-ग्रैंड फिनाले में स्थानीय प्रतिभाओं ने मचाया धमाल
गोड्डा/संवाददाता। जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में आयोजित गणतंत्र दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह समारोह के तहत रविवार की छठी शाम स्थानीय गांधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर विभिन्न विद्यालय एवं संस्थानों की ओर से गत 27 जनवरी से लेकर 01 फरवरी तक प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों से 39 श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन कर ग्रैंड फिनाले में उनकी पुनर्प्रस्तुति हुई। इन पुनर्प्रस्तुतियों में से पुन: श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन कर जिला प्रशासन ने उन्हें पुरस्कृत किया।अतिथियों का स्वागत गुरुकुल डांस एकेडमी की बच्चियों ने स्वागत नृत्य से किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा ने बताया कि समूह नृत्य विधा की शास्त्रीय शैली में बेथेल मिशन स्कूल को प्रथम, भारत-भारती को द्वितीय और मधुस्थली को तृतीय पुरस्कार मिला। देशभक्ति शैली का प्रथम पुरस्कार टेंडर हर्ट को, द्वितीय जीसस एंड मेरी इंग्लिश कॉन्वेंट स्कूल को जबकि तृतीय स्थान का पुरस्कार ज्ञानस्थली को मिला। समूह लोकनृत्य में डॉन बोस्को पहले स्थान पर, ज्ञानस्थली दूसरे और एसआर पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप बॉलीवुड में प्रथम पुरस्कार गुरुकुल डांस एकेडमी को, द्वितीय पुरस्कार डी डांस एकेडमी को और तृतीय पुरस्कार नव प्रभात मिशन स्कूल को मिला। युगल नृत्य का प्रथम पुरस्कार पी एंड डी डांस एकेडमी को, द्वितीय पुरस्कार सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स को जबकि तृतीय पुरस्कार झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय को मिला। एकल शास्त्रीय नृत्य का प्रथम पुरस्कार सेंट थॉमस की वैष्णवी को, द्वितीय पुरस्कार गुरुकुल डांस एकेडमी की पीहू श्रीवास्तव को और तृतीय पुरस्कार डॉल्फिन डांस एकेडमी की गार्गी रंजन को मिला। एकल गैर शास्त्रीय शैली नृत्य का प्रथम पुरस्कार सेंट थॉमस स्कूल की छात्रा सारा नयनन को, द्वितीय पुरस्कार अडानी पावर झारखंड लिमिटेड की खुशी कुमारी जबकि तृतीय पुरस्कार डॉन बोस्को स्कूल की सोफी को मिला। गायन विधा में समूह गायन का प्रथम पुरस्कार बेथेल मिशन स्कूल को जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भारत-भारती पब्लिक स्कूल को मिला। एकल गायन का प्रथम पुरस्कार अपराजिता राय को, द्वितीय पुरस्कार भारत भारती की खुशी कुमारी को और तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से साज के रूपेश यादव एवं भारत भारती के करण आर्यन को दिया गया। अभिनय का प्रथम पुरस्कार टेंडर हर्ट एवं रायना पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप में, द्वितीय पुरस्कार नव प्रभात मिशन स्कूल को और तृतीय पुरस्कार डॉन बोस्को स्कूल को मिला। वादन का प्रथम पुरस्कार तबला वादक आलोक कुमार को, द्वितीय पुरस्कार तबला वादक महावीर महतो को तथा तृतीय पुरस्कार भारत भारती के सिंथेसाइजर प्लेयर राहुल सोरेन को मिला। मोस्ट राइजिंग सिंगर अवार्ड साज म्यूजिकल स्कूल के नन्हें छात्र दक्ष राज को दिया गया। सभी विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि सह आयोजन समिति अध्यक्ष वैद्यनाथ उरांव और बतौर विशिष्ट अतिथि द्वय जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू एवं नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी आशीष कुमार ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्य मनीष कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, ओम प्रकाश शुक्ला, सुनील मित्रा, अमरेंद्र सिंह बिट्टू, प्रीतम गाडिया, नवल बिहारी झा, संगीता कुमारी, चंदन मित्रा, निरंजन यादव एवं निखिल झा के अलावा अन्य गणमान्य अतिथियों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी एकरामुल हसन, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, पत्रकार अनिमेष कुमार