-सांसद निशिकांत के बयान के विरोध में झामुमो ने निकाली विशाल रैली
-बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी और सांसद निशिकांत का पुतला फूंका
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड के संथालपरगना व बंगाल, बिहार के कुछ जिलों को मिला कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के बयान के विरोध में मंगलवार को झामुमो ने शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट से विशाल रैली निकाल प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया। रैली स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ी धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक, पटेल चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा। यहां झामुमो ने भाजपा नेता अमर बाउरी, बाबूलाल मरांडी व निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जब झारखंड में थी तो उस वक्त बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्यों नहीं रोका गया। बांग्लादेशी घुसपैठ न कर सके इसके लिए क्यों नहीं कुछ किया गया। उन्होंने कहा कि बंगला देशी घुसपैठ भाजपा सरकार का सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी है। जब-जब चुनाव का समय झारखंड में आता है, तब-तब इन्हें बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा दिखने लगता है। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों की जनसंख्या घटने की बात कह रही है। ऐसे मामलों में संवैधानिक तौर पर यहां मौजूद राज्यपाल राष्ट्रपति को रिपोर्ट कर सकते थे। और राष्ट्रपति केंद्र सरकार को संज्ञान लेने कहते। मामला पूरी तरह केंद्र सरकार का है। अगर जनसंख्या घट रही है तो 11 वर्षों से मोदी जी कान में तेल डाल कर क्यों बैठे हैं। लगता है ये सरकार बहरी है, अंधी है। ऐसे मामलों में कभी भी संवेदनशील नहीं रही। अगर यहां रोहंगिया व बांग्लादेशी मुसलमान हैं तो पिछले 05 सालों तक डबल इंजन की सरकार ने क्यों कुछ नहीं किया। जब सरकार में रहते हैं तो चुप हो जाते हैं। सरकार से जब जनता बाहर कर देती है तो उन्हें रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठ की याद आने लगती है। भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है। यहां हिन्दू, मुस्लिम, आदिवासी, गैर आदिवासी को लड़ा कर वोट लेने की साजिश कर रही है। छात्रों को उकसाया जा रहा है। पाकुड़ केकेएम कॉलेज में जाकर उन्होंने देखा। पुलिस ने बर्बरता की है। हेमंत सरकार की गठित जांच कमेटी ने रिपोर्ट समर्पित कर दी है। जिसके आधार पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इसमें दोषियों को सरकार सजा देगी। हेमन्त सोरेन की सरकार संवेदनशील सरकार है। कहा कि जब हेमंत सोरेन का हाईकोर्ट से बेल होता है तो ईडी सुप्रीम कोर्ट जाती है। जहां सुप्रीम कोर्ट हेमंत सोरेन के बेल को सही ठहराती है। 05 महीनों तक हेमंत को जेल में रखा, इसका हर्जाना कौन देगा। बाबूलाल मरांडी व निशिकांत दुबे को कान पकड़ पर उठना-बैठना और माफी मांगना चाहिए। 05 महीना किसी निर्दोष व्यक्ति को जेल में रखना संवैधानिक तौर पर गलत है। भाजपा अब बेनकाब हो गई है, उसके पास अब कोई जवाब नहीं। सभा को जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, सचिव सुरेश टुडू, एमटी राजा, केंद्रीय समिति सदस्य प्रो. नजरुल इस्लाम व अन्य ने संबोधित किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, सुरेंद्र यादव, राजू अंसारी, राजाराम मरांडी, मोजम्मिल हक,मोजिब अंसारी, जेम्स किस्कू, जेठा मरांडी, गुरु हेंब्रम, घिशु शेख, गफूर, तमरुद्दीन, चरण हांसदा, बरकत अली, धर्मवीर महतो, शक्तिनाथ अमन, गफ्फार अंसारी, हमीद अंसारी, गोपाल यादव, नुमान अंसारी, वारिस अनवर, मनीतुल्लाह अंसारी, शहबाज आलम, नसीम अख्तर, रिजवान अंसारी, जाबिर शेख, सिद्दीक शेख, कामरान अहमद, नियाज अहमद, शमशुल हक, मजारुल शेख, वारिस अनवर, सुल्तान अंसारी, आदित्य यादव, सुदर्शन पासवान, सद्दाम अंसारी, प्रदीप साह, मंडल मरांडी, महेश साह, देव सोरेन, जमशेद अंसारी, शमशुल हक, केताबुद्दीन शेख, दिलावर रहमान, स्टीफन मुर्मू, रूपक दत्ता, मुजीबुर रहमान, अरशद अंसारी, स्टीफन मुर्मू,पप्पू अंसारी,इकबाल अली, एजाज अंसारी, संजय गोस्वामी, बारीक शेख सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
डीसी ने कई कार्यालयों और नये भवनों का किया निरीक्षण
-निर्माणधीन बीडीओ व कर्मी आवास कार्य को तत्काल रोकने का दिया निर्देश
