कोयल की कूक और मंजर व पत्तियां मनभावन लगने लगी
महुआ के पेड़ों पर भी फली लगना शुरू
अलीगंज। संवाददाता। आम के पौधों पर पीले पीले मंजर की खुशबू बसंत के आगमन का एहसास करवाने लगा है। बाग बगीचे में कोयल की कूक एवं पेड़ पौधों में खूुबसूरत मंजर व नई पत्तियां मनभावन लगने लगा है। इस बीच फलों का राजा आम की हर डाली पर मंजर निकलने से बगीचे की सुदंरता बढ़ गई है। बागों की रखवाली करने वाले लोग अभी से ही मंजर को बचाने को लेकर जड़ की सिंचाई के साथ विभिन्न प्रकार के कीटरोधी दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। उधर बाग में बड़े-बड़े महुआ के पेड़ों पर भी फली लगना शुरू हो चुका है। फलस्वरूप भौंरो का दल फूलों से मकरंद चूुस कर मधु जमा करने लगे हैं। सुबह की सैर के दौरान कोयल की कूक एवं मंजर की सुगंध से वातावरण सुगंधित व सुरभि होने लगी है। बाग बगीचा हरा-भरा दिखने लगा है। कुछ वर्ष पहले तक प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े-बड़े आम के पेड़ नजर आते थे, जिन्हें बीजू प्रजाति का पेड़ कहते थे, जो लगभग समाप्त हो चुका है। अब अधिकांश क्षेत्र में पौधे लगाने के शौकीन लोग मालदह, दशहरी, रूपाली, आम्रपाली आदि नस्ल के पौधे लगा चुके है या फिर नया बगीचा लगाने के दौरान नए किस्म के फलदार आम के पौधे लगाये जाते है। कुछ किसान व्यवसायिक दृष्टिकोण से निजी तालाब के मेढ़ों एवं कृषि फार्म में अच्छी नस्ल के आम व लीची के छोटे पौधे परंतु अधिक फल देने वाले पौधे लगाना शुरू कर दिया है। गांव खलिहानों में लगे सहजन के पौधे भी उजले-उजले फूलों से लदे हैं। आम का बगीचा लगाने के शौकीन लोग बताते हैं कि हर पौधा पर मंजर नजर आने लगा हैं। अगर तेज आंधी पानी से ज्यादा नुकसान नही हुआ तो आम की फसल अच्छी होने के संकेत मिल रहे हैं।
पुलिस छवनी में बुधवार को भी तब्दील रहा बलियाडीह गांव
झाझा। संवाददाता। बुधवार को भी बलियाडीह गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। गांव के हालात को सामान्य पूर्ण करने के बाद भी किसी भी तरह की कोई शांतिपूर्ण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो जाये, इसके लिए पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स बलियाडीह गांव में चौक चौराहों पर तैनात रहकर चारो तरफ घूम घूम कर भी हालात की जानकारी लेते नजर आए। गांव में किसी भी तरह की कोई झूठी अफवाह या अन्य किसी तरह की बात न फैले, इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। इसके अलावे कोई संदिग्ध लोग गांव में घुसकर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न करे, इसपर भी गांव में तैनात पुलिस नजर बनाकर चारो तरफ घूम रहे थे। बीडीओ रविजी ने बताया कि गांव के हालात सामान्य है। गांव में तैनात पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स को लगातार अलर्ट मोड़ पर भी रखा गया है ताकि कुछ भी तो तुरन्त वरीय पदाधिकारी को सूचना दें। बीडीओ रविजी भी बलियाडीह गांव में पहुंचकर वर्तमान स्थिति का अपडेट लिया ताकि वर्तमान स्थिति की जो भी जानकारी हो, उसे अपने वरीय पदाधिकारी को बता सके।
आरपीएफ ने किया भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार
झाझा। संवाददाता। आरपीएफ की ओर से बुधवार को चलाया गया चेकिंग अभियान के तहत टाटा थावे एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि निरीक्षक प्रभारी के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक मुसाफिर राम, प्लेटफार्म ड्यूटि पर तैनात बल सदस्य प्रधान आरक्षी विजय कुमार राय व आरक्षी डब्लू कुमार को लेकर स्टेशन एरिया में आपराधिक गतिविधि, यात्री सुरक्षा निगरानी के लिए औचक चेकिंग व गस्त कर रहे थे इसी दौरान अप में आई ट्रेन टाटा थावे एक्सप्रेस में आपराधिक गतिविधि निगरानी को लेकर चेक किया जा रहा था। चेक करने के क्रम में उक्त गाड़ी के साधारण कोच में संदिग्ध हालत में दो अदद पिट्ठू बैग एवं 02 अदद सफेद प्लास्टिक झोला रखा हुआ था। शक होने पर उक्त कोच मेंे गेट के पास मौजूद यात्रियो से सामान के मालिक के बारे में पूछताछ किया गया तो एक यात्री डरे हुए हालत में अपना समान होना स्वीकार किया, बाद पूछताछ करने पर पिट्ठू बैग एवं झोला में रखे सामान को खोल कर देखने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला। उपनिरीक्षक ने बताया कि पिट्ठू बैग एवं झोला से कुल 24 बोतल और 334 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसकीं कीमत 67,420 रुपए है। शराब तस्करी में पकड़े गए युवक की पहचान नितीश कुमार उर्फ बिल्लू सा.