-डीसी हेमंत सती ने खिलाड़ियों को दी शुभकामना
साहिबगंज/संवाददाता। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और ओडिशा सरकार के तत्वावधान में आगामी 07 से 11 दिसंबर तक भुनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए अंडर-14 आयु वर्ग में संतोष मुर्मू ट्रायथलन ग्रुप-ए, अंडर-20 आयु वर्ग में नीरज यादव जेवलिन थ्रो एवं हुस्न आरा परवीन का लंबी कूद के लिए चयन झारखंड टीम में किया गया है। तीनों एथलीट प्रशिक्षक योगेश यादव के साथ गुरुवार को भुनेश्वर के लिए रवाना होंगे। तीनों एथलीटों ने झारखंड एथलेटिक्स संघ, रांची के 14 से 15 अक्टूबर तक रजरप्पा, रामगढ़ में संपन्न 18वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के लिए पदक जीता था। इसी के आधार पर तीनों का चयन झारखंड टीम में किया गया है। डीसी हेमंत सती, डीएसओ पंकज कुमार झा, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव व अन्य ने एथलीटों को बधाई दी है।
कंबाइंड इलेवन ने 140 रनों से दर्ज की जीत
-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत बुधवार को कंबाइंड इलेवन बनाम असगार्जियन के बीच मैच खेला गया। कंबाइंड इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 08 विकेट में 202 रन बनाए। अर्जुन कुमार ने 12, अमूल कुमार ने 65, नयन शर्मा ने 54, नितेन ने 12 व शाहिद शेख ने 11 रन बनाए। असगार्जियन के गेंदबाज अनुराग ने 04, ध्रुव राय ने 02, अभिज्ञान व कुश ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी असगार्जियन की टीम 9.4 ओवर में 62 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रिंस ओझा व अभिज्ञान ने 14-14 रन बनाए। कंबाइंड 11 के गेंदबाज अभिराम पंडित ने 05, शाहिद शेख ने 03 व अमूल कुमार ने 02 विकेट लिए। कंबाइंड इलेवन ने 140 रनों से जीत दर्ज की। कंबाइंड इलेवन के अभिराम पंडित को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सीनियर क्रिकेटर अभिषेक कुमार ने अभिराम पंडित को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, गोपाल सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
एसडीपीओ ने की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
साहिबगंज/संवाददाता। अनुमंडलीय कार्यालय में बुधवार को एसडीपीओ कक्ष में अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ किशोर तिर्की ने की। उन्होंने बढ़ती ठंड में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने व अपराध नियंत्रण संबंधी टिप्स दिए। साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक-चैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगश्ती करने वालों से सख्ती करने, हर गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटना में पूर्व में संलिप्त रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर बनाए रखने, थाना में लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, शराब, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे सहित अन्य मौजूद थे
गंगा पंप नहर की टीम ने कटाव क्षेत्र का लिया जायजा
-उधवा के तीन पंचायत में 5.3 किमी तक होगा कटाव निरोधक कार्य
उधवा/संवाददाता। जल संसाधन विभाग, क्षेत्रीय कटाव निरोधक समिति, देवघर प्रक्षेत्र के अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद्र बिरूवा ने बुधवार को गंगा पंप नहर की टीम के साथ उधवा प्रखंड के दियारा में गंगा कटाव क्षेत्र का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार टीम ने उत्तर पलासगाछी, दक्षिण पलासगाछी और पूर्वी प्राणपुर पंचायत के गंगा किनारे कटाव का जायजा नाव से लिया। वहीं स्थानीय लोगों से कटाव की स्थिति की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि कटाव में अब तक सैकड़ों घर व कृषि जमीन गंगा में समा चुके हैं। टीम ने बताया कि शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद कटावरोधी कार्य शुरू होगा। बता दें कि प्रखंड के तीनों पंचायत में कुल 5.3 किलोमीटर तक कटाव निरोधक कार्य किया जाना है। मौके पर साहिबगंज सिंचाई अंचल अधीक्षण अभियंता परमेश्वर प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता दिलीप मुर्मू, प्रेम कुमार सोरेन, सहायक अभियंता डेनिस मरांडी, कनीय अभियंता मधुकर श्याम, नंदकिशोर मंडल, मुखिया प्रतिनिधि तजीरूल हक, पंचायत समिति सदस्य मताहर शेख, उपमुखिया रबिउल शेख, कलीमुद्दीन शेख सहित अन्य मौजूद थे।
चलंत पशु चिकित्सालय को डीसी ने दिखायी हरी झंडी
साहिबगंज/संवाददाता। पशुपालन कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त हेमंत सती ने चलंत पशु चिकित्सालय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार पशुओं को अब त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध होगी। वहीं समय और खर्च की भी बचत होगी। उपायुक्त ने बताया कि कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर-1962 पर पशुपालक संपर्क कर सुविधा का लाभ प्राप्त करेंगे। चलंत पशु चिकित्सालय प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध होगा। इस दौरान उपायुक्त ने पशुपालन कार्यालय, मॉडल राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर सुविधाओं को विस्तृत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. हरिशंकर झा, प्रोजेक्ट मैनेजर अभिमन्यु मिश्रा, जिला समन्वयक गौतम कुमार उपस्थित थे।
दिव्यांगजनों को दिये गये नि:शुल्क उपकरण
