-रेल मंत्री ने की राजमहल विधायक की मांग पूरी
साहिबगंज। संवाददाता। ट्रेन नंबर 13403-13404 वनांचल एक्सप्रेस अब 20 जुलाई से एलएचबी कोच के साथ चलेगी। उक्त बातें राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहीं। विधायक ने बताया कि 09 जुलाई को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर उन्होंने वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन की जर्जर बोगी बदल कर एलएचबी कोच लगाने की मांग की थी। रेल मंत्री ने उनकी मांग पूरी की है। जिसके बाद मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने मालदा मंडल सीनियर डीओएम और सीनियर डीएमई को मेल कर वनांचल एक्सप्रेस में 20 जुलाई से जर्जर बोगी हटा कर एलएचबी लगाने का निर्देश दिया है। विधायक ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि जल्द ही तीनपहाड़-राजमहल रेलमार्ग के मुरली हॉल्ट में भी ट्रेन रुकेगी। पश्चिम रेलवे फाटक समीप ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए भी कागजी प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण की जाएगी। राज्य सरकार की अनदेखी से पश्चिम फाटक समीप ओवरब्रिज बनने में विलम्ब हो रहा है।
वनांचल में ये रहेंगे डब्बे और सीट
20 जुलाई से वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन 19 डब्बा वाली एलएचबी कोच के साथ चलेगी। जिसमें सात बोगी 80 सीट वाला स्लीपर रहेगा। 52 सीट वाला 2 ए का दो डब्बा, 72 सीट वाला 3 ए का तीन डब्बा एवं 100 सीट वाला जेनरल डब्बा होगा। एक अन्य डब्बा जो 37 से 46 सीट वाला रहेगा जो दिव्यांग व सामग्री के लिए होगा। इंजन के पहले या अंतिम में जेनरेटर वाहन रहेगा।
23वर्षों बाद पूरी हुई मांग
15 जुलाई, 2000 को वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत हुई थी। 23 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद वनांचल एक्सप्रेस एलएचबी कोच से लैस होगी। लाल रंग के एलएचबी कोच आधुनिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम से लैस होता है जो पारंपरिक रैक की तुलना में यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक सवारी है। एलएचबी कोच टक्कर रोधी तकनीक से निर्मित होता है।
आइडियल इंडियन बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ प्रशांत का नाम
-72 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाने पर मिला सम्मान
साहिबगंज। संवाददाता। महज 31 की उम्र में अब तक 72 बार रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने वाले शहर के सकरूगढ़ निवासी उमा अमृता फाउंडेशन संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर का नाम अब आइडियल इंडियन बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। 07 जुलाई को महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें उक्त सम्मान मिला। लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम में शरीक नहीं होने पर मंगलवार को सम्मान सर्टिफिकेट व मेडल उनके आवास पहुंचा। प्रशांत ने उक्त सम्मान अपने स्वर्गीय दादा, अपने माता-पिता, परिवार, उमा अमृता फाउंडेशन संस्था के सदस्यों व साहिबगंज के हर एक नागरिक को समर्पित किया है। उनके सम्मानित होने पर मृणाल आनंद, रवि मिश्रा, पंकज रजक, संस्था के सभी सदस्य, रणजीत सिंह, नवीन कुमार, रंजन कुमार, अमित सिंह, सियाराम यादव सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी। इसके पूर्व मई में प्रशांत का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था।
आउट सोसिंर्ग कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने काला बिल्ला लगा कर किया काम
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड राज्य आउटसोसिंर्ग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिला में कार्यरत आउट सोसिंर्ग कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगा कर कार्य किया। इस दौरान 04 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आउटसोसिंर्ग कंप्यूटर ऑपरेटर व डाटा इंट्री ऑपरेटर को समान कार्य का सामान वेतन मिलने, 60 वर्ष की आयु तक सेवा सुरक्षित रखने, सभी विभागों में वर्तमान में कार्यरत बल के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित करते हुए कार्यरत कर्मियों को स्वीकृत पद के विरुद्ध समायोजित करने, एकमुश्त राशि एजेंसी के माध्यम से भुगतान न करके कार्यालय या विभाग से भुगतान करने की मांग की गई। वहीं दूसरी ओर झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग, राज्य स्तरीय समिति की ओर से समाहरणालय कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर नौ सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सत्यम सिंह, अकरम, आकाश पाठक, शहनाज फातिमा, राजेश कुमार, शशि कुमार, किशुन टुडू, शंकर बेधिया, जिच्छू मंडल, सैफुद्दीन अंसारी, सुदर्शन कुमार, मतिउर रहमान, आसिफ अंसारी, शोएब अंसारी, चंदन कुमार गुप्ता सहित अन्य थे।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर का सीएस ने किया निरीक्षण, गंदगी देख बिफरे
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत जयराम डांगा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गंदगी देख बिफर पड़े। उन्होंने कर्मियों को डांट पिलाई एवं साफ-सफाई का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द प्रसव सेवा प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं डेंगू से बचाव का उपाय भी साझा किया। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिना अरोड़ा वर्णवाल, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. सत्तीबाबू डाबडा, डीडीएम अमित कच्छप, आईडीएसपी डीडीएम तौसीफ अहमद, बीपीएम अमित कुमार, डब्ल्यूएचओ से बासुकीनाथ यादव, सीएचओ सुनीला कुमारी, प्रिसिला मिंज, मुस्कान परवीन, नीरज कुमार, एएनएम अनिमा हेंब्रम एवं संजलि मुर्मू, एमपीडब्ल्यू शैलेश कुमार उपस्थित थे।
काला बिल्ला लगा कर किया काम
राजमहल। संवाददाता। झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को राजमहल प्रखंड कार्यालय के लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने क्रिस्टीना मालतो के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगा कर कार्य किया। मांगे पूरी नहीं होने पर 20 जुलाई से कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर सत्यम कुमार, विश्वजीत मंडल, शायक परवर, अशोक टोप्पो, लिपिक एवं अन्य उपस्थित थे।