कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। दुर्गापूजा को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को एगयारकुंड प्रखंड सभागार में बीडीओ बिनोद कर्मकार की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी विभाग में पदाधिकारी के साथ साथ पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों को अपने अपने विभाग के प्रति दायित्व का निर्वहन करते हुए काम को सही ढंग से सम्पन्न कराने की बात कही गई। इधर मीडिया को जानकारी देते हुए प्रखंड के बीडीओ बिनोद कर्मकार ने बताया कि दुर्गापूजा जैसे बड़े त्योहार में क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर विभाग को निर्देश दिए गए। साथ ही, सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। श्री कर्मकार ने कहा की सभी विभाग के पदाधिकारियों को सही रूप से अपने अपने क्षेत्र में काम करने को लेकर निर्देश दिया गया। किसी भी कीमत पर त्योहार को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराना है। मौके पर एग्यारकुंड अंचलाधिकार कृष्ण कुमार मरांडी, प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, प्रखंड उपप्रमुख विनोद दास, मुखिया रंजीत पासवान व पंचायत समिति सदस्य सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
ईसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने किया बंकोला क्षेत्र का निरीक्षण, जताया संतोष
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। ईसीएल बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू के नेतृत्व में बंकोला क्षेत्र में ईसीएल कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने सफलतापूर्वक निरीक्षण किया। सभी कल्याण बोर्ड के सदस्यों को क्षेत्रीय सभागार में स्वागत करने के बाद शुरुआत में कार्यों का लेखा जोखा कल्याण बोर्ड के सदस्यों, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्र के विभागाध्यक्षों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें 2022-23 और चालू वित्त वर्ष के सभी प्रासंगिक विवरणों और प्रगति का उल्लेख किया गया था,
उसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने कल्याण इकाइयों का निरीक्षण किया जिसमें क्वार्टर निरीक्षण, कॉलोनी का निरीक्षण, डिजिटल डिस्पेंसरी, सदस्यों ने जॉब कार्ड जारी करने पर बंकोला क्षेत्रीय प्रबंधन को बधाई दिया, निरीक्षण में आरोए प्लांट भी शामिल था।
इस निरीक्षण के दौरान जीएम, कल्याण मंजूर आलम, जीएम सिविल अभय कुमार, मेडिकल विभाग से सीएस डॉ उज्वल मिश्रा, डॉ एस तिवारी, जयराम चौधरी, जी गिरिधर समेत अन्य अधिकारियों के अलावा मजदूर संगठन बीएमएस के अंगद उपाध्याय, सीटू के रंजीत मुखर्जी, यूटीयूसी के माधव बनर्जी, एटक के शैलेंद्र सिंह, एचएमएस के विष्णुदेव नोनिया उपस्थित थे। नेताओं और अधिकारियों का स्वागत महाप्रबंधक संजय कुमार साहू और एजीएम अमिताभ भट्टाचार्य ने किया। बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने प्रत्येक कल्याण बोर्ड सदस्यों को सुनिश्चित किया कि बंकोला क्षेत्र को सदस्यों की ओर से दिए गए सभी बिंदुओं पर निश्चित रूप से काम करेगा और अगले बार के निरीक्षण में सभी बुनियादी सुविधाओं पर क्षेत्र खरा उतरने का प्रयास करेगा।
शताक्षी महिला मंडल सोदपुर शाखा की ओर से 50 बच्चों को किया गया वस्त्र वितरण
कुल्टी। आसनसोल। संवाददाता। शताक्षी महिला मंडल सोदपुर शाखा की ओर से दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में राधानगर गांव के लगभग 50 बच्चों के बीच में वस्त्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पिता पंडा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शाखा के सदस्यों ने बताया कि पूजा के दौरान बच्चे नए कपड़े पहनकर पूजा का आनंद लेंगे। इसलिए बच्चों के बीच आज इस कार्यक्रम के माध्यम से नए कपड़ो का वितरण किया गया। पूजा में कपड़े मिलने से बच्चों के चेहरे पर एक अनोखी खुशी दिखाई पड़ रहा था। शताक्षी महिला मंडल सोदपुर शाखा ने बच्चों को कपडे़ के साथ मिठाई का पैकेट, फ्रूटी भी बच्चों को प्रदान किया। मालुम हो की शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा पुष्पिता पांडा आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर गरीब तबके तथा पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करती हैं। इस अवसर पर शताक्षी महिला मंडल सोदपुर शाखा की अध्यक्ष जयता नंदी और उनके साथ अन्य सदस्य उपस्थित थी।
फिरोज खान एफके ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र
आसनसोल। संवाददाता। इंडोयूजी इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमेन फिरोज खान एफके ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) फ्री ट्रेड एग्रीमेंट एफटीए (एफटीए) वार्ता की औपचारिक बहाली के लिए कानूनी और तकनीकी आवश्यकताओं में तेजी लाने का अनुरोध किया गया है। खाड़ी सहयोग परिषद के देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन शामिल हैं। इसका उद्देश्य दोतरफा वाणिज्य और निवेश को बढ़ावा देना है, क्योंकि भारत और जीसीसी देशों ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस अनुरोध पत्र का जवाब वाणिज्य भवन, नई दिल्ली से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के कार्यालय से 16 अक्टूबर को आया। इस पत्र में कहा गया कि फिरोज खान एफके के सुझावों को सराहना के साथ नोट किया गया। फिरोज खान एफके ने बताया कि उनके इन सुझावों पर पूरी तरह से ध्यान देने से भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बहुत बढ़ेगा जिससे भारत की अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा। इतना ही नहीं भारत का विदेशी व्यापार भी काफी ज्यादा बढ़ेगा। इन सुझावों को खाड़ी देशों और भारत के उन व्यवसायियों ने काफी पसंद किया, जो विदेशी व्यापार व्यापार करते हैं।