सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड सीमा पर स्थित धनपतडीह हॉल्ट में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कभी कभी आवागमन के लिए टिकट भी नहीं मिलता है। जिससे लोगों को सफर करने में परेशानी होती है।
बता दें कि सात अक्टूबर 2017 को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे के अथक प्रयास से हॉल्ट बनाया गया था ताकि सोनारायठाढ़ी, सारवां, मोहनपुर व जरमुंडी प्रखंड के दर्जनों गांवों के लिए आवागमन सुगम हो सके। हालांकि देवघर-दुमका रेल का परिचालन प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर होती है। जिसमें टिकट संचालन के लिए अर्जुन सिंह को तत्काल रखा गया है जो अब तक कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पांच सौ रुपए प्रति माह के हिसाब से टिकट काउंटर संचालन के लिए मिलता है। वह भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। वहीं यात्रियों का कहना है कि हॉल्ट में न तो पेयजल की सुविधा है और शौचालय की।
बिना एएनएम के चल रहा है बसबुटिया उपस्वाथ्य केंद्र सह आयुष्मान आरोग्य केंद्र
- मरीजों को हो रही है परेशानी
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। सरकार आमजनों की सुविधा के लिए प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करते है ताकि आम जनों को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा सके। वहीं प्रखंड क्षेत्र के बसबुटिया उपस्वाथ्य केंद्र सह आयुष्मान आरोग्यम केंद्र बिना एएनएम के चलने को विवश है। जब इसकी पड़ताल करने पहुंचे तो पाया गया कि मात्र एक सीएचओ के भरोसे पूरा केंद्र का संचालन हो रहा है। इस संबंध में पदस्थापित सीएचओ दीप्ति तिर्की ने बताया कि अभी यहां एक भी एएनएम पदस्थापित नहीं है और न ही कोई अन्य कर्मी की बहाली की गई है। प्रत्येक दिन दर्जनों लोग स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने नियमित रूप से आते हैं, लेकिन बिना एएनएन के ही उप स्वास्थ्य केंद्र चलना आम लोगों ने लिए दुखद है।
आगलगी से घरेलू सामान हुए नष्ट
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी-मधुपुर मुख्य पथ पर स्थित बलराम दास के घर में शनिवार को हुई आगलगी की घटना से उनका हजारों रुपयों का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग की लपटें तेजी से उठने लगी थी। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तबतक हजारों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया था। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आगलगी की सूचना पाकर पालोजोरी थाना प्रभारी ओम शरण मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की।
बच्चे जलवायु संकट के प्रति लोगों को कर रहे हैं जागरूक : हफीजुल
- मंत्री ने किया विज्ञान मेले का उद्घाटन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुंडू बंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकादमी में शनिवार को भव्य विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। आयोजन मे बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने विज्ञान मेला का उद्धाटन किया।
मंत्री हफीजुल ने घूम-घूम कर विज्ञान मेला का अवलोकन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल को देखा और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मौके पर मंत्री ने कहा की आज के समय में जलवायु संकट देश दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है। जलवायु संकट के प्रति बच्चे लोगों को जागरुक कर रहे हैं। कहा की विद्यालय के प्रतिभावान बच्चे नए आविष्कार कर रहे हैं। मदर्स इंटरनेशनल के बच्चे राज्य देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें यही शुभकामना है। मंत्री ने मदर्स इंटरनेशनल परिवार का उत्साहवर्धन किया है। ताकि बच्चे भविष्य में