फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर थाना क्षेत्र के सुयाडीह गांव में बीते दिनों पुलिस को एक विवाहिता पुनम मुर्मू का शव साड़ी के फंदे से लटकता बरामद मिला। इधर फतेहपुर थाना में मृतका की मां सुकोदी टुडू ने थाने आवेदन देकर उनकी बेटी के पति रशिकल हेम्ब्रम तथा उनके सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बिहारी के नेतृत्व में पुलिस ने सुयाडीह गांव में छापेमारी कर हत्या आरोपी पति रशिकल हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया।
पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता विरेंद्र मंडल
जामताड़ा। संवाददाता। शनिवार को भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल जामताड़ा सदर थाना अंतर्गत आसानचुवा गांव पहुंचकर देवलाल मुर्मू आदिवासी के 10 वर्षीय बेटे के अंत्येष्टि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विगत शनिवार को वज्रपात के कारण आसानचुवां गांव निवासी देवलाल मुर्मू के 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने देवलाल मुर्मू और उनके परिजनों से मिलकर बच्चों के आकस्मिक दुखद निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया। श्री मंडल ने कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर मृतक बच्चे के परिजनों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। श्री मंडल ने अपनी ओर से भी मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
शांति व भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद का पर्व : बीडीओ
जामताड़ा। संवाददाता। बकरीद पर्व को लेकर रविवार को जामताड़ा नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण चौधरी ओर संचालन पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने किया। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि जामताड़ा शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी मुस्लिम-बहुल गांवों में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है। इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल से मनाया जायेगा। बीडीओ प्रवीण चौधरी ने कहा कि पर्व-त्योहार किसी भी समुदाय का हो, शांति और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। सभी लोगों के सहयोग से ही शांति बरकरार रखा जा सकता है। पर्व के दौरान ऐसा कोई कदम न उठायें, जिससे दूसरे समुदायों के लोगों को ठेस पहुंचे। कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। वहीं थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गस्ती जारी रहेगी। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण वातावरण एवं भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाने की बात कही। मौके पर अजीत दुबे, विजय दुबे, इरशाद उल हक अर्शी, डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी, अकबर अंसारी, लाल मोहम्मद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
उत्कर्ष योग कोर्स कार्यशाला का 17 से 20 जून तक होगा आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा में 17 जून से 20 जून तक संध्या 6.30 से 8.30 बजे स्थानीय गांधी मैदान के निकट मारवाड़ी महिला मंडप में 8 वर्ष से 13 वर्ष के बच्चों के लिए एक विशेष कोर्स का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग परिवार जामताड़ा की ओर से किया गया है। कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। उत्कर्ष योग कार्यक्रम बच्चों को खुद के लिए और दूसरों के लिए स्वस्थ सम्मान विकसित करने में मदद करता है। कार्यक्रम में सिखाई जाने वाली श्वास तकनीक बच्चों को डर, शर्म, घबराहट, चिंता, निराशा, ईर्ष्या आदि जैसी नकारात्मक भावनाओं पर आसानी से काबू पाने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करती है। संपूर्ण कार्यक्रम खेलपूर्ण, सहज, आकर्षक और आनंदपूर्ण है। सभी अभ्यास और प्रक्रियाएं विशेष रूप से इस आयु वर्ग के लिए तैयार की गई है। जो उन्हें अभिव्यक्ति, भागीदारी और अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करती है।
यह चार दिवसीय कार्यक्रम का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल आश्रम के विशेष प्रशिक्षक ब्रह्मचारी शिवानंद स्वामी करेंगे। इसकी जानकारी जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया प्रभारी विजय भगत ने दिया। साथ ही, बताया कि संस्था के सदस्यों की ओर से जामताड़ा के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार का कोर्स का आयोजन समय-समय पर कराया जाएगा।
महिनों से गंभीर बिजली संकट झेल रहे पहाड़गोड़ा के ग्रामीण
कुंडहित। संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से ठीक सटे नगरी पंचायत के आदिवासी बहुल पहाड़गोड़ा गांव के ग्रामीण पिछले कई महीनों से गंभीर बिजली संकट झेल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पहाड़गोड़ा गांव में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है, जिस वजह से बिजली रहने के बावजूद भी बिजली ग्रामीणों के किसी काम की नहीं रह गई है। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद आपूर्ति बंद तो नहीं हुई है लेकिन अत्यंत लो वोल्टेज में हो रही आपूर्ति से बिजली किसी काम की नहीं रह गई है। ट्रांसफार्मर के खराब होने की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को भी है बावजूद इसके समस्या निदान के लिए आज तक कोई पहल नहीं की गई है। आदिवासी बहुल पहाड़गोड़ा गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से गांव के दो दर्जन से अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति होती है। इस भीषण गर्मी में बिजली की सुविधा नहीं मिलने के कारण पहाड़गोड़ा के लोगों का जीवन काफी मुश्किल हो चला है। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई। लेकिन आज तक पहाड़गोड़ा के ग्रामीणों के अनुरोध पर किसी ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। बिजली की इस समस्या के निदान के बाबत विभाग की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है। वही इस संकट पर जनप्रतिनिधियों की खामोशी लोगों को और आक्रोशित कर रही है।