-गढ़पुरा, वार्ड न. 11 थाना-गढ़पुरा, जिला-बेगूसराय के रूप में हुई है। सभी जब्त विदेशी शराब एवं गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित कागजात सहित एक टंकित शिकायत पत्र के साथ थानाध्यक्ष जीआरपी झाझा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया है।
पंचायती राज मंत्री ने पीएम मोदी की सभा में आने की अपील की, किया आमंत्रण पत्रक का वितरण
जमुई। संवाददाता। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सरकारी अतिथि गृह में पत्रकारों को बताया कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे किसानों से संवाद करने के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिससे बिहार के 80 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की राशि अब 03 लाख से बढ़ाकर 05 लाख कर दी गई है, जिससे अन्नदाताओं को कृषि कार्य में अधिक मदद मिलेगी। पीएम मोदी की किसान सभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। यह कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा है और इसकी सारी तैयारी दोनों सरकारों के कृषि मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है। एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता इस काम में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस संदर्भ में जमुई जिला में बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों और समर्थकों से संवाद किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यहां से 100 यात्री बस में सवार होकर सभी चार विधानसभा क्षेत्र से 5000 से ज्यादा अनुयाई 24 फरवरी को भागलपुर जाएंगे और पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और आमजनों से डोर-टू-डोर संपर्क कर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है और सारे लोगों को 24 फरवरी को भागलपुर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पीएम मोदी का भागलपुर आगमन पूरे बिहार के लिए एक गौरवशाली क्षण है। उनके भागलपुर आगमन से पूरे बिहार को नए विकास कार्य एवं योजनाओं का लाभ मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, बृजनंदन सिंह, परमानंद सिंह, निर्मल कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजय पासवान, कन्हैया कुमार समेत दर्जनों पार्टी समर्थक इस अवसर पर उपस्थित थे।
शिक्षक ने किया नौंवी कक्षा के छात्रा की पिटाई, अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा
कुमारधुबी। संवाददाता। एग्यारकुंड क्षेत्र के इंग्लिश स्कूल ऑफ कंपटीशन में मामूली बात पर नौंवीं की छात्रा मुस्कान कुमारी को एक शिक्षक ने पिटाई कर दी। आरोप विज्ञान शिक्षक संजीत कुमार पर लगा है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को स्कूल से निकलवा देने की धमकी भी दी है। छात्रा मुस्कान ने पिता पंकज विश्वकर्मा एवं मां से घटना की शिकायत की। माता व पिता कुछ लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। शिक्षक के साथ मारपीट पर उतारू हो गये। बाद में स्कूल संचालक पीताम्बर झा के समझाने बुझाने पर लोग शांत हो गये। लेकिन अभिभावक और उनके समर्थन में दस–बारह लोगों ने बुधवार को भी स्कूल पहुंच हंगामा खड़ा कर दिया। शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी गारंटी लेने की बात कही। कहा कि उक्त शिक्षक ने और भी कई छात्रों के साथ मारपीट की है। बच्चों के साथ कठोर व्यवहार करने वाले शिक्षकों से बच्चों में भय व्याप्त है। स्कूल संचालक पीताम्बर झा ने शिक्षक को तत्काल हटा देने का आश्वासन दिया और घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह गारंटी ली। झा के इस आश्वासन के बाद लोग अभिभावक के साथ वापस घर लौट गये। इधर छात्रों ने कहा कि उक्त शिक्षक छोटी छोटी बात पर हमेशा मारपीट करते हैं। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई छात्रों से मारपीट की जा चुकी है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष डीएन पाठक ने भी छात्रा मुस्कान की शिक्षक द्वारा पिटाई को ग़लत बताया। भयमुक्त शिक्षा का माहौल बनाने के लिये उक्त शिक्षक को हटाने की बात कही।
ईसीएल सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र के नया महाप्रबंधक से मिला एचएमएस संगठन के नेता
पांडवेश्वर। असनसोल। संवाददाता। सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र का महाप्रबंधक के रूप में पदभार संभालने के बाद रोबिन थूनोजा ने पहली बार क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार कमेटी का बैठक बुलाकर सभी मजदूर संगठनों के नेताओं से परिचय प्राप्त करने के बाद अपनी मिशन से अवगत कराया और सभी के सहयोग से क्षेत्र को कोयला उत्पादन में आगे ले जाने की बात कही। संयुक्त सलाहकार बैठक के बाद केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के क्षेत्रीय सचिव चुन्नू तिवारी के नेतृत्व में एचएमएस प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और कहा कि सातग्राम श्रीपुर क्षेत्र का विकास और कोयला उत्पादन में आगे ले जाने में एचएमएस प्रबंधन के साथ देगा लेकिन श्रमिक हितों को लेकर अपनी मांग को रखने का कार्य करता रहेगा। मालूम हो की पांडबेश्वर क्षेत्र में एजीएम के रूप में कार्य करने वाले रोबिन थूनोजा एक कर्मठ अधिकारी होने के साथ मृदभाषी व्यक्ति और माइनिंग के अनुभवी अधिकारी भी हैं।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार करें : सांसद
जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
जमुई। संवाददाता। सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष अरुण भारती की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में दिशा की बैठक आहूत की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मनरेगा, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायती राज, नगर परिषद, सिंचाई, पशुपालन, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, विद्युत, आपूर्ति, शिक्षा, उद्योग आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक की शुरुआत गत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से किया गया। अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारीयों को एक-एक कर गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन से अवगत कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर बैठक की कार्रवाई को गति दिया गया।
उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा के भीतर योजनाओं को पूरा किए जाने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को अख्तियार करें।
विधायक दामोदर रावत, प्रफुल्ल कुमार मांझी डीएम अभिलाषा शर्मा पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी वीरेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश के अलावे सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की चप्पल से हुई पिटाई का वीडियो वायरल
आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमुई। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब खपरिया से एक मामला प्रकाश में आया, जिसमें एक महिला ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा। मामला सामने आने के बाद उक्त विद्यालय में ग्रामीण बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए, जिसमें पीड़िता की ओर से महिला ने आरोपी शिक्षक की चप्पल से पिटाई कर दी, जबकि अन्य ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर जमकर बवाल काटा।
