राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के राजवाड़ा में सोमवार को 10 वर्षीय बच्ची अपने घर में खेलने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार रफीक शेख की पुत्री जैस्मीन खातून (10) अपने घर पर खेल रही थी। खेलने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल बच्ची का इलाज किया।
ईद उल अजहा पर रब की रजा के लिए दी गयी कुर्बानी
-ईदगाह व मस्जिदों में अदा की गयी नमाज
-लोगों ने मांगी अमन-चैन और देश की तरक्की की दुआ
साहिबगंज। पंच टीम। संवाददाता। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को जिल हिज्जा माह की 10वीं तारीख को ईद उल अजहा का पर्व मनाया। इस दौरान रब की रजा के लिए कुर्बानी दी गई। इसके पूर्व जिले भर की मस्जिदों व ईदगाह में ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई। ईद उल अजहा का त्योहार हजरत इब्राहिम व उनके पुत्र हजरत इस्माइल और उनके साथ हुए वाकये को याद कर मनाया जाता है। दरअसल पैगंबर हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम को कई बार अपनी प्यारी चीज कुर्बान करने का ख्वाब आया। उन्होंने हर बार अपनी प्यारी चीज कुर्बान की। लेकिन अंत में उन्होंने रब की रजा के लिए अपने पुत्र पैगंबर हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम की कुर्बानी का फैसला किया। इसका जिक्र उन्होंने अपने पुत्र से किया तो हजरत इस्माइल सहर्ष तैयार हो गए। फिर एक खास मुकाम पर हजरत इब्राहिम अपने पुत्र को कुर्बान करने ही वाले थे कि उनके पुत्र की जगह एक दुम्बा आ गया। रब और उनके पैगम्बरों के बीच मोहब्बत का ये वाकया तब से ईद उल अजहा के तौर पर मनाया जाता है। इधर मुख्यालय स्थित ईदगाह में जमा मस्जिद के पेश इमाम मु़फ्ती अंजर हुसैन कासमी नमाज पढ़ाई। इसके पूर्व उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि दुनिया की मोहब्बत रब की मोहब्बत से बड़ी नहीं होनी चाहिए। कुर्बानी हमें इसकी सीख देता है। कुर्बानी सीख देती है कि सांसारिक संपत्ति और रिश्तों को महत्व रब की मोहब्बत से बड़ी नहीं होनी चाहिए। वहीं दुनिया में अपनी जिम्मेदारियों का सबक भी सिखाती है। वहीं कुलीपाड़ा मस्जिद के पेश इमाम अबरार हुसैन व मस्जिद ए मुस्तफा के पेश इमाम महमूद आलम व अन्य मस्जिदों में वहां के पेश इमाम ने नमाज पढ़ाई। नमाज के उपरांत लोगों ने अमन-चैन व देश की तरक्की की दुआ मांगी। राजमहल संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में ईद उल अजहा का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अहले सुबह से ही ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। शहर के नया बाजार मोगलानी चक ईदगाह, फुलवरिया ईदगाह, अकबरी मस्जिद, कासिम बाजार, जामी मस्जिद, कसाई मोहल्ला, पुन्नी टोला, महाजन टोली, रजवाड़ा, नवाब ड्योढ़ी आदि एवं प्रखंड क्षेत्र के लखीपुर, बेगमपुरा, बेंगडुब्बी, मनसिंघा, जामनगर, कोयला बाजार, जामनगर, मुर्गीटोला, मनसिंघा, करबला, बरबन्ना, झूमरदी टोला, आलमपुरा आदि विभिन्न गांव के ईदगाह और मस्जिद में लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नमाज अदा की और अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज से पहले तकरीर में काजी ने भाईचारे एवं सद्भाव का पैगाम दिया और बुराईयों से दूर रहकर नेकी की राह पर चलने की सीख दी। इधर ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सिंघीदलान स्वर्ण जयंती पार्क, जामी मस्जिद, बारहद्वारी व अन्य धरोहरों का दीदार किया। बरहरवा संवाददाता के अनुसार मुस्लिम समुदाय का पर्व ईद उल अजहा बरहरवा, पतना व आसपास के इलकों मे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। बरहरवा मस्जिद चौक में मौलाना हयातुर रहमान ने बकरीद की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इधर कोटालपोखर स्थीत मस्जिद, हाटपाड़ा बड़ी मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। वहीं उधवा, बोरियो, मंडरो, तालझारी, तीनपहाड़, बरहेट में भी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
ईद उल अजहा के मौके पर सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, एसडीपीओ किशोर तिर्की, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। राजमहल में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर सहित प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल सहित पदाधिकारी गण मुस्तैदी से मौजूद थे। साथ ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। बरहरवा में थाना प्रभारी सुमीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी तैनात थे।
