-तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीडीसी सतीष चंद्रा की अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं 14 अगस्त की संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे। डीडीसी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और कार्यक्रम को आकर्षक एवं अनुशासित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, मंच सजावट, ध्वनि व्यवस्था व अन्य पर विशेष जोर दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अभ्यास और उनकी प्रस्तुति की भी समीक्षा की गई। मौके पर अपर समाहर्ता राजमहेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, डीपीआरओ जयवर्धन कुमार, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह, उद्योग विभाग आईओडीबी मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा व अन्य मौजूद थे।
जिला के नये डीसीओ महादेव मुर्मू ने ग्रहण किया पदभार
साहिबगंज। संवाददाता। जिला के नए सहकारिता पदाधिकारी के रूप में महादेव मुर्मू ने सोमवार को जिला सहकारिता कार्यालय में स्वत: पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के कर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व महादेव मुर्मू देवघर में जिला सहकारिता पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। पदभार लेने के बाद उन्होंने कार्यालय कर्मियों की जानकारी ली और उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शमशाद आलम, विजेंदर कुमार, प्रधान सहायक नंदलाल झा, जिला अंकेक्षण कार्यालय के प्रधान सहायक सुजीत कुमार, कार्यालय प्रधान सहायक संजय कुमार, झारखंड स्टेट मछुआ सोसाइटी पूर्व अध्यक्ष अरुण चौधरी, सकरुगढ़ लैम्पस सचिव बलराम भगत, बिसनपुर लैम्पस सचिव मनोज कुमार गुप्ता, देवघर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामायण सिंह, प्रमोद कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार, अभिजीत कुमार साह, गौतम मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
जयकारा के साथ निकली 54 फीट कांवर यात्रा
-तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों ने की पूजा-अर्चना
साहिबगंज। संवाददाता। धर्म जागरण जत्था की ओर से तीसरी सोमवारी के पावन अवसर पर शहर के मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट से 54 फीट कांवर यात्रा निकाली गई। यात्रा शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए पहला पड़ाव साक्षरता चौक में रुकी। इस दौरान लोगों ने भक्तों को शरबत पिलाया व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जहां पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति काटरगंज की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई थी। मंच के ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि 54 फीट कांवर यात्रा बुधवार को शिवगादी धाम पहुंचेगी। दूसरे दिन का पड़ाव दुर्गा टोला व तीसरे दिन का पड़ाव सिन्हा पुल, चौथा पड़ाव बांझी बाजार में रात्रि विश्राम होगा। मंगलवार सुबह को पहला पड़ाव रक्सो, दूसरा पड़ाव मरचो, तीसरा पड़ाव बोरियो में भोजन, चौथा पड़ाव तेलो, पांचवा पड़ाव पंचकठिया बरहेट में रात्रि विश्राम होगा। जबकि तीसरा दिन बुधवार को पहला पड़ाव बरहेट, दूसरा पड़ाव शिवगादी में होगा। जहां पूजन व जलार्पण होगा। मौके पर अंकित शर्राफ, मंटू यादव, राकेश कुमार, नितेश यादव सहित धर्म जागरण मंच के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
राजमहल। संवाददाता। सावन माह की तीसरी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में जलार्पण के लिए राजमहल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं 20 हजार से अधिक कांवरिया व श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी मां गंगा का जल भर कर शिवगादी स्थित गजेश्वरनाथ धाम के लिए रवाना हुए। कांवरियों के लिए स्थानीय सूर्य देव घाट में नि:शुल्क भोजन, नींबू, चाय, शरबत, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
मोतीनाथधाम में भक्तों ने किया जलाभिषेक
