देवघर/संवाददाता। देवघर महाविद्यालय देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट-2 के स्वयंसेवकों द्वाारा कांवरियों की सेवा की गयी। स्वयंसेवकों ने कांवरियों के बीच बीच नींबू पानी, फल एवं शर्बत का वितरण किया। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी अनिमा तिग्गा, कुंदन कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
संथाली में धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह स्थित संथाली मुहल्ला के मां मनसा मंदिर में शनिवार की रात धार्मिक वातावरण के बीच मां मनसा की पूजा विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंडित पिंटू झा ने पूजक पूर्व वार्ड पार्षद नीशु देवी एवं सतन रमानी के हाथों विधि-विधान से मां मनसा की पूजा कराया। इसके पूर्व पूजक सतन रमानी ने ढोल बाजे के साथ बेहराबांध से परंपरानुसार बारी भरे (कलश में जल भरकर मंदिर लाये)। साथ ही सैकड़ों महिलाओं सहित पुरूषों ने उपवास में रहते हुए स्नान कर मां के दरबार तक दंड दिए। मां की पूजा के बाद महिलाओं सहित हजारों पुरुषों ने प्रसाद चढ़ाए। वहीं भक्तों ने हजारों कबूतरों की बलि चढ़ाई। बलि के बाद मनोकामना पूर्ण होने पर बच्चों का मुंडन कराया गया एवं कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। मां मनसा प्रतिमा का निर्माण छोटू रमानी ने किया। मां मनसा पूजा समिति ने बताया कि करीब सौ वर्षों से मां की पूजा होती आ रही है। मां की शक्ति एवं विश्वास की चर्चा कर कहा कि अगर किसी व्यक्ति को विषधर सर्प या जीव जंतु काट लें तो बिना झाड़-फूंक कराये मां के दरबार में लाने वह व्यक्ति सकुशल वापस घर जाता है। मां मनसा की पूजा अर्चना को लेकर जसीडीह बाजार, संथाली मुहल्ला, धर्मपुर, सिमरिया, हनुमान नगर, कजरिया कालोनी, जनार्दन कालोनी, रामचन्द्रपुर, रतनपुर, बाघमारा, बसुवाडीह, रामबाग, एफबीआई, जसीडीह थाना रोड आदि क्षेत्रों सहित झारखंड, बंगाल, बिहार आदि जगहों से महिलाओं एवं पुरुषों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मां के भक्तों की सुविधाओं एवं सुरक्षा को लेकर पूजा समिति एवं संथाली के युवाओं ने जसीडीह थाना पुलिस पदाधिकारी और बलों के साथ लगे रहे। साथ ही युवाओं ने भक्तों की सुविधा को लेकर जसीडीह स्टेशन के समीप से मां मनसा मंदिर तक समुचित लाइट, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था कर रखी थी। जिसके कारण भक्तों को मां की पूजा अर्चना एवं दर्शन में सुविधाएं मिली।
गायत्री परिवार के कांवरिया सेवा शिविर का समापन
जसीडीह/संवाददाता। गायत्री परिवार देवघर के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से श्रावण मास में संचालित कांवरिय सेवा शिविर का समापन शनिवार को हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य राम उदार सिंह द्वारा हुआ। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में देवघर महाविद्यालय के रसायन विभागाध्यक्ष सेवा निवृत्त प्रो डॉ धर्मेंद्र प्रसाद उपस्थित थे। आरंभ में समिति के सक्रिय कार्यकर्ता जो कि सुपर्व स्कूल के निदेशक भी थे के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। साथ ही वैसे 44 छात्र छात्राओं को जिसने कांवरियों की सेवा हेतु अपना समय दान किया, उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक “सफल जीवन की दिशा धारा” प्रदान किया गया। समारोह का संचालन समिति के संयोजक महेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। साथ ही इनके द्वारा इस बर्ष के आय व्यय का हिसाब भी प्रस्तुत किया गया। समारोह में फागू मंडल, कपिल देव अग्रवाल, विश्वजीत प्रसाद, रामचंद्र वर्मा, निर्मला देवी आदि ने अपना-अपना विचार रखे। समारोह का ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस समारोह में शशि भूषण सिंहा, सुभाष सिंह, प्रमोद सिंहा, हासो प्रसाद राम, अनिल वाजपेयी, श्यामा देवी, राज कुमारी देवी, कांति देवी, मीना देवी, मीरा देवी आदि उपस्थित थे।
मेधा मिल्क बूथ का हुआ शुभारंभ
देवघर/वरीय संवाददाता। शनिवार को सुधीर कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड द्वारा देवघर के हदहदिया पुल समीप एवं बिजली कार्यालय के समीप नवीकृत मेधा मिल्क बूथ का उद्घघाटन किया। इसके अतिरिक्त ही बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, बस स्टैंड एवं नौलखा मंदिर के समीप अवस्थित मेधा मिल्क बूथ का भी उद्घाटन श्री सिंह द्वारा किया गया।