और बेहतर करें। कहा कि प्रतियोगिता के दौर में बच्चों को हर तरीके से तैयार करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी भी जरूरी है। विज्ञान मेला मे बच्चों ने जल शुद्धीकरण, सेंसर हेलीकॉप्टर, आधुनिक सिंचाई, थ्री डी प्रोजेक्टर, जल शुद्धिकरण, आधुनिक सिंचाई, रॉकेट, मानव हृदय, इलेक्ट्रॉनिक लिफ्ट, सोलर सिस्टम सहित कई विज्ञान के आधुनिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा विज्ञान के मॉडल को काफी सराहा गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत कई लोग मौजूद थे।
ऐतिहासिक होगा झामुमो को स्थापना दिवस : हफीजुल
- सैकड़ों वाहनों से हजारों कार्यकर्ता और समर्थक जाएंगे दुमका
मधुपुर/संवाददाता। दो फरवरी को दुमका में झामुमो का 46वां स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को स्थानीय बस पडाव मे प्रेस वार्ता कर रैली की तैयारी की जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि दो फरवरी को दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। विधानसभा चुनाव में संताल परगना के 18 में 17 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की मिली जीत से पार्टी नेता ही नही बल्कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और उमंग है। हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने तथा लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को उम्मीदें काफी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस जुझारू कार्यकर्ताओं, नेताओं व सबों का त्यौहार है। संताल परगना में जो भी आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक, झामुमो के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाता उनके लिए दो फरवरी खुशी का दिन होता है। गुरुजी ने जो परंपरा की शुरुआत की थी उन दिनों संघर्ष का समय चल रहा था। पार्टी की स्थापना दिवस के दौरान जनता की समस्या और दुख सुनने के लिए दो फरवरी का दिन वर्ल्ड रिकार्ड का रहा है। यह कार्यक्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा व दिशा निर्देश देने के लिए टॉनिक का काम करता है। गुरुजी को चाहने वाले दो फरवरी को हर हाल में दुमका पहुंचाना चाहते हैं। स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशा-निर्देश देंगे। दो फरवरी को 10 हजार कार्यकर्ता और समर्थक 50 बस और 500 से अधिक छोटे-बड़े वाहन से दुमका के लिए रवाना होंगे। मौके पर दर्जनों की संख्या मे पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी से निकाले गए स्थानीय मजदूरों ने दमगढ़ा आउट सोर्सिंग का काम रोका
- दो गुटों में तनाव की स्थिति, एकगुट ने दूसरे गुट पर कंपनी से खदेड़ कर भगाने का लगाया आरोप
- आश्वासन के बाद शुरू हुआ काम
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी में कार्यरत स्थानीय मजदूर सह भवानीपुर गांव के बेरोजगार युवकों द्वारा शनिवार को कंपनी से निकालने के विरोध में दमगढ़ा आउट सोर्सिंग का कामकाज और खनन कार्य को ठप कर दिया गया। वहीं कुछ घंटे के बाद कोलियरी महाप्रबंधक ए के आनंद ने आक्रोशित स्थानीय मजदूर युवकों से वार्ता कर आश्वासन दिया। इसके बाद दमगढ़ा खदान में कामकाज शुरू हुआ। इधर शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी से निकाले गए बेरोजगार युवक भवानीपुर गांव निवासी भीम राय, विकास राय, संतोष रजक, निमाय राय, बानो राय, हरदेव राय, लालू यादव, छोटू राय, सुरेंद्र महतो, बबलू रजक, सूरज राय, राजा रजक, कार्तिक राय, विजय राय, मदन राय, बिरजू राय, रविलाल रजक आदि ने कहा कि शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी से हम सभी को बिना किसी कारण के निकाल दिया गया है। जबकि हम सभी पिछले दो वर्षों से उक्त कंपनी में कार्यरत थे। कहा कि कंपनी से निकालने का कारण जानने के लिए जब हम सभी लोग कंपनी के कार्यालय में पहुंचे तो वहां पूर्व से मौजूद जमुआ गांव के 30-40 लोग हम सभी उलझ गए और धक्का-मुक्की करते हुए हम सभी को वहां से भगा दिया गया। युवकों ने कहा कि वे लोग ही कंपनी पर दवाब बनाकर हम सभी को निकालने का षड्यंत्र किया गया है। कहा कि हम सभी न्याय मिलना चाहिए और रोजगार भी। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व दमगढ़ा आउट सोर्सिंग कंपनी में काम करने वाले करीब 62 लोगों को कंपनी से बाहर किया गया था। उसी के विरोध में शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी से भी कार्यरत 41 लोगों को निकालने का फरमान जारी किया गया था। जिसमें भवानीपुर गांव के स्थानीय युवक भी शामिल है। दूसरी ओर शर्मा आउट सोर्सिंग कंपनी के यार्ड में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति के बाद हस्तक्षेप के लिए पुलिस व ईसीएल सिक्योरिटी दलबल के साथ पहुंची थी।
सामान लदा पिकअप वैन पकड़ाया
मधुपुर/संवाददाता। देवघर की वाणिज्य कर विभाग की टीम ने शनिवार को मधुपुर बाजार से बैगर बैद्य कागजात के समान लदा पिकअप वैन को पकड़ा है। वाहन को थाना मे रखा गया है। बताया जाता है क वैन में अल्मुनियम का बर्तन लोड था। वाणिज्य कर विभाग की टीम को संदेह होने पर जांच पड़ताल किया गया। चालक द्वारा दिखाए गए कागजात की जांच की गई, लेकिन कागजात में कमी पायी गई। विभाग ने वाहन मालिक को कागजात प्रस्तुत करने को कहा है।
सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में दिखी चहल-पहल
सारठ/संवाददाता। सारठ बाजार में सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को बाजारों में चहल-पहल रही। माता सरस्वती की प्रतिमा की बिक्री एक तरफ जोरों पर थी तो दूसरी तरफ पूजा को लेकर बैर, मिश्रीकन्द, बूदिंया फल वगैरह की बिक्री भी हो रही है। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने स्कूलों में सरस्वती माता को सजाने की होड़ सी लगी थी तो साारठ प्रखंड के विभिन्न गांवो के मुहल्ले-मुहल्ले में युवा बच्चे पूजा की अंतिम तैयारी में जुटे हुए थे। कुल लोग रविवार को तो कुछ लोग सोमवार को सरस्वती पूजा मनायेंगे।
शिवलिंग जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
जसीडीह/संवाददाता। नगर निगम देवघर अंतर्गत जसीडीह स्थित कजरिया कॉलोनी के शिव मंदिर में त्रिदिवसीय शिवलिंग जीर्णोद्धार सह प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर से शनिवार को बाजे-गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर बासुकीनाथ से आये आचार्य आशुतोष झा ने अपने पांच सहयोगी के साथ मिलकर शिव मंदिर में धार्मिक वातावरण के बीच विधि-विधान से पूजा अर्चना कराये। वहीं सैकड़ों महिलाएं, युवतियों ने मस्तक पर कलश धारण कर एवं पुरुष जयकारा लगाते हुए जा रहे थे। कजरिया कॉलोनी से होते हुए जसीडीह बाजार, हटिया होते हुए मां दुर्गा मंदिर, स्टेशन रोड आदि का भ्रमण कर वापस कजरिया कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पहुंची। इसके बाद आचार्य श्री झा ने मंत्रोच्चार के साथ त्रिदिवसीय शिवलिंग जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शेखर सुमन उर्फ सुड्डू सिंह, प्रफुल्ल राय, पंचदेव पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, महेश सिंह, मनोरंजन कुमार, विपिन सिंह, दीपक सिंह, रमाकांत पाठक, संजीव सिंह, रणवीर सिंह, संदीप कुमार विश्वकर्मा, गोलू, गौरव सहित पूजा समिति के सदस्यगण एवं कजरिया कॉलोनीवासी लगे हुए हैं।
दिव्यांगों को विशेष यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर किया रजिस्ट्रेशन
मधुपुर/संवाददाता। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को रांची द्वारा दिव्यांगों को विशेष यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर कागजात जांच कर रजिस्ट्रेशन किया गया।