साहिबगंज/संवाददाता। पूर्व में आयोजित परीक्षण कैंप के माध्यम से चयनित लाभार्थियों को विभिन्न मेडिकल सहयोग उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला योजना पदाधिकारी व एएलईएमसीओ के सहयोग और भारतीय स्टेट बैंक के सीएसआर फंड से किया गया।
डीसी ने की नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा
साहिबगंज/संवाददाता। उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने शहर की साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्यक्रम व सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने रोड पाकिंर्ग व शहर में लगे होडिंर्ग-बैनर से रिवेन्यू जनरेट करने, ओझा टोली घाट पर महिला चेंजिंग रूम, शौचालय के निर्माण करने, राजमहल स्टेडियम की बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया। मौके पर नगर परिषद ईओ अभिषेक कुमार सिंह, राजमहल नगर पंचायत ईओ स्मिता किरण, बरहरवा नगर पंचायत पदाधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर व संबंधित जेई उपस्थित थे।
जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
साहिबगंज/संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में विभिन्न इलाकों से आये हुए असहाय, निर्धन व जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। वहीं उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत को निराकरण का निर्देश दिया।
अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक
राजमहल/संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ कपिल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को अस्पताल सभागार में हुई। इस दौरान विधायक एमटी राजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। अस्पताल की विधि- व्यवस्था एवं मरीज को मिलने वाली सुविधाओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि क्षेत्र से पहुंचने वाले मरीज को अस्पताल में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और जरूरत की सभी नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध हों। सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी ओपीडी का नियमित संचालन हो। अनुमंडलीय अस्पताल के भवन की मरम्मत, भवन में बिजली की पुन: वायरिंग, खराब पड़े अल्ट्रासाउंड मशीन को संबंधित कंपनी से ठीक करा कर जल्द चालू करने, नियमित एक्स-रे टेक्निशियन के अस्पताल में रहने, आरओ मशीन लगा कर पेयजल की व्यवस्था, इमरजेंसी वार्ड प्रसूता वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन करने पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, सहायक विद्युत अभियंता सत्यजीत कुमार, झामुमो नेता मारूफ उर्फ गुड्डू, नगर पंचायत कार्यालय के प्रतिनिधि, भवन प्रमंडल के अभियंता सहित अन्य मौजूद थे।
मॉडल स्कूल की स्थिति देख विधायक ने जताई चिंता
जेके उच्च विद्यालय परिसर में संचालित मॉडल स्कूल का जायजा लेने के क्रम में विधायक एमटी राजा ने विद्यार्थियों के बोरा में बैठ कर बरामदे के फर्श पर पढ़ाई करते देख चिंता व्यक्त की। उन्होंने एसडीओ कपिल कुमार को विद्यालय पहुंचने को कहा। मौके पर मौजूद अभिभावकों ने विगत 12 वर्ष से हो रहे मॉडल विद्यालय में समस्या से भी अवगत कराया। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय एवं जेके उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण कर समस्याओं को दूर करने को कहा। बीएलएनएल बोहरा डिग्री व इंटर कॉलेज का जायजा लेते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिया।
डीसी ने की नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा
साहिबगंज/संवाददाता। उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने शहर की साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्यक्रम व सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने रोड पाकिंर्ग व शहर में लगे होडिंर्ग-बैनर से रिवेन्यू जनरेट करने, ओझा टोली घाट पर महिला चेंजिंग रूम, शौचालय के निर्माण करने, राजमहल स्टेडियम की बंदोबस्ती करने का निर्देश दिया। मौके पर नगर परिषद ईओ अभिषेक कुमार सिंह, राजमहल नगर पंचायत ईओ स्मिता किरण, बरहरवा नगर पंचायत पदाधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर व संबंधित जेई उपस्थित थे।
व्यावसायिक संघ ने विधायक का किया अभिनंदन
राजमहल/संवाददाता। शहर के गांधी चौक में बुधवार की संध्या व्यावसायिक संघ ने नव निर्वाचित विधायक ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा का अभिनंदन किया। सर्वप्रथम विधायक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर के व्यवसायियों ने विधायक से स्थायी मार्केट का निर्माण करते हुए रोजगार सृजन की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जाएगा। व्यवसायियों को स्थायी मार्केट भी जल्द मिलेगा। मौके पर गणेश साहा, पापन कुमार, सलीम शेख, शहनवाज, राकेश कुमार साहा, अमरेंद्र साहा, स्मिथ चौरसिया, जय कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।
मारपीट और छिनतई को लेकर प्राथमिकी
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत लखीपुर मस्तानगढ़ निवासी शेख ने मारपीट को लेकर पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके तीन चचेरे भाईयों एवं उनकी पत्नियों सहित 06 लोगों ने अपने घर के पिछवाड़े में किसी व्यक्ति के मारने की शक के आधार पर उसके तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी पत्नी की कान की सोने की बाली की छिनतई कर ली एवं बक्सा में रखा हुआ लगभग 02 लाख, 70 हजार रुपए निकाल लिया। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 207/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