मिल्क बूथ से मेधा का शुद्ध तथा ताजा दूध एवं दुग्धजन्य पदार्थों की बिक्री किया जाता है। बूथ के उद्घाटन कार्यक्रम में सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मेधा डेयरी, झारखंड सरकार से संबद्ध एक मात्र दूध उत्पादकों की सहकारी संस्था है जो संताल परगना सहित राज्य के लगभग सभी शहरों एवं कस्बों में अपने दूध एवं दुग्ध जन्य पदार्थों का विपणन कर रही है। मेधा डेरी झारखंड राज्य के ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों से शहरी उपभोक्ताओं के बीच एक कड़ी का कार्य करती है, जो झारखण्ड के डेयरी किसानों को अजीविका का श्रोत उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में संताल परगना के तीन डेयरी प्लांट्स को मिला कर पूरे राज्य में चार आधुनिक प्लांट्स के साथ कुल सात डेयरी प्लांट्स का संचालन किया जा रहा है। अभी प्रतिदिन लगभग 2.50 लाख लीटर दूध यहां के उत्पादकों से खरीदा जा रहा है जिसके बदले उत्पादकों को प्रतिमाह लगभग 30.00 करोड़ दूध मूल्य के रूप भुगतान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त झारखण्ड सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि 3.00 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 5.00 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है जिसका दूध उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में यूनिट हेड मिलन मिश्रा, कई मेधा कर्मी, बूथ संचालक, उपभोक्ताओं के साथ कांवरिया भी उपस्थित थे। मेधा कर्मियों में मुख्य रूप से अभिषेक भारती, कुमार संजीव, चंदन कुमार, दिवेश कुमार, संतोष कुमार, कौशलेन्द्र पांडेय, दीपेंद्र कुमार, सुकुमार, उपस्थित थे।
महिला लाभुकों के बीच मुखिया ने किया रसीद का वितरण
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बंका पंचायत के मुखिया रंजीत प्रधान ने शनिवार को पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की फॉर्म को ऑनलाइन कराकर महिलाओं के बीच उनके रसीद को वितरण किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए इस योजना को पंचायत कि महिलाओं ऑनलाइन कर रसीद उनको सुपुर्द किया। इसकी प्रथम किस्त रक्षाबंधन के अवसर पर खाते में आएंगे और इनका लाभ महिलाओं को मिलेगा। मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य एवं दर्जनों से अधिक की संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
हर्षोल्लास के साथ मनसा पूजा संपन्न
पालोजोरी फोटो 01 मां मनसा से आशीर्वाद लेते सारठ विधायक
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी सहित आसपास के कई गांवों में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनसा पूजा सम्पन्न हो गया। मनसा पूजा के अवसर पर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने पालोजोरी सहित आसपास के कई गांवों में पहुंचकर मनसा पूजा में शामिल हुए और मां मनसा से आशीर्वाद लिया।
घर के सामने से चार पहिया वाहन की चोरी, थाने में की गई शिकायत
चितरा/संवाददाता। खागा थाना क्षेत्र के खागा स्थित सड़क किनारे मौजूद मकान के सामने से खागा निवासी दशरथ मंडल का चार पहिया पिकअप वैन चोर ले उड़े। घटना गत 15 अगस्त की देर रात्रि की बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित वाहन मालिक द्वारा खागा थाना में लिखित शिकायत की गई है। चोरी की घटना के संबंध में पीड़ित वाहन मालिक के पुत्र शक्ति मंडल ने बताया कि घर के सामने उनकी दो पिकअप वैन खड़ी की थी। वहीं 15 अगस्त को 12 बजे रात तक दोनों वाहनें अपनी जगह पर ही थी। 16 अगस्त सुबह पांच बजे निकलकर देखा तो उनकी एक चार पहिया बोलेरो पिकअप वैन वाहन संख्या जेएच 4 जेड 8216 अपने जगह से गायब थी। आशंका व्यक्त किया है कि अज्ञात चोरों द्वारा पिकअप वैन की चोरी घटना को अंजाम दिया है। उक्त वाहन से मिनरल वाटर बेचने का काम किया जाता था। बता दें कि यह चोरी की घटना खागा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है।
कोलियरी क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां मनसा की पूजा
चितरा/संवाददाता। कोलियरी क्षेत्र के बाउरी टोला, दमगढ़ा सहित विभिन्न गावों में मां मनसा की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ की गई। इस अवसर पर मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ मां मनसा की पूजा की गई। वहीं अहले सुबह दर्जनों बकरे की बलि भी दी गई। इधर वार्षिक पूजा को लेकर संबंधित गांवों में उत्सव का माहौल है। दूसरी ओर कई जगह रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बता दें कि शनिवार को श्रद्धालुओं के द्वारा दिन भर उपवास रखा गया ओर देर रात्रि माता मनसा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। बताया जाता है कि माता की पूजा अर्चना विषेली जंतुओं से रक्षा करने के लिए पूरे भादो माह पूजा अर्चना किया जाता है। साथ ही पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने पर माता सभी प्रकार के दुखों से दूर करती है. सुख शांति व समृद्धि प्रदान करती है. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
