पालोजोरी/संवाददाता। वसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को पालोजोरी में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ की गई। पालोजोरी के विभिन्न शिक्षण संस्थान और समिति के सदस्यों द्वारा हंसदायिनी की पूजा की गई। छात्र-छात्राएं पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए और विद्या की देवी मां शारदे की आराधना में जुटे हुए रहे। पालोजोरी के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सनरेज एकेडमी, विकास विद्यालय, बाल विकास विद्यालय, प्रेरणा कोचिंग, पिक्सल सहित अन्य कई संस्थानों और समिति में सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद छात्र-छात्राओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से होती है। मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि, विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।
बकुलिया झरना में महिला की डूबने से मौत मामले में यूडी केस दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव स्थित बकुलिया झरना में रविवार की सुबह 20 वर्षीय नवविवाहिता आशु कुमारी की डूबने से मौत मामले में मृतका के श्वसुर रीतलाल राय के बयान पर पुलिस ने यूडी मामला दर्ज किया है। रीतलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू आशू अपनी ननद व अन्य के साथ बकुलिया झरना घूमने गई थी। वहां नहाने के दौरान बहू आशु की डूबने से मौत हो गई। मृतका का विवाह ढाई माह पूर्व शंकर राय से हुआ था। शंकर बाहर काम करता है। परिजनों ने घटना की सूचना उसे दे दिया है।
बता दें कि स्थानीय बावनबीघा निवासी शंकर राय की पत्नी आशु कुमारी, अपनी ननद मानू कुमारी और उसकी सहेली के साथ बकुलिया झरना घूमने गई थी। इस दौरान आशु कुमारी झरना के पास गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। ननद मानू कुमारी और उसकी सहेली उसको बचाने के लिए चिल्लाने लगी। ग्रामीणों से बचाने की आवाज लगाने लगी। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक आशु गहरे पानी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका का मायका धनबाद बताया जा रहा है। पुलिस घटना को लेकर कई बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है।
करौं में धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती पूजा धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। पूजा के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में युवा वर्गों द्वारा अपने-अपने गांव में पूजा अर्चना कर अपने परिवार की मंगल कामना की। सरस्वती पूजा के अवसर पर करौं बाजार के कर्णेश्वर मंदिर, चंडी ताला, सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने पूजा अर्चना किया। वही शांति निकेतन आवास विद्यालय, एस आर अकादमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीरिया, रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय, करौं ओझा टोला, केवट टोला, राय टोला, सहित अन्य टोलों में सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर विशेष रूप से पूजा अर्चना की गयी। वही प्रखंड के कई गांव में रविवार को भी पूजा किया गया। पूजा के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गश्त लगाते रहे।
अग्निदेव की आराधना के रुप में मनाया जा रहा है सिझानो
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी प्रखंड में बंग समाज द्वारा सिझानो पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी के दिन ही सिझानो पर्व की शुरुआत होती है और अगले दिन खान-पान के साथ इसे सम्पन्न किया जाता है। जानकारी हो कि अग्निदेव की आराधना के रुप में बंग समाज द्वारा सिझानो मनाए जाने की परंपरा काफी पुरानी है। ठंड के समापन और ग्रीष्म ऋतु के शुरुआत पर यह पर्व मनाया जाता है। मछली और पंच दाल का व्यंजन सिझानो पर्व की खासियत होती है। सोमवार को बंग समाज की महिलाओं को सिझानो पर्व को लेकर काफी व्यस्त देखा गया। तैयार किए विभिन्न व्यंजनों को सोमवार और आज मंगलवार को बड़े चाव के साथ खाया जायेगा। बंग परिवारों में अपने जान-पहचान के लोगों को आमंत्रित कर भोजन कराया जाता है। वहीं सिझानो को लेकर सोमवार को मछली की बिक्री जोरों पर रही।
