अधूरे कामों को पूरा करना है प्राथमिकता : रविंद्र नाथ
जामताड़ा। कुंडहित। संवाददाता। रांची बैठक में हिस्सा लेने चोपर से रवाना हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो। रविवार को जीते हुए प्रत्याशियों के साथ पार्टी आलाकमान की ओर से आहूत बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविंद्र नाथ महतो को लेने हेलीकॉप्टर से दुमका विधायक बसंत सोरेन जामताड़ा पहुंचे। उड़ान भरने से पूर्व हेलीपैड पर ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने समस्त विधानसभा की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्यकाल में सबसे पहले अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करना है। नए कार्यकाल में सरकार की प्राथमिकताओं के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत सारी ऐसी बड़ी परियोजनाएं हैं, जो अधूरी रह गई है, जिसमें पलास्थली से नाला होते हुए जामताड़ा तक रेल लाइन और महत्वाकांक्षी परियोजना अजय बराज शामिल है। उन्होंने कहा कि अजय बराज परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए लाइफलाइन की तरह है जो आज भी लंबित है। हजारों किसान इस योजना के पूरा होने से लाभान्वित होंगे और कृषि के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बिठाकर इस महत्वाकांक्षी अजय बराज परियोजना को किसानों के लिए बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसान इसका पूरा फायदा उठा सकें। उन्होंने दशकों से बंद पड़े पलास्थली रेल लाइन को शुरू करने की बात कही, जिसमें सुदूरवर्ती क्षेत्र पलास्थली से नाला होते हुए जामताड़ा तक रेलवे परिचालन शुरू करने का कार्य किया जाएगा। मौके पर प्रदीप मंडल, इम्तियाज अंसारी, साकेस सिंह, किशोर रवानी, सगीर खान, सादिक अंसारी, सुधांशु शेखर, ताहा अंसारी, अमित मंडल, राजा पाल, पिंटू यादव, अजय पांडे, रहीम अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुंडहित संवाददाता के अनुसार, विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करारी शिकायत देने के बाद नाला के झामुमो विधायक रविंद्र नाथ महतो ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने हमारे ऊपर जो विश्वास जताया है, हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ-साथ युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन की ओर से जताए गए विश्वास एवं मार्गदर्शन के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ-साथ मेरी पार्टी और उसके तमाम कार्यकर्ता क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जनता के सुख-दुख में साथ देने के लिए हमेशा तत्पर बने रहेंगे।
मीडिया की भूमिका रही सराहनीय : उपायुक्त
विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर डीसी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के प्रति जताया आभार
जामताड़ा। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय ने विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर सभी गठित कोषांगों के वरीय, नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारी के अलावा सभी कर्मी, मतदान दलों, पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बलों सहित विधानसभा निर्वाचन कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अन्य सभी अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के प्रति अपने आभार को प्रकट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर टीम भावना से कार्य किया गया, जिससे चुनाव कार्य शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुआ है जिले के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में जिले के समस्त मतदाताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी एवं सहभागिता निभाई। जिससे पूरे झारखण्ड में जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला विधानसभा राज्यभर में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 80.56 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा तथा ओवरऑल जिला में भी जामताड़ा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 77.61 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा, जिसका समस्त श्रेय मतदाताओं को जाता है। इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया।
उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के संपन्न होने में हमारे मीडिया बंधुओं का सहयोग सराहनीय है। उपायुक्त ने सभी मीडिया बंधुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि समावेशी मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पहली बार जिले के नगर परिषद, मिहिजाम क्षेत्र अंतर्गत स्नेहपुर हांसीपहाड़ी कुष्ठ कॉलोनी के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केन्द्र (मतदान केन्द्र संख्या 362 सामुदायिक भवन हांसीपहाड़ी मिहिजाम बनाया गया, जिसे पूरी तरह सुसज्जित किया गया, जिसमें शत प्रतिशत कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने पूरे उत्साह और उमंग से अपना मतदान किया।
