26 सितंबर को निरसा में होगा संकल्प यात्रा का आयोजन
कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। मंगलवार की सुबह निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंह अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ पोद्दार स्थित मैरेज हॉल में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर आगामी 26 सितंबर को झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के चल रहे संकल्प यात्रा के दौरान निरसा आगमन को लेकर सभी को अवगत कराया। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि झामुमो की हेमंत सोरेन सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार के विरोध में इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर भाजपा प्रतिबद्ध है जिसको लेकर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूरे झारखंड में संकल्प यात्रा चल रही है। वही आगामी 26 सितंबर को इसी के तहत निरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विशाल रैली एवं जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि कई जगह बलात्कार जैसी घटना घट रही है और उनकी हत्या कर दी जा रही है। वही इस सरकार के राज में कोयला चोरी, बालू चोरी, जमीन की जो लूट चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर निरसा क्षेत्र में भू धंसान होती है तो इसकी जवाब दे, ईसीएल और प्रशासन की होगी।
एफके ग्रुप को मिला इंडो एशिया लीडरशिप अवार्ड
आसनसोल। संवाददाता। आसनसोल का इंटरनेशनल कंपनी एफके ग्रुप जो बहुत सारे सेक्टर में बिजनेस के साथ ही अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ बहुत सारी सामाजिक गतिविधियां पूरे देश भर में सालो भर करती रहती है जिसे देखते हुए उनका पूरा प्रोफाइल सेलेक्ट हुआ और उन्हें जयपुर, राजस्थान में हुए अवार्ड शो मी इंडो एशिया लीडरशिप अवार्ड 2023 में एशिया का सर्वश्रेष्ठ सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड मिला। यह अवॉर्ड को फिरोज खान एफके की तरफ से एफके ग्रुप के उत्तरी भारत क्षेत्र के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर लोकेश मकवाना और कादंबरी अग्रवाल ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री के हाथों से मिला। एफके ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक फिरोज खान एफके ने बताया कि यह पुरस्कार का श्रेय एफके ग्रुप के हर कर्मचारी, सहयोगी और देश वासियों को जाता है जिन्होंने एफके ग्रुप को आज पूरी दुनिया में सफलता दिलाई और हर काम में समर्थन और सहयोग दिया, जिसके कारण से ये अवॉर्ड मिला। एफके ग्रुप को इतना बड़ा अवॉर्ड मिलने से शिल्पांचल के लोगों में बहुत खुशी देखी जा रही है।