सांकतोड़िया। संवाददाता। मध्य प्रदेश राज्य के बांधवगढ़ में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की 21वीं नव श्रृंखलित निदेशक (वित्त) सह सीएफओ समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीआईएल सहित उनकी समस्त अनुषंगी कंपनियों के निदेशक (वित्त) या उनके द्वारा नामित सदस्यों के साथ-साथ वित्त से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहीं और सभी ने अपने-अपने कंपनियों के वित्तीय मुद्दों पर उन्नतिकारक विचारों का आदान-प्रदान किया। सभी की सक्रिय सहभागिता से आयोजन सफल व फलदायक रहा। बैठक की अध्यक्षता सीआईएल के निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा, जिन्हें निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है, ने किया। साथ ही, सीआईएल के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सुनील कुमार मेहता की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
बैठक के अंत में अध्यक्ष ने ईसीएल को अपने दिसम्बर, 2022 की वित्तीय विवरणी प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार एवं मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष की वित्तीय विवरणी की प्रस्तुति के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार निदेशक (वित्त) द्वारा मनोनीत सदस्य विभागाध्यक्ष (वित्त)/प्रभारी श्याम सुंदर तथा उप महाप्रबंधक (वित्त)/केंद्रीय लेखा व कर सुदीप दासगुप्ता ने ग्रहण किया है।
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अंबिका प्रसाद पंडा के नेतृत्व तथा निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम के मार्गदर्शन में वित्त विभाग के साथ-साथ कंपनी के सभी कर्मियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कंपनी ने गत वित्तीय वर्ष में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन किया है। फलस्वरूप यह पुरस्कार पाने की योग्यता प्राप्त हुई है। पुरस्कार मिलने से ईसीएल परिवार के सदस्यों में हर्ष का वातावरण बना है, नई ऊर्जा का संचार हुआ है और भविष्य में और अच्छा करने के लिए संकल्पबद्ध हुए है।
भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान के तहत विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
जन जन तक मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है उद्ेश्य
जामताड़ा। संवाददाता। शुक्रवार को भाजपाइयों ने नगर भवन दुलाडीह में मोदी सरकार के 09 वर्ष के सफल कार्यकाल के पूर्ण होने के मौके पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। आपको ज्ञात हो कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार के 09 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर 30 मई से लेकर 30 जून तक राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसी निमित्त नगर भवन दुलाडीह में विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 09 वर्ष के सफल कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर पूरे देश भर में राष्ट्रव्यापी स्तर पर 30 मई से लेकर 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जन तक मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ आने वाले महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा सके। जिससे कि सभी लोग मोदी सरकार के हर जन कल्याणकारी योजनाओं से सीधे जुड़ कर लाभान्वित हो सके। इस महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत कई एक बहु आयामी कार्यक्रम है जिनके कई चरण हैं। उसी निमित्त जामताड़ा दुलाडीह नगर भवन में विकास तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोदी सरकार के 09 वर्ष के सफल कार्यकाल में राष्ट्र स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक और प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। इसी के तहत जामताड़ा जिले में भी मां चंचला मंदिर फ्लाई ओवर का निर्माण हुआ है। पंडित दीनदयाल के नाम से जाने वाले दुलाडीह नगर भवन हम सबको सौगात के रूप में मिला है। मोदी सरकार की ओर से कई एक योजनाएं प्रस्तावित है जिसमें कि पुराना हटिया परिसर में 40 करोड़ की लागत से बनने वाली अटल मार्केट एक महत्वपूर्ण योजना हैं। जो कि विपक्षियों के अड़चन से रुकी हुई है जो कि बहुत जल्द बनकर तैयार होगा। इस प्रकार मोदी सरकार के 09 वर्ष के दौरान सबका साथ सबका विकास के साथ विकास की गंगा बहाने का कार्य किया है। भाजपा जामताड़ा नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रंजीत राणा, भीम यादव सहित तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
