- आगामी सात फरवरी को नगर निगम कैंपस में होल्डिंग टैक्स का विशेष शिविर
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को देवघर नगर निगम के कार्यालय कक्ष में उप नगर आयुक्त सागरी बराल की अध्य्क्षता में बैठक हुई। बैठक में राजस्व संग्रहण को बढ़ाने का आदेश दिया गया। मौके पर उप नगर आयुक्त ने राजस्व टीम को आदेश दिया गया कि निगम क्षेत्र में जितने व्यावसायिक, अपार्टमेंट, होटल, मैरिज हॉल, निजी स्कूल, कॉलेज, मॉल आदि प्रतिस्टानो की जांच कर उनका रीअस्सेस्मेंट किया जाये। पूर्व में निगम द्वारा जांच में पाया गया है कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में बहुत होल्डिंगधारी ऐसे है, जो अपना होल्डिंग टैक्स आवासीय दे रहे किंतु अपने यहां होटल, लॉज, निजी स्कूल, शोरूम आदि कॉमर्शियल यूज कर रहे है, जो की नियम के विरुध है इनको वार्ड वार जांच करके 100 प्रतिशत जुर्माना के साथ टैक्स वसूला जाएगा। इस संबंध में आगामी 7 फरवरी को निगम कैंपस में होल्डिंग टैक्स का विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहरवासियों से अनुरोध किया गया है कि नगर निगम पहुंच कर अपना टैक्स अथवा कोई भी टैक्स संबधी समस्या का निवारण किया जाएगा। बैठक में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नोडल पदाधिकारी हिमांशु शेखर, पीएमयू आरए टीम से विनय जारीवाल, एसपीएस टीम से सुबित पासवान, सौलत खान, अवकाश देव, अमित वाजपेयी आदि मौजूद थे।
दूसरे दिन भी जारी रहा चौकीदार बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच दूसरे दिन 30 जनवरी को झारखंड सशस्त्र पुलिस-5, देवघर (जैप-05) ग्राउंड में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की उपस्थिति में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक जांच परीक्षा में निष्पक्षता हेतु विभिन्न हाईटेक यंत्र का उपयोग किया गया है। शारीरिक जांच परीक्षा में 430 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस प्रकार दो दिनों में कुल 857 अभ्यर्थी शामिल हुए।
कुंभ मेला घटित घटाना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद
- डीसी ने किया रूट प्लान जारी
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार सरस्वती एवं बसंत पंचमी पूजा के मद्देनजर देवघर शहर क्षेत्र में बाहरी वाहनों के आवागमन को लेकर शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति न बने और आम जनों को यातायात से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। इस कारण शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाये रखने हेतु निम्न स्थलों पर 31 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रात: समय 06:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक रूट डायवर्ट कियेे जाने एवं भारी वाहनों के प्रवेष निषेध हेतु नो इंट्री जोन बनाया गया है। जिसमें बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बसंत पंचमी को लेकर यातायात व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न स्थलों पर भारी वाहनों के नो-इंट्री जोन बनाया गया है। जिसके तहत पटेल चौक मंदिर जाने का रास्ता, जलसार से मंदिर जाने का रास्ता,सब्जी मंडी से मंदिर जाने का रास्ता, भारती होटल से मंदिर/ मानसिंघी जाने का रास्ता, जोरा तालाब से मंदिर जाने का रास्ता, चिल्ड्रनपार्क डायवर्सन- 02, मंदिर जाने का रास्ता, शिवराम झा चौक से मानसिंघी जाने का रास्ता, मानसिंघी से मंदिर जाने का रास्ता, सम्राट होटल से मंदिर जाने वाला रास्ता, हिंदी विद्यापीठ से मंदिर जाने का रास्ता, सीता होटल से शिवगंगा जाने का रास्ता, मिलन पैलेस से मंदिर जाने का रास्ता, लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा/मंदिर जाने का रास्ता, मंदिर मोड़ से मंदिर जाने का रास्ता,आजाद चौक से मंदिर जाने का रास्ता,धोबिया गली से मंदिर जाने का रास्ता, ड्रोलिया गली से मंदिर जाने का रास्ता, डोमासी गली से मंदिर जाने का रास्ता शामिल है।
पुण्यतिथि पर दिया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। कांग्रेस कमेटी मार्गोमुंडा के प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर शरण की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय (पंदनिया) में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा प्रमिला देवी के अलावा शाहबाज खान, हदीस अंसारी, वाहिद अंसारी, जेंटुल अंसारी, कासिम मियां, सफीक मियां, डॉ इरफान, सुल्तान अंसारी, मनोज पंडित, पंकज तिवारी, सरफराज आदि दर्जनों लोग मौजूद थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात उक्त लोगों द्वारा सुशीला देवी, कासिम मियां, भदरी देवी, सफीक मियां, हमीद मियां, आशा खातून, आपसारा खातून, समीदा बीवी, आबिदा बीवी, जमीला बीवी, जुलेखा बीवी, नायुम बीबी ,नसीमा बीवी, शाहिदा बीबी, नसरीन बीवी, अख्तर कलम, अख्तर अंसारी, जुलेखा बीवी, ताजमुल अंसारी, शाहिना खातून , सवेरा बीवी, खुतेजा बीबी, बिल्सी बीबी, रमजान, लाल बानो बीबी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।
