जसीडीह/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ चौधरी के दिशा निर्देश पर सोमवार को स्वास्थ्य टीम ने बाघमारा उपस्वास्थ्य केंद्र के गिधापाथर गांव में डेंगू व चिकनगुनिया रोधी अभियान चलाया। स्वास्थ्य टीम ने डेंगू एनएस-1 एंटीजन पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलने पर ग्राम गिधापाथर गांव के घरों एवं आसपास क्षेत्रों में डेंगू-चिकनगुनिया रोधी निरोधात्मक को लेकर अभियान चलाया। साथ ही फॉगिंग एवं इलिसा टेस्टिंग हेतु ब्लड सैंपल कलेक्शन कर मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया गया। साथ ही बचाव तथा रोकथाम के उपाय से संबंधित जन जागरूकता किया गया। डेंगू सर्वे टीम में इरशाद अंसारी, एमपीडब्ल्यू, नेम नारायण मंडल, एमपीडब्ल्यू, प्रदीप कुमार यादव एवं फ्रंटलाइन कर्मी उपस्थित थे।
विधायक के समक्ष दर्जनों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
चितरा/संवाददाता। चितरा के सहरजोरी स्थित आवासीय परिसर में सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर दर्जनों युवाओं ने सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह के समक्ष भाजपा का दामन थामा। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सारठ प्रखंड अध्यक्ष और बसहाटांड पंचायत के मुखिया रणधीर राय के नेतृत्व में पहाड़पुर गांव से रंजीत राउत, सीताराम मरांडी, अब्दुल अंसारी, चंदन राउत,अभिनंदन सिंह, शोहिल अंसारी, गुड्डू मरांडी ,गोवर्धन सिंह, महेंद्र सिंह, संजय राउत, राहुल राय सहित अन्य ने भाजपा में योगदान दिया। साथ ही कसरायडीह पंचायत से मनोज सिंह के नेतृत्व में घोरमारा गांव से ननकू सोरेन, अजीत मरांडी, राम मरांडी, अजय मरांडी, बलदेव मरांडी, रूपलाल मरांडी, सहित अन्य ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही राजारायडीह से धनंजय मंडल, राजेश मंडल, निर्मल मंडल ,राजकुमार मंडल, देवनारायण मंडल, दीनबंधु मंडल, अवधेश मंडल, मुरारी मंडल सहित अन्य भी पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा महुआ डाबर पंचायत के रामपुर गांव से देवनंदन हासदा, जयराम हांसदा, सुनील हांसदा, मनोज हासदा और माठाटांड़ से संतोष मंडल, रावण मंगल के नेतृत्व में युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। मौके पर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी और मेरे कार्यों से प्रभावित होकर सारठ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों से लगातार युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं। कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी युवाओं को पार्टी में सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यही युवा भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाएंगे और आने वाले समय में फिर से झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है
परिवर्तन महारैली की सफलता को ले भाजपा ने की बैठक
सारवां/संवाददाता। भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 27 सितंबर को परिवर्तन महारैली में सारवां में आगमन को लेकर सारवां प्लस टू हाई स्कूल परिसर के रंगमंच पर पर गौतम राय व मनोज मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड भाजपा कमेटी की बैठक की गई। मौके पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से रैली में भाग लेने की अपील की गयी। बैठक में रामनारायण राय, मुन्ना सिंह, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, कृष्णा सिंह, चिरंजीव कुमार, रामकुमार मंडल, विक्रम सिंह, संजयानंद झा, संजय प्रसाद, रामलाल मंडल, जयप्रकाश मिश्र, केटकुली सिंह, दयानंद राय, अजय कुमार सिंह, सीताराम हाजरा, मुन्ना सिंह, जयकांत मंडल, सचिन प्रजापति सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
मांगों की पूर्ति को ले दीदीयों ने दिया धरना
सारवां/संवाददाता। जेएसएलपीएस दीदीयों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्लस टू हाई स्कूल परिसर में ममता देवी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान दीदीयों ने कहा हम लोगों को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलता है जो आज के जमाने की महंगाई में काफी कम है। उन लोगों ने सरकार से न्यूनतम मजदूरी देने की मांग की। इस अवसर पर उन लोगों द्वारा जिला प्रबंधक के नाम आवेदन प्रखंड जेएसएलपीएस कार्यालय में सौंपा गया। इस अवसर पर चांदनी देवी, विद्या कुमारी, कूरमीला कुमारी, लीला देवी, संगीता देवी, अनिता देवी, मंजू देवी, किरण देवी आदि दर्जनों की संख्या मंें महिलाएं मौजूद थीं।
