-झारखंड के किसी भी निजी विद्यालयों को बंद नहीं होने देगा एसोसिएशन : राम रंजन
गोड्डा/संवाददाता। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव रंजन कुमार सिंह ने सरकार पर प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने में उदासीनता एवं मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन किसी प्राइवेट स्कूल को बंद होने नहीं देगा। एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची के समस्त निजी विद्यालयों ने आरटीई 2009-11 के आलोक में मान्यता के लिए प्रपत्र-वन अपने-अपने जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में समर्पित कर दिया है। लेकिन उसमें से कुछ विद्यालयों का स्थल निरीक्षण हुआ। कुछ के आवेदन मान्यता के लिए राज्य को प्रेषित किया गया, लेकिन 2024 तक किसी को मान्यता नहीं दिया गया। कुछ विद्यालय को मान्यता दिया गया तो मात्र एक वर्षों के लिए। 2019 में आरटीई 2009-11 को झारखंड सरकार ने प्रथम संशोधन नियमावली 625, 25 अप्रैल, 2019 लागू कर दिया। 25 हजार का निरीक्षण शुल्क का चालान, एक लाख का विद्यालय के नाम से एफडी, अग्नि शामक, तड़ित चालक, प्रत्येक विद्यालय के भवन और कमरे का साइज आदि नए मान और मानक लागू किए गए। इसमें कहा गया कि कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों को 40 डिसमिल जमीन शहर में, 60 डिसमिल जमीन गांव में हो। कक्षा 1 से 8 के लिए 75 डिसमिल जमीन शहर में और एक एकड़ जमीन गांव में हो। जबकि ज्ञात हो कि झारखंड में एसपीटी एक्ट और सीएनटी एक्ट लागू है जिसके तहत जमीन की खरीद-बिक्री या लीज संभव नहीं है। प्रदेश में सभी धर्मों एवं वर्गों के विद्वान शिक्षाविद निजी विद्यालयों का संचालन झारखंड के बिहार से अलग होने के पूर्व काल से कर रहे हैं, उनके जीवन का स्वर्ण युग अब अस्ताचल की ओर है। वर्तमान सरकार चाहती है कि 2019 के प्रथम संशोधन नियमावली के अनुरूप ही निजी विद्यालयों को मान्यता दी जाए। इस नियमावली के विरुद्ध झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची की ओर से 11 अक्टूबर, 2019 को रिट याचिका संख्या डब्लूपी(सी) 5455 दाखिल किया गया। उच्च न्यायालय रांची ने 21अक्टूबर, 2019 को मान्यता लेने के लिए शिक्षा सचिव सह जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि संगठन के सदस्य विद्यालय पर किसी भी प्रकार का पीड़क कार्रवाई न की जाए। जब तक यह केस का कोई फैसला नहीं आ जाता है। केस आजतक लंबित है। इस बाबत अष्टम वर्ग में निजी विद्यालयों के बच्चों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित परीक्षा में बैठने का आदेश शिक्षा सचिव के नाम पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने रोक लगा दिया। आदेश नहीं देने पर जिला शिक्षा अधीक्षक और शिक्षा सचिव पर अवमानना का केस दर्ज किया गया। उक्त केस में संगठन के पक्ष में आदेश आया और शिक्षा सचिव ने आदेश दिया कि निजी विद्यालय की सभी बच्चे परीक्षा में शरीक होंगे। वर्तमान में शिक्षा विभाग भारत सरकार के सचिव संजय कुमार के पत्रांक 232 10 दिसंबर, 2024 के आदेशानुसार झारखंड के सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू-डायस के आधार पर आरटीई 2009 के तहत मान्यता दी जाए। उक्त पत्र के आलोक में शिक्षा सचिव झारखंड सरकार के पत्रांक-17/विविध-06/2024-1528, 24 दिसंबर, 2024 के आदेशानुसार संशोधित नियमावली 2019 के अनुरूप ऑनलाइन पोर्टल पर 20 मार्च, 2025 तक आवेदन कर मान्यता प्राप्त करें। अन्यथा 2025-26 के लिए विद्यालय का संचालन बंद कर दें। 2025-26 के लिए कोई नामांकन न लें। ज्ञात हो रिट याचिका डब्लूपी(सी) 5455 आजतक लंबित है। जब तक कोई फैसला नहीं प्राप्त होता है तबतक कोई विद्यालय आवेदन नहीं कर सकता है। संगठन पुन: रिट याचिका दायर करने जा रही है ।
सरकारी कॉम्पलेक्स में अवैध रूप से संचालित दुकान पर प्रशासन ने जड़ा ताला
मेहरमा/संवाददाता। प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसुन्दर राम उच्च विद्यालय, बलबड्डा के समीप बने सरकारी कॉम्पलेक्स में अवैध रूप से दुकान संचालित कर रहे दुकानों पर प्रशासन ने ताला लगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बलबड्डा में राम सुन्दर राम उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार के दोनों तरफ सरकारी कॉम्पलेक्स बना है। पिछले कई सालों से उक्त कॉम्पलेक्स में सरकार को बिना राजस्व शुल्क भुगतान किए अबैध तरीके से कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान संचालित किया जा रहा था। इसकी जानकारी गुप्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मेहरमा