एम्स व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बीच हुई सार्थक वार्ता
- तंबाकू से लोगों को कैसे छुटकारा मिले सहित अन्य मुद्दों पर किया गया गहन विचार-विमर्श
- एम्स निदेशक ने सभा के महामंत्री निर्मल झा सहित अन्य का गर्मजोशी से किया स्वागत
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को एम्स तंबाकू नियंत्रण परियोजना के मुख्य निर्देशक एम्स प्रो डॉ सौरभ वार्ष्णेय के साथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा व उपाध्यक्ष संजय मिश्रा के साथ एक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से तंबाकू से लोगों को कैसे छुटकारा मिले इस पर गहन विचार किया गया। साथ ही आने वाले दिनों में बाबा बैद्यनाथ मंदिर एवं आसपास क्षेत्र के लोगों के बीच में प्रचार प्रसार में तेजी लाना, लोगों के तंबाकू के हानिकारक प्रति बताना। तंबाकू सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारी होती है जो जानलेवा होता है आदि विषय पर चर्चा हुई। साथ ही पंडा धर्मरक्षिणी सभा के द्वारा आने वाले दिनों में बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों के लिए मुफ्त में कैसे इलाज हो इस पर विचार-विमर्श किया गया। निर्देशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बाबा मंदिर पर आश्रितों के लिए एक योजना तैयार करने को कहा है। इस योजना से मंदिर पर आश्रित लोगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इलाज में पैसा बहुत बड़ा बाधक होता है। इस दिशा में उन्होंने बताया कि कैसे पैसे का भुगतान होगा। सभा इस दिशा में यथा शीघ्र कार्य करेगी। बैठक बहुत ही सार्थक रही। बैठक में निर्देशक एम्स प्रो डॉ सौरभ वार्ष्णेय, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा, डॉ सुदीप भट्टाचार्य, डॉ अरशद अयूब, डॉ विनायग मूर्ति, डॉ उज्जवल कुमार, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।
करौं में हुई शांति समिति की बैठक
- अफवाहों से बचने का दिया निर्देश : बीडीओ
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं थाना में गुरुवार को सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव व थाना प्रभारी विपिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बारी-बारी से चर्चा की गई। शांति समिति सदस्यों ने पूजा को शालीनता से मनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव ने उपस्थित शांति समिति सदस्यों से शांति पूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में पूजा मनाने को लेकर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि लोग आपसी सौहार्द माहौल में सरस्वती पूजा मनायें। पूजा के अवसर पर किसी को किसी प्रकार का परेशानी ना हो इसका ख्याल जरूर रखें। अगर कोई अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। मौके पर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह विष्णु चौधरी, पूर्व मुखिया दिलीप यादव, नवल किशोर सिंह दीपक हेमंत कुमार सिंह, महेश सिंह, भागीरथ गोस्वामी, महेश सिंह, ऋषि सिंह, दीपक चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
चांदडीह के वृद्ध आश्रम में मनाया जन्मदिन
देवघर/नगर संवाददाता। नेताजी सुभाष जागृति मंच के सक्रिय सदस्या ट्रिणा दत्ता की सुपुत्री अनन्या चौहान के जन्मदिन के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग जगह में जाकर जन्मदिन मनाया गया। विगत दो साल से चांदडीह स्थित वृद्ध आश्रम में जाकर वहां के लोगों के बीच जन्मदिन का केक काटकर मनाया। आनंद उल्लास के साथ दिव्यांग और बृद्ध के बीच अल्प आहार साथ ही बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, वितरण किया गया। कार्यक्रम करने के पश्चात एक राहगीर जरूरतमंद रिक्शा चालक को चावल और कंबल दिया गया। ऐसे कार्यक्रम नेताजी सुभाष जागृति मंच के सदस्यों के द्वारा आए दिन समय-समय पर किया जाता है। कार्यक्रम का सफल करने में केंद्रीय संरक्षक दीपू झा, नगर अध्यक्ष गौतम कर्मकार, महिला मोर्चा उप सचिव मुनमुन बोस, सृष्टि बोस, तोजो बोस, केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने की।
दिव्यांग के बीच सहायक यंत्रों का वितरण
