पिता ने लगाया चाचा-चाची पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह। संवाददाता। देवरी में गुरुवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आया। चार साल के मासूम सुदीप कुमार का शव देवरी थाना इलाके के चोलीडीह गांव के तालाब के समीप पड़ा मिला। चार साल के मासूम की हत्या उसके चचेरे दादा, दादी परशुराम यादव और सावित्री देवी पर लगा है। लिहाजा, देवरी पुलिस अब दोनों फरार दादा-दादी को तलाशने में जुटी हुई है। इधर तालाब में चार साल के मासूम सुदीप कुमार का शव मिलने की सूचना के बाद गांव में भी कोहराम मचा। मृत बच्चे के माता-पिता विक्की यादव समेत परिजन और ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंचे। तो जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई। हालांकि, सुदीप कुमार बुधवार की शाम छह बजे से लापता था और उसके माता-पिता कल देर शाम से खोजना शुरू कर दिए थे। क्योंकि बुधवार की देर शाम सुदीप के पिता विक्की यादव और दादा परशुराम यादव के बीच विवाद हुआ था और इसी विवाद के बाद चार साल का सुदीप कुमार लापता हो गया था। माना जा रहा है बच्चे की मौत का कारण पिता और दादा के बीच का विवाद बना। हालांकि देवरी थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट बताने की बात कही है। वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। तो परिजनों में कोहराम मच गया है।
जनता की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिले राजद जिलाध्यक्ष
जन कल्याणकारी योजनाओं से आज भी लोग वंचित: इरफान
गिरिडीह। संवाददाता। राजद के जिला अध्यक्ष इरफान आलम अपने समर्थकों के साथ आम लोगों की समस्या को लेकर गुरुवार को 11 बजे डीसी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान राशन को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात किया। वहीं मईया सम्मान योजना को लेकर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी से भी मुलाकात किया। बाद में आवास योजना से संबंधित बातों को लेकर उप नगर आयुक्त से भी मिले और लोगों की समस्याओं को बताने का काम किया। इस बाबत इरफान आलम ने बताया कि सभी इलाकों में गरीबों की समस्या बनी हुई है, राशन, बिजली बिल माफी योजना, आवास, राशन कार्ड जैसी तमाम समस्या लोगों के लिए आज भी बना हुआ है। जनकल्याणकारी योजनाओं से आज भी लोग वंचित हैं। कुछ लोगों का बिल माफी योजना का प्रमाण पत्र अभी भी नहीं दिया गया है। इसको लेकर आज संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर जनता की समस्याओं से रूबरू कराया गया। मौके पर सभी अधिकारियों से सकारात्मक आश्वासन मिला। मौके पर नगर अध्यक्ष बिट्टू शुक्ला, रतन कुमार, सुरेश कुमार समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
गिरिडीह परिवहन विभाग का अनोखा अंदाज
बगैर हेलमेट के बाईक चलानों वालों को उपायुक्त ने पहनायी फूलों की माला
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक
यातायात नियमों का पालन करने का दिया निर्देश
गिरिडीह। संवाददाता। सड़क सुरक्षा महीना को लेकर गुरूवार को गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावे एसडीएम विस्पुते श्रीकांत, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान बगैर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को रोककर सबसे पहले उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। इसके बाद ऐसे लोगों के बीच उपायुक्त श्री लकड़ा ने हेलमेट का वितरण करते हुए हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को गुलाब का फूल और फूलों की माला पहनाकर और सड़क सुरक्षा नियमों के पंपलेट का वितरण कर एक बेहतर नागरिक बनने की अपील की गई। डीसी श्री लकड़ा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने घर से बाहर निकलता है तो वापस आने की चिंता उनके परिवार के सदस्यों के बीच बनी रहती है, ऐसे में सभी सुरक्षित रहे इसका भी ध्यान रखने की जरुरत है। इसके अलावे डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि जिला प्रसाशन की ओर से घायलों की मदद करने वाले लोगों को पांच हजार रुपये नगद और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है। पूर्व में कई लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। इसलिए आम लोगों से अपील है की वे वाहन चलाने के दौरान खुद का और अन्य लोगों के भी सेहत का ध्यान रखें और आपके नजर में अगर कहीं कोई भी व्यक्ति घायल अवस्था में दिखे तो उनकी मदद करते हुए बेहतर नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाने का काम करें।
कांग्रेस के दो नए प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन
गिरिडीह। संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अनुमोदन के बाद गिरिडीह जिले के दो प्रखंड अध्यक्ष हटाए गए हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने दी। गुरुवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय न्यू बरगंडा आश्रम रोड में दोनों नए प्रखंड अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र दिया। जिन दो नए लोगों को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है, उसमें बगोदर से अशोक कुमार निराला और जमुआ से मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी शामिल हैं। मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अहमद रजा नूरी, जिला सचिव कृष्णा सिंह, राजीव रंजन मौजूद थे।
पोषण भी, पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
गिरिडीह। संवाददाता। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में पोषण भी, पढ़ाई भी प्रशिक्षण का अंतिम दिन एवं समापन समारोह का आयोजन सरिया में किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला स्तरीय टीम की ओर से निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया गया कि वृद्धि निगरानी बच्चों का सही तरीके से कैसे किया जाय। जिसपर विस्तार से वजन मशीन, इन्फेले मीटर एवं स्टोडियोमीटर के माध्यम से बताया गया। साथ ही, बच्चों के लिए कुल 04 अधिकार है, जिसमें जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार पर विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही, पोषण ट्रैकर में शत-प्रतिशत डाटा इंट्री करते हुए, लाभुकों का आधार सत्यापन, लाभुकों का मोबाईल नम्बर का सत्यापन और शत प्रतिशत कार्यों का इंट्री पर जोर देने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में किरण प्रसाद, कुमारी अंजू, सुचिता वीणा सोरेन समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
लोस चुनाव में लगे कर्मियों को मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश: मुक्तेश्वर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर किया मानदेय भुगतान की मांग
गिरिडीह। संवाददाता। लोकसभा चुनाव 2024 में विभिन्न कोषांगों में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों को एक माह के मूल्य वेतन के समतुल्य मानदेय राशि का भुगतान आवंटन के अभाव में गिरिडीह जिला में नहीं हो पाया है। इसको लेकर कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। इस संबंध में झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव मुक्तेश्वर प्रसाद ने लोकसभा चुनाव 2024 में विभिन्न कोषांगों में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य मानदेय भुगतान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्री मंडल निर्वाचन विभाग को पत्र लिखकर आवंटन देने की मांग की है। मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी के जिला मंत्री अनुप कुमार ने बीते 15 नवम्बर 2024 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर आवंटन की मांग की थी, जो कि अभी तक अप्राप्त है। उन्होंने शीघ्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आवंटन देने की मांग की।
एनसीसी कैडेट रवि कुमार का सीआरपीएफ में चयन
पारसनाथ महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर किया उत्साहवर्धन
डुमरी। संवाददाता। पारसनाथ महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर कॉलेज के एनसीसी कैडेट रवि कुमार, जिसका चयन सीआरपीएफ में हुआ है, उसे ज्ञानवर्धक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। रवि कॉलेज के सेमेस्टर 4 के छात्र हैं जिसे प्रशिक्षण के लिए 21 जनवरी के अंदर रांची जाना है। एनसीसी के लेफ्टिनेंट पिन्टू कुमार पांडेय, कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो यशवंत सिन्हा, अंग्रेजी विभाग के प्रो योगेश प्रसाद महतो, इतिहास विभाग के कुबेर प्रसाद, मानवशास्त्र विभाग के डॉ शशि भूषण, भूगोल विभाग के अकेला जी, गृहविज्ञान के मधु जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुआ कहा कि जो बच्चे पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई करते हैं, एक दिन उन्हें सफलता अवश्य हासिल होती हैं। वहीं एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट पिन्टू कुमार पाण्डेय, लेफ्टिनेट दिव्या रानी लवली ने कहा कि एनसीसी के जरिए आज बच्चे सुरक्षा के क्षेत्र में जाकर अपने करियर एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। मौके पर प्रो. राजकुमार मेहता, प्रो प्रियंका कुमारी, प्रो संगीता कुमारी, संतोष पाठक, रीतलाल वर्मा, अजीत पांडेय आदि सहित एनसीसी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
शिक्षक समन्वय समिति ने किया विधायक जयराम महतो का अभिनन्दन
