मसलिया/निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सांपचाल हटिया मैदान में सोमवार को पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि प्रमुख बासुदेव टुडू, मुखिया सनोति हांसदा ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया। पहले दिन चार टीमों के बीच मैच हुआ। क्वार्टर फाइनल मुकाबला ट्रिपल आर वनाम मिथुन इलेवन के बीच हुआ। मिथुन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाये। जवाबी पारी में ट्रिपल आर टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन पर सिमट गई। इस तरह मिथुन इलेवन ने 64 रनों से मैच जीत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया। मिथुन इलेवन के बल्लेबाज बापी कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। मौके पर ग्राम प्रधान दिलीप महतो, अमित कुमार यादव, गौरांगो दास, ओमप्रकाश यादव, अमित साधु, सौरभ यादव, राजीव सिंह, वृजेन्द्र सिंह, अजय यादव, बलाई यादव, नयन दास, मतोष यादव, आदि मौजूद थे।
जल मीनार निर्माण में अनियमितता की शिकायत
नोनीहाट/निज संवाददाता। जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत के लगवा गांव में घर-घर जल नल योजना के तहत 21 लाख की लागत से जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीण कह रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक कहीं पुराना बोरिंग पर ही स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया है, तो कहीं पाइप भी ठीक से नहीं लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने उपमुखिया जीवन मंडल से इसकी शिकायत की। दूसरी ओर भालकी पंचायत के महुआ गांव में 45 लाख की लागत से टंकी निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन वह निर्माण कार्य भी संतोषजनक नहीं है। मौके पर गणेश कुंवर, कमल कुमार, ढोली राय, समसुद्दीन अंसारी, सनत राय, मुकेश राय, पुरान लायक, बद्री राय आदि मौजूद थे।
स्कूल में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
नोनीहाट/निज संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रानी सोनावती कुमारी प्लस टू हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानाध्यापक प्रमोद रजक ने छात्रों को स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए हाथ धुलाकर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। मौके पर शिक्षक भास्कर मिश्रा, नवनीत कुमार, पंकज कुमार, हेमंत शर्मा आदि मौजूद रहे।
नाला के निर्माण में अनियमितता
रामगढ़/निज संवाददाता। प्रखंड के रामगढ़ बाजार में पथ निर्माण विभाग से 36 करोड़ की लागत से नाला का निर्माण हो रहा है। रामगढ़ बाजार से मयूरनाथ तक सड़क के दोनों हो नाली बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। यह कार्य एमएस कंपनी द्वारा किया जा रहा है। आरोप है कि संवेदक द्वारा लोकल पेटी कांटेकर द्वारा रामगढ़ के कारुडीह पंचायत के बासलोई नदी से घटिया लोकल बालू से नाली निर्माण धड़ल्ले से कराया जा रहा है। इस मार्ग से प्रखंड से लेकर जिले तक के पदाधिकारीयों का आना जाना लगा रहता है। बाबजूद इसके प्रशासन का इसपर नजर नहीं है।
दो दिवसीय उद्यमी सम्मेलन पांच नवंबर से
दुमका/निज संवाददाता। बासुकीनाथ धाम के टाटा धर्मशाला में दो दिवसीय उद्यमी सम्मेलन का 5 एवं 6 नवंबर को आयोजन होगा जिसमें करीब 200 उद्यमी लेगें। कार्यक्रम में लघु उधमियों की समस्या एवं समाधान के संबंध में चौपाल आयोजित होगा। लघु उद्योग भारती दुमका की ओर से मनोज सिंघानिया, मानिक बागरी एवं संताल परगना के संयोजक इंजीनीयर कृष्ण नंदन सिंह ने संरक्षक सह अध्यक्ष टाटा धरमशाला इन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती झारखंड हंसराज जैन को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पदाधिकारी सचिव विजय छापारिया, ललित केडिया, प्रवीण गुटगुटिया, प्रकाश हेतमपुरिया भी उपस्थित थे।