मामला द्वितीय वर्ग की छात्रा से जुड़ा है। छात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड सर ने मेरे पेट और शरीर पर कई जगहों पर गलत तरीके से टच किया और चुप रहने के लिए 20 रूपया भी दिया। इस घटना से डरी-सहमी बच्ची ने डर से स्कूल आना ही बंद कर दिया। बच्ची के माता के डांट फटकार कर पूछने पर बच्ची ने रो-रो कर अपने साथ हुई सारी घटना बता दी। घटना की जानकारी परिजनों ने अपने आसपास के पड़ोसियों को देने के पश्चात आक्रोषित परिजन और ग्रामीण जब बच्ची को लेकर विद्यालय मकतब पहुंचे तो हेड मास्टर ने डांट-फटकार लगते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ। बताया जाता है कि जब कोई भी कार्य को लेकर विद्यालय मकतब खपरिया आते हैं तो शिक्षक परिजनों के साथ सही से वार्तालाप नहीं करते हैं। विद्यालय के सचिव और अध्यक्ष ने भी प्रधानाध्यापक के मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में इनका शुरू से ही नेचर खराब है, जिससे विद्यालय का माहौल दूषित हो रहा हैं। आरोपी शिक्षक का यहां से जल्द से जल्द तबादला करते हुए निलंबित किया जाए। दर्जनों ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी ओर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सोनो को दिया, जिसमें हेड मास्टर को निलंबित करते हुए हटाने की मांग की। उक्त मामले में विद्यालय में अव्यवस्थित माहौल के कारण 112 नंबर की सहायता पुलिस घटनास्थल पर आकर मामला को शांत किया। बुधवार को पीड़िता के माता के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। सोनो थाना की पुलिस ने मौके पर विद्यालय के शिक्षक को गिरफ्तार किया और कानूनी कार्रवाई करने में लगा है।
वही शिक्षा विभाग की ओर से भी शिक्षक पर कार्रवाई कर तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
नाबालिक लड़की को भगाने वाला फाइनेंस कर्मी गिरफ्तार, गया जेल
चंद्रमंडी। संवाददाता।चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बामदह पंचायत अंतर्गत एक गांव की नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर भगाने वाले फाइनेंस कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, नाबालिक लड़की को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसे भी बाल सुधार गृह में भेज दिया है। बताया जाता है कि भगाने के बाद नाबालिक लड़की और फाइनेंस कर्मी ने शादी रचा ली थी और सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल कर दिया था। इसके बाद लड़की के पिता ने चंद्रमंडी थाना में भगाने वाले युवक सौरभ कुमार राय, उम्र 25 वर्ष, पिता गिरजानंद राय, ग्राम पुरनचक, थाना अमरपुर, जिला बांका पर पुत्री को भगाने का आरोप लगाया तथा शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक और लड़की को थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित पार्क के पास से बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद दोनों को जमुई न्यायालय में पेश किया गया, जहां से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया जबकि लड़की को रिमांड होम भेज दिया। बताया जाता है कि छात्रा को भगाने वाला युवक फाइनेंस कर्मी है। लड़की की मां ने लोन लिया था। लोन वसूलने के चक्कर में उसके घर जाता था। इसी दौरान लड़की और उसके बीच प्रेम हो गया तथा दोनों ने भाग कर घर से शादी रचा ली।
पति छोड़ लोन रिकवरी एजेंट से शादी रचाने वाली महिला बरामद