गोवर्धन योजना को लेकर आत्मा ने चलाया जागरूकता अभियान
कुंडहित। संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के अंबा पंचायत भवन में प्रगतिशील कृषकों को गोवर्धन योजना के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही मिलेट्स, कृषि ऋण माफी, पीएम किसान इत्यादि योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। वही मौके पर बीटीएम सुजीत कुमार ने कहा कि गोवर्धन योजना के तहत पशुओं के गोबर और खेतो के ठोस अपशिष्ट पदार्थों का कंपोस्ट, बायो गैस और बायो सीएनजी में बड़े पैमाने पर परिवर्तन करने का लक्ष्य है। यह प्लेटफार्म गोबर एवं फसल अवशेषों के उचित मूल्य के लिए किसान एवं खरीदार को जोड़ने का काम करेगा। जैविक खाद बनाने के लिए कलस्टर बनाया जायेगा। किसानों के लिए यह अतिरिक्त आय का श्रोत बनेगा। किसान द्वारा स्वयं खाद का निर्माण किया जायेगा। पशुपालन में बढ़ोतरी होगी। पर्यावरण प्रदूषण में कमी आयेगी। कहा कि मिलेटस योजना के तहत मोटे आनाज के फसले जैसे ज्वार, बाजरा, मडुआ, कोदो इत्यादि जिसे मिलेटस क्रॉप्स और सुपर फूड कहा जाता है के उत्पादन को बढ़ाना है। स्वास्थ्य के लिए मिलेट्स फसल का भोजन में प्रयोग काफी लाभप्रद होता है। इसमें पोषक तत्व अपेक्षाकृत अधिक होता है एवं कई तरह के बीमारियों से रक्षा करने में सहायक है। इसलिए सभी किसानों को इसकी खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मौके पर काफी संख्या कृषक गण उपस्थित थे।
मैथ्स एण्ड साइंस जोन जामताड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अभिनंदन समारोह
जामताड़ा। संवाददाता। नगर स्थित शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मैथ्स एंड साइंस जोन में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कोचिंग के निदेशक व शिक्षक अरूप कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम के साथ सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि कोचिंग में कक्षा दसवीं के लगभग 60 विद्यार्थी थे, जिनमें से 02 विद्यार्थियों ने जिनका नाम मौमिता मंडल तथा प्रतिभा कुमारी है 96 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर जिला टॉपर तथा विद्यालय टॉपर होने का गौरव हासिल किया। कुल 08 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाये। 19 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। बाकी सभी विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर हमारा गौरव बढ़ाया। अरूप कुमार यादव ने अपना परिचय देते हुए कहा कि इस कोचिंग को साल 2018 से वह अकेले ही चलाते आ रहे हैं। यहां विशेषकर कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई होती है। अपने परिचय में उन्होंने कहा कि वह नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट एंथोनी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पिछले 03 साल से कार्यरत है। उन्होंने कहा मैथ्स एण्ड साइंस जोन जैसे छोटे से कोचिंग संस्थान से जिला टॉपर तथा विद्यालय टॉपर का निकलना तथा इतने सारे बच्चों का 90 प्रतिशत से ज्यादा लाना अपने आप में एक गर्व की बात है। इतना अच्छा परिणाम के लिए सभी बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनके विद्यार्थियों और उनके द्वारा किया गया ईमानदारी पूर्वक कड़ी मेहनत का फल है। उन्होने कहा कि मैथ्स ऐण्ड साइंस जोन का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाना ही नहीं बल्कि अपने बच्चों को जीवन के हर संघर्ष के लिये तैयार करना है। अरूप कुमार यादव ने सभी विद्यार्थियों को उपहार प्रदान कर सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में सहायक शिक्षक उत्पल मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय व भत्ता में बढ़ोत्तरी किये जाने से खुशी
बिंदापाथर। संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखण्ड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय एवं भत्ता में बढ़ोत्तरी किये जाने से खुशी व्याप्त है। मौके पर झामुमो के फतेहपुर प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम महतो ने सरकार की इस कदम को ऐतिहासिक बताया। कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की मानदेय वृद्धि की बहुप्रतीक्षित मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरा किया, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। श्री महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सभी वर्गों के हित में सोचकर विभिन्न तरह की कल्याणकारी व विकास योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। श्री महतो ने कहा कि भाजपा की सरकार ने कभी भी पंचायत प्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं दिया। जबकि झारखंड की सत्ता में अधिक समय तक भाजपा का ही सरकर रहा है। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय एवं भत्ता में बढ़ोत्तरी कर उचित सम्मान देने का काम किया है। जो एक सराहनीय कदम है तथा पुरे प्रदेश में खुशी की लहर है।