प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई पूजा
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। बसंत पंचमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान में धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा की गयी। वहीं कई ऐसे शिक्षण संस्थान है जहां रविवार को भी पूजा की गयी थी। पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रात: से ही काफी चहल-पहल देखी गई। इस दौरान बाल विकास विद्या मंदिर, प्लस टू विद्यालय,आरके एकेडमी समेत सभी स्थानों में किया गया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ गश्ती लगाते रहे।
प्रवाह संस्था ने मनाया प्राकृतिक नमन दिवस
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। बसंत पंचमी को लेकर प्रवाह संस्था के सचिव के दिशा-निर्देश पर सोमवार को प्राकृतिक नमन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड़ व बिहार के कई जिले में इस कार्यक्रम को आयोजन कर प्रकृति के उपहारों को नमन करने व संरक्षण करने के लिए रचनात्मक दिशा में कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति में रह कर हम जीवन गुजारते हंै। इसी प्रकृति में हमें पानी, जंगल और जमीन दी है। जिसे हमें संवार कर रखने की जरूरत है वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामलाल मुर्मू ने कहा कि प्रकृति को लेकर सभी चिंतन नहीं करते। प्रकृति पृथ्वी तक ही सीमित नहीं बल्कि यह ब्रह्मांड में भी आगे है और हमारी सोच कि सीमाओं से ऊपर है। अपने देश की प्रकृति की समझ कुछ बसंत पंचमी में दिखाई देती है। जब भोजन वस्त्र मौसम सब बदलते है, इसलिए आवश्यक हो जाता है कि दुनिया को देश का यह परिचय प्रकृति नमन दिवस के रूप दिया जाना चाहिए। जिसमें इस प्रकृति दिवस के रूप में अगर नमन करेंगे तो इसकी समझ व्यापक होगी। बसंत पंचमी में प्राकृतिक के किए गए उपकारों को हम नमन करें। इसके पश्चात किसान खेत पाठशाला के सदस्य काकोली देवी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर संस्था के क्षेत्रीय कार्यकर्ता पांडु कुमार यादव, तापस सिंह, अजय सिंह, कल्पना देवी, रूपा देवी, सविता देवी, अनिल सिंह, बजरंगी सिंह, बाजू राय, पूनम देवी, नमिता देवी, संजय सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा उत्साह व उमंग के बीच मनी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों ंमें विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा सरकारी व निजी विद्यालयों समेत विभिन्न शिक्षण संस्थान में उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।
अंची देवी बालिका विद्यालय, एसपीएम उच्च विद्यालय, एमएलजी उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, मधुपुर कालेज, पालिटेक्निक कॉलेज, श्रीधर क्लासेस, भीसीएसएम, नगर पुस्तकालय, नवयुवक संध पूजा समिति पूलपार, मिलन संध खलासी मोहल्ला समेत कोचिंग सेंटरो विभिन्न शिक्षण संस्थानों समेत घर-घर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा, अर्चना, पुष्पांजलि और आरती की गयी। पूजा के पश्चात बच्चों व भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया। पूजा को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर कई जगह तोरण द्वार का निर्माण किया गया। पूजा पंडालों मंे रंगीन बल्बों से बेहतर सजावट किया गया। क्षेत्र में पूजा को लेकर छात्रों में उत्साह चरम पर था। संध्या में पूजा देखने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कई विद्यालय के समीप मेला का आयोजन हुआ। पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस अधिकारी और जवानो की तैनाती की गई थी। इसके अलावा पुलिस लगार पेट्रोलिंग कर रही थी। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पूजा आयोजन मंे कमी आयी है। गली मोहल्लों में उत्साही छात्रों द्वारा किया जाने वाल पूजा में कमी आई है। गली-मोहल्लों में बच्चों द्वारा चंदा इकट्टा कर पूजा करना नहीं देखा गया। छात्रों में पूजा के प्रति उत्साह और उमंग में कमी देखी गई।
भागवत कथा के श्रवण से अज्ञानता, मोह व अहंकार का नाश होता है : कथावाचक