साहिबगंज। संवाददाता। डीसी हेमंत सती ने मंगलवार को जिला समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय के नए भवन व सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। डीसी ने इस दौरान भवनों व कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता को 15 अगस्त से पूर्व सभी कार्यालयों को पुराने जवाहरलाल नवोदय विद्यालय भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उपस्थित सभी कार्यालय कर्मी एवं कार्यों की जानकारी ली। कई कर्मियों के नहीं रहने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी। डीसी ने बीडीओ एवं अन्य कर्मी के लिए बनाए जा रहे आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने ईंट, बालू, सीमेंट, छड़, गिट्टी का जायजा लिया। कुछ सामग्री के निम्न गुणवत्ता का पाए जाने पर तत्काल कार्य को रोकने एवं भवन निर्माण में लगाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता परीक्षण का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ सुबोध कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में डॉ. अनिल के व्याख्यान की सभी ने की सराहना
साहिबगंज। संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के रसायन शास्त्र विभाग के तत्वावधान में इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन नैनो केमेस्ट्री और टेक्नोलॉजिस्ट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में दूसरे दिन मंगलवार को भी साहिबगंज कॉलेज के केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के साथ आभासी रूप से भाग लिया। इस दौरान डॉ. कुमार ने नैनो ड्रग डिलीवरी सिस्टम, एनहांसिंग ट्रीटमेंट एफिशिएंसी फेंसिंग चैलेंजेज एंड एथिकल एप्लीकेशंस पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने नैनो ड्रग डिलीवरी सिस्टम के महत्व विभिन्न प्रकार के नैनो डिलीवरी सिस्टम, प्रोसेस ऑफ नैनो ड्रग सिस्टम, नैनो ड्रग डिलिवरी सिस्टम की उपयोगिता, लाभ, हानि के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। वहीं एथिकल इंप्लीमेंटेशन ऑफ नैनो ड्रग डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी। नैनो ड्रग को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में आने वाली परेशाजी, टेक्निकल चैलेंज, बायोलॉजिकल बैरियर, सेफ्टी एवं टाक्सीसिटी के बारे में विस्तार रूप में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग नैनो मेडिसिन का ही है। इससे कई बीमारियों का इलाज सुगमता से किया जा सकता है। जिसमें एचआईवी, कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, डायबिटीज का इलाज अल्ट्रासाउंड में बेहतर चित्रों के सहारे होना शामिल है। पुराने जमाने में स्वर्ण भस्म, रजत भस्म का उपयोग कठिन से कठिन बीमारियों को आयुर्वेदिक रूप से इलाज करने के लिए किया जाता था। कांफ्रेंस में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद कोलकाता, विनय शुक्ला यूनिवर्सिटी मैरीलैंड टैक्सास, डॉ. लक्ष्मण सिंह साउथ कोरिया ने अपना-अपना व्याख्या ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रस्तुत किया। डॉ. अनिल कुमार के व्याख्यान की सभी ने सराहना की।
मांगों को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र
तीनपहाड़। संवाददाता। भाजयुमो के तीनपहाड़ मंडल अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर राजमहल विधानसभा क्षेत्र में रेल संबंधित मांगों को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि राजमहल पयर्टक स्थल है। देश, विदेश से यहां लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में पटना-मालदा तीन दिवसीय इंटरसिटी एक्सप्रेस व आनंद बिहार एक्सप्रेस को तीनपहाड़ जंक्शन पर ठहराव होना चाहिए। साथ ही दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार तीनपहाड़ जंक्शन तक करने, मालदा से दो इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन हावड़ा के लिए खुलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार कर साहिबगंज से चलाने, तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर ट्रेन का मुरली हाल्ट स्टेशन पर ठहराव की मांग की है।
डीडीसी ने आवास योजनाओं और कार्यालयों का किया निरीक्षण
