सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सरकार की अच्छी स्कीम
हिरणपुर/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड अंतर्गत डंगापाड़ा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम्स मरांडी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते विधायक मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की यह सोच हमेशा से रही है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आमजनों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विधायक मरांडी ने कहा इस बार हेमंत सरकार कई योजनाओं के साथ-साथ सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लेकर आई है। जिसके तहत आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों को 2500 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वालों को 5,000 रुपये तथा इसके बाद 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर 20 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ योग्य लाभुक को दिया जा रहा है। विधायक मरांडी ने कहा कि पूरे जिले में इस कार्यक्रम के तहत जनता से जुड़ने का मौका मिला है। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर समेत अन्य अधिकारियों ने सरकार के विकास व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। मौके पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ मनोज कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष विकास साहा, उपप्रमुख अब्दुल गनी, मुखिया वाले हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य बबलू मुर्मू, पप्पू अंसारी, जब्बार अंसारी, कलाम अंसारी, मोहनलाल भगत, सरकार टुडू, मुंशी सोरेन, गुलाम अंसारी, हरिफ अंसारी, सबूर अंसारी, कालू साहा आदि मौजूद थे।