- डीसी ने किया सिकल सेल एनीमिया जांच अभियान का उद्घाटन
साहिबगंज। संवाददाता। मंडरो प्रखंड क्षेत्र के करम पहाड़ स्थित अनुसूचित जनजातीय बालक प्राथमिक विद्यालय में सिकल सेल एनीमिया जांच अभियान का उद्घाटन डीसी हेमंत सती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में सिकल सेल एनीमिया की नि:शुल्क जांच कराई जाएगी। यह जांच सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंडल में होगी। यह जांच 0 से 40 वर्ष तक के सभी महिला-पुरुषों के लिए कराई जाएगी। यह अभियान आगामी 03 जुलाई तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिकल सेल अनुवांशिक रोग होता है। जब तक खून की जांच नहीं कराई जाए, रोग का पता नहीं चलता है। परिवार के उम्र 0 से 40 वर्ष के सभी सदस्यों को सिकल से जांच अवश्य कराना चाहिए। यह जांच बहुत जरूरी है, नहीं तो मरीज को अन्य शारीरिक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी को भी सिकल सेल एनीमिया हो तो परिवार के सभी सदस्य सिकल सेल जांच जरूर करवाना चाहिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, डॉ. रंजन कुमार, डीपीएम हिना वर्णवाल, वीबीडी सलाहकार सत्तीबाबू डाबडा, पीरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम लीडर अजय केसरी, फेलो दिव्या गुप्ता एवं कोमल गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
डीसी ने की समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा
साहिबगंज/संवाददाता। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान डीसी ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, टेक होम राशन से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन के समीक्षा के क्रम में विभिन्न प्रखंडों को दिए गए टारगेट के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं सभी सीडीपीओ को पोषण ट्रैकर में लाभुकों का शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर के माध्यम से रैंडम सर्वेक्षण कराया जाए एवं सर्वेक्षण की सूची मुख्यालय में सौंपी जाए। सीडीपीओ को निर्देश दिया कि सेविका जब भी क्षेत्र भ्रमण में जाएं तो जियो टैग फोटो अनिवार्य रूप से लें। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, सीडीपीओ, एलएस एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मी मौजूद थे।
निधि और मदों से संचालित योजनाओं की समीक्षा
साहिबगंज। संवाददाता। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बुधवार को डीएमएफटी, नीति आयोग, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। डीसी ने डीएमएफटी अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा पेयजल, स्वास्थ्य संबंधित योजना, आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मत एवं नए आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण एवं शिक्षण सामग्री की उपलब्धता समेत कई योजनाओं के संचालन की समीक्षा की। उन्होंने निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं अपूर्ण निविदा प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों के अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी अनूप कुमार, श्रम अधीक्षक धीरेंद्रनाथ महतो, एनआरईपी कार्यपालक अभियंता देवीलाल हांसदा, कार्यपालक अभियंता रमाकांत, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता शिव शंकर प्रसाद, पथ निर्माण प्रमंडल कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, लघु सिंचाई कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार देहरी व डीएमएफटी, नीति आयोग, पिरामल फाउंडेशन के कर्मी उपस्थित थे।
बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने खेल मैदान बचाने की लगाई गुहार
-जिला प्रशासन के कबड्डी कोर्ट में ओपन मल्टी जिम लगाने को लेकर बालिका कबड्डी खिलाड़ी हुईं चिंतित
साहिबगंज/संवाददाता। जिले की बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने बुधवार को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह जिला कबड्डी संघ के संरक्षक राजेश कुमार यादव से मिलकर चांद-भैरव इंडोर स्टेडियम के निकट पूर्व डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर गंगा की मिट्टी डाल कर बनाए गए कबड्डी कोर्ट एवं लाइट, पानी, सीसीटीवी व अन्य व्यवस्था के साथ उपलब्ध कराए गए मैदान को बचाने की गुहार लगाई। बालिका खिलाड़ियों ने बताया कि दर्जनों खिलाड़ियों ने उक्त मैदान में अभ्यास कर गत वर्ष खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-14 एवं 19 आयु वर्ग का खिताब पहली बार जीत राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला को गौरवान्वित किया था। साथ ही साथ खेलो इंडिया समेत कई जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व जिले की बालिका कबड्डी टीम की खिलाड़ी कर रही हैं। इन सब से प्रभावित होकर पूर्व डीसी राम निवास यादव ने सिद्धू-कान्हू स्टेडियम के पश्चिमी भाग में फूलो-झानो इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू कराया ताकि जिले के कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों के खिलाड़ी लाभ उठा सकें। बालिका खिलाड़ियों ने बताया इंडोर स्टेडियम बनने में अभी विलम्ब है। जबकि अगले माह से खेलो झारखंड प्रखंड, जिला स्तरीय टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा। इसके लिए खिलाड़ी काफी मेहनत के साथ अभ्यास कर रहे हैं। जिला खेल पदाधिकारी का भी सहयोग मिलता रहा है। किंतु अब बताया जा रहा है कि वहां ओपन मल्टी जिम लगाया जाएगा। इस स्थिति में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए मैदान की कठिनाई उत्पन्न हो जाएगी और खिलाड़ियों का खेल कॅरियर बर्बाद हो जाएगा। खिलाड़ियों ने खेल मैदान को यथावत रहने देने की गुहार लगाई। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने जिला प्रशासन से फूलो-झानो इंडोर स्टेडियम का निर्माण होने तक बालिकाओं के लिए गंगा मिट्टी से बने कबड्डी कोर्ट पर खिलाड़ियों को खेलने देने की मांग की है।