जसीडीह/संवाददाता। उपायुक्त देवघर विशाल सागर के दिशा निर्देश पर गुरुवार को देवघर निदेशानुसार आज दिनांक 30 जनवरी को देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप आयोजित कर दिव्यांग एवं जरूरतमंदों के बीच यंत्रों का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय विभाग के राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायता उपकरण वितरण आयोजित किया गया। जो प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर देवानंद राम, सीएचसी जसीडीह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ चौधरी एवं डॉ अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में किया गया। राष्ट्रीय बायोश्री योजना के अंतर्गत जीआईसी लिमिटेड द्वारा यंत्रों का वितरण किया गया। इस कैंप में लगभग 150 दिव्यांग जनों ने भाग लिया। जिसमें 35 लोगों को विभिन्न प्रकार के यंत्र मुहैया कराया गया। इस अवसर पर नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार एवं गोपाल तिवारी के अलावे शशांक शेखर, नगाम किस्कू, सुशील हेंब्रम, बहादुर वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पटरी पर मिला एक व्यक्ति का शव
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत हथियारा गांव के समीप एवं जसीडीह और मथुरापुर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन के किलोमीटर संख्या 315/08-6 के पास गुरुवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। सूचना पाकर जसीडीह थाना के एएसआई कौशलेंद्र कुमार बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में कर लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि शव देखने से प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
एनएचएम के स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर ने सीएचसी का किया निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एनएचएम के स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर ने गुरुवार को सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी विभाग लैब, ओपीडी, लेबर रूम, ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया तथा आचश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. जियाउल हक, डॉ. प्रज्ञा भगवती तथा अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, बीटीटी समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी भी मौजद थे।
एसपी माइंस के जीएम का मात्र पांच माह में ही हुआ तबादला, पूर्व जीएम की हुई वापसी
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के वर्तमान महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे का मात्र पांच माह के कार्यकाल में ही चितरा कोलियरी एरिया से मुगमा एरिया तबादला कर दिया गया। साथ ही ईसीएल मुख्यालय में पदस्थापित जीएम (क्वालिटी कंट्रोल) व चितरा कोलियरी के पूर्व महाप्रबंधक एके आनंद को एक बार फिर से एसपी माइंस की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस संबंध में ईसीएल मुख्यालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बता दें कि वर्तमान जीएम ओम प्रकाश चौबे का समय से पूर्व तबादला होना और चितरा कोलियरी के पूर्व महाप्रबंधक एके आनंद का दोबारा पोस्टिंग किया जाना चितरा कोलियरी में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके अलावा चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) शिवम गौरव का तबादला राजमहल एरिया कर दिया गया है। वहीं ईसीएल मुख्यालय में कार्यरत अभिजीत दास को चितरा कोलियरी के असैनिक विभाग में क्षेत्रीय अभियंता का पदभार सौंपा गया है। साथ ही कोलियरी के स्टॉफ ऑफिसर दीपक कुमार झा को मुगमा एरिया में सेफ्टी ऑफिसर के पद पर तबादला किया गया है।
शहीद दिवस पर पुलिस पदाधिकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जसीडीह/संवाददाता। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरुवार को जसीडीह थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर उदय कुमार सिंह, विजय कुमार, दिनेश कुमार राय, विनोद कुमार, एएसआई अनीश कुमार सिंह, शशि भूषण राय, उमेश पांडेय, राम जीवन कुमार आदि उपस्थित थे।
सदर अस्पताल में मनाया गया उष्णकटिबंधीय रोग दिवस
- निकाली गयी जागरूकता रैली
