-एफएसटी, वीएसटी और एसएसटी को दिया गया प्रशिक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को फ्लाइंग सर्विलांस, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस, सी-विजल एप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एफएसटी टीम को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्रवाई के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामलों पर नियंत्रण रखने की जानकारी दी गई। सी-विजिल एप के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। एसएसटी टीम को चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकद लेन-देन पर पैनी नजर रखने, चेकनाका पर जांच के क्रम में अवैध हथियार के साथ आसामाजिक तत्वों की पहचान करने व उनपर कार्रवाई करने की भी जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती भी प्रशिक्षण में पहुंचे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर गठित एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी टीम के सदस्य गंभीरता से कार्य करें। विधानसभा चुनाव में सबसे जरूरी है कि अपनी ड्यूटी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देशानुसार कार्य करें और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी करें। कहा कि एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी से जुड़े सभी पदाधिकारी विधानसभा चुनाव की चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस विभाग की टीमों के साथ बेहतर तालमेल रखें। अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके। यदि कहीं पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला मिलता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ियों सहित बड़ी गाड़ियों की भी चेकिंग करें तथा चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी अवश्य कराएं। चेकिंग के दौरान अगर किसी गाड़ी में 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि, 10 हजार रुपये से अधिक राशि का गिफ्ट व सोना-चांदी मिलता है और टीम के पदाधिकारियों को उक्त राशि एवं गिफ्ट आइटम पर संदेह हो तो उसे सीज करें। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, प्रशिक्षक सुभाषित समेत एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी टीम के सदस्य उपस्थित थे।
पश्चिम बंगाल के कालियाचक से नाबालिग छात्रा बरामद
-अपहरणकर्ता युवक गिरफ्तार
राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 27 सितम्बर, 24 को शिक्षण संस्थान जाने के लिए घर से निकली इंटरमीडिएट की छात्रा का रास्ते में अपहरण हो गया था। अपहृत लड़की को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कालियाचक थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मामले को लेकर बीते 03 अक्टूबर को नाबालिग के पिता के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। नाबालिग की सकुशल बरामदगी को लेकर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई महादेव उरांव व बिट्टू कुमार साह एवं महिला आरक्षी रोसलीन मालतो की टीम का गठन किया गया। टीम ने पश्चिम बंगाल के कालियाचक थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर प्राथमिकी आरोपी पूर्वी जामनगर पंचायत क्षेत्र के श्रवण टोला निवासी कालाचंद कुमार मंडल (19) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार कालाचंद मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग को न्यायालय में प्रस्तुत कर बयान दर्ज करवाया गया।
मारपीट को लेकर दो पक्ष ने एक-दूसरे पर किया केस
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत नपं क्षेत्र के वार्ड-12 मटियाल मोहल्ले में बीते बुधवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी। दोनों ओर से चले लाठी, डंडे में 10 लोग घायल हो गए थे। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ था। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। एक पक्ष के मटियाल निवासी सुदन प्रमाणिक ने पुलिस को बताया है कि मोहल्ले के ही सिंटू मिश्रा, श्याम सुंदर मिश्रा, ललन मिश्रा एवं सुदर्शन मिश्रा उसके निजी जमीन पर लगा पेड़ काट रहे थे। जब उसने पेड़ काटने से मना किया तो सभी ने एकाएक उस पर हमला कर दिया। लोहे का सब्बल, रॉड, लाठी, ईंट-पत्थर मार कर जख्मी कर दिया। हो-हल्ला सुनकर परिजन बचाने के लिए आए तो उक्त लोगों ने आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिलाओं को भी काफी बुरी तरीके से मारा गया। मामले को लेकर पीड़ित सुदल प्रमाणिक के बयान पर थाना कांड संख्या 170/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष के पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने आशु, प्रमाणिक, सुदन प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, मुकेश प्रमाणिक, सुशीला देवी, कविता देवी के विरुद्ध मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी पत्नी के गले से डेढ़ भरी 01 लाख, 20 हजार रुपये कीमत का सोने का हार की छिनतई कर ली। मामले को लेकर पीड़ित पुरुषोत्तम मिश्रा के बयान पर थाना कांड संख्या 171/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हत्यारोपी सहित वारंटी गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक हत्यारोपी सहित दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 45/22 के हत्यारोपी शोभनपुर दियरा निवासी अकमल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पुराने मामले के दो वारंटी शोभनपुर दियारा निवासी देव महतो उर्फ रामदेव महतो व उसके पुत्र मुखिया महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दो पक्षों में मारपीट, एक दूसरे पर लगाया गोलीबारी का आरोप
साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। एक पक्ष की विभा देवी ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि मकान का नव निर्माण कार्य करा रही थीं तभी अनिल यादव, सुनील यादव, रमेश यादव, शोभाकांत यादव, राम यादव व अन्य लाठी-डंडा व देसी कट्टा लेकर वहां पहुंचे और उनके घर की दीवार गिरा दी। सुनील व अनिल यादव ने उनपर और उनके पति पर जान मारने की नीयत से फायर कर दिया। सभी लोग घर में घुस कर लात-घूंसा से मारने लगे। नगर थाना की गश्ती दल के पहुंचने पर सभी भाग निकले। जिससे उनकी जान बच सकी। सारा षड्यंत्र रमेश यादव का रचा हुआ है। पीड़िता ने उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं दूसरे पक्ष के आरती देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि पुरानी साहिबगंज, हाईस्कूल के पास उनकी पुश्तैनी जमीन है। उनकी जमीन पर सत्यनारायण यादव व शिव शंकर यादव जबरन मकान निर्माण करवा रहे थे। उनके विरोध करने और गणेश यादव ने गोली चला दी। जिसमें पीड़िता और उसके बाल-बाल बच गए। उन्होंने उक्त जमीन पर धारा 144 लगवा दिया है। इसके बावजूद उक्त लोग 16 अक्टूबर से लगातार उक्त जमीन पर काम करवा रहे हैं। पुलिस के आने पर काम बंद करवा देता है और पुलिस के जाते ही काम शुरू करवा देता है। पुत्र व दामाद को झूठे आरोप में पकड़वा दिया है। पीड़िता ने पुत्र व दामाद को छोड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
गंगा में बह गया लावारिस लाश
तालझारी। संवाददाता। थाना क्षेत्र मसकलैया स्थित गंगा नदी के किनारे शुक्रवार को एक बहते हुए लावारिस शव को देख इलाके में सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तालझारी थाना को दी। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि सूचना मिलते ही मसकलैया पहुंचे। लेकिन गंगा नदी में तेज बहाव के चलते शव राजमहल की ओर बह गया। मामले की सूचना उच्च पदाधिकारी को दे दी गई।
इग्नू में नये नामांकन की तिथि 31 अक्टूबर तक
साहिबगंज। संवाददाता। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, देवघर के निर्देशानुसार इग्नू अध्ययन केन्द्र- 3605, साहिबगंज महाविद्यालय के समन्वयक डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सत्रांत परीक्षा दिसंबर- 2024 के लिए परीक्षा प्रपत्र 20 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरा जा रहा है तथा 21 से 31 अक्टूबर 2024 तक 1100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जाएगा। सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए सत्रीय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 के लिए नव नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। जिन विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा कार्यक्रमों में नामांकन लेना है वे ऑनलाइन माध्यम से इग्नू की वेबसाइट से नामांकन ले सकते हैं। वहीं छात्र अधिक जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केंद्र 3605 साहिबगंज महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
270 ग्राम गांजा के साथ विक्रेता गिरफ्तार
उधवा। संवाददाता। पुलिस ने बीते गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के बेगमगंज गांव में छापेमारी कर अवैध 270 ग्राम गांजा के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि राधानगर फाड़ीघाट निवासी कृष्णा घोष बेगमगंज के पास अवैध गांजा रखे हुए है। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी एवं थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कृष्णा घोष नामक व्यक्ति को पकड़ लिया। इस दौरान उसके पास से 270 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में राधानगर थाना कांड संख्या 187/24 के तहत केस दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, सअनि कार्तिक उरांव, सुनील महतो, आरक्षी सर्वेश्वर सोरेन, रामविलास पासवान शामिल थे।
रजनीकांत ने झामुमो से किया राजमहल विस से टिकट के लिए आवेदन
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजमहल विधानसभा से झामुमो से टिकट लेने के लिए नेताओं में होड़ मची हुई है। अब तक 03 नेताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। वहीं अब झामुमो नेता रजनीकांत यादव ने भी टिकट की दावेदारी की है। तीनपहाड़ निवासी रजनीकांत यादव पूर्व में झामुमो के क्रीड़ा मोर्चा के केंद्रीय सचिव रह चुके हैं। उन्होंने झामुमो से टिकट के लिए अपना आवेदन पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को भेजा है। इसके पूर्व केताबुद्दीन, एमटी राजा, ओम प्रकाश मंडल राजमहल विस से पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर चुके हैं।
राज्य कालाजार सलाहकार टीम ने प्रभावित गांव का लिया जायजा
बोरियो। मंडरो। संवाददाता। राज्य कालाजार सलाहकार डॉ. अंजुम इकबाल व बिहार के पटना स्थित पारसमनी रिजनल कार्यालय की टीम ने शुक्रवार को बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कालाजार प्रभावित पंडरिया गांव का निरीक्षण कर चल रहे इंटेंसीफाइड कालाजार सर्च कार्यक्रम का जायजा लिया। टीम ने एमपीडब्ल्यू से कालाजार से संबंधित सभी प्रकार के रजिस्टर, प्रतिवेदन एवं दस्तावेज का अवलोकन किया। टीम ने सर्च के दौरान मिलने वाले कालाजार संभावित मरीजों को जल्द से जल्द जांच करवाने की सलाह दी। मौके पर जिला वीबीडी सलाहकार डॉ. सत्ती बाबू डाबडा, एमटीएस मनोहर पंडित, शशिशेखर शर्मा, विनोद कुमार, विक्रम शर्मा, बेंजामीन मुर्मू, जहांगीर दौला, बीटी हांसदा मौजूद थे। वहीं टीम ने मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ एवं सहियाओं को कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के फैलने के कारण, लक्षण, उपचार, बचाव एवं मिलने वाले प्रोत्साहन राशि, एचआईवी से बचाव के लिए 16 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डॉ. नित्यानंद सिंह, डॉ. साकेत सानो, बीपीएम ब्रजकिशोर राणा, एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा, बीटीटी कंचन मरांडी, सभी सीएचओ, सहिया, सहिया साथी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
बीडीओ ने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर संग की बैठक
राजमहल। तालझारी। मंडरो। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड स्थित सभागार में बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने बीएलओ, बीएलओ-सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके उपरांत चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर प्रखंड समन्यवयक अभिजीत कुमार, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे। तालझारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मास्टर ट्रेनर शहजाद अंसारी, सदानंद गोस्वामी, गौतम कुमार, बबलू पासवान, बंबम राज ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर रिजवान, निरंजन ओझा, सबीना परवीन व अन्य मौजूद थे। मंडरो प्रखंड सभागार में बीडीओ मेघनाथ उरांव के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक हेमंत कुमार, वीरेंद्र टोप्पो, बीएलओ बिनोद ठाकुर, ललिता देवी, पूनम देवी, शबाना खातून, ममता देवी सहित अन्य थे।
विद्यालय में हुई मारपीट में 10 वर्षीय छात्र घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत नपं क्षेत्र के वार्ड-12 मटियाल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरवाहा में शुक्रवार को कुछ छात्रों के बीच मारपीट हुई। घटना में सुबोल रविदास का पुत्र व उक्त स्कूल का छात्र राकेश रविदास (10) घायल हो गया। इधर सूचना मिलने पर परिजनों ने जख्मी राकेश को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रबोध कुमार झा ने बताया कि घटना लगभग दोपहर की है। विद्यालय का भवन काफी छोटा है और बच्चे अधिक हैं। टिफिन के वक्त मारपीट हुई है। छात्रों व अभिभावकों को चेतावनी दी गई है।
वारंटी को किया गिरफ्तार
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाबूपुर ग्राम के जीआरनंबर 572/18 के एनबीआर वारंटी श्याम बिहारी महतो, पिता-बेचन महतो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में राजमहल न्यायलय भेज दिया गया। उक्त बातों की जानकारी थाना प्रभारी शाहरूख ने दी।