त्याग व बलिदान का पर्व बकरीद आज, तैयारी पूरी
जामताड़ा। संवाददाता। त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद सोमवार को जिले भर में मनाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बकरीद को लेकर रविवार को बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ देखी गई। जामताड़ा शहर के सुभाष चौक बाजार रोड सहित अन्य दुकानों में खरीदार नए कपड़े, चप्पल-जूते, खजूर, सेवई आदि की जमकर खरीदारी की। सामानों की कीमतों में अन्य दिनों की तुलना में उछाल देखा गया। फिर भी लोग खरीदारी करने में जुटे रहे। देर शाम तक बाजार गुलजार रहा। कुर्बानी के लिए बकरों की भी बिक्री हुई।
गरीबों और मजलूमों का रहता है विशेष ध्यान
पाकडीह व सरखेलडीह जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर रजा ने बताया कि कुर्बानी के त्योहार में इस्लाम में गरीबों और मजलूमों का खास ध्यान रखने की परंपरा है। इसी वजह से बकरीद पर भी गरीबों का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस दिन कुर्बानी के बाद बकरे का गोश्त के तीन हिस्से किए जाते हैं। इन तीनों हिस्सों में से एक हिस्सा खुद के लिए और दो हिस्से समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिए जाते हैं। ऐसा करके मुस्लिम इस बात का पैगाम देते हैं कि अपने दिल की करीबी चीज भी हम दूसरों की बेहतरी के लिए अल्लाह की राह में कुर्बान कर देते हैं।
क्यों मनाई जाती है बकरीद
इस्लाम को मानने वालों के लिए बकरीद का विशेष महत्व है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने बेटे हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे। तब अल्लाह ने उनके नेक जज्बे को देखते हुए उनके बेटे को जीवनदान दे दिया था। इसके बाद अल्लाह के हुक्म पर इंसानों की नहीं, जानवरों की कुर्बानी देने का इस्लामिक कानून शुरू हो गया।
युवा कांग्रेस की ओर से किया गया केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री की ओर से कोई भी शख्त कदम नहीं उठाने के विरोध में
प्रदर्शन
नीट व यूजी की परीक्षा में पेपर लिक, ग्रेस मार्क, एक ही सेंटर से 8-8 छात्रों का टॉप करने मामला
जामताड़ा। संवाददाता। जिला युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया। जिस तरह से नीट व यूजी की परीक्षा में पेपर लिक, ग्रेस मार्क, एक ही सेंटर से 8-8 छात्रों का टॉप करना। बिहार, रांची, हजारीबाग, गुजरात समेत देश के अन्य जगहों से लगातार छापेमारी के दौरान संदिग्ध वस्तुओं का मिलना, जिससे ये साबित हो रहा है कि शत प्रतिशत बात सच्ची है कि परीक्षा में पेपर लीक हुई है। इस धांधली में राजनीतिक समीकरण की भी बू आ रही है। इन सब के बावजूद नवनियुक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से कोई भी शख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिसके विरोध में जामताड़ा जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में मिहिजाम के गोराय नाला मोड़ के समीप केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। धर्मेंद्र प्रधान मुर्दाबाद, होश में आओ जैसे नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामताड़ा कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष दाउद अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष दानीस राहमान, नगर अध्यक्ष कृष्णा राम, कोर्डिनेटर भगीरथ पंडित, सद्दाब आलम, हरे राम मंडल, साजिद अंसारी, कोनियन खान, राकेश मंडल अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
मिहिजाम। संवाददाता। नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं मेला 7 जून से 16 जून तक स्थानीय राज बारी मंदिर मैदान में रविवार को हवन के साथ समापन हुआ। समिति के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वृंदावन से आए महाराज रिंकू मिश्रा जी ने धर्म प्रवचन किया। उनके साथ-साथ 8 सदस्यीय टीम भी आये हैं। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मिहिजाम की आम लोगों की मदद से यह धार्मिक कार्य का आयोजन हुआ है, कोषाध्यक्ष काजू शर्मा ने कहा कि मिहिजाम की जनता का हम सब आभारी हैं। मिहिजाम यज्ञ सेवा समिति के सक्रिय सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।
18 जून को दोनों पालियों में होने वाली सभी विषयों की इग्नू सत्रांत जून 2024 की परीक्षा स्थगित
अब यह परीक्षा 23 जून 2024 रविवार को आयोजित होगी
मिहिजाम। संवाददाता। इग्नू अध्ययन केंद्र 87017, जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम के कॉर्डिनेटर सह केंद्राधीक्षक डा. पूनम कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इग्नू स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन डिवीजन मैदानगढ़ी न्यू दिल्ली के आदेशानुसार 18 जून को दोनों पालियों में होने वाली सभी विषयों की इग्नू सत्रांत जून 2024 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 23 जून 2024 रविवार को आयोजित होगी। जिनका उक्त तिथि को परीक्षा है वे अपना रिवाइज्ड हॉल टिकट डाउन लोड कर प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर केंद्राधीक्षक ने यह भी कहा कि इस केन्द्र पर आठवें दिन दोनों पालियों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा कदाचार मुक्त शान्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 115 परीक्षार्थी में से 102 परिक्षार्थी उपस्थित हुए। मौके पर वीक्षक संजय कुमार सिंह, मृदुला मंडल, रश्मि किरण, हरनन्दन पंडित आदि के साथ उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, नवल किशोर सिंह, राज कुमार मिस्त्री, दिनेश रजक, कुमारी रेखा शर्मा, अभिजीत सिंह खरतोल, उत्तम कुमार दत्ता का सक्रीय योगदान रहा।