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार गुरुवार सदर अस्पताल सभागार में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार की अध्यक्षता में विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीडीसी के साथ सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संचयन, उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात इस संबंध में एडवोकेसी करते हुए सभी को इसके बारे में जानकारी जिला भीबीडी पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रमुख अधिकारियों ने उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों के उन्मूलन के लिए अपनी विचार व्यक्त किए। बैठक में बताया गया कि यह उष्णकटिबंधीय इलाकों में कमजोर वर्गों के लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं। उष्णकटिबंधीय प्रदेश जो विषुवत रेखा के ऊपर नीचे और मकर रेखा तथा कर्क रेखा के बीच वाले भाग हैं वैसे जगह का वातावरण गर्मी, वर्षा एवं आद्रता व नमी वाली जगह है जहां पर इन बीमारियों के बढ़ने का पूरी तरह से अनुकूल वातावरण मिलता है। जिसमें से भारत अछूता नहीं है। इस अवसर पर सभी ने इस बात पर जोर दिया कि इन रोगों के उन्मूलन के लिए हर समुदाय और विभाग, स्वयं सेवी, सीएसआर, बड़े-बड़े उद्योगपतियों आदि को मिलकर काम करना आवश्यक है। मौके पर एक जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया। वहीं शाम में टावर चौक पर को लाइटनिंग कर इन उपेक्षित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, उपाधीक्षक, जिला भीभीडी सलाहकार, लेप्रोसी सलाहकार, बीटीटी, एफएलए, डीईओ आदि के साथ पीरामल फाउंडेशन से विजय प्रकाश पाण्डेय, पंकज, अमरेन्द्र एएनएम, सहिया, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
दर्दमारा गांव से एक युवक लापता
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत दर्दमारा गांव के एक युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस अवसर पर युवक की मां एवं दर्दमारा गांव निवासी सुनील पंडित की पत्नी फूलो देवी ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर पुत्र के लापता होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा 29 जनवरी को सुबह करीब सात बजे उसका पुत्र बजरंगी पंडित किसी काम से गया हुआ था। शाम तक जब पुत्र वापस लौटा। मां ने कहा कि उसका बड़ा लड़का चिंटू पंडित ग्राम बसमता थाना देवघर में अपनी दादी के साथ रहता है। चिंटू तीन वर्ष पूर्व बजरंगी को जसीडीह स्टेशन ले गया और वहीं छोड़ दिया था। बजरंगी प्के मामा ने देखा तो उसे अपने साथ ले आए थे। उन्होंने कहा कि बड़े लड़के चिंटू के साथ आपसी रिश्ता नहीं होने के कारण वो धमकी देता रहता है कि तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा एवं गाली गलौज करता रहता है। जब वे लोग बजरंगी को खोजबीन करने चिंटू के घर गये तो पता चला कि दो दिन से घर में ताला मारकर लापता है। इस घटना के बाद से परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। शहीद दिवस पर प्रखंड कर्मियों ने गुरुवार को सभागार कक्ष में दो मिनट का मौन रखा। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर बीपीओ अमित कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक मणीलाल, कनीय अभियंता सुमित कुमार, मुखिया सुमित कुमार मंडल, कुटिल अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
प्रतिभागियों की प्रदर्शनी से प्रेरणा व अनुशासन की सीख मिलती है : जीएम
- स्काउटस एंड गाइड के 54वें स्टेट रैली व कैम्पोरी में शामिल हुए जीएम
मधुपुर/संवाददाता। शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे ट्रेनिंग पार्क में चार दिवसीय रेलवे भारत स्काउटस का 54वां स्काउट स्टेट रैली एंड कैंपोरी के तीसरे दिन गुरुवार को रंगारंग आयोजन मे पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर एवं आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जीएम श्री देउस्कर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर जीएम ने भव्य आयोजन को काफी सराहनीय बताया। कहा कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जो प्रदर्शनी लगाई गई वो बहुत ही सराहनीय और प्रेरणा दायक है। प्रदर्शनी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विभिन्न रेलवे जिला से आए बच्चों ने कैंप को खूबसूरती से तैयार किया है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में एकता और अनुशासन की भावना आती है। इससे उनके जीवन में नए-नए अवसर मिलने लगते हैं। उनका भविष्य काफी उज्ज्वल होता है। जीएम ने कहा कि यहां जो भी कमियां है उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा। जिससे आगे चलकर बेहतर कार्यक्रम आयोजित किये जा सकेंगे। रैली में कैंपक्राफ्ट के रूप में कैंपिंग कौशल, गेट मेकिंग, सामाजिक संदेश देने वाली कैंप फायर, लोक नृत्य, मार्च पास्ट, एडवेंचर एक्टिविटीज, बैंड डिस्प्ले का आयोजन हुआ। विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृतियों को दर्शाते हुए विलेज धमाका और फूड प्लाजा की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। रंगारंग देश भक्ति नृत्य व गीत तथा भव्य कैम्प फायर के साथ आयोजन का समापन हुआ। मौके पर समूह स्तर पर नियमित रूप से विकसित की जा रही प्रतिभाओं को जीएम ने पुरस्कृत किया। मौके पर आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल करना है। जो आजीवन मित्रता, नेतृत्व कौशल और सेवा की मजबूत भावना का निर्माण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी कुसुमाकर मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासन और ईआरबीएसजी की राज्य आयुक्त गाइड ने किया। रैली में स्काउट एंड गाइड व रोवर रेंजर के वोलंेटियर मिलकर सियालदह, मालदा, जमालपुर, सेंट्रल, आसनसोल, लिलुआ, जमालपुर, सीएलडब्लू, कचरापाडा, हावड़ा से करीब 800 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए। मौके पर विभिन्न विभाग के अधिकारी समेत आरपीएफ कमांडेंट राहूल राज समेत स्थानीय अधिकारी शामिल थे।
