पत्नी के जिप सदस्य रहने के कारण स्कूल में हाजिरी बना कर गायब रहते हैं पति
- कोयला पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में पारा शिक्षक माइक पकड़ कर पुकार रहे थे लाभुकों का नाम
फोटो नंबर : एक – कैप्शन लाल घेरे में माइक थामे सहायक अध्यापक और बगल में खड़ी उनकी पत्नी जिप सदस्य
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । कहावत है सैंया भए कोतवाल, डर काहे का….। लेकिन इसके उलट वास्तविकता यह है कि जब पत्नी जिला परिषद सदस्य हो तो सहायक अध्यापक पति को डर काहे का। सहायक अध्यापक पद का सरकारी पगार उठाना, स्कूल में पठन-पाठन से दूर रहना और नेतागिरी में व्यस्त रहना अपना अधिकार समझ बैठे हैं महागामा क्षेत्र की एक जिला परिषद सदस्य के पति।
पत्नी जिला परिषद सदस्य हों तो पति को डर काहे का…..
इस कहावत को भली भांति चरितार्थ कर रहे हैं महागामा प्रखंड के एक स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक)। पारा शिक्षक की पत्नी जिला परिषद की सदस्य हैं, इसलिए पारा शिक्षक स्कूल में हाजिरी बना कर अपने कर्तव्यों से गायब रहते हैं। स्थानीय ग्रामीणों की बातों पर यदि यकीन करें तो पारा शिक्षक शिक्षण कार्य में कम और नेतागिरी में ज्यादा अभिरुचि लेते हैं। सोमवार को महागामा प्रखंड के कोयला में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बेधड़क अपनी जिला परिषद सदस्य पत्नी के साथ आए सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) अब्दुल मन्नान ने अधिकारियों की उपस्थिति में नेतागिरी का रौब दिखाते हुए माइक थाम लिया और लाभुकों का नाम पुकारने लगे। इस संबंध में बीडीओ का कहना है कि उन्हें मालूम नहीं था कि जिला परिषद सदस्य के पति पारा शिक्षक भी हैं। इस मामले की जांच करा कर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट करने की बात कही है। दरअसल महागामा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुशमहरा के सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) अब्दुल मन्नान की पत्नी नगमा आरा जिला परिषद सदस्य हैं। पत्नी के जिला परिषद सदस्य होने का रौब सहायक अध्यापक पति झाड़ते रहते हैं। अपनी पत्नी के पद का फायदा उठाते हुए सहायक अध्यापक पति स्कूल में हाजिरी बना कर गायब रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सहायक अध्यापक का स्कूल में पठन-पाठन से वास्ता ही नहीं रहा गया है। उनके रवैये से स्कूल में पठन पाठन से लेकर तमाम कार्य में बाधा पहुंच रही है। ग्रामीणों की बातों पर यकीन करें तो सहायक अध्यापक अब्दुल मन्नान मनमाने तरीके से स्कूल में ड्यूटी करते हैं। बायोमैट्रिक से स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर वे स्कूल से बाहर चले जाते हैं। लेकिन किसी भी पदाधिकारियों ने आजतक उनकी सुधि तक नहीं ली। यही कारण है कि ऐसे कर्तव्यहीन शिक्षक का मनोबल सातवें आसमान पर है। सोमवार मध्याह्न करीब एक बज, कर 23 मिनट पर कोयला पंचायत अंतर्गत आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में देखे गए सहायक अध्यापक अब्दुल मन्नान कार्यक्रम में पहुंचते ही जीपीएस कैमरा के साथ लोकेशन सहित फोटो वायरल होने लगा। इसके बावजूद उनकी हिम्मत की दाद दीजिए कि वहां पर तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद सहायक अध्यापक अपनी पत्नी जिला परिषद सदस्य के बगल में खड़े रहे। सिर्फ खड़े ही नहीं रहे, उन्होंने माइक थाम कर भाषण भी दिया। वैसे प्रखंड विकास पदाधिकारी कहते हैं कि अपनी जिला परिषद सदस्य पत्नी के साथ आए अब्दुल मन्नान भाषण नहीं दे रहे थे, बल्कि माइक पकड़ कर लाभुकों का नाम पुकार रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा कर्तव्यहीन सहायक अध्यापक की शिकायत विभागीय पदाधिकारियों को की जा चुकी है। लेकिन इनके विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ एक ही दिन का मामला नहीं है। ये अक्सर इसी तरह की रंगदारी स्कूल में करते रहते हैं। इनकी दबंगई के कारण ही स्कूल में कोई कुछ बोलने से कतराते हैं। इसलिए मनमाने ढंग से स्कूल आते हैं। हाजिरी बनाने के बाद एक भी दिन ये स्कूल में नहीं रहते हैं। जिस कारण स्कूल की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है।
क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर महागामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी ने स्वीकार किया कि अब्दुल मन्नान अपनी जिला परिषद सदस्य पत्नी के साथ कोयला पंचायत में आयोजित शिविर में आए थे। उन्होंने माइक से लाभुकों का नाम भी पुकारा था। बीडीओ चौधरी के अनुसार उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि अब्दुल मन्नान सहायक अध्यापक भी हैं। बाद में कुछ मीडिया कर्मियों से उन्हें इस बात की जानकारी मिली। बीडीओ चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर इस बात की रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को की जाएगी।