आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
साहिबगंज/पंच टीम। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण के सातवें दिन बुधवार को बरहेट प्रखंड के छूछी पंचायत, बरहरवा प्रखंड के जामपुर पंचायत, उधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत, बोरियो प्रखंड के बीरबल कांदर पंचायत, तालझारी प्रखंड के करणपुरा पंचायत, पतना प्रखंड के मोदीकोला पंचायत, सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब, मध्य व राजमहल प्रखंड के घाटजमनी में शिविर लगाया गया। तालझारी प्रखंड के करणपुरा पंचायत में आयोजित शिविर में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने जनता के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनी। विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया एवं कई मामलों के निपटारे के लिए आवश्यक एवं उचित निर्देश दिया। सांसद ने मनरेगा अंतर्गत ग्रामवार कई योजनाओं का शुभारंभ किया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत किशोरियों को प्रमाण पत्र वितरित किया एवं श्रम कार्ड व स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। सांसद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। शिविर लगा कर योजनाओं को गति दी जा रही है। वंचित एवं असहाय को उनका हक मिल रहा है। जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण जनता के बीच पहुंच कर उनके मामलों का निष्पादन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी के लिए काम कर रहे हैं। मौके पर उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथलेश झा, बीडीओ साइमन मरांडी, सीडीपीओ विशाल कुमार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेम्ब्रम, प्रंखड अध्यक्ष चरण हांसदा, प्रंखड सचिव हमीद, शमीम, समसुल, सत्तार, म़ंटु, छट्टु प्रसाद, मंजर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिता देवी, कनीय अभियंता गंगाधर मंडल, निहाल, बीपीओ जेनी किस्कू, पंचायत सचिव प्रमेश्वर किस्कू, रोजगार सेवक मनोज दुबे, बिनोद कुमार, रविकांत रवि सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं करणपुरातो पंचायत में जनसंपर्क विभाग ने नुक्कड़ नाटक का मंचन करा कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बरहेट प्रखंड अंतर्गत छुछी पंचायत भवन में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, सचिव मुजीबुर रहमान, प्रमुख बर्नाड मरांडी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सुनील सोरेन, समदा सोरेन, ऐजाज अंसारी, मुखिया किरण सोरेन, पंसस सोनोमी मुर्मू, मुरशेद अंसारी, शाम हेंब्रम, बीपीओ प्रिय रंजन कुमार, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया।