाददाता। आगामी 20 नवंबर को होने वाले मतदान में जिला के लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन की कड़ी के तहत स्वीप के तहत जिला मुख्यालय में वोट कार्निवाल का आयोजन किया गया। वोट कार्निवल का उद्घाटन शहर के रेलवे मैदान में डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वोट कार्निवल के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने बैंड थीम का प्रदर्शन किया। वहीं मानव श्रृंखला चित्रांकन प्रतियोगिता रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों से मतदान करने की अपील की। मुख्य कार्यक्रम में उद्घाटन करने के बाद डीसी मनीष कुमार ने कहा कि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत में पाकुड़ जिला का राज्य में दूसरा स्थान रहा। जिसे इस विधानसभा चुनाव 2024 में प्रथम स्थान में बदलने का लक्ष्य ही वोट कार्निवल का मुख्य उद्देश्य है। स्वीप की तरफ से सबसे वृहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में उपायुक्त ने भविष्य के मतदाताओं की कार्यक्रम में हिस्सेदारी को देखकर उत्साह वर्धन किया एवं वर्तमान के सभी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया। एसपी प्रभात कुमार ने वोट कार्निवल को संबोधित करते हुए इसे राज्य में पहली तरह का कार्यक्रम बताया तथा इस महोत्सव से मतदाताओं को मतदान तिथि 20 नवम्बर को कोई वोटर छूटे नहीं की अपील की। मतदान आपका अधिकार के साथ-साथ जिम्मेदारी, इसमें सभी ग्रामीण शहरी बढ़चढ़ कर कर हिस्सा लें। संबोधन के बाद उपायुक्त ने स्कूल की बच्चियों के साथ सेल्फी खिंचाई और गुब्बारे छोड़ कर मतदान संदेश अधिक से अधिक प्रसारित करने का आवाहन किया। इसके अलावा उपायुक्त की ओर से मंच से चुनाव संबंधित कुछ आसान सवाल सार्वजनिक रूप से पूछे तथा पहले सही जवाब देने वाले मतदाताओं एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की ओर से सभी मौजूद लोगों को मतदान शपथ ग्रहण कराया गया। वहीं कार्निवल में बनाए गए रंगोली का भी अतिथियों की ओर से अवलोकन किया गया। कार्निवल के अगले चरण मानव श्रृंखला की प्रारंभिक स्थान गांधी चौक पहुंच कर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने वहां बने रंगोली, मतदान स्लोगन तथा सेल्फी खिंचवा कर लोगों में नये ऊर्जा का संचार किया। मानव श्रृंखला के आरंभ से अंत तक छऊ नृत्य ने लोगों के बीच खास समां बांधा और आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा। महिलाओं ने अंबेडकर चौक पर स्कूटी रैली के जरिए अपनी आधी आबादी को मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का संदेश दे रही थी। खेलकूद के माध्यम से बैंक कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर बच्चों ने काफी खूबसूरत मतदान संदेश दिया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने वहां पर सेल्फी खिंचाई। मानव श्रृंखला में आगे चलकर बिरसा चौक के पास उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने तंबाकू निषेध संदेश को सराहा और इसे जन-जन तक पहुंचाने और पालन करने की अपील की। मतदान महापर्व पर अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने का अनुरोध किया। भगतपाड़ा में युवाओं तथा योग मंच की ओर से योग कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा था। कोर्ट के पास बच्चों ने मतदाता जागरुकता से संबंधित पेंटिंग बनाकर 20 नवम्बर को मतदान करने के प्रति जागरुक किया जा रहा था।