राजमहल। संवाददाता। राजमहल थाना अंतर्गत सिंधीदलान स्थित नगर पंचायत टाउन हॉल में कैंप कर रहे सशस्त्र पुलिस बल के कुछ जवानों के साथ मनचलों ने सोमवार की दोपहर हाथापाई की। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने घटना में शामिल 2 मनचले को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शारदीय नवरात्र के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति स्टेशन परिसर के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई थी। कलश शोभा यात्रा संपन्न होने के बाद दो किशोरी ने सिंघीदलान स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में भ्रमण करने के लिए प्रवेश किया। पार्क में पूर्व से बैठे हुए और धूम्रपान कर रहे दो मनचलों ने किशोरियों को देख फब्तियां कसीं और छेड़खानी की। तो वहां खड़े एक युवक ने इसका विरोध किया। विरोध करने पर मनचले भड़क गए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। हो हल्ला सुनने पर टाउन हॉल में कैंप कर रही पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचकर मनचलों को डांट डपट कर फटकार लगाते हुए हरकतों से बाज आने को कहा। मालूम हो कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य पुलिस प्रशासन ने सिंघीदलान परिसर स्थित नगर पंचायत टाउन हॉल में कैंप लगा कर सशस्त्र पुलिस बल की टीम को ठहराया गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात करने के लिए यहां से भेजा जा सके। घटना के बाद दोनों मनचले वहां से चले गए और मामला रफा-दफा हो गया। लेकिन घटना के आधे घंटे बाद दोनों मनचले 1 दर्जन से अधिक अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के साथ टाउन हॉल में आ धमके और पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगे। हो हंगामा होते-होते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। बाद में पुलिस ने दो मनचले को पकड़ लिया। पुलिस इस संदर्भ में ज्यादा कुछ बताने से बच रही है। बताया जाता है कि पुलिस छेड़खानी की शिकार दोनों किशोरियों की तलाश कर रही है, ताकि उनकी शिकायत पर मनचलों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।