के अभिनव कुमार को मिली थी जिसके बाद गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार, अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी प्रसाद मेहरा, अंचल उपनिरीक्षक सत्यनारायण रमानी, अंचल अमीन विभाष कुमार सिन्हा समेत अन्य अंचल कर्मी के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे और अवैध रूप से संचालित हो रहे दुकान पर ताला लगा दिया। इस दौरान बीडीओ ने दुकान संचालित कर रहे सभी दुकानदारों से कहा कि अंचल कार्यालय, मेहरमा में आकर सरकार की गाइड लाइन को पूरा करने के बाद दुकान संचालित करे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि बलबड्डा ग्राम में लगभग 15 सरकारी कॉम्पलेक्स बना है। लेकिन सरकार को राजस्व शुल्क भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। कहा कि विधिवत सरकार को शुल्क भुगतान कर दुकान संचालित किया जा सकता है।
नगर पुलिस ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
-नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहन चलाने न दें : महली
गोड्डा/संवाददाता। डीसी जिशान कमर के आदेशानुसार जिले भर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक करने को लेकर नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम के बारे में एवं यातायात नियमों की पूरी जानकारी दी। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए सभी को यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाई गई। वहीं नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने छात्रों से कहा कि एक मोटरसाइकल पर दो ही व्यक्ति सवारी करें एवं दोनों मोटरसाइकिल सवार हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहन चलाने न दें। उन्होंने कहा कि चार साल के बच्चों को हेलमेट पहनाना अनिवार्य है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। शराब पीकर वाहन न चलायें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। वाहन को ओवर स्पीड में न चलाएं एवं किसी भी वाहन से ओवरटेक न करें। इस मौके पर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, एएसआई गौरव कुमार, एसआई भोलानाथ दास के साथ शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकगण एवं अन्य उपस्थित थे।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर घायल
गोड्डा/संवाददाता। जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सनौर घाट पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब मांजर गांव निवासी आरिफ सड़क पार कर रहा था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बालू लोड करने घाट पर जा रहा था। इतनी तेज गति से चल रहा था कि वह आरिफ को संभलने का मौका भी नहीं दे सका। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आरिफ को अस्पताल भेजा। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसमें प्रशासन की मिलीभगत है और ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर चलान से भी चलता है तो समय से पहले ही गाड़ी घाट पे पहुंच जाती है अगर चलान से बालू चलती है तो रात में भी कौन चालान काट कर देता है यह एक बड़ा सवाल है और रात में अंधेरे में लगातार बालू के ट्रैक्टर का खेप चलते रहता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सनौर घाट से हर दिन बड़ी संख्या में ट्रैक्टर वैध और अवैध रूप से बालू लाद कर तेज रफ्तार से गुजरते हैं। इन ट्रैक्टरों की लापरवाही और स्पीड से कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। गांव के लोग दहशत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण बच्चे और बुजुर्ग सड़क पार करने से डरते हैं। ऐसे हादसे उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया हैं। ग्रामीणों ने दावा किया कि अवैध बालू खनन और परिवहन के इस खेल में प्रशासन की सीधी मिलीभगत है। सनौर घाट से बालू उठाने के लिए अगर कोई वैध अनुमती है तो फिर रात में क्यों, दिन में भी समय से पहले क्यों और बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी क्यों, फिर भी यह धंधा धड़ल्ले से जारी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध बालू खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही, ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएं। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ती चिंताओं को भी दिखाती है। क्या प्रशासन इन समस्याओं को गंभीरता से लेगा या फिर ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ जारी रहेगा?