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय मीना बाजार नापितपाड़ा में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को काशी वाराणसी से आए कथावाचक आचार्य रामानुज शरण वेदांती ने श्रीमद्भागवत के माहात्म्य की कथा सुनाई। जिसमें भक्ति, वैराग्य की चर्चा करते हुए कहा जीवन में भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की सहज प्राप्ति करना चाहते हैं तो श्रीमद्भागवत कथा का का अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा की कथा के श्रवण से हमारे अंदर की अज्ञानता, मोह, मद और अहंकार का नाश होता है। जिससे परमात्मा का सानिध्य सरलता और सहजता से प्राप्त होता है। आगे धुंधुकारी के मोक्ष की कथा के साथ अन्य प्रसंगों को भी सुनाया । मौके पर कथा वाचक आचार्य रामानुज शरण, पारायण कर्ता आचार्य मुकुंद पांडेय जी ने भी प्रवचन दिया। मौके पर यज्ञाचार्य प्रवीण त्रिवेदी, परायण कर्ता आचार्य मुकुंद पाण्डेय, वैदिक सुमन तिवारी, पंडित भगवान तिवारी द्वारा एकादशी उद्यापन और उपनयन संस्कार भी कराया जाएगा। प्रतिदिन संध्या 7 बजे श्रीमद्भागवत कथा होगी। मौके पर पत्रकार भोलानाथ तिवारी, उमेश कुमार तिवारी, सुशील तिवारी, प्रियांशु कुमार, अर्णव कुमार, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, मुन्ना कुमार, रणधीर कुमार, नित्यानंद, अजीत कुमार तिवारी, कुश तिवारी, रुद्र शंकर तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
मधुपुर स्टेशन का पुराना पैदल उपरी पुल को खोलने की प्रक्रिया शुरू
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजो ंके जमाने का बना पैदली उपरी पुल को रेल प्रशासन ने खोलने का काम शुरू कर दिया है। पुल कब खोला जाएगा इसकी तिथि नहीं तय की गयी है लेकिन इसको लेकर पुल के दोनों छोर से रास्ता बंद र नोटिस चिपका दिया गया है।
बता दें कि अंग्रेजों के जमाने का पैदल उपरी पुल संकीर्ण और काफी जर्जर हो गया था। चार वर्ष पूर्व पुल की दो बार मरम्मती करायी गयी थी। सुरक्षा को लेकर पुल को हटाना ही एक मात्र विकल्प था। अधिकारियों ने बताया की यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नए पुल की मांग वर्षो से की जा रही थी। नये पुल का निर्माण के बाद पुराना को हटाने की संभावना बढ़ गई थी। कैमरा, बिजली व केबुल हटाने के बाद किसी भी दिन पुल को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
विद्यार्थियों ने की मां सरस्वती की पूजा
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा की गयी। प्रखंड के गोलाबाजार, केजीबीए सारवां, बाबा हंसदेव स्कूल, संत जेलो पब्लिक स्कूल, जवाहर क्लब महतोडीह, माडर्न एकेडमी बैजनाथपुर, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंशी प्रेमचंद पुस्तकालय, दानीपुर छात्र क्लब, लखोरिया, बैजनाथपुर, झिकटी, बंदाजोरी, सिरसा, तिनंबाटांड, बाबूडीह, भुरकुंडा, जोगियाटिकुर ताराजोरा, परसोडीह समेत अन्य गांवों में मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी।
ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोरी
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीगढ़ी मोड़ पर सारठ हेठडीह बभनगांवा निवासी प्रेम पोद्दार के ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोरों ने हजारों रुपसे का सामान चुरा लिया। दुकानदार ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने आया तो चोरी का पता चला। दुकान के अंदर लकड़ी के शोकेस में रखे चंादी के सामान के साथ लगभग 40 हजार की चोरी हुई। सीसीटीवी में अज्ञात दो लोग का चेहरा कैद हुआ है। जिसका चेहरा ढका हुआ है। दुकान के बगल में भी अन्य दुकानदार सोये थे पर किसी को कोई भनक तक नहीं लगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया 15 दिन पहले भी मोड़ से जेसीबी की बैटरी चोरी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी एसके भगत पुलिस बल के साथ पहुंचे व दुकानदार के साथ अन्य ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पीड़ित दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मारपीट में एक घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र के पिपरना व गढ़ी के पास मुख्य सड़क पर आपसी विवाद में मारपीट की घटना में पिपरना गांव निवासी धनंजय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया। उसकी प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिये सीएचसी से देवघर रेफर कर दिया गया। सीएचसी में घायल ने बताया कि एक टैंपों मिस्त्री के साथ विवाद हुआ जिसने रोककर लाठी से मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सीएचसी पहुंचे और पूछताछ की।
