-बैठक में अभिभावकों ने दिये कई सुझाव
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के रेलवे उच्च विद्यालय में जल्द ही छात्रों को हाइटेक शिक्षा के साथ बेहतर सुविधा भी मिलेगी। स्कूल में कंप्यूटर लगाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 1.3 करोड़ की स्वीकृति दी है। स्कूल के पुनर्विकास के लिए शनिवार को मालदा डीआरएम विकास चौबे के निर्देशानुसार मालदा एपीओ दलपति टुडू समेत आला अधिकारियों ने रेलवे स्कूल में अभिभावकों के साथ बैठक कर उनसे स्कूल के बेहतरी के लिए सुझाव मांगा। इस दौरान अभिभावकों ने कई सुझाव दिए। अधिकारियों ने उक्त फंड से कमियों को दुरुस्त करने पर विचार किया। एपीओ ने बताया कि रेलवे की ओर से इस स्कूल का पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण 1.3 करोड़ की लागत से होगा। इस राशि से स्कूल छत की मरम्मत, कंप्यूटर लैब अधिष्ठापन, स्कूल की फर्श पर टाइल्स, पेंट, एस्बेस्टर, शौचालय सहित अन्य सिविल कार्य किया जाएगा। विज्ञान व केमिस्ट्री लैब का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। अभिभावकों ने स्कूल में नाली बना कर पानी निकासी की व्यवस्था करने, कंटीले तार से स्कूल की घेराबंदी करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, मैदान का सौंदर्यीकरण करने, शताब्दी प्रशाल सभागार का जीर्णोद्धार करने, साफ-सफाई व समतलीकरण करने, प्रयोगशाला में सभी तरह की उपस्कर देने, शौचालय की व्यवस्था करने, स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई शुरू करने, खेल सामग्री मुहैया कराने, नाइट गार्ड रखने, आरओ सिस्टम के साथ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने, प्रत्येक 03 माह में शिक्षक- अभिभावक बैठक करने सहित अन्य सुझाव दिए। विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने, 75 फीसद उपस्थित पूरा कराने की अपील की। मौके पर एसएसई वर्कस ईएमई चितरंजन मंडल, एसएम हर्षराज पाठक, विद्यालय प्राधानाचार्य सहित अन्य थे।
तालाब से अधेड़ का शव बरामद
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत काजीगांव, पूर्णिया स्थित एक तालाब में एक अधेड़ का औंधे मुंह पड़ा शव ग्रामीणों ने देखा। जिससे वहां सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त गांव के ही सृष्टि कर्मकार के रूप में हुई है। सृष्टि शुक्रवार को खरीदारी करने के लिए हाट निकाला था। लेकिन देर रात्रि तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह गांव के तालाब से शव बरामद हुआ। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
मच्छर अगरबत्ती घोल कर पी लेने से महिला की बिगड़ी तबीयत
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ में शनिवार को विवाहिता ने पारिवारिक विवाद में आवेश में आकर मच्छर अगरबत्ती का क्वाइल घोल कर पी आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों के अनुसार हाथीगढ़ निवासी प्रीति देवी (27) ने परिजनों से विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की। तबीयत बिगड़ने पर विवाहिता को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सक उसके इलाज में लगे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सर्पदंश से बालक अचेत
राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के मटियाल में बीती रात्रि एक बालक को सांप ने डंस लिया। मिली जानकारी के अनुसार मटियाल निवासी सनाउल शेख के पुत्र रूबेल शेख (12) घर के बाहर मौजूद था। तभी सांप ने दंश मार दिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बालक का इलाज किया। इलाज के बाद बालक की स्थिति खतरे से बाहर है।
घुमावदार मोड़ में बस और बोलेरो टकराने से बचे
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेहड़ा मोड़ के समीप शनिवार की शाम मंडल बस और बोलेरो में टक्कर होते-होते बची। हालांकि दोनों के आपस में रगड़ खाने से बोलेरो की खिड़की के शीशा टूट गए। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग तीनपहाड़ की ओर से जा रहे थे। जबकि मंडल बस बोरियो की तरफ से राजमहल की ओर जा रही थी। इसी बीच बड़ा हादसा होने से बच गया। लोगों के अनुसार बेहड़ा मोड़ के समीप अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है। इधर सूचना मिलने पर तीनपहाड़ थाना के एएसआई पंचानंद दास ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।
मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई, दोनों रेफर
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत पूर्वी जामनगर पंचायत के हाजी बोगदार टोला में शुक्रवार की रात्रि कुछ लोग मां-बेटी पर कहर बन कर टूट पड़े। घटना कारित करने वालों की पिटाई से मां-बेटी की स्थिति नाजुक हो गई। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि यासीन शेख की पत्नी हसीना बीबी (48) और नाबालिग पुत्री शबनम खातून (16) को गांव के ही लोगों ने लाठी डंडे से जमकर मारपीट दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ठनका गिरने से मौत मामले में यूडी केस
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के छोटा बनगांवा में बीते दिनों ठनका गिरने से मधुसूदन मंडल की मौत हो गई थी। इधर शनिवार को मृतक की पत्नी रेबोती देवी ने थाना में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया। ज्ञात हो कि मधुसूदन बकरी चराने के लिए बहियार गया हुआ था। वापस लौटने के क्रम में ठनका की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी।
बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के हिमालियन स्कूल के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मोतीपहाड़ी पंचायत के गैड़ामेको निवासी मैसा पहाड़िया एवं धर्मा पहाड़िया साप्ताहिक हटिया कर अपने बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में आगे की ओर से आ रही टेंपो की रोशनी के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाइक दुर्घटना में मैसा पहाड़िया एवं धर्मा पहाड़िया घायल हो गए। थाना के एसआई पंकज कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस वाहन से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
वीडियोग्राफर ने की लूटपाट की शिकायत
तालझारी। संवाददाता। थाना क्षेत्र संकरीगली जमनी रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात्रि एक वीडियोग्राफर के साथ लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित संकरीगली, बड़ी भगियामारी निवासी सिकंदर ने थाना में आवेदन देकर बताया कि शुक्रवार को रात्रि वीडियोग्राफी करके घर आ रहा था। तभी संकरीगली जमनी रेलवे फाटक के पास तीन बाइक पर कुल 06 लोगों ने उसे रोक लिया। उनमें समदा नाला, निवासी राहुल यादव और समसी यादव भी थे। उक्त लोगों ने मारपीट कर 01 लाख, 62 हजार, पांच सौ रुपया का वीडियो कैमरा छीन लिया। राहुल यादव कैमरा लेकर भाग गया। वहीं समसी यादव ने अपने कमर से देसी कट्टा निकाल कर कनपटी में सटा कर ऊपरी पैकेट में रखा लगभग 08 सौ रुपए भी छीन लिया। देसी कट्टा से मार कर सिर फोड़ दिया। इधर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लोक अदालत में अपनी समस्या का समाधान कराएं लोग : पीडीजे
-राष्ट्रीय लोक अदालत में 4,444 मामलों का हुआ निष्पादन
साहिबगंज। राजमहल। संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत में किये गए निर्णय आपसी सहमति से होते हैं। इससे दो पक्षों की लड़ाई वहीं खत्म हो जाती है। इसमें पक्षकार आपस में फैसला स्वयं करते हैं। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित लोक अदालत कक्ष में लगाई गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि समाज में समस्याएं बहुत हैं। हर छोटी-छोटी बातों पर मुकदमे होते रहते हैं। इसका न्यायालयों पर भी बोझ अधिक है और निस्तारण करने में देरी होती है। लोगों को लोक अदालत में अपनी समस्या का समाधान कराना चाहिए। लोक अदालत से वादों का निष्पादन जल्द हो जाता है। इसके पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार, आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर अदालत का शुभारंभ किया। संचालन असिस्टेंट एलएडीसी अमरेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। अदालत में 10 बेंचों के माध्यम से कोर्ट में लंबित व बैंक ऋण व अन्य प्री-लिटिगेशन के 4,444 मामलों का निष्पादन किया गया है। साहिबगंज में 55,11,26, 293 रुपये की सेटलमेंट हुई। अदालत में जिला न्यायाधीश सह अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश सह अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सुमित कुमार वर्मा, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, जिला लोक अभियोजक आनंद कुमार चौबे, मुख्य लीगल एड डिफेंस कौंसिल अरविन्द गोयल व उनकी टीम, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी, बैंक कर्मी, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