चंद्रमंडी। संवाददाता। पिछले दिनों पति को छोड़कर लोन रिकवरी एजेंट के साथ शादी रचाने वाली महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया है। चंद्रमंडी पुलिस ने बताया कि बीते 4 फरवरी को थाना क्षेत्र के बौने गांव निवासी नकुल शर्मा ने अपनी पत्नी इंदिरा कुमारी के घर से बिना किसी को बताए लापता हो जाने को लेकर केस दर्ज कराया था। इंदिरा कुमारी का मायका सोनो प्रखंड के बटिया थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में है। बाद में इंदिरा कुमारी का वीडीओ वायरल हुआ था और मामला काफी चर्चित हुआ था। वायरल बीडीओ में उसने लोन रिकवरी एजेंट लछुआर थाना क्षेत्र निवासी पवन यादव के साथ शादी रचा ली थी। इसके बाद से दोनों फरार थे। पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी। इसी क्रम में जमुई महावीर मंदिर के पास से इंदिरा कुमारी को बरामद कर लिया गया जबकि पवन यादव फरार है। पुलिस ने इंदिरा कुमारी का न्यायालय में बयान दर्ज कराया, जहां उसने लोन रिकवरी एजेंट पवन यादव के साथ शादी रचाने और उसी के साथ रहने की बात कहीं। इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने लोन रिकवरी एजेंट और वर्तमान पति पवन यादव के पिता उपेंद्र यादव को बुलाकर महिला इंदिरा कुमारी को सौंप दिया।
विश्व स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में टॉप 50 में प्रभाकर
सपने उन्हीं के सच होते हैं, जो अपनी काबिलियत पर यकीन रखते हैं…
अलीगंज। संवाददाता। जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के प्रखर वक्ता प्रभाकर कुमार अमेरिकी संस्था गांधियन सोसाइटी’ कीओर से गांधी के जीवन व दर्शन टॉपिक पर विश्व स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शीर्ष 50 उत्कृष्ट वक्ता में शामिल हुए हैं। इन 50 शीर्ष चयनित प्रतिभागियों के बीच अगले दौर की प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें प्रथम आने वाले को 5 लाख, द्वितीय को तीन लाख और तृतीय को 2 लाख की ईनामी राशि दी जाएगी और सभी श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागियों को दस हज़ार प्रदान किए जाएंगे।
इस विश्व स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें विश्व के 12 जजों ने सिर्फ 50 का चयन किया है।
गौरतलब हो कि प्रभाकर कुमार वर्ष 2024 में भी बिहार राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर एक लाख की ईनामी राशि जीत चुके हैं और राष्ट्रीय युवा सांसद महोत्सव 2024 में बिहार प्रतिनिधि वक्त के तौर पर संसद भवन में भी अपना वक्तव्य रख चुके हैं ।
एक बेहद ही साधारण परिवार से संबंध रखने वाले प्रदीप कुमार के पुत्र प्रभाकर कुमार अध्ययन के साथ अध्यापन कार्य में भी संलग्न है। सोशल मीडिया पर अपने वक्तव्य व अध्यापन कौशल से हजारों युवाओं के बीच लोकप्रिय प्रभाकर कुमार का मानना है कि बारूद की ढेर पर बैठी इस दुनिया को आज गांधी के अहिंसात्मक सत्य का अनुसंधान करने की जरूरत है।
प्रभाकर कुमार के वैश्विक स्तर पर इस सफलता से पूरे जिले में उत्साह का माहौल है ।
पांच दिवसीय आशाकर्मी का एनसीडी प्रशिक्षण का समापन
झाझा। संवाददाता। दादपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा की ओर से आशाकर्मी के बीच दी जा रही एनसीडी प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया। उसके बाद उस रोगियों की जांच सीएचओ व एएनएम उसके घर जाकर करेंगी। स्वास्थ्य प्रबन्धक ने बताया कि आशाकर्मी के साथ एएनएम को भी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ताकि क्षेत्र में काम करने के दौरान अगर आशा को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो एएनएम आशाकर्मी की मदद कर सके। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही क्षेत्र की आशाकर्मी को एनसीडी ऐप से गैर संचारी रोग संबंधित डाटा अपलोड करने की पूर्ण जानकारी दी गई। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि एनसीडी एप में घर-घर जाकर पारिवारिक फोल्डर तैयार करना है। जिस परिवार में शुगर, बीपी व कैंसर का रोगी है, उनका डाटा फोल्डर में अपलोड करना है। प्रशिक्षण के बाद सभी आशा को आईडी व पासवर्ड देकर भेजा गया। अब इस आईडी पासवर्ड से आशा अपने मोबाइल में एनसीडी रोगियों का डाटा अपलोड करेंगी। डाटा अपलोड करने के बाद 30 वर्ष के उनपर के रोगियों का डाटा एएनएम व सीएचओ के पास चला जायेगा।