झा, समाजसेवी प्रसिद्ध एथलीट अमरेंद्र कुमार अमर, डॉन बोस्को पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित राय, नव प्रभात मिशन स्कूल के निदेशक प्रीतेश नंदन, जीसस एंड मेरी इंग्लिश कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अतुल्य भास्कर, संतोष कुमार, आयोजन से जुड़े सहयोगी अखिल कुमार झा, इंतेखाब आलम, सत्यकाम राहुल, नीतीश आनंद, शक्ति कुमार, पूजा सिधानवी एवं रोशनी सिधानवी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य इस्लाम एवं मनीष कुमार सिंह ने बारी-बारी से किया। कार्यक्रम के दौरान उद्घोषक द्वय के अलावा अतिथि गायिका अंकिता दुबे के गायन को भी भरपूर सराहना मिली। ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डीईओ मिथिला टुडू, नप पदाधिकारी आशीष कुमार, जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह और महागामा के प्रसिद्ध गायक एवं वादक उत्तम ठाकुर ने निभाई।
बायोडायवर्सिटी पार्क में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। गणतंत्र दिवसीय साप्ताहिक क्रीडा सप्ताह समारोह अंतर्गत बायोडायवर्सिटी पार्क गोड्डा में तीरंदाजी खेल संपन्न हुआ। तीरंदाजी के पारंपरिक महिला वर्ग में प्रथम अश्विनी मुर्मू, द्वितीय सवीना हांसदा और तृतीय मीणा टुडू रही। तीरंदाजी के पारंपरिक प्रतियोगिता पुरुष अंतर्गत ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम जियालाल मुर्मू, द्वितीय रमेश मरांडी और तृतीय दिलीप कुमार हांसदा ने स्थान प्राप्त किया। इंडियन राउंड गर्ल्स में प्रथम स्थान तनु कुमारी, द्वितीय स्थान रीमा भारती और तृतीय स्थान मीठी कुमारी ने प्राप्त किया।
लड़कियों के लिए कंपाउंड तीरंदाजी में प्रथम राजलक्ष्मी, द्वितीय प्रिया कुमारी और तृतीय समीरा खातून रही। लड़कियों के रिकवर तीरंदाजी में प्रथम रोजी कुमारी और द्वितीय प्रीति कुमारी ने स्थान हासिल किया। इंडियन राउंड तीरंदाजी में प्रथम रघु हांसदा, द्वितीय अंश कुमार गुप्ता और तृतीय सोनू कुमार ने स्थान हासिल किया। कंपाउंड राउंड अंतर्गत बच्चों के लिए तीरंदाजी में प्रथम स्थान अरशद अली, द्वितीय स्थान पर रहमत अली ने स्थान हासिल किया। तीरंदाजी के रिकवर राउंड में लड़कों की श्रेणी में प्रथम असलम अली, द्वितीय रवि कुमार रामानी और तृतीय स्थान सागर कुमार ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में तीरंदाजी प्रशिक्षक राजा सिंह ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्राइस प्रदान किए गए। इस अवसर पर तीरंदाजी संघ के सहसचिव अजीत कुमार सहाय, जय किशोर ठाकुर, आशुतोष तिवारी, चंद्र पंडित इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई। पारितोषिक वितरण के अंत में धन्यवाद ज्ञापन गुड्डा तीरंदाजी संघ के सचिव अबुल कलाम आजाद ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना-अपना स्थान हासिल किया। आने वाले भविष्य में कड़ी मेहनत और खोज के मार्गदर्शन से जिला का अपने राज्य, राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।
वाईएससीसीबी कुर्मीचक ने मैच जीता
गोड्डा/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वावधान में बी-डिवीजन क्रिकेट लीग का मैच रविवार को पोड़ैयाहाट में वाईएससीसीबी बनाम रोहिनस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएससीसी बी ने 15.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। मंटू कुमार ने 33 रन एवं सुमन कुमार ने 25 रन, वहीं नवाज ने 04 विकेट एवं इमरान ने 02 विकेट लिए। जवाब में रोहिनस क्रिकेट क्लब की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाए। इमरान 29 रन एवं नवाज ने 20 रन बनाए। वहीं जितेंद्र ने 02 विकेट लिए। वाईएससीसीबी कुर्मीचक ने मैच को 23 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवाज को दिया गया। अंपायर मिथुन कुमार एवं मोतीलाल और स्कोरर ऋषि कुमार थे।
दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