राजमहल में 391 मामलों का निष्पादन
राजमहल। संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नीति कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान क्रिमिनल के 189 मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही 392 सुलहनीय मामलों का निपटारा हुआ। जिसमें 39 लाख, 54 हजार, 678 रुपए वसूली हुई। बैंक के 72 मामले में 34 लाख, 13 हजार, 378 रुपए, बिजली विभाग के 53 मामलों में 04 लाख, 70 हजार एवं राजस्व के 266 मामलों में 71 हजार, 300 रुपए वसूले गये। मौके पर एसीजेएम कमला कुमारी, एसडीजेएम सह विधिक सेवा समिति के सचिव हसमुद्दीन वारिस, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मानसी, आलोक ओझा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंजनी नंदन प्रसाद, अधिवक्ता, बैंकों के शाखा प्रबंधक, अधिवक्ता, न्याय कर्मी, न्याय प्रार्थी सहित अन्य भी उपस्थित थे।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बोरियो। संवाददाता। बीडीओ नागेश्वर साव ने पुआल और विशनपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एचटूएच सर्वे कार्य की समीक्षा की तथा मतदाताओं का सत्यापन किया। वहीं उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू ने मतदान केंद्र संख्या 128, 109, 110, 111, 101, 100 तथा 99 का निरीक्षण कर बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही एच टू एच सर्वे का सत्यापन किया। मौके पर नोडल पदाधिकारी जय शंकर मिश्र, पर्यवेक्षक राजेंद्र साह एवं सबंधित बीएलओ मौजूद थे।
बीडीओ की पहल पर जल जमाव की परेशानी होगी दूर
बोरियो। संवाददाता। बीडीओ की पहल पर बांझी बाजार के लोगों को जल जमाव से मुक्ति मिलेगी। प्रखंड क्षेत्र के बांझी बाजार से बांझी संथाली पंचायत भवन तक के सड़क में नाला निर्माण किया जाएगा। ज्ञात हो कि बारिश के पानी का समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे राहगीरों व स्थानीय ग्रामीण को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार व समाजसेवी विष्णु जायसवाल की मांग पर बीडीओ नागेश्वर साव ने समस्या को संज्ञान में लेकर निरीक्षण कर नाला निर्माण का निर्देश दिया है। मौके पर जेई, पंसस अमन कुमार, विष्णु जायसवाल, गोलू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
बोरियो के तीन पंचायत सचिव व ब्लॉक कॉर्डिनेटर का स्थानांतरण
बोरियो। संवाददाता। तीन वर्षों से अधिक अवधि से पदस्थापित प्रखंड के तीन पंचायत सचिवों का डीसी हेमंत सती ने स्थानांतरण किया है। बोरियो प्रखंड में पदस्थापित मोतीलाल मुर्मू को तालझारी प्रखंड, राजेंद्र प्रसाद साह को बरहरवा प्रखंड एवं सुरेश यादव को मंडरो प्रखंड में स्थानांतरित किया गया है। वहीं डीडीसी ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक मनीष रंजन गौतम को साहिबगंज प्रखंड में स्थानांतरित किया है।
इंस्पेक्टर ने किया केस रिव्यू
मंडरो। संवाददाता। नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने शनिवार को मिर्जाचौकी थाना में केस रिव्यू किया। इस दौरान मिर्जाचौकी थाना के थाना प्रभारी सोमरा लोहरा व एसआई मौजूद थे। इंस्पेक्टर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा की। साथ ही अन्य केस के मामले में भी जानकारी लेते हुए कई दिशा-निर्देश दिया। मौके पर एसआई महेंद्र सिंह, एसआई विजय दुबे, एसआई कासिम साह, एसआई अमेरिका राम, एसआई राजा राम, एसआई सुबोधन मरांडी समेत अन्य मौजूद थे।
बीडीओ ने की बैठक
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड स्थित सभागार में शनिवार को आगामी विधानसभा सहित अन्य निर्वाचन को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक हुई। इस दौरान बीडीओ ने हाउस टू हाउस सर्वे, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा की एवं उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड कर्मी अभिजीत कुमार, चंदन सरकार सहित अन्य उपस्थित थे।