31 बोटा लकड़ी सहित पिकअप चालक गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। तालझारी वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में छापेमारी कर पिकअप वाहन संख्या जेएच 18 एम 7717 में लदा 31 बोटा सेमल की लकड़ी जब्त कर वाहन चालक अंगद रविदास को गिरफ्तार कर लिया। रेंजर पंचम दुबे ने बताया कि भारतीय वन अधिनियम-1927 बिहार संशोधन अधिनियम-1989 की धारा-41, 42 एवं 52 में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर तालझारी वनपाल प्रभारी राणा रणजीत, वनरक्षी अमित कुमार, सुनील कुमार सहित वनकर्मी पप्पू शर्मा, संजीव पासवान, राजेश ठाकुर, शेखर कुमार, गुड्डू कुमार, सुधीर ठाकुर उपस्थित थे।
शिवम चौहान ने यूजीसी जेआरएफ और नेट में हासिल की सफलता
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के तालबन्ना निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक ललन कुमार सिंह और माता रेखा सिंह के पुत्र शिवम ने प्रतिष्ठित यूजीसी जेआरएफ और नेट परीक्षा क्वालीफाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। शिवम चौहान की प्रारंभिक शिक्षा शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई है। उन्होंने हिंदी माध्यम से अपनी10वीं करने के बाद रांची स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से फॉरेंसिक साइंस में उच्च शिक्षा प्राप्त की। 2023 में उन्होंने नेट परीक्षा क्वालीफाई की और 2024 में उन्होंने जीआरएफ नेट यूजीसी क्वालीफाई कर लिया। अब शिवम किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस के सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हो अपने शोध कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं। शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु, माता-पिता व मार्गदर्शक डॉ. रणजीत कुमार सिंह को दिया है।
कीटनाशक के सेवन से युवक की मौत
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल में कीटनाशक खाने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के कसबा निवासी शुक्ला मंडल (36) ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे हेमंत सोरेन
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। इसे लेकर बरहेट के झामुमो प्रखंड कार्यालय में सुनीराम हांसदा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुजीबुर रहमान ने कहा कि आगामी 24 अक्टूबर को बरहेट विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय में नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद सिंगा मैदान बरहेट में सभा को संबोधित करेंगे। प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने कार्यकर्ताओं को सीएम के आगमन को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया। मौके पर छवि हेंब्रम, शमीम अंसारी, समदा सोरेन, पूसा टुडू, एजाज अंसारी, प्रो. हाशिम अख्तर, बल्लू हांसदा, समसूल अंसारी, लुखिराम हेंब्रम, चार्ल्स सोरेन, जेठा मुर्मू, अब्दुल मजीद, खालिक आलम सहित अन्य मौजूद थे। इधर झामुमो अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने बताया कि जिला समिति की बैठक 19 अक्टूबर को बोरियो मोरांग नदी के बगल में रोहित साहा के आवास में होगी।
शरारती तत्वों ने ट्रेन पर चालया पत्थर, कई यात्री घायल
राजमहल। संवाददाता। तीनपहाड़-राजमहल स्टेशन के बीच चलने वाले टीआर पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार की देर संध्या शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। तीनपहाड़ स्टेशन से राजमहल के लिए संध्या 7:10 बजे ट्रेन खुली। सभी सवारी आराम से ट्रेन में बैठे थे। जैसे ही गाड़ी मानिकपुर गांव से गुजरी शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे खिड़की के पास बैठे दो से तीन यात्री लोग घायल हो गए। आनन-फानन में यात्रियों ने खिड़की को बंद किया। राजमहल के कासिम बाजार निवासी घायल यात्री नवो कुमार शील ने बताया कि ट्रेन खुुलने से कुछ मिनट पश्चात मानिकपुर गांव के आसपास एकाएक पत्थर चलने लगा। बर्मन कॉलोनी निवासी विक्की बर्मन भी आंशिक रूप से घायल हो गए। यात्रियों ने इसकी शिकायत दूरभाष के माध्यम से रेल पुलिस से की है। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्वीप के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ ने बीएलओ ग्रुप एवं बैग टीम के साथ बैठक की। वहीं उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान मतदाताओं को होने वाली समस्याओं के समाधान, बूथ तक ज्यादा से ज्यादा मतदाता पहुंचे पर विस्तृत चर्चा की गई। अस्सी प्लस मतदाताओं के सुगमता को लेकर भी चर्चा की गई। सबके साथ वोट करेगा साहिबगंज का शपथ लिया गया। बीडीओ ने कहा सभी बीएलओ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए जागरुक व प्रेरित करें। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी चित्रा यादव व कोषांग के कर्मी मौजूद थे।