गोड्डा/संवाददाता। अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू की अध्यक्षता में सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ के निर्देशक पर्षद की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की ओर से आवंटित राशि, कार्यशील पूंजी, हिस्सा पूंजी, कृषि एवं वनोपज से संबंधित उत्पाद इकाई की अधिष्ठापन समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। निर्देशक पर्षद ने सहकारी समितियों के क्षेत्रीय कार्यालयों में आधारभूत संरचना विकास और कंप्यूटरीकरण के प्रस्ताव को पारित किया। अपर समाहर्ता की ओर से धान, गेहूं, आम, मडुआ, इमली, मशरूम से संबंधित उत्पादों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट अधिष्ठापन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने, जिला सहकारी समिति संघ एवं पैक्स का सुदृढ़ीकरण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर पवन कुमार बाघ, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार नाग समेत जिला सहकारिता विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने फिरोज
-प्रबंधन समिति का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
हनवारा/संवाददाता। महागामा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नरैनी में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव शफीक अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विद्यालय प्रबंधन समिति चुनाव में सबसे पहले अभिभावकों में 12 सदस्यों का चयन किया गया। 12 सदस्यों में से अध्यक्ष के रूप में फिरोज अंसारी और उपाध्यक्ष के रुप में तबस्सुम आरा का चयन किया गया। चुनाव के बाद समिति के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। विद्यालय में चुनाव संपन्न कराने के लिए बीआरसी से मुर्शीद आलम को नियुक्त किया गया था। चुनाव में प्रधानाध्यापक पवन कुमार शाह मौजूद थे। वहीं सभी सदस्य को भी मनोनीत किया गया था। चुनाव में संतोष शाह, सीनियर साह, अजय भगत, बदरुद्दीन आलम, सद्दाम अंसारी, शब्बीर अंसारी, मिनसर, इरशाद आलम, रोमित रजक, आजाद आलम, मंसूर आलम, सुल्तान आलम, मंसूर आलम, अरुण शाह समेत सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।
कुप्रथा मिटाने के लिए जागरूकता जरूरी : डालसा
-90 दिवसीय विशेष विधिक जागरूकता और साक्षरता अभियान का आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित 90 दिवसीय गहन विधिक जागरूकता एवं साक्षरता अभियान के तहत मंगलवार को बसंतराय प्रखंड जमनीकोला पंचायत के सोरायकिता गांव में डालसा की टीम ने ग्रामीणों को कानून के अति महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। सदर प्रखंड की टीम ने मानव तस्करी, बाल विवाह आदि कुप्रथा विरुद्ध आमलोगों को जागरूक किया। कहा कि आमलोगों में जागरूकता आने के बाद ही समाज से कुप्रथा पूरी तरह समाप्त हो सकेगी। जन जागरूकता के लिए शिक्षित होना भी जरूरी है। शिक्षित लोगों से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल नियमित आने का आह्वान किया। बताया गया कि कम उम्र के बच्चों से कठिन मजदूरी कराना, कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। स्थानीय स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था है। विद्यालयों में मध्याह्न भोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था है। वहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर विधिक सेवा की भी व्यवस्था है। इसके तहत महिला, समाज के अभिवंचित, बंदी आदि को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। किसी भी मामले के नि:शुल्क निष्पादन व विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए व्यवहार न्यायालय स्थित कार्यालय में संपर्क करने का आह्वान किया। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी अभियान चला कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दी गई।
नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी को 20 वर्ष का कारावास
गोड्डा/संवाददाता। नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी बोआरीजोर थाना क्षेत्र के रामकोल गांव निवासी उष्माण अंसारी को दोषी पाकर 06-पॉक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं डेड़ लाख रुपए जुर्माना भरने की सजा सुनाई। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त एक वर्ष की सजा से दंडित किया गया। वहीं 366 भादंवि के तहत सात वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा से दंडित किया गया। दोनों सजा साथ-साथ चलेगी। विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय के समक्ष आठ गवाहों का परीक्षण कराया गया। उभय पक्षों की दलीलें सुनने के उपरांत न्यायालय ने सजा सुनाई। मामले को लेकर बोआरीजोर थाना में दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग के पिता ने कहा था कि उसकी लड़की दीदी के घर डकैता में रह कर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान तीन मार्च, 24 को वह अचानक लापता हो गई। छानबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद थाना में आवेदन देकर खोजबीन कर सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उष्मान अंसारी को महाराष्ट्र के पालघर से गिरफ्तार कर 31 मार्च, 2024 को जेल भेज दिया था।
रांची ने गढ़वा को 187 रनों से पराजित कर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की
-रांची का गुमला से अंतिम लीग मैच आज, क्वार्टर फाइनल मुकाबला तीन मार्च को