चाकू से वार कर युवक को किया घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत पुन्नी टोला में एक बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक जख्मी हो गया। बाद में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां परिजनों ने बताया कि सोमवार को बकरीद का त्योहार था। माहौल खुशनुमा था। पुन्नी टोला निवासी सोहराब अंसारी (23), पिता- मिराजुल अंसारी अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी अचानक एक बदमाश युवक मोबाइल छीन कर तालाब में फेंक दिया और चाकू से चेहरे पर प्रहार कर दिया। जिससे उसकी बायीं आंख के ऊपर गंभीर जख्म हो गया। इसके पूर्व परिजनों ने घायल युवक को लेकर थाने पहुंच कर शिकायत की। थाना से जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल का इलाज किया। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी।
मारपीट में अधेड़ और युवक घायल
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में कुछ लोगों ने मारपीट कर अधेड़ एवं युवक को घायल कर दिया। इलाज के लिए दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मिर्जानगर निवासी राजन मंडल (55) एवं दिवाकर मंडल (19) को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों घायलों का इलाज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिद्धू कान्हू सभागार में 20 को लगेगा रोजगार मेला
साहिबगंज। संवाददाता। जिला नियोजनालय की ओर से 20 जून को डीडीसी कार्यालय समीप सिद्धू-कान्हू सभागार में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिला नियोजनालय पदाधिकारी पंकज झा ने बताया कि सुबह 10 बजे से मेला लगेगा। जिसमें निजी क्षेत्र के 11 नियोजकों से कुल 569 रिक्त पद पर बहाली होगी। 11 नियोजक में साहिबगंज जिला के 09 नियोजक शामिल हैं। जिसमें असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, आईटी ट्रेनर, फील्ड मोबिलाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, पीयून, वार्ड बॉय, यूनिट मैनेजर, लोन ऑफिसर, ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, एनआईसीयू डिप्लोमा सहित अन्य पदों पर मैट्रिक, इंटर, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए लिए सुनहरा मौका है। ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग मेला में हिस्सा लेकर रोजगार हासिल करें।
सड़क दुर्घटना में तीन घायल
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोतीचौकी खुटहरी निवासी सोनू कुमार, राम कुमार, सुजीत कुमार लोहंडा के समीप हाइवा की चपेट में आने से घायल हो गए। तीनों घायलों ने अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। तीनों को हल्की चोट आई थी। घायल सोनू ने बताया कि फोटो शूट करने के लिए जिलेबिया घाटी की ओर गए थे। वापस आने के क्रम में आईटीआई समीप हाइवा ने उनलोगों को ओवरटेक किया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों गिरकर घायल हो गए। थाना प्रभारी अनीश लूनर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दिनेश व सुबोध के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह ने सोमवार को हत्या के आरोपी भागलपुर जिला के बाखरपुर निवासी दिनेश यादव व सुबोध मंडल के घर में न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 214/2019 के तहत मामला दर्ज था। दोनों लंबे समय से फरार चल रहा हैं।
मिर्जाचौकी से राजमहल तक की जर्जर सड़क का निर्माण जल्द होगा शुरू : अनंत
साहिबगंज। संवाददाता। मिर्जाचौकी से लेकर राजमहल, नया बाजार तक एनएच 80 जर्जर सड़क का जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। उक्त बातें राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहीं। विधायक ने कहा कि विधानसभा पटल पर, सचिव व केंद्रीय मंत्री से मिलकर काफी अथक प्रयास से जर्जर सड़क निर्माण कार्य का पथ निर्माण विभाग ने निविदा निकाली है। सड़क निर्माण को लेकर 45 करोड़ की निविदा प्रक्रियाधीन है। राजमहल, नया बाजार से मिर्जाचौकी तक फोरलेन से अतिरिक्त सड़क निर्माण को लेकर एनएचएआई ने 45 करोड़ राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग की तकनीकी कारणों से सड़क निर्माण में देरी हुई है। अब सड़क निर्माण को लेकर रास्ता साफ हो गया है। विधायक ने बीते दिनों पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिल कर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की थी। उन्होंने इसी माह से कार्य शुरू होने की बात कही। राजमहल से मिर्जाचौकी तक सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग 13 जून को टेक्निकल टेंडर और 23 जून को फाइनेंशियल टेंडर की प्रक्रिया पूरा करके सड़क निर्माण काम शुरू करेगी। विधायक ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य राजमहल और मिर्जाचौकी, दोनों छोर से शुरू होगा। वहीं विधायक ने सड़क निर्माण से पूर्व पीएचईडी से कहा है कि पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लें। जिससे सड़क निर्माण के बाद किसी प्रकार से सड़क को खंडित नहीं हो।
अंधकार में डूबा सिद्धू-कान्हू स्टेडियम
-हाईमास्ट लाइट चार दिनों से खराब
-खिलाड़ियों को अभ्यास करने में हो रही परेशानी
नवीन कुमार
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में बीते चार दिनों से हाईमास्ट लाइट नहीं जल रहा है। जिससे स्टेडियम शाम होते ही अंधकार में घिर जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व डीसी रामनिवास यादव की ओर से स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हाईमास्ट लाइट लगवाया गया था ताकि खिलाड़ी अंधेरा होने पर भी अपनी प्रैक्टिस कर सकें। लाइट नहीं जलने से प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों व इवनिंग वॉक करने वाले को परेशानी हो रही है। वहीं अंधेरा होने पर स्टेडियम के समीप असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा पुन: लगने लगा है। स्टेडियम आने वाले युवा शालिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, आकाश यादव, रिसव राय, रूबी कुमारी सहित अन्य ने बताया कि चार दिन से लाइट नहीं जल रहा है। अंधेरा होने पर प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। इधर सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे के बाद तीन हाईमास्ट लाइट को जलाया गया। जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि मास्ट लाइट को ठीक करना और जलाना नगर परिषद के जिम्मे है। कुछ दिनों से लाइट आवाज कर रहा है, इसलिए इसको नहीं जलाते हैं। नगर परिषद ईओ को मामले से अवगत करा दिया गया है। वहीं नगर परिषद ईओ सोमा खंडाईत ने कहा कि आज ही मिस्त्री से सभी लाइट को ठीक करा दिया जाएगा। खिलाड़ियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी।
खाली हाइवा हुआ दुर्घटनाग्रस्त
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के बिचपुरा के समीप सोमवार को खाली हाइवा दुर्घटना ग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खाली हाइवा बोआरीजोर की ओर से बोरियो की ओर आ रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। अन्यथा हाइवा के सड़क किनारे घर में टकराने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पेड़ से टकराई कार, दो घायल
साहिबगंज। संवाददाता। तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकलैया-फतेहपुर के बीच एक कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में मौजूद दो लोग घायल हो गए। दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पीएचईडी कर्मी सूरज गुप्ता (28) व सुनील गुप्ता (20) दुर्घटना में घायल हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।
झारखंड एथलेटिक्स संघ सेलेक्शन कमेटी के कन्वेनर बने योगेश यादव
साहिबगंज। संवाददाता। भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने पूर्वी क्षेत्र, राष्ट्रीय, जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स समेत सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में राज्य के एथलीटों की भागेदारी को लेकर पारदर्शी तरीके से सेलेक्शन कमेटी का पुनर्गठन किया है। जिसमें साहिबगंज निवासी वर्ल्ड लेवल 2 एथलेटिक्स प्रशिक्षक एनआईएस कोच योगेश प्रसाद यादव को कन्वेनर की जिम्मेदारी दी गई है। योगेश ने बताया कि कमेटी राष्ट्रीय जूनियर व सीनियर प्रतियोगिताओं के लिए एथलीटों के चयन की जिम्मेदारी निभायेगी। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों व विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।