जामताड़ा। संवाददाता। पर्यटन कार्यालय के सौजन्य से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम एवं जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं सहित अन्य ने बस स्टैंड परिसर, जामताड़ा में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अधिकारियों के नेतृत्व में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित युवाओं की टोली ने पूरे बस स्टैंड परिसर में झाड़ू लगाया। कचरे को डस्टबिन में रखा। इस दौरान सभी पदाधिकारी बस स्टैंड में दुकानदारों एवं यात्रियों से परिसर की स्वच्छता बनाए रखने, गंदगी नहीं फैलाने एवं ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने के लिए प्रयास करने तथा स्थानीय दुकानदारों एवं ग्राहकों स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं है। यह सामूहिक तौर पर हम सभी की जिम्मेवारी है। सार्वजनिक स्थानों पर जाने के बाद लोग इसे भूल जाते हैं। यत्र यत्र कचड़े को फेंक देते हैं। जिससे जहां एक तरफ पर्यावरण प्रदूषित होता है, वहीं उस स्थल की सुंदरता भी प्रभावित होता है। उन्होंने कार्यक्रम में युवाओं की सक्रियता को देखकर शुभकामनाएं दीं। कहा कि आप सभी यह प्रण करें कि हम स्वयं भी यत्र तत्र गन्दगी नहीं फैलाएं। एवं दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे।
वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि हमें यह नजरिया बदलना होगा कि साफ सफाई हमारा दायित्व ही नहीं है। अगर हम स्वयं जब सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय कूड़े कचड़े को कूड़ेदान में डालना शुरू करेंगे तो न सिर्फ सुंदरता बढ़ेंगी बल्कि आपको देखकर दूसरे भी इसे फॉलो करेंगे। जामताड़ा को स्वच्छ बनाने में सभी के सामूहिक सहयोग की आवश्यकता है।
जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई को जीवन का हिस्सा बनाएं। सिंगल यूज प्लास्टिक का बिलकुल प्रयोग ना करें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। यह हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान कर रहा है। सफाई कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत झाड़ू एवं डस्टबिन आदि को बस स्टैंड प्रबंधक को उपलब्ध करा दिया गया ताकि उक्त स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित की जा सके। मौके पर उपरोक्त के अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कार्यालय लिपिक बैजू झा, स्थानीय युवा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।