एसएनआईडी को लेकर 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगा प्रशिक्षण
नाल। संवाददाता। सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के निर्देशानुसार आगामी 8 से 10 दिसंबर 2024 से होने वाले पल्स पोलियो आयोजित किया जाना है। 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक एसएनआईडी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई है। इस आशय की जानकारी नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा लियाकत अंसारी ने पत्र निर्गत कर दी है। मालूम हो 29 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला में प्रशिक्षक डा रामकृष्ण, निरंजन दास, जितेंद्र कुमार पप्पु, अहमद रजा परवेज सभी एएनएम, सुपरवाइजर, सहिया साथी आदि को प्रशिक्षण देंगे। इस क्रम में 2 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दापाथर में प्रथम पाली में उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत मोहनाबांक, चापुड़िया, डुमरिया, धतुला, पालाजोरी तथा द्वितीय पाली में सालपथरा, सरानपाड़ा, बिन्दापाथर, मझलाडीह के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षक निरंजन दास, अविनाश कुमार तथा 2 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेड़िया में प्रथम पाली में माधवा, रांगाशोला, मोहनपुर, जबरदहा तथा द्वितीय पाली में गेड़िया- 1, 2 खैरा, बांदो स्वास्थ्य उप केन्द्र अंतर्गत प्रशिक्षक डा रामकृष्ण बाबु, प्रदीप कुमार टुडू प्रशिक्षण देंगे। वही स्वास्थ्य उप केन्द्र किष्टोपुर में प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक स्वास्थ्य उप केन्द्र अफजलपुर, भूली, वर्धनडंगाल, कालीहाड़ी तथा द्वितीय पाली अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक सरसकुंडा, मालडीहा, किस्टोपुर स्वास्थ्य उप केन्द्र अंतर्गत प्रशिक्षक अहमद रजा परवेज, शांतिमय मंडल प्रशिक्षण देंगे। साथ ही, 2 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला में प्रथम पाली स्वास्थ्य उप केन्द्र खुड़ियाम, टेसजुड़िया, मनिहारी, पाकुड़िया एवं द्वितीय पाली में पाथरघाटा, बांखेत, जीवनपुर, घोलजोड़ अंतर्गत प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार पप्पु, अमित कुमार, वही 3 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला में प्रथम पाली में कुलडंगाल सीतामढ़ी, कड़ैया, जामदेही, देवलकुंडा तथा द्वितीय पाली में सगजुड़िया, सालुका, नाला 1,2,3 स्वास्थ्य उप केन्द्र अंतर्गत प्रशिक्षक डा रामकृष्ण बाबु, निरंजन दास, जितेंद्र कुमार पप्पु, अहमद रजा परवेज के प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय प्रशिक्षण में भाग लेने को लेकर निर्देशित किया गया है।
कलश यात्रा के साथ सात श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ
गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
बिंदापाथर। संवाददाता। बिंदापाथर थाना मुख्यालय के समीप भागवत मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह भारत माता मेला को लेकर रविवार भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मौके पर पंडित सुमन चटर्जी एवं श्याम सुंदर माहाता के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्रीहरि के आवाहन पूजन के उपरान्त पवित्र जल कलश में संग्रह किया गया। पंडितों के देखरेख में 251 कन्या व महिलाओं ने स्थानीय जलाशय से जल भरकर शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, भारत माता की जय, जय श्री कृष्ण, आदि गगन भेदी नारे लगाते रहे। कलश यात्रा में बिन्दापाथर, प्रजापेटिया, घाघर, मुड़ाम, महुलबना, गुन्दलीडीह, गबरापेटिया, बांदो, पुतुलजोड़, माधवा, खुटाबाध, सालपातड़ा, श्रीपुर सहित दर्जनों गांव के महिलाओं ने हिस्सा लिया। भव्य कलश यात्रा करीब दो घंटा तक सम्पूर्ण बिन्दापाथर भ्रमण करते हुए भागवत स्थल पहुंचे। पंडितों ने भागवत स्थल पर कलश स्थापना की। कलश यात्रा समापन के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय भागवत कथा सह भारत माता मेला का भी शुभारंभ हो गया है। नवद्वीप धाम के प्रख्यात कथावाचक मुकुंद दास अधिकारी का भागवत पाठ रविवार रात से प्रारंभ हो गया है। इधर भारत माता मेला के लिए सोमवार शाम से ही मेला प्रेमियों की भीड़ जुटने लगी। मेला में ब्रेक डांस, विभिन्न प्रकार के झुले, मीनाबाजार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हैं।
वादों को पूरा करें, हम जनता के साथ हैं खड़े : माधव
कुंडहित। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान साढ़े दस हजार वोटो से पिछड़ने के बाद दूसरे स्थान पर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने उन्हें अपना मत देने वाले 82 हजार से अधिक मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है। जनादेश को सहर्ष स्वीकार करने की बात कही है। उन्होंने कहा चुनाव में जीत हासिल करने वाले झामुमो प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिन वादों और घोषणाओं के बलबूते उन्होंने क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल किया है वह उन तमाम घोषणाओं और वादों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हार का सिलसिला बना रहता है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है। वह कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की जनता के सुख-दुख के लिए 24 घंटे सेवा देने के अपने निश्चय पर डटे हुए हैं। कहा कि चुनावी नतीजे से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्षेत्र और क्षेत्र की जनता के विकास के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।