36.81 लाख में हुआ गोड्डा के गणतंत्र मेला का डाक
गोड्डा/संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर गोड्डा में लगने वाले ऐतिहासिक मेला को लेकर बुधवार को डाक बंदोबस्ती किया गया। नगर परिषद के सभागार में निर्धारित समय पर हुए डाक बंदोबस्ती में राजेश कुमार साह ने सर्वाधिक 36 लाख, 81 हजार की बोली लगाकर मेला का डाक अपने नाम किया। पिछले वर्ष गोड्डा मेला का डाक 36 लाख, 50 हजार में हुआ था। मेला के अलावा मेला मैदान के सामने पाकिंर्ग स्थल का भी डाक कराया गया जहां अजीजुल्लाह ने सर्वाधिक 02 लाख, 36 हजार की बोली लगाकर पाकिंर्ग स्थल का डाक अपने नाम किया। पिछले वर्ष पाकिंर्ग स्थल की बोली 02 लाख, 18 हजार में तय हुई थी। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि मेला डाक के लिए बुधवार को 09 प्रपत्र की खरीदारी हुई थी। लेकिन 06 व्यक्तियों की ओर से सही कागजात जमा नहीं करने के कारण डाक में सिर्फ तीन लोग ही भाग ले सके। जहां तीन राउंड में डाक की बोली लगी और अंतत: राजेश कुमार साह ने 36 लाख, 81 हजार की बोली लगा कर मेला अपने नाम किया। वहीं पाकिंर्ग स्थल पर अजीजुल्लाह ने 02 लाख, 36 हजार की बोली में पाकिंर्ग स्थल का डाक लिया।
पूर्व मेला ठेकेदार ने डाक में लगाया अनियमितता का आरोप
पिछले 15 वर्षों से लगातार मेला डाक लेने वाले पूर्व ठेकेदार रविंद्र पांडेय ने डाक बंदोबस्ती में अनियमितता करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें बोली लगाने नहीं दी गई। नगर परिषद ने डाक लगाने वालों के पक्ष में काम किया। कहा कि एक दिन पहले नियम को बदला गया। साथ ही एक ही परिवार के लोग डाक में थे शामिल। कहा की वे इसके खिलाफ डीसी को ज्ञापन देंगे। इसके साथ ही इसकी शिकायत विजिलेंस से भी करेंगे और उच्च न्यायालय भी जाएंगे।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पूर्व ठेकेदार ने डाक के लिए मांगी गई कागजात पूरे नहीं किए थे। उनके द्वारा आयकर रिटर्न की कॉपी डाक में नहीं लगाई गई थी। मेला डाक प्रारंभ होने के पश्चात हुए आयकर रिटर्न की कॉफी हाथोंहाथ से जमा कर रहे थे। जिस पर बोर्ड कमेटी ने आपत्ति जताई थी। कागज सही तरीके से उपलब्ध नहीं करने को लेकर उन्हें डाक की बोली से अलग किया गया था। पदाधिकारी ने बताया कि मेला डाक पूरी तरह नियम संगत तरीके से कराया गया है। इसमें कहीं किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं बरती गई है।
पारिवारिक विवाद में युवक ने की आत्महत्या
पथरगामा/संवाददाता। बीते बुधवार की रात्रि 2:30 बजे के करीब पथरगामा निवासी दीनदयाल भगत का 35 वर्षीय एकलौता पुत्र संतोष कुमार भगत ने पारिवारिक कलह से तंग आकर गमछे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना के बाद पुलिस को 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पथरगामा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं थाना प्रभारी राम सूरत यादव ने बताया कि शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता लग पाएगा। वहीं मृतक का नाम संतोष कुमार बताया जो पथरगामा थाना क्षेत्र का निवासी था। मृतक के परिजनों से घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा डाकघर के सामने ठेला लगाकर मोमो वगैरह बेचने वाले संतोष कुमार का विगत कुछ दिनों से पत्नी के साथ अनबन चल रहा था। जिससे अजीज आकर बीती रात्रि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
आनंद मार्ग ने किया कंबल का वितरण