पुण्यतिथि पर कांग्रेसियो ने गांधी को किया याद
मधुपुर/संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि मधुपुर कांग्रेस कमिटी द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। नगर अध्यक्ष मो शैफ अहमद के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज केसर ने कहा कि महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना उन अनगिनत लोगों को सम्मानित करना है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है। लोगों ने महात्मा गांधी के विचारो को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मौके पर नगर अध्यक्ष मो सैफ, मो राजा, मो मुशर्रफ, राजीव गुप्ता, राहुल सिंह, जिला सचिव अनिल राव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
सडक सुरक्षा अभियान के तहत निकाली जागरुकता रैली
मधुपुर/संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को राहत बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली कॉलेज परिसर से निकलकर आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया । वहीं आने-जाने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इसके अलावा बीएड सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डिस्कशन व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रमुख कारण यातायात नियमों का पालन नही करना और असुरक्षित वाहन चलाना है, इसलिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। बताया कि 18 साल से नीचे के किशोरों को दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने के लिए न दें। 18 साल से ऊपर के सभी युवकों व पुरुष हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात के साथ ही गाड़ी को लेकर सड़क पर चलें। तेज रफ्तार गाड़ी ना चलाएं जिससे कि अपना जीवन संकट में हो और सामने वाला का भी जीवन संकट में आ जाए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दो पहिया चार पहिया वाहनों से चल रहे लोगों को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूक किया। मौके महाविद्यालय शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी भी मौजूद थे।
साइबर ठगों ने मंत्री को ठगने का किया प्रयास
- मंत्री ने पुलिस को साइबर अपराधी को पकड़ने का दिया निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। क्षेत्र में साइबर ठगो का हौसला इतना बढ़ गया है कि वह मंत्री और विधायक को भी अपने झांसे में लेकर ठगने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामला मधुपुर विधायक सह राज्य के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन से जुड़ा हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार साइबर अपराधियों ने फोन कर मंत्री को ठगी का प्रयास किया है। हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाये। मंत्री ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया और कहा कि वह एसबीआई ब्रांच मधुपुर से बोल रहा है। एक लड़का और एक लड़की को बैंक में तत्काल सर्विस देंगे। उसका डॉक्यूमेंट भेजिए आज ही वेरिफिकेशन कर लेंगे और कल जॉइनिंग करा देंगे। बाद में एक बैंक खाता में पांच-पांच हजार रुपए भेजने को कहा। पुन: मंत्री द्वारा उससे फोन पर बात करने पर बताया वह रांची में है। फिर कहा मधुपुर ब्रांच में है। उसने फोन करने के दौरान कहा कि आप विधायक बोल रहे हैं न, वह जानबूझकर बड़ी दुस्साहस किया है। पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर पता करें और उस युवक को पकड़े जिसने ऐसी हरकत की है। ताकि साइबर ठगों का मनोबल तोड़ा जा सके।
तीन पर मारपीट की प्राथमिकी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल क पाथरोल थाना क्षेत्र के मंझियाना गांव निवासी प्रकाश पंडित ने तीन लोगों के विरुद्ध गाली-गलौज मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। प्रकाश ने पुलिस को लिखित शिकायत में गांव के ही विनोद पंडित, सुबल पंडित और रामू पंडित के विरुद्ध गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।