सर्वजन पेंशन योजना से लाभांवित हुई विधवा
छोटे-मोटे काम कर जीवन की गाड़ी खींच रहीं विधवा संझली टुडू बहुत खुश हैं। कहती है, हेमंत सोरेन ने उन्हें पेंशन का सहारा दिया है। अब उनकी परेशानी कम हो जाएगी। दरअसल मंडरो के खैरवा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया था। पति की मृत्यु के बाद मुश्किल से गुजर-बसर कर रहीं संझली की उम्मीद जगी। शिविर पहुंचने के बाद उन्होंने विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया। शिविर के दौरान ही संझली टुडू को पेंशन की स्वीकृति दे दी गई। सर्वजन पेंशन योजना से हर महीने उनके खाते में अब 1000 रुपये भेजा जाएगा। आंखों में खुशी के आंसू लिए संझली कहती हैं, अब गुजारा हो जाएगा। संझली टुडू बार-बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए नहीं थक रहीं।
गंगा का जल स्तर इस वर्ष के रिकॉर्ड स्तर की ओर
साहिबगंज। गंगा का जल स्तर तीसरी बार खतरे का निशान पार कर इस वर्ष के रिकॉर्ड स्तर की ओर अग्रसर है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 18 अक्टूबर की सुबह छह बजे 28.09 मीटर पर रहा। गंगा का वानिंर्ग लेवल 26.25 मीटर है। जबकि खतरे का निशान 27.25 मीटर है। फोरकास्ट के अनुसार बुधवार को गंगा का जल स्तर 28.20 तक पहुंच जाएगा। जो इस वर्ष के 5 सितंबर को दर्ज किए गए अधिकतम जल स्तर 28.13 मीटर से अधिक होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक ही वर्ष में गंगा का जल स्तर तीसरी बार खतरे के निशान के पार पहुंचा हो। केंद्रीय जल आयोग के साइट इंचार्ज रंजीत झा ने बताया कि जल स्तर में अभी और बढ़ोत्तरी की संभावना है।
भारत जोड़ी यात्रा के तहत यूपी तक पैदल मार्च करेंगे साहिबगंज के कांग्रेसी
-जिला अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने होटल अभिनव में बुधवार को प्रेस वार्ता कर भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी साझा की। जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया है कि सभी कांग्रेसी राहुल गांधी के समर्थन में जिला से भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर भोगनाडीह की मिट्टी और गंगा जल राहुल गांधी को समर्पित करेंगे। उक्त यात्रा साहिबगंज से निकल कर 1470 किमी की दूरी 55 दिनों में तय कर उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर तक जाएगी। यात्रा 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे साहिबगंज स्टेशन प्रांगण से शुरू होगी। पहला रात्रि विश्राम बिहार के पीरपैंती में होगा। यात्रा में कई राजनीतिक दलों एवं सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े 30 स्वयं सेवक भाग लेंगे। यात्रा से जुड़ी सारी जरूरी संसाधनों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की तुलना महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन से किया है। कहा कि देश को जोड़ने, देश की शांति, एकता, भाईचारा, सामाजिक न्याय को पुनर्स्थापित करने और संविधान बचाने की इस यात्रा में अगर अपना कुछ योगदान दे पाया तो जीवन को सफल मानेंगे। मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला सचिव सरफराज आलम, जिला सचिव सलाउद्दीन, नितेश ओझा, रियाजुल सहित अन्य मौजूद थे।
जलीय जीव संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को दी जानकारी
राजमहल। संवाददाता। स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को नमामि गंगे योजना अंतर्गत भारतीय वन्यजीव संस्थान के सौजन्य से जलीय जीव के संरक्षण, नियोजन एवं प्रबंधन के संदर्भ में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस दौरान कक्षा षष्टम से लेकर दशम तक के छात्र-छात्राओं को जैव विवधता के बारे में बताया गया। बैठक प्रमुख राजेश कुमार ने बताया कि जलीय जीव, वन्य जीवों के संरक्षण में सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गंगा को दूषित होने से बचा सकते हैं। मौके पर वरुण कुमार मंडल, विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में पांच पर केस
राजमहल। संवाददाता। विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में बुधवार को 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिजली चोरी रोकथाम करने को लेकर कनीय विद्युत अभियंता दामोदर कुमार रंजन के नेतृत्व में बिजली विभाग ने राजमहल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चला कर जामनगर में काशी मंडल, कुलीन शाह, मेयमुल शेख, यासीन शेख, सुबोल हलदार को हुक लगा कर लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। विद्युत अभियंता के बयान पर थाना कांड संख्या 272/22 के तहत विद्युत अधिनियम सुसंगत धाराओं में उक्त 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रंगदारी मांगने व जान लेवा हमला मामले में एफआईआर
राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत फेरी घाट स्थित राजू होटल के स्टाफ नया बाजार निवासी संतोष यादव ने मधुसूदन कॉलोनी निवासी उदय मंडल के विरुद्ध जान मारने की नियत से चाकू बाजी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि राजू होटल में ग्राहकों को खाना परोसने का काम करता है। बीते शनिवार को उक्त होटल में मधुसूदन कॉलोनी निवासी उदय मंडल अपने दो सहयोगियों के साथ आया था। सभी ने कोल्ड ड्रिंक पी। कीमत मांगने पर कहा कि इलाके का रंगदार हूं। अपने मालिक को कह देना कि रंगदारी देगा। तभी यहां होटल चला पाएगा। उक्त दिन रात्रि के 11:30 बजे काम करके घर जाने के क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य गेट के समीप उदय मंडल अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। जिससे माथे पर जख्म हो गया और खून बहने लगा। इलाजरत रहने के कारण शिकायत देर से की। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 271/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विवि प्रो वीसी ने किया साहिबगंज कॉलेज का निरीक्षण
साहिबगंज। सिदो- कान्हू मुर्मू दुमका यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉ विमल प्रसाद सिंह ने बुधवार को साहिबगंज कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएड भवन चल रहे बीएड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से उनकी परेशानी जानी। इसके बाद प्रो वीसी ने प्राचार्य कक्ष पहुंचकर प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष से कॉलेज के पठन-पाठन से लेकर सभी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कॉलेज में छात्र- छात्राओं के लिए और बेहतर सुविधा की संभावना तालाशी। इस दौरान प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष, डॉ सिदाम सिंह मुंडा ने प्रो वीसी डॉ विमल प्रसाद सिंह को शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर स्वागत किया। मौके पर कई शिक्षक व कॉलेज कर्मी मौजूद थे।
स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल
बरहेट। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरहेट- बरहरवा मुख्य सड़क पर दलदली वाटर सर्विसिंग पॉइंट के सामने स्थित क्रेशर से महागामा जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में जा गिरी। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में स्कॉर्पियो जेएच 17 डब्लू 7066 पर सवार केंचुआ चौक, महागामा निवासी मनोज यादव (45), जीमो कुमार (30), शमशेर अंसारी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मुस्तकीम आलम (32) और चालक सुमन यादव मामूली चोट आयी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ हेमंत मुर्मू ने घायलों का उपचार किया। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मंडरो-मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर बीती रात 8 बजे मंगलवार को 2 व्यक्ति गिरकर हुए घायल ।मिली जानकारी के अनुसार मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर बिजली गुल हो जाने के बाद स्टेशन प्लेटफार्म पर अंधेरा छा जाता है ।जिसके कारन यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है । बिजली गुल रहने पर यात्रि असुरक्षित महसूस करते है ।मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की घोर कमी है ।बिजली गुल रहने पर अंधेरा में रहने को मजबूर यात्री । कभी -कभी तो ट्रेन आने पर भी स्टेशन प्लेटफॉर्म में अंधेरा रहता है ।चोरी होने का भय बना रहता है ।अंधेरा में हो यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो जाना पड़ता है ।
मंडरो-झारखण्ड-बिहार सीमा अंतर्गत बाबूपुर में कालीपूजा के अवसर पर काली मंदिर परिषर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बाबूपुर पँचायत मुखिया लक्छ्मण यादव के नेतृत्व में किया जा रहा है ।मिली जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बाबूपुर काली मंदिर परिषर में किया जाएगा ।जिसके अलग-अलग राज्यो से पहलवान आते है ।वही कुश्ती प्रतियोगिता में पुरस्कार से पहलवान को सम्मानित किया जाएगा ।