ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग के बंद खदान में घटी घटना
कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग के बंद खदान में सोमवार की अहले सुबह अवैध खनन के दौरान चाल धसने से दो लोगों की मौत हो गई एवं 8 से 10 की संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि रोजाना की भांति सोमवार कि अहले सुबह भी दर्जनों की संख्या में मजदूर अवैध खनन करने के लिए कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंचे जैसे ही उन लोगों ने अवैध खनन करना शुरू किया, खदान के बगल में ही अवस्थित गरम खाद नामक तालाब का सारा पानी आउटसोर्सिंग में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के प्रदीप बाउरी, झामुमो के लखीं देवी एवं समाजसेवी दारा बाउरी पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। सभी ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है, दर्जनों लोग मारे गए हैं परंतु प्रबंधन इस घटना से कोई सीख नहीं ले रहा। उन लोगों की लापरवाही के कारण गांव के लोग मौत के काल में समा रहे हैं, ना ही सुरक्षा का व्यवस्था है, ना ही कोई दीवार या कटीले तार का घेराबंदी जिसके कारण लोग पेट की आग बुझाने के लिए अपने आप को मौत के आगे झोंक रहे हैं। आए दिन हो रही इस तरह की घटना का पूरा जिम्मेदार एकल प्रबंध है प्रबंधक की लापरवाही के कारण पिछले 5 माह से कापासारा आउटसोर्सिंग बंद पड़ा है।
बूथ सभापति व शक्तिकेंद्र प्रमुख के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित
बराकर। आसनसोल। संवाददाता। भाजपा कुल्टी विधानसभा के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कुल्टी थाना के निकट विधायक कार्यालय में मंडल एक ओर दो के बूथ सभापति एवं शक्तिकेंद्र प्रमुख के सदस्यों को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बंगाल के महापुजा को देखते हुए बूथ सभापति एवं शक्तिकेंद्र प्रमुखों को उपहार एवं मुंह मिठा किया गया। इस दौरान भाजपा के विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को दुर्गापूजा की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके पूरे परिवार के कल्याण की कामना की। इस दौरान मंडल एक के अध्यक्ष संजू घोष, मंडल दो के अध्यक्ष मनमोहन राय, सहित ब्लॉक ओंबजर्बर शिल्पी राय, प्रेमदेव दास, राजू यादव, सोनू चौरसिया, सभी बूथ के सभापति एवं शक्तिकेंद्र प्रमुख के साथ गणमान्य नेतागण मुख्य रूप उपस्थित थे।