पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय परिसर से मादक पदार्थ दुरुपयोग पर रोक को लेकर जागरुकता रथ को डीडीसी शाहिद अख्तर, स्थापना उपसमाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीडीसी अख्तर ने कहा कि नशे पर नियंत्रण की दिशा में जागरुकता रथ को रवाना किया जाना महत्वपूर्ण पहल है। इससे नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। लोग यह समझ सकेंगे कि नशे की वजह से उनका कितना नुकसान हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है। जागरुकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार होने से लोग जागरूक होंगे और दूसरों को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करेंगे। जागरुकता रथ शहर से लेकर सुदूर गांवों का भ्रमण करेगा। इसके जरिए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचाव से अवगत कराया जाएगा।
मादक पदार्थों के दुरुपयोग से समाज में उत्पन्न होती है गंभीर समस्याएं : प्रबंधक
-अभियान का आयोजन 19 से 26 जून तक होगा
पाकुड़/संवाददाता। मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान के संचालन के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशीकांत नीरज की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में जिला कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में जमीनी स्तर पर अभियान के आयोजन को लेकर योजना बनाई गई। इसके अंतर्गत रंगोली कार्यक्रम, गीत, सामूहिक नृत्य, रैली, केस स्टडी, कविता और नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। बताया गया कि इस अभियान का आयोजन 19 से 26 जून तक किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों में जागरुकता फैलाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। रंगोली के माध्यम से युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया जाएगा जबकि गीत और सामूहिक नृत्य के माध्यम से सामाजिक संदेश प्रभावी तरीके से पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। रैली में महिलाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे जो शहर की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा मादक पदार्थों के दुरुपयोग से समाज में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं। हमें मिलकर इनका मुकाबला करना होगा और इस दिशा में जागरुकता फैलाना आवश्यक है। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ मादक पदार्थों के सेवन से बचना ही नहीं है बल्कि इससे जुड़ी सामाजिक और मानसिक समस्याओं को भी दूर करना है। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। इस अभियान के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचना और उसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। यह अभियान निश्चित रूप से जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ एक मजबूत संदेश देगा और समाज को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में चार आरोपियों पर एक दंपति के साथ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते आठ जून की बताई जाती है। घटना को लेकर वादिनी जान्नेगर बीबी ने गुरुवार को महेशपुर थाना में गांव के ही नामजद आरोपियों सीलन शेख, तहिबुल शेख, सुकु शेख एवं सादेकुल शेख के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए, जान मारने की नीयत से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज करवाई है।
शादी का प्रलोभन देकर युवक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती (20) के साथ एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया। युवती ने न्यायालय में इसकी शिकायत की थी। न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय थाने में एक नामजद आरोपी सोम हांसदा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। युवती ने आवेदन में उल्लेख की है कि अक्टूबर 2023 में थाना क्षेत्र के पकड़ीपाड़ा निवासी सोम हांसदा के साथ मोबाइल के माध्यम से जान पहचान हुई थी। उसके बाद दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों चोरी छिपे आपस में मिलने लगे। दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में आरोपी ने युवती को फोन करके एकांत जगह पर बुलाया जहां पर उसने उसके इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी ने युवती को बताया कि वह उससे शादी करेगा। जनवरी 2024 में युवती मेहमान के घर गायबथान गई हुई थी। उस समय भी आरोपी ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बीते नौ जनवरी, 2024 को भी आरोपी युवक ने युवती को अपने घर ले जाकर 10 दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद आरोपी ने युवती को छोड़ दिया तथा शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क स्थित नवाडीह के समीप गुरुवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों को पुलिस ने उठा कर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के करणघाटी गांव निवासी दीनबंधू मंडल मोटरसाइकिल से लिट्टीपाड़ा से घर जा रहा था कि हिरणपुर की ओर से आ रहे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के करबला गांव निवासी अब्दुल हलीम व जाहिद शेख के मोटरसाइकिल से टक्कर हो गया। घटना में दीनबंधू मंडल (38), अब्दुल हलीम (25), जाहिद शेख (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने बताया घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। तीनों व्यक्ति का पैर बुरी तरह टूट गया है। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया दुर्घटना ग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मुखिया समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय थाना में प्रणव महेशपुर निवासी ने महेशपुर पंचायत के मुखिया समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वादी के आवेदन पर पंचायत के मुखिया बबिता पहाड़िन, महेशपुर निवासी रामजी यादव, दिलीप कुमार भगत, सुंदरपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार यादव, सदानंद यादव एवं पश्चिम बंगाल के नलहटी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी मनोज घोष के खिलाफ एकमत होकर जालसाजी कर वादी के साथ धोखाधड़ी करते हुए जमीन का सही तत्व एवं वंशावली को नहीं दिखाते हुए कूट रचना कर रजिस्ट्री सेल डिड बनाने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि इस घटना को लेकर पूर्व में भी थाना में शिकायत की गयी थी। लेकिन पुलिस ने बताया था कि इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। काफी दिन बीत जाने के बावजूद भी जब पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं की गई तो न्यायालय का शरण लिया गया। इधर पुलिस केस को लेकर सभी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
गिट्टी लदा ओभरलोड ट्रक जब्त
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज एक्सप्रेस हाइवे रोडगो के समीप बुधवार देर रात को डीटीओ ने गिट्टी लदा ओभर लोड ट्रक को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 11 एल 3222 हिरणपुर थाना क्षेत्र के पत्थर क्रशर प्लांट से गिट्टी लोड कर गोड्डा की ओर जा रहा था। नियमित अभियान के तहत डीटीओ ने ट्रक को जांच के लिए रोक कर कागजातों की मांग किया। चालक के आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाने के कारण गिट्टी लोड ट्रक को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
संस्था सदस्य ने रक्तदान कर महिला की बचायी जान
पाकुड़/संवाददाता। सत्य सनातन संस्था के सदस्य सह बड़ी अलीगंज निवासी वैद्यनाथ चटर्जी ने गुरुवार को गर्भवती महिला जोशना देवी को रक्तदान कर जान बचाई । सत्य सनातन संस्था के संयुक्त सचिव अजय कुमार भगत ने बताया कि कुणाल किशोर मंडल जो बैंक कॉलोनी निवासी हैं, उनकी पत्नी प्रसव पीड़ा से पीड़ित है जिनका इलाज के लिए शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने का सुझाव दिया। रक्त के लिए कुणाल किशोर मंडल ने संस्था के सदस्य संतोष टिब्रीवाल से संपर्क किया। संतोष टिब्रीवाल ने रक्त के लिए संस्था से संपर्क किया। संस्था ने रक्त के लिए रक्तदाता वैद्यनाथ चटर्जी से संपर्क किया। मौके पर ब्लड बैंक में कार्यरत नवीन कुमार, पीयूष कुमार ने रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।