सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र के सारवां सारठ सड़क अंतर्गत मनीगढ़ी के पास सारठ की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक के ठोकर मार दिये जाने से मोटरसाइकिल पर सवार सारठ थाना के नैयाडीह निवासी पूजा कुमारी व बेबी कुमारी 12 गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मोटरसाइकिल का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर उपस्थित ग्रामीण संजय दता, बिट्टू, राजकुमार यादव आदि द्वारा उक्त घायल बच्चियों को टोटो से सारवां सीएचसी इलाज के लिये भेजा गया। मौके पर सीएचसी में घायलों को भर्ती कर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये देवघर भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया सारठ की पिता बाइक पर दोनों बेटियों को बिठाकर आ रहे थे। तभी पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया। पुलिस द्वारा ट्रक संख्या जेएच 10 बी ए 2946 व मोटरसाइकिल संख्या जेएच 15 जे 6994 को जब्त कर लिया है।
लाभुकों के बीच मछली जीरा का वितरण
सारवां/संवाददाता। पूर्व कृषि सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख की पहल पर मत्स्य उत्पादक किसानों के आय में बढ़ोतरी व मछली पालन को बढ़ावा देने को लेकर डहुवा पंचायत भवन में मत्स्य विभाग द्वारा मछली जीरा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया दिवाकर पासवान के साथ टीम बादल के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र से चयनित 160 किसानों के बीच विभिन्न प्रजाति के मछली जीरा वितरण किया किया गया। मौके पर लक्ष्मण मिर्धा, वासुदेव पंडित, अहमद मियां, लियाकत अंसारी, मुन्ना पासवान, नंदकिशोर यादव, बाबूराम दास, इंदो मिर्धा, रामू हाजरा, बबलू पासवान, अरविंद राय, मुख्तार अंसारी आदि किसानों ने विधायक पहल पर आभार जताया।
मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
सारवां/संवाददाता। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के निर्देश पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आठ से 10 जुलाई तक चलाये जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सारवां सीएचसी के सामने एनएचएम के एएनएम द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व आरती कुमारी ने किया। इस अवसर पर शहनाज खातुन, नूतन कुमारी, शिवरानी, रीमा दास, रिंकू मंडल, रूपा राउत, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी, पूनम यादव, कविता कुमारी, मंजु कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित थे।
लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग द्वारा बकरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ एस टोप्पो की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में जियाखाड़ा, बंदाजोरी, वनवरिया व रक्ति पंचायत से चयनित लाभुक महिलाओं को कुल 100 बकरा-बकरी के साथ टब, दवा व चारा का वितरण डॉ सुनील कुमार टोप्पो, जेएमएम प्रखंड सचिव कालीचरण बास्की, संजय दत्ता, उमाकांत मंडल, सुबोध झा, मदन राय आदि के द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर अनोज बलियासे, श्रीकांत यादव रंजीत पंडित, पप्पू यादव, मोहम्मद असराल, प्रमोद पासवान के साथ लाभुक महिलाएं मौजूद थीं।
गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार
सारवां/संवाददाता। सारवां अंचल के पहारिया पंचायत के पहारिया गांव के ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर कहा है कि पहारिया मौजा के दाग नंबर 916 व 917 गोचर भूमि के नाम से दर्ज है। उस गोचर जमीन पर गांव के बासुदेव तुरी आदि अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण कार्य के साथ जोताई कर बीज बोने की तैयारी की जा रही है।. ग्रामीणों के कहने पर एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने सीओ जांच कर अतिक्रमण से गोचर भूमि को मुक्त कराने की मांग की है। दिये गये आवेदन में राजु ठाकुर,दयानंद मिश्र, विकास राउत, गोपीचरण मिश्र, दीपक कुमार,मिंटी तांती,वसंत वर्मा सहित अन्य 40 ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।
‘छात्र हित के साथ देश की एकता व अखंडता के लिए काम कर रहा अभाविप’
- अभाविप का 76वां स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित
मधुपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुपुर नगर इकाई द्वारा 76वां स्थापना दिवस पर मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला गया। मधुपुर कॉलेज के परिसर में झंडोत्तोलन एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इसके साथ ही नगर इकाई द्वारा शहर के बावनबीघा स्थित विवेकानंद मठ में गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराया गया। मौके पर मौजूद अभाविप देवघर के विभाग संयोजक अंकित सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने 76 वर्षों की अपनी गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर लिया है। इस यात्रा में अभाविप ने छात्र समस्याओं के निराकरण, समाज सेवा, सामाजिक समरसता, देश की एकता एवं अखंडता आदि विषयों के साथ निरंतर गतिमान रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव ने कहा कि युवा राष्ट्र की प्रगति व उत्कर्ष के प्रमुख स्तंभ होते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञान, शील, एकता के मंत्र से राष्ट्र सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किए हैं। मौके पर पूर्व कॉलेज अध्यक्ष सूरज कुमार कॉलेज अध्यक्ष घनश्याम कुमार, गौरव राज सिंह कॉलेज उपाध्यक्ष सुमन लता अनुप वर्मा, राहुल कुमार, शुभम सिंह, शुभम दास, कुंदन कुमार रोहित, पूजा कुमारी, पायल कुमारी, प्रियांशी कुमारी, नीतीश कुमार कार्यक्रम में आदि उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन की बैठक में घरेलू नल कनेक्शन को लेकर बनी कार्ययोजना
मधुपुर/संवाददाता। जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं से क्रियाशील घरेलू नल द्वारा आच्छादित घरों में जलापूर्ति की जांच के लिए प्रखंड सभागार में बैठक हुई। जिसमें मुखिया और जलसहिया ने भाग लिया। विभाग द्वारा 8 से 24 जुलाई तक विशेष कार्ययोजना तैयार कर काम करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जलसहिया, मुखिया और प्रखंड कर्मियों द्वारा पेयजलापूर्ति की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके बाद 24 से 31 जुलाई तक प्राप्त आंकड़ो को निर्धारित फॉर्मेट में भरकर राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। इसके साथ ही 1 से 7 अगस्त तक एसभीएस योजनाओं से सबंधित सोलर पंप रिपोर्ट और रख रखाव सबंधी रिपोर्ट भेजी जानी है। बैठक में नल कनेक्शन के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण कर छूटे हुए घरों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया। प्रखंडस्तरीय बैठक को लेकर सोमवार को कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने सभी अभियंता और कर्मियों के साथ प्रमंडल में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मधुपुर प्रखण्ड सभागार में आयोजित बैठक में कनीय अभियंता चंदन सिंह, जिला परामर्शी रीना टोप्पो, प्रखण्ड समन्वयक राशिद अंसारी, पलटू दास उपस्थित थे। जिला समन्वयक पंकज भूषण ने बताया कि सरकार सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल देने को प्रतिबद्ध है। इसके अलावे हर घर में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने हेतु कृतसंकल्प है।
मो. शाहनवाज बने एआइएमआइएम के मधुपुर विस अध्यक्ष
मधुपुर/संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन झारखंड प्रदेश प्रभारी माजिद हुसैन और पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने स्थानीय आमतला भेड़वा निवासी मो. शाहनवाज अंसारी को मधुपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी नेताओं ने मोहम्मद शाहनवाज को 15 दिनों के अंदर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड की कमेटी गठन और विधानसभा स्तरीय बैठक करने का निर्देश दिया है। एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता संसद असदुद्दीन ओवैसी मैं झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा को देखते हुए पार्टी के प्रचार प्रसार और संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने को कहा है। एआइएमआइएम द्वारा मोहम्मद शाहनवाज अंसारी को मधुपुर विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने हर्ष जताया है।
राजस्व शिविर में कुल 239 आवेदन मिले
मोहनपुर/संवाददाता। अंचल क्षेत्र के विभिन्न हल्का में राजस्व शिविर के दूसरे दिन में कुल 239 आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदन में जाति, आवासीय, आय, मोटेशन, लगान धार्य, सरकारी जमीन अतिक्रमण संबंधित आवेदन दिया गया है। सभी हल्का में अलग-अलग शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निदान के लिए कैंप लगाया गया है। मौके पर अंचल निरीक्षक कामदेव प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक बाबूलाल रामानी, विनय मोहन गुप्ता, सुभद्रा कुमारी, राज कपूर झा, सुनील दास, प्रमोद एक्का अपने-अपने कैंप में उपस्थित थे।
गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जांच के दौरान चिकित्सक डॉ. रोहन मुकुल और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 92 गर्भवती महिलाओं की बारी-बारी से एएनसी, ब्लड प्रेशर, वजन माप, हीमोग्लोबिन, सुगर आदि स्वास्थ्य की जांच किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहने एवं संतुलित और पोषणयुक्त खाना खाने की सलाह दिया। साथ ही आयरन, कैल्शियम की दवा दी गई। मौके पर चिकित्सक ने कहा कि गर्भवती के दौरान पोषणयुक्त खाना खाने से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ रहता है। मौके एएनएम संजू कुमारी, मनोरमा देवी, जुली कुमारी, रश्मि रंजन, रीता कुमारी सहित सहिया व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों को दी गयी सख्त हिदायत
- कोताही बरतने वाले नपेंगे : चंदन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ मंगलवार को मतदाता सूची का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को ले घर-घर सत्यापन के दौरान एच 2 एच सर्वे का ऑन लाइन, ब्लैक एंड व्हाइट एवं न्यून गुणवत्ता वाले मतदाताओं को रंगीन फोटोग्राफ बदलने एवं मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम विलोपन तथा छूटे हुए योग्य मतदाता का नाम दर्ज करने हेतु ऑनलाइन की स्थिति पर मतदान केन्द्रवार रिव्यू करने के दौरान कोताही बरतने वाले बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों पर सख्त दिखें। वहीं समीक्षा के दौरान कौताही बरतने वाले पांच बीएलओ और दो बीएलओ पर्यवेक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती करने के लिए सारठ निर्वाचन विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर हरीश कुमार को निर्देश दिये। साथ ही सभी बीएलओ को अपने कर्तव्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ पूरा करने को कहा गया। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी लखन सोरेन, बीएलओ पर्यवेक्षक मनोज कुमार राय, प्रदीप कुमार सिंह, संजीत कुमार समेत बीएलओ मौजूद थे।
चितरा में धूमधाम से हुई मां विपदतारणी की पूजा
- परिवार की विपत्ति हरण करने की कामना
चितरा/संवाददाता। मंगलवार को चितरा कोलियरी क्षेत्र में मां दुर्गा की स्वरूप मां विपदतारणी की धूमधाम के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर चितरा कोलियरी क्षेत्र के भवानीपुर, बरजोरी, आसनबोनी सहित अन्य गांव स्थित दुर्गा व काली मंदिरों में विधिवत मां विपदतारनी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर काफी संख्या में मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। इस दौरान महिलाओं ने भी श्रद्धा भक्ति के साथ मां विपदतारणी की पूजा की गई। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के संकटों से रक्षा के लिए कामना की। साथ ही महिलाओं द्वारा अपने घर के सदस्यों के बांह पर रक्षा सूत्र भी बांधी। इस अवसर पर भवानीपुर में पुरोहित बबलू पांडेय द्वारा यजमान गुणाधर राय के हाथों विधि विधान के साथ पूजा कराई गई। पूजा संपन्न के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया। मौके पर सुजीत रजक, सोनू यादव, राजू राय, कामदेव राय, मनोज रजक सहित अन्य उपस्थित थे।
डॉ इरफान और दीपिका को इंटक ने दी बधाई
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर जिला इंटक की ओर से जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा के नेतृत्व में झारखंड सरकार में मंत्री के रूप में डॉक्टर इरफान अंसारी एवं दीपिका पांडे सिंह को शामिल किए जाने की खुशी में टावर चौक पर इंटक एवं अन्य कांग्रेसियों द्वारा लड्डू बांट कर जश्न मनाया।
उक्त अवसर पर इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र दास, देवघर जिला इंटक के उपाध्यक्ष सुखदेव दुबे, देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजीव झा एवं मकसूद आलम, देवघर जिला इंटक के कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।
पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर बाबू अनुशासन, कर्मठता एवं कार्य संस्कृति के जीते जागते प्रतीक थे। एकीकृत बिहार के हित एवं विकास के लिए वे जीवन के अंतिम क्षणों तक प्रयत्नशील रहे।