बावनबीघा रेलवे के निर्माणाधीन वाशिंग पिट से पुलिस ने किया बरामद
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय खलासी मोहल्ला स्थित डाकबंगला मैदान से छह माह पूर्व चोरी हुए मिक्सर मशीन को मघुपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बावनबीघा स्थित रेल परिसर मे निर्माणाधीन वाशिंग पीट कार्य स्थल से बरामद कर लिया।
इस संबंघ मे पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी चोरी की मिक्सर मशीन रेलवे के निर्माणाधीन वाशिंग पीट परिसर में है। सूचना पर पुलिस बावनबीघा मोहल्ला टीटीसी प्रशिक्षण केंद्र के निकट निर्माणाधीन वाशिंग पिट स्थल से मिक्सर मशीन को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि मिक्सर मशीन को वहां पर कौन ले गया था। इसका पता लगाया जा रहा है। निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर और संवेदक से पूछताछ की जाएगी। बताया जाता है शहर के डाक बंगला मैदान में चल रहा सौंदर्यीकरण और विकास कार्य में लगाए गए मिक्सर मशीन को पिछले साल 22 नवंबर को अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिया गया था। इस मामले को लेकर संवेदक के मुंशी दिगंबर कुमार राय ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस मिक्सर मशीन की बरामदगी को लेकर जांच में जुट गई थी। मैदान के समीप दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज मे चोरी की घटना कैद हुई थी। पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन सफलता नही मिली। अंतत: छह माह बाद गहरी जांच पड़ताल से पुलिस को सफलता मिल गई। मामले मे किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस ने दावा किया है की चोरी की घटना मे संलिप्त लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
दूसरे दिन भी चला अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा
- गांधी चौक व स्टेशन रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल प्रशासन शहर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने को लेकर गंभीर है। प्रशासन द्वारा शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सीओ मधुपुर परमेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में नगर परिषद कर्मी और पुलिसकर्मी के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान गांधी चौक, स्टेशन रोड से प्रधान डाकघर तक चलाया गया। सड़क अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। उसका टेबुल-कुर्सी समेत सामान जब्त कर नगर परिषद कार्यालय लाया गया। मौके पर सीओ ने कहा कि एसडीओ सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर शहर मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करना है। सड़क के किनारे अवैध रूप से संचालित दुकानों को हिदायत दी गई। दोबारा दुकान सड़क पर लगाकर अतिक्रमण नहीं करें। नगर परिषद के द्वारा आवंटन स्टॉल के अंदर ही सामान रखकर अपना बेचें। दुकान के बाहर सड़क अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी। मौके पर एसआई रोबिन बेसरा, नगर परिषद कर्मी मो मनसुर,मेराज रब्बानी, नंद कुमार पासवान, अमरजीत पासवान आदि मौजूद थे।
बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के पांच भानु षिक्षा केन्द्रों में 200 स्कूली बैग का नि:शुल्क वितरण सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, मुखिया कुमारी लता राय व भानु ऑर्गेनिक फाउंडेशन के जिला कोर्डिनेटर पिंटू कुमार मंडल ने सामूहिक रूप से किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय ने कहा कि स्कूली बैग मिलने से नन्हें बच्चे को लेखन व पठन पाठन संबंधी बस्तुओं को रखने में सुविधा होगी। जिला कोर्डिनेटर पिंटू कुमार मंडल ने कहा कि सोनारायठाढ़ी, दामाकुंडा, पोखरिया, मुंगजोरिया, हरिरायडीह आदि शिक्षा केन्द्रों में पठने वाले बच्चों को स्कूली बैग दिया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षा केन्द्र की शिक्षिका सीमा देवी, लक्खी देवी, प्रीति देवी, सुनीता देवी के अलावा रंजन कुमार यादव, रामप्रसाद यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।