बता दें कि बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदाधिकारी नीतू कुमारी की निगरानी में दिव्यांगों के बीच यंत्र उपलब्ध कराने को लेकर दस्तावेज चेक कर एवं रजिस्ट्रेशन किया गया। मौके पर पर्यवेक्षिका अंगनी बेक, प्रियंका कुमारी, निवेदिता नटराजन, एलिम्को के प्रतिनिधि नीतीश कुमार, डाटा ऑपरेटर गोपाल कुमार, प्रधान सहायक प्रकाश दास, कंप्यूटर ऑपरेटर टिंकू दास समेत दर्जनों दिव्यांग उपस्थित थे।
दिवंगत पंचायत सेवक को दी गयी श्रद्धांजलि
सारवां/संवाददाता। पंचायत सेवक हृदय नारायण वर्मा के निधन पर शनिवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में प्रखंड मुख्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की कामना की गई। मालूम हो कि पंचायत सेवक कई माह से गंभीर रूप से बीमार थे। इस अवसर पर डीपीआरओ रणवीर सिंह, सीओ राजेश साहा, बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय,प्रधान सहायक निरंजन राय, नाजीर पांडेश्वर मरांडी सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी उपस्थित थे।
वीएलई का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सभागार में सारवां, सोनारायठाढ़ी एवं मोहनपुर प्रखंडों के वीएलई का तीन प्रशिक्षण शनिवार को को संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीपीआरओ रणवीर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचायें। कहा कार्य ऐसा होना चाहिए जो सही रूप से दिखे। कुछ कमी है उस कमी को दूर करें जो आप लोगों के सहयोग से ही होगा। मौके पर जिला डिजिटल पंचायत मैनेजर आनंद मिलिंद, डीपीएम प्रीतम भारती, बीडीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, अभिषेक आनंद, मास्टर ट्रैनर रजाउल, धीरज कुमार, नीरज कुमार, राजकिशोर यादव, हरेश वर्मा, बंटी कुमारी, विनोद कुमार यादव, संजय यादव, बालकृष्ण झा, गौतम सिंह,रविकांत वर्मा, छोटेलाल आदि मोहनपुर, सोनारायठाढ़ी व सारवां प्रखंड के 54 वीएलई उपस्थित थे।
लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण
सारवां/संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सारवां प्रखंड प्रांगण अवस्थित पशुपालन कार्यालय में पशुपालन विभाग द्वारा बीएचओ डॉ सुनील टोप्पो की देखरेख में बकरा-बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, बीएओ विजय कुमार देव, मुखिया सुलेखा देवी, भाजपा अध्यक्ष गौतम राय, राजद अध्यक्ष अर्जुन हाजरा द्वारा बेजुकूरा, रक्ति, वनवरिया, जियाखाड़ा पंचायत से चयनित 10 लाभुकों को 10 यूनिट बकरा-बकरी के अलावा बकरी का चारा वितरण किया। बीडीओ ने कहा बकरी पालन कर अपने आय में इजाफा करें। इसके किसी सूरत में नहीं बेचें। इस अवसर पर पारा वेटनरी दशरथ सोरेन, एआई वर्कर संजय दता, मिथिलेश यादव, मदन कुमार दास, अनोज बलियासे आदि उपस्थित थे।
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई
सारवां/संवाददाता। सारवां बालक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह की देखरेख में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें अंगुठी, रामायण सहित अन्य उपहार प्रदान देकर उनके मंगल भविष्य की कामना की गयी। मौके पर कुमुद कुमार झा, गौरीशंकर दास, विमल कुमार राय, सरोज कुमारी, शिवशंकर सिंह, दीपेश कुमार, रंजना देवी, जमीला बानू, दिनेश राणा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
बाइक से गिरकर बच्ची घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां-सारठ मुख्य मार्ग पर कजरिया पुल के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में गौरीपुर गांव निवासी राजेश पंडित की बेटी बबली कुमार घायल हो गयी।
जानकारी के अनुसार राजेश बाइक से अपनी बेटी को लेकर घर आ रहे थे। तभी बेटी बाइक से गिरकर घायल हो गयी। गश्ती पुलिस के एसआई मो. मकबूल अंसारी व पुलिस जवानों ने घायल को सीएचसी में लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।