गोड्डा/संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची ने गढ़वा को 187 रनों से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की। खिताब की प्रबल दावेदार रांची की टीम ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रांची का अंतिम लीग मैच बुधवार को गुमला से खेला जाएगा जबकि क्वार्टर फाइनल मुकाबला 03 मार्च को खेला जाएगा। रांची ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 03 विकेट के नुकसान पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया। रांची की ओर से पहले विकेट के लिए नकुल यादव एवं सन्नी सचिन के बीच 168 रन की साझेदारी हुई। नकुल यादव ने नाबाद 108 रन एवं सन्नी सचिन ने 98 रन बनाया। रूपेश कुमार ने 03 विकेट प्राप्त किया। जवाब में गढ़वा की टीम सिर्फ 71 रन पर ऑल आउट हो गई। आकाश ने सर्वाधिक 20 रन बनाया। रांची के गेंदबाज अमित ने सिर्फ 05 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किया। शिवम कृष्णा ने सिर्फ 07 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नकुल यादव को जेएससीए के स्कोरर दीपक कुमार ने ट्रॉफी और पांच हजार की नकद राशि प्रदान की। मंच संचालन किरमान अंसारी ने की। इस अवसर पर पर्यवेक्षक काजल दास, अंपायर उमेश पाठक, इफ्तेखार शेख, स्कोरर के अलावा क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, इंतेखाब आलम, राजीव भंडारी, मुकेश मंडल, अवधेश कुमार, विजय कुमार, प्रभु, अंजन, राहुल, कन्हैया, संजीव सहित अन्य उपस्थित थे।
चौकीदार अभ्यर्थियों की ओर से पिछले छह दिनों से मांगों को लेकर धरना जारी
-जिला प्रशासन की ओर से उनकी कोई खोज खबर नहीं ली जा रही
गोड्डा/संवाददाता। स्थानीय शहीद स्तंभ पर जिला चौकीदार अभ्यर्थियों की ओर से पिछले छह दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है। वहीं बताया गया कि चौकीदार अभ्यर्थी जिला स्तरीय मेधा सूची जारी करने और नियुक्ति परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं। वहीं धरना पर बैठे चौकीदार अभ्यर्थी सिकंदर महतो ने बताया कि इस संबंध में डीसी से संपर्क किए जाने पर उनके माध्यम से अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। चौकीदार अध्यक्ष ने कहा कि जिले में दो-दो मंत्री हैं एवं विधायक दल के नेता भी हैं बावजूद फिजिकल और पास आउट कैंडिडेट छात्र आज सड़क पर ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं। छात्र अभ्यर्थी ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड के प्राय: जिले में जिला स्तरीय चौकीदारों की बहाली की गई। लेकिन एकमात्र गोड्डा जिले में बाहर के अभ्यर्थियों को बहाल कर पास आउट छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर छात्र नेता भी मौजूद थे जो चौकीदार अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन कर रहे थे। फिलहाल चौकीदार अभ्यर्थियों का धरना जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले छह दिनों से धरना कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन की ओर से उनकी कोई खोज खबर नहीं ली गई है।
महाशिवरात्रि को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
बसंतराय/संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को बसंतराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख अंजर अहमद, बीडीओ श्रीमान मरांडी, थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव मौजूद रहे। वहीं महाशिवरात्रि को देखते हुए शांति समिति की बैठक में बीडीओ श्रीमान मरांडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को मनाएं। वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, सद्भावना, एकता का प्रतीक है और हमें इसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मानना है। बैठक में मौजूद प्रमुख अंजर अहमद ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। वहीं जहां-जहां भगवान शिव की बारात गुजरेगी वहां स्थानीय थाना की ओर से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जगह- जगह पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, शांति-सौहार्द न बिगड़े, इसे देखते हुए जगह- जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीं इस बैठक में बीडीओ, बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव, प्रमुख अंजर अहमद, दुर्गा मंदिर बसंतराय पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ गुप्ता, संजय सिंह, वरुण यादव, बंशीलाल यादव, मुखिया महफूज अलम, अशरफ आलम, जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी सीताराम खेतान, सबइंस्पेक्टर प्रेम मोहन झा, एसआई अशोक कुमार इत्यादि के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिव मंदिर सजधज कर तैयार
-धूमधाम से आज निकलेगी शिव जी की बारात
मेहरमा/संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि के लिए विभिन्न शिव मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूजा-अर्चना वैदिक रीति से की जाएगी और कई मंदिरों में अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन भी होगा। ठाकुरगंगटी एवं मेहरमा प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और बुधवार को भव्य तरीके से भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में पूजा कमेटी की ओर से रंग रोगन के अलावा साज सज्जा करते हुए बेहतर ढंग से सजाया गया है। प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि का त्योहार आज धूमधाम से मनायी जाएगी। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों को भक्तों की ओर से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। औघरदानी के विवाह महोत्सव को लेकर भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ मौके पर लगने वाले मेला की तैयारी भी की गई है। रेशम नगर भगैया शिव मंदिर में रंग-रोगन के साथ-साथ शिव विवाह उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। क्योंकि यहां अनोखे अंदाज में पूजा अर्चना के साथ-साथ शिव विवाह महोत्सव भी मनायी जाती है। यहां प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना के साथ-साथ शिव विवाह का भी आयोजन होता है।