तालझारी। संवाददाता। महाराजपुर स्थित मोतीनाथ बाबा मंदिर में सोमवार को शिव भक्तों ने भोले शंकर पर जलाभिषेक किया। सोमवार को अहले सुबह बाहर से आये श्रद्धालुओं ने महाराजपुर गंगा घाट पर स्नान कर हर-हर महादेव व बोल बम का नारा लगाते हुए मोतीझरना स्तजूत शिव मंदिर पहुंच कर जलार्पण कर पूजा-अर्चना की।
सहिया और सहिया साथी को दिया गया प्रशिक्षण
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय संस्था गावी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में घर-घर सर्वे एवं ड्यू लिस्ट संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलहाट, कसवा एवं पररिया क्लस्टर की सभी सहिया एवं सहिया साथी को दिया गया। मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन साहिबगंज से बासुकीनाथ यादव एवं अनुमंडल अस्पताल प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार ने बतौर प्रशिक्षक प्रशिक्षण दिया। मौके पर सहिया एवं सहिया साथी उपस्थित थीं।
एसडीओ ने हाउस टू हाउस सर्वे का किया निरीक्षण
उधवा। संवाददाता। राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार ने सोमवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने बीएलओ को हाउस टू हाउस सर्वे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को छूटे हुए योग्य नागरिकों का फॉर्म भरकर मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही मृत, रिपिटेड या पूर्ण रूप से शिफ्ट कर चुके मतदाताओं का नाम हटाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर लेने और त्रुटि सुधार करा लेने की अपील की। मौके पर एलआरडीसी विमल सोरेन, सीआरपी सह बीएलओ सुपरवाइजर बाबूलाल मंडल, बाबूधन हेंब्रम, बीएलओ बबिता पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
बाइक से गिरकर महिला घायल
तालझारी। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बागजोड़ी गांव के पास सोमवार को मोटरसाइकिल से गिर कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को पश्चिम बंगाल फरक्का निवासी सपन साहा व उनकी पत्नी अर्चना साहा मोतीझरना पूजा करने जा रही थी। इस बीच मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गया। जिससे सपन साहा की पत्नी अर्चना साहा घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सपन साहा ने बताया कि 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन किया गया। लेकिन घंटों बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचा। सपन निजी वाहन से पत्नी को इलाज के लिए फरक्का ले गए। मौके पर थाना के एसआई मनोज आजाद, प्रजापति प्रकाश बाबा व अन्य उपस्थित थे।
डीजल इंजन में कट कर फंसा भैंसा
तालझारी। संवाददाता। साहिबगंज- बरहरवा रेलखंड के बीच करणपुरातो स्टेशन के समीप पोल संख्या 207/16 के समीप सोमवार को साहिबगंज की ओर से आ रही एक डीजल इंजन से भैंसा टकरा गया। भैंसा कट कर डीजल इंजन के चक्का में फंस गया। जिससे लगभग एक घंटा तक रेलखंड जाम रहा। स्टेशन मास्टर संजय रजक ने बताया कि सुबह लगभग 8:20 बजे इसकी सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर गैंगमैन को भेज कर बड़ी मुश्किल से डीजल इंजन में फंसे भैंसा को सुबह लगभग 9:30 बजे निकाला गया। जिसके बाद रेलखंड पर ट्रेन का आवागमन सुचारू हो सका।
नगर थाना इंस्पेक्टर ने शराबियों को खदेड़ा
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने रविवार को देर रात्रि शहर में खुले में शराब पी रहे लोगों को खदेड़ डाला। पुलिस की एकाएक कार्रवाई से जहां-तहां शराब पी रहे लोगों व नशेड़ियों में हड़कंप मच गया। शहर में नशेड़ियों, शराबियों व बदमाशों का जमावड़ा लगा रहने की शिकायत पर इंस्पेक्टर ने त्वरित संज्ञान लिया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले शराब की दुकानों के आसपास जाम छलका रहे लोगों को खदेड़ा। जो पकड़ा गया उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया। कई के कान पकड़वाए और दोबारा नजर नहीं आने की चेतावनी दी। उन्होंने दलबल के साथ शहर के रसूलपुर दहला, एलसी रोड, स्टेशन चौक, चौक बाजार, टॉकीज फील्ड का भी जायजा लिया। थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की उदंडता नहीं बर्दाश्त की जाएगी। शराब पीकर गाली-गलौज करने वालों, असमाजिक तत्व व बदमाश किस्म के लोग सुधार जाएं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
आरपीएफ ने लोगों को किया जागरूक
साहिबगंज। संवाददाता। आरपीएफ उप निरीक्षक सरोज कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन गेट नंबर 82 टी व पूर्वी फाटक के समीप जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आमलोगों से रेलवे लाइन पार नहीं करने, रेलगाड़ी पर पत्थर नहीं फेंकने, चलती ट्रेन में नहीं चढ़ने-उतरने, बंद फाटक को पार नहीं करने, नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहने व रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की जानकारी दी। मौके पर प्रधान आरक्षी शमीम खान, आरक्षी सुनील कुमार मुर्मू मौजूद थे।
स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
तालझारी। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डॉ. रीव कुमार, विकास कुमार, बीपीएम विजय राम, पवन वर्मा, देवनारायण रविदास, विनय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
विदेशी भक्त पहुंचे इस्कॉन मंदिर
तालझारी। संवाददाता। अमेरिका, ब्राजील एवं रूस से पांच कृष्ण भक्त सोमवार को विश्व प्रसिद्ध कन्हाई नाट्यशाला इस्कान मंदिर पहुंचे। यहां भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की। इसके साथ सात कृष्ण भक्त पश्चिम बंगाल मायापुर से पहुंचे थे। टीम की अगुआई कर रहे परमाद्वैत महाराज एवं साधु महाराज ब्रह्मचारी ने बताया कि कन्हैया स्थान स्थित इस्कान मंदिर पूरे विश्व में विख्यात है। यहां आने के लिए सभी कृष्णभक्त लालायित रहते हैं।
वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने शांति नगर निवासी अमीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि अमित के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था। आरोपी फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ढाई करोड़ की लागत से बड़ा तालाब का होगा सुंदरीकरण
साहिबगंज। जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू के प्रयास से बरहेट बाजार स्थित बड़ा तालाब का सुंदरीकरण लगभग ढाई करोड़ की लागत से होगा। जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने इसके लिए पर्यटन, खेलकूद, कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हाफिजुल हसन से रांची में 26 जून, 2023 को मुलाकात उन्हें ज्ञापन सौंपा था। जिप अध्यक्ष ने बताया कि तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
आईवीएफ सेंटर नौ महिलाओं की भरेगी गोद
साहिबगंज। संवाददाता। सूर्या सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के आईवीएफ सेंटर से भ्रूण प्रत्यारोपण कराने वाली 09 निसंतान महिला की जल्द गोद भरेगी। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विजय ने बताया कि 14 जुलाई को महिलाओं में भ्रूण प्रत्यारोपण किया गया था। जांचोपरांत सभी महिला गर्भवती पायी गई हैं। जिससे दंपतियों, उनके परिजनों व अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अस्पताल के आईवीएफ सेंटर की शत-प्रतिशत सफलता साहिबगंज ही नहीं बल्कि संथालपरगना के लिए एक कीर्तिमान है। यहां मात्र एक लाख रुपये में आईवीएफ की सुविधा दी जा रही है। इससे निसंतान दंपतियों में सुनी गोद भरने की आस जगी है।
सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए पूजा-अर्चना
साहिबगंज। संवाददाता। अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के हृदय परिवर्तन के लिए जिला सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा व कार्यालय मंत्री अभिषेक कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद कर्मचारी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना स्थल पर बैठ गए। जिला अध्यक्ष छोटू मथियस बेसरा ने बताया कि जब तक उनकी 09 सूत्री मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर भरत यादव, प्रेम प्रकाश वर्मा, अभिषेक कुमार, सज्जन ठाकुर, राजेश कुमार सिन्हा, गंगा प्रसाद राय, मंगल माल, गोविंद महतो, पप्पू मुर्मू, महेश्वर दा, विजय कुमार पासवान, लिली मुर्मू, शालिनी मालतो, अनिता कुमारी, मंजू सिंह, नीला सोरेन, रीता सान्याल सहित अन्य मौजूद थे।