चार भैंसों की चोरी की शिकायत
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत नागेश्वरबाग गांव से मंगलवार की देर रात्रि चार भैंसों की चोरी चोरों ने कर ली। पीड़ित नागेश्वर बाग निवासी रंजीत राय ने पुलिस को बताया है कि घर से सटे भैंस का खटाल है। उसमें चार भैंस बांध कर रखता था। मंगलवार की रात्रि सभी भैंस को खटाल के अंदर रखकर गेट लगा दिया था। बुधवार की अहले सुबह करीब 04 बजे जब खटाल की सफाई के लिए गया तो देखा कि सभी भैंस गायब थी। खोजबीन के बाद भी भैंस का पता नहीं चल पाया। भैंसों की अनुमानित कीमत 1,40,000 रुपए है। पीड़ित ने भैंस बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छापेमारी कर रही है।
मारपीट में चार घायल
राजमहल/संवाददाता। थाना अंतर्गत जामनगर प्रांतोला में भूमि विवाद में मारपीट में दो पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घटना में एक पक्ष के अरुण मंडल एवं दूसरे पक्ष के महेश मंडल, मनोज मंडल और रानी देवी घायल हो गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक
राजमहल/संवाददाता। आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय में बुधवार को एसडीजेएम विधिक सेवा समिति के सचिव हुसामुदिन वारिस की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। मौके पर एसीजेएम कमला कुमारी, प्रथम श्रेणी नायक दंडाधिकारी मिस मनसी, आलोक ओझा, नीरज मेहरा, दिलीप उरांव, लक्ष्मी कुमारी, पीएलवी महेश मालतो सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रखंड स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक
राजमहल/संवाददाता। आठ दिसंबर से आहूत पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई। मौके पर डब्ल्यूएचओ एसएमओ हसीबुर हक, बीपीएम अमित कुमार, बीएएम मधुसूदन महतो, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक संजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
1990 किसानों के बीच स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरित
साहिबगंज/संवाददाता। जिला कृषि विभाग प्रांगण स्थित आत्मा सभागार में विश्व मृदा दिवस को लेकर 1990 किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। जिला मिट्टी जांच पदाधिकारी अभिजीत शर्मा ने बताया कि जिले के किसान समय-समय पर मिट्टी जांच के लिए विभागीय कर्मी प्रयोगशाला में लाकर देते हैं। जिला में मिट्टी जांच संग्रहण का लक्ष्य 8282 है। बीते माह तक 3535 सेंपल मिट्टी का संग्रह हुआ है। 2821 सेंपल जांच कर रिपोर्ट दे दी गई है।
भटकी हुई बालिका को मिला परिवार
साहिबगंज/संवाददाता। रेलवे स्टेशन में जीआरपी को प्राप्त हुई पांच वर्षीय बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्रनाथ तिवारी ने सोशल मीडिया
के माध्यम से उक्त बच्ची के परिवार को ढूंढ़ निकाला। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक इकबाल की काउंसलिंग के बाद बच्ची को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया।
फायरिंग व लूटपाट करने वाला युवक गिरफ्तार
तीनपहाड़/संवाददाता। बीते रविवार की शाम थाना क्षेत्र के बाबूपुर लालबान बायपास के समीप फायरिंग व लूटपाट मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरचंदपुर ग्राम निवासी विशाल कुमार मंडल उर्फ विशाल मंडल (20) को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शाहरूख ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
बोरियो/संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के रणचारा गांव स्थित जियो पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उधवा जामनगर थाना के बेगमगंज निवासी सुलेमान अंसारी एवं उनके पुत्र सनाउल शेख साहिबगंज से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जियो पेट्रोल के समीप पीछे से आ रही हाइवा संख्या जेएच 16 जी 8628 ने बाइक सवार पिता व पुत्र को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक के पीछे बैठे मास्टर सुलेमान शेख (64) की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे सनाउल शेख को हल्की चोटें आई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा व एसआई सिद्धनाथ टोप्पो ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि हाइवा एवं बाइक को जब्त कर जांच पड़ताल की जा रही है।
मालदा एडीआरएम ने किया निरीक्षण
तीनपहाड़/संवाददाता। मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बुधवार को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनपहाड़ और बाकुडी रेलवे स्टेशन की साइडिंग सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ सहित रेल कर्मी मौजूद थे।
विधायक ने बैठक में की शिरकत
बोरियो/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित विधायक धनंजय सोरेन ने बैठक में शिरकत की। इस दौरान विधायक धनंजय सोरेन का बीडीओ नागेश्वर साव, थाना प्रभारी पंकज वर्मा सहित प्रमुख, उपप्रमुख पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित अन्य प्रखंड कर्मी ने बुके देकर स्वागत किया गया। विधायक ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।