लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर शनिवार को सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में हुई। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी बीएलओ के साथ 85 प्लस और दिव्यांग वोटर के लिए होम वोटिंग करने पर चर्चा की गई। बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 85 प्लस एवं दिव्यांग वोटर का घर-घर सर्वे कर उन्हें चिह्नित कर जल्द से जल्द रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें। 85 प्लस वोटर और दिव्यांग वोटर को होम वोटिंग की सुविधा मिल सके। मौके पर अनिल पहाड़िया, बंटी गुप्ता, अजय कुमार दत्ता, रविरंजन, सौरभ दा सहित सभी बीएलओ उपस्थित रहे।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
महेशपुर/संवाददाता। एनजीटी खत्म होते ही धड़ल्ले से थाना क्षेत्र में बालू का अवैध धंधा शुरू हो गया। ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध बालू का उठाव होता है। थाना क्षेत्र के रोलाग्राम गांव के पास शनिवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा ने अवैध बालू उठाव एवं परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर संख्या जेएच 17एक्स 7448 को जब्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर से चालान संबंधित कागजात की मांग की गई तो ट्रैक्टर चालक ने किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेते हुए उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर महेशपुर पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ ने ट्रैक्टर चालक सह मालिक के खिलाफ अवैध तरीके से बालू परिवहन करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। इधर थाना कांड संख्या 143/24 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सितेशनगर निवासी खोसबुर शेख को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पाकुड़ जेल भेज दिया गया।
चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक करें निर्वहन : डीसी
-134 माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। जिला में विधानसभा चुनाव-2024 पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए 134 माइक्रो ऑब्जर्वर को शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान के एक दिन पूर्व माइक्रो ऑब्जर्वर को समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचने, पोलिंग पार्टी के साथ समन्वय बना कर चलने, बूथ में आवश्यक तैयारियों की स्थिति देखने, मतदान की समाप्ति उपरांत रिसीविंग सेंटर तक के कार्य, मॉक पोल का निरीक्षण, मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर आदि का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। डीसी ने कहा कि विधानसभा चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इसलिए आप सभी कुशलता पूर्वक सौंपे गए जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें। मौके पर उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार एवं श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी सभी जानकारी एप्प में मिलेंगे
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले में तैयारियां चरम पर है। चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग सक्रियता के साथ काम कर रहा है। मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी सभी जानकारी मिले। इसके लिए आयोग ने नो योर कैंडिडेट एप को कुछ वर्ष पूर्व लांच किया था। नो योर कैंडिडेट केवाईसी एप्प के माध्यम से उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी और आपराधिक बैकग्राउंड के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विधानसभा निर्वाचन 2024 के उम्मीदवारों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए केवाईसी एप को अपने स्मार्ट फोन के गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। बताया गया कि केवाईसी एप में उम्मीदवारों की डिटेल दो तरह से खोजी जा सकती है। आप चाहें तो सीधा नाम डाल कर उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त सर सकते हैं। उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
संतुलन बिगड़ने से टोटो पलटा
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा स्थित टनिंर्ग के पास टोटो चालक का संतुलन बिगड़ने से टोटो पलट गया। हालांकि सवारी बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशपुर शहरग्राम मुख्य सड़क ग्वालपाड़ा के पास सड़क की स्थित खराब होने के कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। इसी स्थान पर शनिवार को महेशपुर जा रहा टोटो पलट गया।
डीसी ने युवा मतदाताओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का दिया निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए स्वीप कोषांग की ओर से शहर के रविंद्र भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने युवा मतदाताओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मतदाता शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सूचित करना, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराना और उनकी भागीदारी को बढ़ाने में मदद करना है। कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है। अपने-अपने स्कूल में गठित ईएलसी को सक्रिय करते हुए निरंतर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलायें और 20 नवंबर को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करें। जिससे जिले के मतदान प्रतिशत में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ एवं एडीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।
गाजे-बाजे की धुन पर मां लक्खी की प्रतिमा का श्रद्धालु भक्तों ने किया विसर्जन
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत गनपुरा गांव के हटिया पाड़ा टोला में लक्खी पूजा के दिन स्थापित मां लक्खी की प्रतिमा का विसर्जन भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ किया। मौके पर बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। वहीं लोगों ने जम कर जयकारा लगाया। गाजे-बाजे की धुन पर जमकर सभी थिरक भी रहे थे। बता दें कि हटियापाड़ा में पूरे उल्लास के साथ मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। भक्त मां की आराधना में पूरी तरह से जुटे हुए थे। वहीं भक्तों ने पूजा का जमकर आनंद भी उठाया। वहीं विसर्जन को लेकर निकाले गए जुलूस में शामिल लोग रंग, गुलाल भी उड़ाते देखे गए। जुलूस ब्राह्मणी नदी पहुंची। नदी में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वहीं विसर्जन के समय लोग उदास भी देखे गए।