चिकित्सकों के आंदोलन को मिला कर्मचारी संघ का समर्थन
- कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन कर की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
देवघर/नगर संवाददाता। देश आजादी महोत्सव मनाने में डूबा हुआ था इस समय पश्चिम बंगाल के आरजी चिकित्सा महाविद्यालय कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ कर्तव्य अवधि के दौरान सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या सहित अस्पताल में तोड़फोड़ करने के खिलाफ झासा एवं आईएमए द्वारा प्रस्तावित आंदोलन को कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दिया है। बता दें कि 17 व 18 अगस्त तक के कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। जिसे झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के देवघर शाखा द्वारा समर्थन दिया गया है। इस बाबत संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने पत्र जारी कर इस आंदोलन में आईएमए एवं झासा के सहयोग में जिले के सभी कर्मचारियों को आधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आवाहन किया गया था। जिसके आलोक में जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों ने भी आंदोलन में साथ दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए अभियुक्तों के अविलंब गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सदर अस्पताल देवघर के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सदर अस्पताल के सभी कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और बंगाल सरकार, प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए गए और दोषियों को सजा देने की मांग की गई इस आंदोलन में चिकित्सकों के साथ ही कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव संजीव मिश्रा अराजपत्रित कर्मचारी संघ के नेता अरूणानंद झा, रवि रंजन त्रिलोकी नाथ पांडे अनिल गुप्ता चंद्रमौली विजय प्रसाद अनिमेष घोष प्रमोद सोरेन अलका कुमारी अनिता कुमारी रानी रितम मीणा झा सहित सैकड़ो कर्मचारी मौजूद थे। इस संदर्भ में श्री मिश्रा ने बताया कि एक गरीब परिवार की होनहार लड़की जिस के मां-बाप ने बड़ी उम्मीद से चिकित्सक बनाया और उच्च शिक्षा के लिए पुन: नामांकन कराया।
चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशिक्षु चिकित्सक को कर्तव्य अवधि के दौरान आराम के दौरान हवशी दरिंदों ने सामूहिक रूप से हवस का शिकार बनाया और निर्ममता से उसकी हत्या कर दी गई और प्रशासन के द्वारा इसे आत्महत्या बताया जा रहा था। इतने बड़े अस्पताल में ड्यूटी के दौरान दर्जनों लोगों द्वारा बलात्कार और कई हड्डियों को तोड़ने के बाद निर्मम हत्या की गई और किसी को कुछ पता नहीं चलना कुछ और इशारा करता है। मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया। देश के आम जनता से भी इस आंदोलन में शरीक होने तथा उसे अपना आंदोलन बनाने का अनुरोध किया। जिस लड़की की हत्या हुई वह सिर्फ डॉक्टर नहीं थी वह किसी गरीब आम जनता की बेटी थी हमारे देश की भविष्य थी और हमारे भविष्य को इस तरह कुचला और रौंदा जाएगा और हम कब तक उदासीन बने रहेंगे इस मामले पर जन आंदोलन की आवश्यकता है।
देवघर/वरीय संवाददाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या के मामले में त्वरित न्याय की मांग के लिए समाज के आम एवं विभिन्न संगठन के लोगों ने आईएमए के डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वीर कुंवर सिंह स्मारक, वी आई पी चौक से गांधी स्मारक, टावर चौक देवघर तक जनाक्रोश कैंडल मार्च किया। मार्च में एम्स देवघर से डॉ सुमित, डॉ समीक्षा, डॉ चंदन मिश्रा, प्राची मिश्रा, रंजन जयकर एवं विवेक ओझा, संथाल परगना एंड इंडस्ट्रीज आलोक मलिक, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के अध्यक्ष मयंक सिंह एवं अन्य सदस्य, बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन राजेश कुमार गुलशनएवं अन्य सदस्य, बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन पंकज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार एवं अन्य सदस्य, लैब टेक्नीशियन पैरामेडिकल कर्मी, आम नागरिकों में रोहित बरनवाल, विनय बरनवाल, अमित जी, प्रशांत जी, देवघर डेंटल एसोसिएशन के करीब पचास एवं आईएमए एवं झासा देवघर के करीब सौ सदस्यों ने हिस्सा लिया।