पथरगामा/संवाददाता। प्रखंड के निस्तारा गांव में गुरुवार को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के सौजन्य से गरीब असहायों के बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया। वहीं ध्यान साधना एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आचार्य वज्र दत्तानंद अवधूत, आचार्य मधुमाया नन्द अवधूत, भुक्ति प्रधान निशिकांत, उग्रमोहन, अनारसी, नवल किशोर, आनंद किशोर, संजीव, कृष्णम आदि मौजूद थे।
बसंतराय तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण
बसंतराय/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण का एक लंबे इंतजार के बाद सरकार ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने में तत्परता दिखाई जाने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला पर्यटन विशेषज्ञ आलोक ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी, प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य एहतेशामुल हक ने संयुक्त रूप से तालाब के चारों तरफ घूम घूम कर तालाब का निरीक्षण किया। जिला पर्यटन विशेषज्ञ आलोक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द इस ऐतिहासिक तालाब का कायाकल्प होने जा रहा है। इस संबंध में विभाग को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर जिप सदस्य सह राजद प्रखंड अध्यक्ष एहतेशामुल हक ने सुझाव देते हुए कहा कि तालाब में भरे जलकुंभी का साफ-सफाई और और तालाब के चारों तरफ करीब सत्तर से अस्सी फीट तक मिट्टी की खुदाई किया जाए। वहीं तालाब किनारे चारों तरफ गाइड वाल का निर्माण किया जाए। प्रमुख अंजर अहमद ने सुझाव देते हुए बताया कि तालाब किनारे रोड और हाईमास्ट लाइट लगाया जाए और तालाब किनारे फैली गंदगी की साफ सफाई कर अतिक्रमित भुमि को अतिक्रमण कारियों से मुक्त किया जाए। तालाब में मोटर बोट की व्यवस्था की जाए। मालूम हो कि आस्था से जुड़ा यह ऐतिहासिक तालाब बहुत बड़े भूभाग में फैला हुआ है जिसका पिंड भाग अट्ठाईस बीघा, उन्नीस कट्ठा, सत्रह धूर और जल भाग उन्नीस बीघा उन्नीस कट्ठा एक धुर है। उक्त तालाब में प्रत्येक वर्ष चौदह अप्रैल को हजारों की संख्या में सफाहोड़ और झारखंड एवं बिहार से लाखों की तादाद में श्रद्धालु मन्नतें मांगने और स्नान करने आते हैं। जानकारों का कहना है कि मन्नतें पूरी होने पर बलि भी दी जाती है। ज्ञात है कि वर्ष 2013 में तत्कालीन पर्यटन सजल चक्रवर्ती और तत्कालीन गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव की उपस्थिति में सौंदर्यीकरण को लेकर शिलान्यास भी किया गया था। जिसमें तीन करोड़ चौंसठ लाख की लागत से घाट, पार्क, गेट, गार्ड रुम, पार्क केफिट एरिया, पीसीसी पथ, सेनेटरी पार्क, बाथ रूम आदि का निर्माण होना था लेकिन जिला प्रशासन की ओर से उदासीन रवैया के कारण उक्त तालाब शिलान्यास के बाद आज तक सौंदर्यीकरण का मोहताज बन कर रह गया है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता ने मुख्यमंत्री को दी बधाई
पोड़ैयाहाट/संवाददाता। पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी। साथ ही इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए मंईयां योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किस्त जारी करने पर बधाई दी। इसके अतिरिक्त मुलाकात के दौरान उन्होंने कई अन्य विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की।। चौकीदार बहाली में धांधली की शिकायत, देवघर के प्रसिद्ध अंबेडकर पुस्तकालय के प्रबंधक के साथ जिला प्रशासन की ओर से किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी दी। इसके अलावा क्षेत्र के कई विकास योजनाओं के साथ-साथ राज्य के राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा की ।