तालझारी। संवाददाता। डीडीसी सतीश चंद्रा ने मंगलवार को तालझारी प्रखंड के भतभंगा पंचायत के विभिन्न गांव में 2021-2022 में दिए गए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लंबित आवासों एवं अबुआ आवास का निरीक्षण किया। अधूरे पड़े आवास पर नाराजगी जताते हुए कॉर्डिनेटर इम्तियाज को फटकार लगाते हुए अविलंब राशि देकर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मौके पर वीएलडब्ल्यू पंकज कुमार व अन्य उपस्थित थे। वहीं डीडीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंडहर स्थिति को देखते हुए प्रखंड कार्यालय एवं अधूरे पड़े अस्पताल भवन का निरीक्षण किया।
विद्यालय प्रबंधन समिति को लेकर आमसभा
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन व अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आमसभा हुई। अध्यक्षता पंसस अमन कुमार ने की। जिसमें फूलचंद तुरी, पंडित हांसदा, देयमय टुडू, मिरुमय टुडू, सोना मुर्मू, भोला हांसदा, सुधांशु कुमार, वरुण कुमार, सुमित्रा कुमारी, अनिता भगत, सोनी देवी व सिराज को सदस्य चुना गया। सभी सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर वरुण कुमार एवं उपाध्यक्ष के पद पर मिरुमय टुडू को चयनित किया। मौके पर पर्यवेक्षक बीआरपी आशुतोष कुमार, सीआरपी दिनेश कुंवर तांती, प्रधानाध्यापक भोला पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
तेलंगाना पुलिस ने मारा छापा
तीनपहाड़। संवाददाता। चोरी के मोबाइल मामले में तेलंगाना पुलिस मंगलवार को तीनपहाड़ पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह तेलंगाना के पंजगुट्टा पुलिस ने तीनपहाड़ और बाबुपुर के कुछ युवकों को चोरी के के लगभग 160 महंगे मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के कुछ युवकों का नाम बताया था। जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने यहां पहुंच स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में लगातार छापेमारी की। हालांकि तेलंगाना पुलिस ने इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया है।
एक नामजद आरोपी गिरफ्तार
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना पुलिस ने नासघाट के समीप से एक नामजद आरोपी कामू शेख उर्फ कमरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार थाना कांड संख्या 114/24 के नामजद आरोपी नासघाट पियारपुर निवासी कामू शेख उर्फ कमरूद्दीन शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़ गए थे। मौके पर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एसआई हसनेन अंसारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
हत्या मामले का वारंटी गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या मामले के आरोपी चानन निवासी राजकुमार मंडल को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
वारंटी के घर की कुर्की जब्ती
साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट से निर्गत आदेश पर हत्या के फरार वारंटी के यहां कुर्की जब्ती की। मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 227/19 के फरार वारंटी मिजार्पुर बघार निवासी शाहबली यादव, पिता बाबूराम यादव, हत्या के मामले में फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर उसके घर की कुर्की जब्ती की गई।
घर में हुई चोरी
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बड़तल्ला निवासी किरण देवी के घर चोरों ने आभूषण सहित रुपयों की चोरी कर ली। पीड़ित किरण देवी ने बताया कि बड़तल्ला स्थित जयराज पासवान के भाड़े के मकान पर रहती हैं। सोमवार की रात्रि लगभग 12:30 बजे आहट से नींद खुली तो देखा कि एक युवक घर के रूम में घुसा हुआ है। शोर शाराबा करने पर भाग गया। जब सामान की तलाशी ली तो आभूषण सहित लगभग नौ हजार रुपया नदारद था। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एसपी ने की विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित आपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एसपी कुमार गौरव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अवैध कारोबार व अपराध पर लगाम लगाने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी विजय कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा, सदर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, सदर महिला थाना प्रभारी दुर्गा गुप्ता, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मुफस्सिल थाना शशि सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे।