आसनसोल। संवाददाता। विनय कुमार त्रिवेदी, उप मुख्य श्रमायुक्त (कें.) आसनसोल ने सूचित किया है कि उप मुख्य श्रमायुक्त (कें.) कार्यालय, आसनसोल में राजभाषा पखवाड़ा 2023 हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्ण रूप सम्पन्न हुआ। विदित है प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में पन्द्रह दिनों के लिए किया जाता है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 14.09.2023 अर्थात राजभाषा दिवस के दिन से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा, आर्थिक स्वीकृति, विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत चर्चा राजभाषा कार्यांनवयन समिति की बैठक के दौरान की गई। तत्पश्चात विनय कुमार त्रिवेदी, उप मुख्य श्रमायुक्त (कें.) आसनसोल की अध्यक्षता में एक राजभाषा समिति का गठन किया गया, जिसमें कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक एवं सहायक श्रमायुक्त (कें.) आसनसोल शामिल थे। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान कुल पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें काव्य पाठ, श्रुतलेख, शब्दानुवाद, नारा लेखन, वर्तनी संशोधन
में सभी कर्मचारियों ने भागीदारी की एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। स्वयं विनय कुमार त्रिवेदी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए काव्य-पाठ भी किया। 16 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक साव, हिन्दी प्रध्यापक, हिन्दी शिक्षण योजना, आसनसोल केन्द्र को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अहिन्दी भाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिन्दी प्रशिक्षण की कार्यालयीन आवश्यकताओं से अवगत कराया। साथ ही, हिन्दी भाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी में पारंगत प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया। विजित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दिए जाने के साथ राजभाषा पखवाड़ा 2023 का समापन हुआ।
राशन दुकान का दरवाजा तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी
कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। मंगलवार की देर रात कुमारधुबी बाजार संकट मोचन धर्मशाला के पास स्थित अनिल साव की राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान चोरी की। चोरों ने दुकान में लगे लकड़ी के दरवाजे के पल्ले को चांड़ कर तोड़ दिया और दुकान से नगदी सहित 30 हजार के सामान की चोरी कर लिए। भुक्तभोगी दुकानदार अनिल साव ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार की रात को भी वह अपनी दुकान बंद कर चले गए। बुधवार की सुबह पास के ही किसी दुकानदार ने फोन कर उन्हें चोरी की घटना की सूचना दी। जब वह दुकान आए तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। दुकानदार ने बताया कि अभी पूरी तरह से दुकान की जांच नहीं की है। अभी तक की जांच में पाया है की गल्ला में रखा सारा खुदरा पैसा और रुपया सहित लगभग तीस हजार का सामान चोरी हुआ है। दुकानदार ने बताया कि चोरी हुए सरसों तेल और रिफाइन तेल की खाली पेटियां दुकान से कुछ दूर में फेंकी मिली है। उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। घटना की सूचना पर कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए भुक्तभोगी दुकानदार से पूछताछ की। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में आए दिन किसी ना किसी दुकान में छोटी मोटी चोरी हो रही है लेकिन आज तक किसी भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है। अभी त्योहारों का बाजार है स्थानीय पुलिस को चाहिए कि रात्रि गस्ति बढ़ाई जाए और आरोपियों को पकड़कर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करें।
ईसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों ने किया पांडवेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। ईसीएल पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने क्षेत्रीय सभागार में ईसीएल कल्याण बोर्ड के सदस्यों का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के बाद एजीएम एससी मित्रा के नेतृत्व में कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने पांडवेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण किया। सभी कल्याण बोर्ड सदस्यों को कार्यों का लेखा जोखा कल्याण बोर्ड के सदस्यों, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्र के विभागाध्यक्षों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें 2022-23 और चालू वित्त वर्ष के सभी प्रासंगिक विवरणों और प्रगति का उल्लेख किया गया था। उसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने कल्याण इकाइयों जिसमें क्वार्टर निरीक्षण, कॉलोनी का निरीक्षण, डिजिटल डिस्पेंसरी, डीएवी पब्लिक स्कूल समेत अन्य जगहों पर जाकर निरीक्षण किया। बीएमएस के अंगद उपाध्याय और एटक के शैलेंद्र सिंह ने कुछ नया नहीं होने पर अपनी आपत्ति भी जताई। शांतिनिकेतन क्लब में देर संध्या तक चली समीक्षा बैठक में क्षेत्र के नये महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने कल्याण बोर्ड के सदस्यों को सुनिश्चित किया की आपलोगों की जो भी राय और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मार्ग दर्शन मिलेगा, उस सभी बिंदुओं पर पांडवेश्वर क्षेत्र कार्य करेगा और अगले वर्ष निरीक्षण के दौरान शिकायत का मौका नही मिलेगा। मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक फणींद्र सिंह, सिविल अभियंता जे के कौशिल, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके गौरव, वित्त प्रबंधक अनूप कुमार दास उपस्थित थे।
ईसीएल का विशेष अभियान 3.0 के तहत प्लास्टिक से पेवर ब्लॉक बनाने की सराहनीय पहल
सांकतोड़िया। संवाददाता। स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए भारत सरकार के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डी.ए.आर.पी.जी) से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान 3.0 को पूरे ईसीएल में लागू किया गया है। इस अभियान का प्रारंभिक चरण 15 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक था जिसमें विभिन्न कार्यों की पहचान की गयी थी। इसके बाद 2 अक्टूबर से कार्यान्वयन चरण शुरू हुआ है जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। ईसीएल इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ अपनी तत्परता दिखाते हुए इस चरण को सफल बनाने की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में प्लास्टिक के कचरे का पुन: उपयोग करने के लिए तथा इस प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से वातावरण तथा जीवों के बचाव को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्य ईसीएल के बांकोला क्षेत्र में किया जा रहा है। इसके तहत, लगभग 700 किलो प्लास्टिक कचरा प्रति महीना आस-पास के क्षेत्रों एवं गांवों से इकट्ठा किया जाता है और इस प्लास्टिक को विशेष प्रोसेसिंग मशीन से जमीन पर बिछने लायक या अन्य संबंधित काम के लायक पेवर ब्लॉक बनाया जाता है, जो कि देखने में सुंदर और काफी उपयोगी है।
ईसीएल की इस पहल से हमारा वातावरण प्लास्टिक से मुक्त तो हो रहा है, साथ ही, प्लास्टिक के कचरे का सही निपटारण भी हो रहा है। यह कार्य अपने आप में अद्वितीय और सराहनीय है।