डुमरी। संवाददाता। प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति डुमरी की ओर से गुरूवार को बीआरसी सभागार में सम्मान सह अभिनंदन समारोह आयोजित कर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो का सम्मान सह अभिनंदन किया गया। उपस्थित शिक्षकों ने विधायक को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। मौके पर बीईईओ जयकुमार तिवारी, प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति अध्यक्ष कमल किशोर महतो, सचिव गणेश मंडल, उपाध्यक्ष डीलचंद महतो, रजनीकांत, बैजनाथ महतो, विनोद महतो, लेखपाल रमेश कुमार, बीपीओ राजेन्द्र मंडल, घनश्याम महतो, त्रिलोकी महतो, राजू कुमार, उमेश कुमार, सहदेव प्रसाद यादव, गुलाब मंडल, बुधन महतो, दिनेश मंडल सहित जेएलकेएम नेता मोती महतो, रामेश्वर महतो, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो आदि दर्जनों शिक्षक व सहायक अध्यापक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
बिरनी के प्रवासी मजदूर की सरकार से बकाया राशि दिलाने का किया आग्रह
मछुआरे का काम करता है प्रवासी मजदूर
बिरनी। संवाददाता। प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ब्रांय के प्रवासी मजदूर रामप्रसाद मंडल ने सरकार से गुहार लगायी है। रामप्रसाद पिछले तीन वर्षों से एक ही कम्पनी में कार्यरत है और वह अपने 5 परिवार के साथ मुम्बई में रह रहा है। रामप्रसाद मुम्बई में विरार वेस्ट आरनाला में किसी निजी कम्पनी में मछुवारे का काम करता है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर सरकार से गुहार लगाया है। रामप्रसाद ने बताया कि वे 4 लाख 20 हजार रुपये प्रति वर्ष मजदूरी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्षों का बकाया राशि भी नही दिया जा रहा है, न ही मुझे यहां से अपने घर जाने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे पास खाद्य सामग्री भी खत्म हो गया है। उन्होंने सरकार से बकाया राशि दिलाने एवं कम्पनी के बंधन से मुक्त कराने का आग्रह किया है। रामप्रसाद अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ मुम्बई में सपरिवार फंसा हुआ है। रामप्रसाद ने बताया कि संवेदक सह मालिक मुम्बई का रहने वाला है जिसका नाम नावेश खारखंडी है। फंसे होने वालों में 38 वर्षीय रामप्रसाद मंडल, 12वर्षीय मनीष मंडल, 17वर्षीय रवि मंडल, 14 वर्षीय अनिशा कुमारी, 37 वर्षीय कांति देवी शामिल है। रामप्रसाद पिछले 15 अगस्त 2022 को मुम्बई गया था। उन्होंने अपने विधायक, सांसद, पदाधिकारी व स्थानीय पत्रकारों से इस पर पहल करने का आग्रह किया है।
पार्टी और जनता के बीच संपर्क स्थापित करने का माध्यम है सदस्यता अभियान: डॉ रविंद्र
पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक
गिरिडीह। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर बिरनी मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक गांडेय के पूर्व विधायक सह सदस्यता अभियान प्रभारी प्रो जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में मोदी धर्मशाला बिरनी में आयोजित की गई। इस बीच बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान समाज को पार्टी के विचारधारा से जोड़ने और जनता के बीच व्यापक जनसंपर्क स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है। इससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का उद्देश्य पूरा होगा। सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रो जयप्रकाश वर्मा ने सदस्यता अभियान को एक ऐतिहासिक प्रयास बताते हुए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि एक एक कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। क्योंकि यह अभियान केवल संख्या बढ़ाने का नहीं, बल्कि विचारधारा को सशक्त बनाने का भी प्रयास है। बैठक के दौरान पार्टी की योजनाओं और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, तुलसी यादव, सूरज मोदी, मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, लक्ष्मण दास, बीरेंद्र यादव, सुभाष वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
बीडीओ ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जमुआ। संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का कार्य करेगा। बीडीओ ने बताया कि गुड सेमेरिटन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। गुड सेमेरिटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभ मिलेगा। साथ ही, प्रखंड में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डन पीरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पूछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। बीडीओ ने कहा कि इस रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा व मोटर वाहन अधिनियम के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी शहदेव महतो, नित्यानंद चौधरी, आलोक कुमार, नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।