घायल युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, रेफर
सारवां/संवाददाता। सीएचसी कर्मी की सहृदयता से सारवां बस स्टैंड के समीप मुख्य सडक किनारे गंभीर रूप से घायल पड़े युवक को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया। इस अवसर पर मौके पर डॉ राजेश कुमार व डॉ जैकी शेखर द्वारा घायल युवक का इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया युवक के पैंट में 3800 रुपए था जिसे थाना के चौकीदार को सौंपा दिया गया है। चिकित्सक ने बताया कि बेहोशी के कारण युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
श्रम कानून 4 को रद्द करने की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर मजदूरों जताया विरोध, किया नारेबाजी
चितरा संवाददाता: केंद्रीय श्रमिक संगठन के आ”ान पर सोमवार को एस पी माइंस चितरा कोलियरी स्थित वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में कोयला कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर कर श्रम कानून के संशोधन 4 कोड के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई। साथ ही सभी ने सामूहिक रूप से भारत सरकार से श्रम कानून में संशोधन 4 कोड को रद्द करने की मांग की। इस मौके पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सचिव पशुपति कोल व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के संयुक्त सचिव श्याम सुन्दर तिवारी ने कहा कि भारत सरकार श्रम कानून में संशोधन के नाम पर श्रम कानून 4 बनाया है। कहा कि देश की मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद श्रम कानून में बदलाव किया गया, जो मजदूरों के हित में नहीं है। केंद्र सरकार ने मजदूरों के लिए काला कानून बनाया है। इसका हम सभी विरोध करते हैं और जल्द श्रम कानून 4 कोड को रद्द करने की मांग करते हैं। कहा कि अगर जल्द श्रम कानून 4 को रद्द नहीं किया जाता है तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश महतो, षष्टी चरण महतो, फली कोल, कुमारी सजनी किस्कू, शोभा देवी, मंजू रजक, सोनामुनी सोरेन, युगल दास, रतन रजक, शिबू दास, शमशुल मियां, जाकिर हुसैन, मुनेश्वर मांझी, दिनेश्वर किस्कू, राजन महतो, फनी महतो, राजू दास सहित अन्य कोलकर्मी उपस्थित थे।
दुमका सांसद नलिन सोरेन पहुंचे पालोजोरी
- कहा, बोलना नहीं है, काम करके दिखाना है
- पार्टी कार्यकताओं ने किया स्वागत
पालोजोरी/संवाददाता। दुमका सांसद निर्वाचित होने के बाद नलिन सोरेन सोमवार को पहली बार पालोजोरी पहुंचे। पालोजोरी पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व प्रत्याशी परिमल सिंह, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नतीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम आदि ने सांसद के समक्ष सारठ विधानसभा में जरूरत के मुताबिक विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्वीकृति दिलाने की मांग रखी। डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजनाओं पर नजर रखने और जिला प्रशासन को स्थान और जरूरत के अनुरूप योजना क्रियान्वित करने की बात उठाई गई। उन्होंने स्थानीय विधायक पर योजनाओं के चयन पर भेदभाव का आरोप भी लगाया। सांसद ने कहा कि सारठ विधानसभा के मतदाताओं के सहयोग से संसद पहुंचने का मौका मिला है। बात कम, काम ज्यादा करके दिखाना है। केंद्र सरकार की योजनाओं को दुमका संसदीय क्षेत्र में उतारने के लिए जो भी बन पड़ेगा, उसे किया जाएगा। रेल परियोजनाओं को लेकर भी वह गंभीर हैं। पिछले दिनों हावड़ा और आज मंगलवार को आसनसोल में रेलवे बोर्ड की बैठक में मौजूद रहना है। क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता अपने सुझाव और मांगों को बेझिझक उनतक पहुंचाने का काम करें। मौके पर जिप सदस्य मिसिर हांसदा, जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष बलराम मंडल, सदस्य सत्तार, नसीब अहमद, अफरीदी, जमेला बीवी, नागेश्वर शर्मा, भवेश दास, विजय कोल, फारमूज आदि मौजूद थे।
मधुपुर एसडीओ के रूप में राजीव कुमार ने दिया योगदान
मधुपर/संवाददाता। सोमवार को मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में राजीव कुमार ने योगदान दिया। इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडे ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित सौरव लकड़ा ने उनका स्वागत किया। पद्भार ग्रहण करते ही नवनियुक्त एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर को बहाल रखना तथा पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय मिले उनकी प्राथमिकता में होगी। साथ ही आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना उनकी पहली चुनौती होगी।इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मियों ने नवनियुक्त एसडीओ को बुके देकर स्वागत किया।
नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का द्वितीय वार्षिक आमसभा का आयोजन
- कंपनी के सदस्यों ने सुनाई अपनी संघर्ष की कहानी
- पंचायत प्रतिनिधियों ने की हौसला अफजाई
पालोजोरी/संवाददाता। एक स्थानीय गेस्ट हाउस में सोमवार को पालोजोरी नारी उत्थान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने अपनी कम्पनी का द्वितीय वार्षिक आमसभा का आयोजन किया। एजीएम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे संथाल परगना मुखिया संघ के अध्यक्ष कुमार राजीव रंजन उर्फ निवास, पालोजोरी मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष नौशाद हक, पालोजरी पंचायत के मुखिया अंशुक साधु, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ऋतु रोशनी मुर्म, पालाजोरी नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष बेनासुरी किस्कू, कार्यकारी सीईओ शीवा मोची, सिनी से सुदीप्तो दास,जागरूक महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जामा के कार्यकारी अध्यक्ष बाहामुनी टुडू, बोर्ड सदस्य सपना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पालोजोरी नारी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी सीईओ शिवा मोची ने दीदी के साथ-साथ शेयरधारक को एफपीसी द्वारा प्रदत्त की जा रही वर्तमान समय में सभी सेवाएं, बिजनेस और आदान-प्रदान के बारे में विस्तार से बताया। ज्योतिंद्र कुमार लेखापाल ने वित्तीय वर्ष (2023-2024) का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने एफपीसी को पूरा सहयोग देने और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और आजीविका को धरातल पर उतारने के लिए के सिनी टाटा ट्रस्ट और नीड्स संस्था की बहुत बड़ी भूमिका रही है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि पालोजोरी नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का द्वितीय वार्षिक आम सभा में शेयरधारकों और बोर्ड सदस्यों को देखकर बहुत ही खुशी हुई और एफपीसी को प्रखंड से मिल रही सभी सेवाओं के लिए हमेशा मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान ही पालोजोरी नारी उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का चयन भी सभी शेयरधारक के समक्ष सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बायर कंपनी से आए हुए प्रतिनिधि ने खाद, बीज और कीटनाशक दवा के लिए भरपूर सहयोग करने की बात कही। मौके पर एंकर कपिल कुमार, रविउल्ला, आतनु पाल, महेंद्र कुमार, सुरज कुमार, रोहित कुमार, जीशान, शिवली, श्रावस्ती, शीला मरांडी स्वाती, पुष्पा कुमारी, संगीता कुमारी, श्रीकांत आदि मौजूद थे।
बुढ़ई पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर देवघर-गिरीडीह मुख्य सडक के भिरखीबाद मोड़ पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के चल रहे दो पहिया वाहन के डिक्की, हेलमेट की जांच की। वही कई चालकों द्वारा हेलमेट नहीं लगाने वाले को पुलिस द्वारा आगे से बिना हेलमेट का नहीं चलने का सख्त निर्देश दिया गया। वही चार पहिया वाहनों के डिक्की सीट बेल्ट की जांच किया गया। बिना सीट बेल्ट लगाए चालकों व कार सवार लोगों को बिना सीट बेल्ट का नहीं चलने का निर्देश दिए। पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातर वाहन जांच होने से सड़क दुर्घटना में कमी आई।
कार्यकर्ता की पत्नी की मौत, पूर्व स्पीकर ने जताई शोक संवेदना
पालोजोरी/संवाददाता। कुंजबोना पंचायत के पतटीपी के झामुमो कार्यकर्ता उबीसर बास्की की पत्नी के आकस्मिक मौत की ख़बर सुन सोमवार को झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता शोक पतटीपी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिले। दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यकर्ता को दुख सहन करने के लिए ढांढस बंधाया। जानकारी हो कि उबीसर बास्की की पत्नी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि क्षेत्र में कोई भी असहाय, दलित आदिवासी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग के लोग परेशानी में हो तो उसका मदद करना है। जनसेवा मेरी आदत में शामिल है। जहां तक बन पाता है लोगों की सेवा करता हूं। कभी इसका प्रचार नहीं किया जाता है। आए दिन रिम्स, एम्स देवघर, एवं निजी क्लीनिक में क्षेत्र के मरीज को भेजा जाता है। मौके पर जियाराम बास्की, नसीम अंसारी, जब्बार अंसारी, अनवर खान, इम्तियाज अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।