दिखने लगा गुलाबी ठंड का असर, मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ा
जामताड़ा। संवाददाता। नवंबर महिने में मौसम में तेजी से परिवर्तन होने लगा है। लोग सुबह तथा शाम में गुलाबी ठंड ठंढ का एहसास करने लगे है। सुबह आसमान में कोहरा भी देखा जा रहा है और दिन में मौसम गर्म होने से मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। चार दिनों से शाम होते ही मौसम ठंड हो जा रही है। अचानक ठंड बढ़ने से लोगों में मौसमी बीमारी का संक्रमण बढ़ गया है। मौसम में परिवर्तन होने से बड़े, बच्चे और बुजुर्गों में बुखार, खांसी एवं जुकाम का प्रकोप बढ़ गई है। घरों में एक दो लोग उक्त रोग से पीड़ित है। ऐसे में चिकित्सक भी यह मानते हैं कि मौसम चेंज होने पर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सबसे पहले साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है। सभी को गर्म पानी का प्रयोग करना आवश्यक है। तीन से चार बार काढ़ा का प्रयोग करना है। रात में सोते वक्त पंखा, कूलर, एसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही चिकित्सक से परामर्श से आवश्यक दवाई लें। सुबह दोपहर और शाम में ताजा एवं सादा खान ले।
झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी सह संगठन सचिव ने स्पीकर रविंद्रनाथ महतो को दी बधाई
जामताड़ा। संवाददाता। नाला विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सह विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की शानदार जीत पर झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी सह संगठन सचिव सादिक अंसारी ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।
इरफान अंसारी के हैट्रिक जीत पर समर्थकों ने उड़ाया गुलाल, बांटा मिठाई
नारायणपुर। संवाददाता। जामताड़ा सीट से कांग्रेस की हैट्रिक जीत की खुशी में नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कांग्रेस समर्थकों की ओर से विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस गाजे-बाजे के साथ मुरलीपहाड़ी, लालचंडीह, आशाडीह, जेरूवा, शहरपुर, राजाभीट्ठा, नवाडीह, पोखरिया, जुम्मनमोड़, चंपापुर, नयाडीह आदि स्थानों से गुजरा। समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई भी बांटी। यहां समर्थकों में हैट्रिक खुशी थी। पहला डॉ. इरफान अंसारी की जामताड़ा से जीत, दूसरी राज्य में महागठबंधन की जीत। दोनों खुशियों को समर्थकों ने जश्न की तरह मनाया। नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने राज्य के समस्त नागरिकों को महागठबंधन की जीत की बधाई दी व आभार व्यक्त किया। इधर गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस, जेएमएम, राजद कार्यकर्ताओं ने नारायणपुर बस स्टैंड मोड़ से जुलूस लेकर नारायणपुर बाजार दलदला मोड़ होते हुए वापस बसस्टैंड मोड़ पहुंचा। गोपी दत्ता राजू दत्त, मुबारक अंसारी, मुस्तफा आंसरी कमल महतो, दीपक मंडल, आदि उपस्थित थे। रूपेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की विकासशील सरकार बन रही है। सरकार झारखंड वासियों के सपनों को साकार करेगी। जुलूस में कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक सम्मिलित हुए। मौके पर मो. नशीम, महमूद अंसारी, मो. रिजवान आदि उपस्थित थे।
झामुमो की हैट्रिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
फतेहपुर। संवाददाता। विधानसभा के चुनाव में झारखण्ड की सबसे हॉट सीट रही नाला विधानसभा सीट पर विजय का परचम लहराने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है। रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की अगुवाई में फतेहपुर प्रखंड के बिन्दापाथर पंचायत में विजय जुलुस निकालकर रविन्द्रनाथ महतो की हैट्रिक जीत पर खुशियां मनाई। इसी मौके पर विकास चौधरी, उपमुखिया भास्कर मंडल, कृष्णा मंडल, बदन गोराई, रवि किस्कू एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक महिला को बिल्ली ने काटा, किया गया इलाज
नाला। संवाददाता। नाला प्रखंड अंतर्गत टेसजुड़िया गांव की खादीजा बीबी, पति एसके दुलाल को एक बिल्ली ने काटा। वहीं परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला लाया। इस क्रम में चिकित्सक ने एंटी रेबीज वैक्सीन सहित अन्य उपचार किए। बताया जाता है कि खादीजा बीबी घर से बाहर जैसे ही निकल रही थी, दरवाजे पर एक बिल्ली के ऊपर अचानक पैर पड़ गया जिसके फल स्वरुप बिल्ली ने उसे काट दिया। इस अवसर पर अस्पताल में चिकित्सक डा संजय कुमार, एएनएम रेणु कुमारी, मुन्नी कुमारी, अर्पिता दे सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।