मां बेलभरनी को दिया गया निमंत्रण, आज डोली पर आयेंगी देवी
सारवां/संवाददाता। चौवा मडवा दुर्गा मंदिर में माघी दुर्गा पूजा के अवसर पर सोमवार को बाजे-गाजे के साथ मां बेलभरनी को निमंत्रण देने को लेकर छोटेलाल मिश्र की अध्यक्षता में शोभायात्रा निकाली गयी। जो गांव के समीप विल्व वृक्ष के पास पहुंची। इस अवसर पर आचार्य मनोज महाराज की देखरेख में पंडित शिबू चांद कुंजलिवार, महेश्वर पत्रलेख, परिचारक अवधेश बलियासे, बबन बलियासे, पिंकू बलियासे, अनोज बलियासे, प्रणव ुमार सिंह, विकास सिंह,अंतलाल यादव, देवानंद सिंह, संतलाल यादव, मंटू सिंह, तरूण सिंह, मुकुट सिंह, राजेंद्र सिंह, बासुदेव यादव, डब्ल्यू सिंह, विनोद बलियासे, शुकर यादव, देवी पंडित आदि ने अनुष्ठान में अहम भूमिका निभायी। अध्यक्ष ने कहा सप्तमी को मां डोली पर बैठ कर मंदिर आयेंगी। महाष्टमी पर मां की भव्य महाआरती होगी।
सरस्वती पूजा : आर्या पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम
- बच्चों की प्रतिभा ने मन मोहा
चितरा/संवाददाता। बसंत पंचमी के दूसरे दिन सोमवार को भी कोलियरी क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ विद्या व बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। वहीं दूसरी ओर चितरा के जमनीटांड़ स्थित आर्या पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक की प्रस्तुति की गई। मौके पर बच्चों ने, सबसे प्यारा नाम जय सिया राम…मथुरा लेंगे ललकार के…अवध में श्री राम आए हैं… यह प्रयागराज है… आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही झारखंडी संस्कृति से संबंधित संताली नृत्य, गरबा नृत्य, बांग्ला गीत पर नृत्य,देवर भाभी प्रसंग पर नाटक, नागपुरी गीत के साथ समूह नृत्य आदि की प्रस्तुति कार्यक्रम के दौरान दी गई। वहीं कार्यक्रम के माध्यम वर्तमान समय में बच्चों से बड़े तक मोबाइल की लत का शिकार हो रहे हैं। इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी एकांकी के माध्यम से बच्चों ने सीख दी कि यथासंभव कम से कम मोबाइल का इस्तेमाल करें। वहीं वृद्धा आश्रम, प्राचीन शिक्षा व्यवस्था पर आधारित गुरुकुल की शिक्षा की सुंदर प्रस्तुति दी गई। साथ ही छात्र छात्राओं ने फिल्मी, नागपुरी, खोरठा आदि गीतों पर भी मनमोहक नृत्य किया। सारस्वत राज, खुशी हेंब्रम, अर्पिता कुमारी, आरती टुडू, ज्योतिका, मनीष कुमार, शिवम आदि बच्चों की प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा। मौके पर विद्यालय के संयोजक संजय सिंह, प्रबंध निदेशक राकेश कुमार सिंह,प्राचार्य सुनील कुमार दांगी, शिक्षक, पुष्पा देवी, अमित कुमार मंडल, मुकेश कुमार सेन, दिनेश दास, शंभू दास, युगल किशोर वर्मा, खुशी कुमारी आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
- हौसला अफजाई के लिए पहुंचे अभिभावक
पालोजोरी/संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के अवसर पर पालोजोरी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गीत और संगीत के कई विधाओं की प्रस्तुति दी। एकल और समूह नृत्य के जरिए स्कूली बच्चों ने अपनी उम्दा प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हिंदी और कई आंचलिक भाषाओं के गीतों पर देश की अलग अलग संस्कृति का संदेश देते हुए बच्चों ने गीत और संगीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई एकांकी के जरिए सामाजिक संदेश देने का भी प्रयास किया गया। वही बच्चों के अभिभावक और शिक्षक शिक्षिका बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जुटे हुए थे। आज मंगलवार को भी कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रखी गई है। मौके पर कृष्णमुरारी, डांस ट्रेनर नीला दास, पूर्व मुखिया रेखा कुमारी आदि मौजूद थे।