बांसबोनी में हुआ सास, बहू और पति सम्मेलन
कुंडहित। संवाददाता। शुक्रवार को एनआरएचएम के तहत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के गड़जुड़ी कलस्टर अन्तर्गत बांसबोनी में सास, बहू एवं पति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कलस्टर के सहिया, सहिया साथी के साथ कई सारे सास, बहू और पति उपस्थित हुए। इस दौरान प्रसवकाल के समय से प्रसवपूर्व और प्रसव के बाद आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए पूछे गए प्रश्नों के जरिए उसके समाधान के बारे में बताया गया। इसमें टीकाकरण से संबंधित सवाल बहू और पति से पूछा गया। वैसे बहू पति जिन्होंने पूछे गए प्रश्न के सही उत्तर दिए उन्हें टिफिन करियर भेंट कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि एनआरएचएम के तहत क्षेत्र के आम महिला पुरुषों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसव काल में चलाए जाने वाले स्वास्थ्य योजनाओं विशेषकर टीकाकरण आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सास बहू और पति सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है। आयोजनों के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है ताकि क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सके। सम्मेलन में सहिया साथी पुर्णिमा पंडित से समेत अन्य महिला पुरूष शामिल हुए।
भाजपा नेता के साथ पुलिस पदाधिकारी का अभद्र व्यवहार करने को ले नाराजगी
नाला। संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार तिवारी के साथ नाला थाना के एक पुलिस अफसर द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के फलस्वरूप भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इस बाबत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण कार्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में सभी नेता, कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नाला थाना में एक आवेदन देकर संबंधित पुलिस ऑफिसर की कार्यशैली में सुधार करने तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, संबंधित पुलिस ऑफिसर के खिलाफ आवश्यक जांच कार्रवाई नहीं हुई तो आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, पूर्व कृषि मंत्री सह वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा, सुकमणि हेंब्रम, अभय कुमार सिंह, दिलीप कुमार हेंब्रम, विष्णु मंडल, तापस भट्टाचार्य, कैलाश मंडल, सीटू सिंह आदि कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।
साइबर ठगी मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
जामताड़ा। संवाददाता। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में हैदराबाद पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से साइबर अपराधी हरिनाथ मंडल को गिरफ्तार किया है। हरिनाथ मंडल की गिरफ्तारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटांड़ गांव से गिरफ्तारी की गई है। जबकि गिरफ्तार अपराधी गिरिडीह जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के फुलजोड़ी गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद के व्यवसायी वेंकटेश प्रसाद से डेढ़ लाख रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। इस संदर्भ में हैदराबाद साइबर सेल टीम को लीड कर रहे एएसआई प्रसाद ने बताया की अमेजॉन डिलीवरी के नाम पर साइबर अपराधियों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है। बताया कि उन्होंने अमेजॉन से ऑनलाइन कुछ खरीदारी की थी। लेकिन समय पर डिलीवरी ना होने के बाद उन्होंने कस्टमर केयर नंबर से संपर्क किया जो इन साइबर अपराधियों का था और इन्होंने डिलीवरी के संदर्भ में जानकारी लेते हुए लिंक अपडेट करने की बात कही। लिंक अपडेट करते ही उनके खाते से डेढ़ लाख रुपए की अवैध निकासी हो गई। शुक्रवार को हैदराबाद साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार अपराधी हरिनाथ मंडल उर्फ मुकेश मंडल का मेडिकल जांच करवा कर जामताड़ा कोर्ट में पेश किया और वहां से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ हैदराबाद ले गई।