हनवारा/संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को झारखंड- बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र चखमजा ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एजुकेशन अड्डा के तत्वावधान में किया गया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पटना, भागलपुर, साहिबगंज, बांका, समस्तीपुर आदि शामिल हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मुखिया मुस्तकीम आलम, इकराम आलम, सत्तर आलम आदि के हाथों हुआ। उद्घाटन मैच स्टार कंप्यूटर पटना और एमबीएस आरार टीम के बीच खेला गया, जिसमें आरार टीम विजयी रही। आरार टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आरार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 96 रन बनाया जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार कंप्यूटर पटना की टीम ने पांच विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना सकी। इस प्रकार 18 रन से आरार की टीम विजयी रही। क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपए और द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने आसपास के दर्जनों गांवों के खेल प्रेमी पहुंचे थे जो ग्रीन पार्क स्टेडियम के चारों तरफ बैठ कर खेल का आनंद उठा रहे थे। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों का हौसला तालियां बजा कर लोग कर रहे थे।
स्लिंगशॉट सीनियर गु्रप में श्यामदेव की बादशाहत बरकरार
गोड्डा/संवाददाता। जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत बायो डायवर्सिटी पार्क रामगढ़ रोड गोड्डा में आयोजित एक दिवसीय स्लिंगशॉट (गुलेल) प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में सोने पर निशाना साध स्लिंगशॉट के इंडिया चैंपियन श्यामदेव चौड़े ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक सह स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि रमेश मरांडी रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर और इस्लाम कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर व्बॉयज का स्वर्ण पदक पर अंकित हांसदा का कब्जा रहा जबकि दूसरे स्थान पर आशीष हांसदा रहे। उधर, बालिका वर्ग में हेमंती सोरेन विजेता बनी जबकि समीरा खातून उपविजेता और रोजी कुमारी तीसरे स्थान की विजेता रही। सभी विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव ने स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया। उरांव ने कहा कि गुलेल बहुत सस्ता खेल है और चूंकि यह निशानेबाजी वाली खेल है, इससे मस्तिष्क के ध्यान केंद्रन क्षमता का विकास संभव है। कहा कि गुलेल का सीधा जुड़ाव झारखंड की संस्कृति से है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा, आयोजन सदस्य मनीष कुमार सिंह, इंतेखाब आलम, शक्ति कुमार एवं प्रियव्रत परमेश, शिवेंद्र झा एवं कुमार आनंद के अलावा बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर सुमित कुमार झा उपस्थित थे, धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सिंह ने किया।
गणतंत्र कप कबड्डी पर सर्वोदय और सेंट माइकल का कब्जा
गोड्डा/संवाददाता। जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग पर सेंट माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल महागामा का तथा बालिका वर्ग में प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय बक्सरा पोडै़याहाट का कब्जा रहा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक शक्ति कुमार एवं प्रियव्रत परमेश ने बताया कि बालक वर्ग में बेथेल मिशन स्कूल गोड्डा और बालिका वर्ग में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय महागामा दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक अनंत कुमार यादव, नीरज कुमार सिंह, बच्चन सिंह, अंजर अहमद, जहीर आलम, डॉ. महानंद यादव, जहीर अब्बास, ललन महतो, संजीव रंजन, सुशील कुमार दास, हर्षवर्धन कुमार साहब, किशोर कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र प्रसाद साह, अनुपम मिश्रा, संजय सोरेन, सन्नी भारती, शशांक, रिशु कुमार एवं संजीव कुमार का योगदान सराहनीय रहा। बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव एवं आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा ने पुरस्कृत किया।
10 बजे, 10 मिनट पूर्वजों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के वंशज और परिजनों की ओर से प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम 10 बजे, 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम के तहत रविवार को नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी दिवाकांत झा ने बताया कि ग्राम-हिलाबै के स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मांझी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित रंजीत झा के पुत्र सह विभिन्न खेल संघ सचिव सुरजीत झा, अध्यक्ष मांझी के पुत्र ओम प्रकाश मांझी, महेशपुर के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी स्व. बरूची झा , सुपुत्र एवं ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी सह गोड्डा के प्रथम विधायक पंडित बुद्धिनाथ झा “कैरव” के नाती कुंतेश कुमार झा तथा और स्वतंत्रता सेनानी स्व. हलधर वैद्य के पुत्र आशुतोष कुमार वैद्य, ग्राम-करमाटांड़ के स्वतंत्रता सेनानी स्व. गंगा राम ठाकुर के पौत्र जीव कांत ठाकुर एवं ग्राम महेशपुर के ख्यातिनाम स्वतंत्रता सेनानी शुद्घदेव झा के परिजन सुनील कुमार झा के अलावा मनीष कुमार झा, असनबनी के इमरान एवं अफजल ने राष्ट्रपिता बापू एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में जयकारे लगा कर अपने पूर्वजों के साथ-साथ देश की आजादी में शामिल सभी संग्रामियों के प्रति श्रद्धाभाव एवं आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम-हिलाबै के स्वतंत्रता सेनानी स्व. बनारसी मंडल के सेवानिवृत्त शिक्षक पुत्र जयप्रकाश मंडल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का समापन परंपरानुसार राष्ट्रगान से हुआ।
सरस्वती पूजा आज, तैयारी पूरी
हनवारा/संवाददाता। महागामा प्रखंड के हनवारा क्षेत्र में विद्यालय एवं घर में छात्रों ने सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। रविवार को ही छात्रों ने प्रतिमा को लाकर आकर्षक ढंग से सजाने का काम जारी है। छात्रों ने बताया कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में माता सरस्वती की कृपा से कामयाबी मिलती जा रही है और भविष्य में भी अच्छी कामना और बड़े ऊंचे पद, अच्छे मुकाम पर पहुंचने की मन्नत को लेकर माता सरस्वती की विस्तार रूप से धूमधाम से पूजा कर रहे हैं। बताया कि सोमवार सुबह 09 बजे नियमानुसार विधि पूर्वक धार्मिक मंत्रोच्चारण, भक्ति भावना, आस्था, विश्वास के साथ पूजा-पाठ, हवन कराया जाएगा। प्रतिमा का दर्शन करने व पूजा करने के लिए आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के बीच सामूहिक रूप से प्रसाद और महाप्रसाद भी वितरित की जाएगी। संध्या के समय विशेष महाआरती होगी और कीर्तन, भजन, शिवचर्चा भी होगी।
शिव-पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमंत अखाड़ा परिसर में हुई बैठक
गोड्डा/संवाददाता। जिला मुख्यालय के लोहिया नगर स्थित हनुमंत अखाड़ा परिसर के निर्माणाधीन शिव-पार्वती मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संदर्भ में रविवार को आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में आगामी 18 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुई। बैठक में डॉ. प्रभा रानी प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अजय झा, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. श्यामजी भगत, डॉ. एसके चौधरी, मुरारी अग्रवाल, गौरीशंकर मिश्र, भवेश सिन्हा, प्रो. गोपाल सिंह, प्रो. श्यामाकांत झा, श्रवण अग्रवाल, अरुण चौधरी, समीर दुबे, विवेकानंद मंडल, अशोक यादव, महेंद्र कुमार, किरण देवी, दीपक दुबे, आनंद केवलम, गुड्डू चौधरी, दीपक सिंह, किशोर कौशलेंद्र, अजित कुमार, दीपक कुमार, बिपिन यादव, उमेश शर्मा, गप्पू सिन्हा के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।