फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
गिरिडीह। संवाददाता। पचंबा थाना इलाके के बोडो हवाई अड्डा रोड स्थित झुमराज इंटरप्राइजेज बाबाधाम प्ल्यायवूड के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूसरे दिन बुधवार सुबह इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका। इस कार्य में कुल 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगायी गयी, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि लगभग 2 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। इस घटना के कारण गोदाम मालिक को भी काफी आर्थिक नुकसान हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात कुछ मजदूर गोदाम में सोए हुए थे। इसी दौरान जब गोदाम से धुंआ निकलते देखा तो मजदूरों ने घटना की जानकारी गोदाम मालिक को दिया। जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना प्रभारी और अग्निशमन की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए पहुंचे। तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया था और देर रात से ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। जो दूसरे दिन बुधवार की सुबह तक जारी रहा।
अपनी मांगों को लेकर अभाविप ने कॉलेज में की तालाबंदी
गेट के सामने बैठे धरना पर, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में स्नातक सेमेस्टर 3 की परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी और शिक्षक की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं अभाविप के छात्रों ने कॉलेज गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने 3 सूत्री मांगों आंदोलन कर रहे हैं। कहा कि स्नातक सेमेस्टर 3 के 5 विषयों की परीक्षा परिणाम पेंडिंग को जल्द जारी करने, गिरिडीह महाविद्यालय में कुल सात विषयों के रिक्त प्रोफेसर को जल्द पूरा करने एवं जिन विद्यार्थियों को एक दो अंको से फेल कर दिया गया है, उन सारे विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाना चाहिए। जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान अभाविप ने प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद प्राचार्य अनुज कुमार ने एक से दो दिन में परीक्षा परिणाम सुधार करने का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया। मौके पर कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, शुभम तांती, अनीश राय, मोली कुमारी, पूनम कुमारी, अंशु कुमार, प्रीति कुमारी, अफरोज अंसारी, राहुल कुमार, आशीष राज, सचिन, नितेश, लैबा परवीन, प्रशिद कुमार, चौतन्य मिश्रा, अंकित पांडे, अंकित पासवान, कैकेशा परवीन, अभिमन्यु सिंह, नंदकिशोर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
चौकीदार संवर्ग परीक्षा को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
पूरी पारदर्शिता के साथ ली जायेगी परीक्षा : नमन
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह जिला अंतर्गत चौकीदार संवर्ग के पद पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक माप, शारीरिक जांच और दौड़ 05, 06 व 07 दिसंबर को गिरिडीह स्टेडियम, मुफस्सिल थाना के नजदीक में रॉल नंबर वाइज निर्धारित है। इसी के निमित्त अभ्यर्थियों के शारीरिक माप, शारीरिक जांच और दौड़ के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। साथ ही, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त दौड़ कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। चौकीदार के पद पर नियुक्ति को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श किया। साथ ही, कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा। आयोजन स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं रहेगी। दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे। प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करायी जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने किया कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन
मैं तो रस्ते से जा रही थी…… के गीत पर लगाया ठुमका
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह में कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शोरूम खुल गया है। इस शोरूम का उद्घाटन कल्याण ज्वेलर्स की ब्रांड अम्बेसडर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोगों के अलावे हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद थे। इस दौरान बनाए गए स्टेज पर करिश्मा कपूर ने मैं तो रस्ते से जा रही थी, भेल-पूड़ी खा रही थी…. के गीत पर उन्होंने ठुमका भी लगाया। करिश्मा कपूर की खूबसूरती की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले घंटो इंतजार करते रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने शोरूम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा कि झारखंड के गिरिडीह आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। यहां के लोग काफी अच्छे हैं। मौके पर सल्लू गौरीसरिया, सुमन गौरीसरिया, उद्योगपति गुणवंत सिंह, डॉ विकास लाल, चरणजीत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
सर्प दंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत
डुमरी। संवाददाता। डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत हरिजन टोला के कुरूआटांड़ टोला निवासी मुरली दास का 10 वर्षीय पुत्र को 03 दिसंबर को सांप काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव के चार साथियों के साथ बैर तोड़ने गया था की अचानक किसी जहरीले सांप ने काट लिया, जिसे आनन-फानन में पुलिस लाइन गिरिडीह में झाड़ फूंक करवाया पर हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसके बाद सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं खबर सुनकर डुमरी विधायक जयराम महतो नागाबाद पहुंच कर परिजनों को ढाढस देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही, सरकारी लाभ दिलाने को लेकर उच्च अधिकारियों को दुरभाष से बात की।
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
डुमरी। संवाददाता। निमियाघाट पुलिस ने 3 दिसंबर को पकड़े गए प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे ट्रक के मामले में हिरासत में लिये गए ट्रक चालक गोविंदपुर धनबाद निवासी अलक मांझी कोलकाता के तरुण बोरई एवं महेश हाड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
भव्य व्यास पूजन के साथ चार दिवसीय श्री राम जानकी विवाहोत्सव प्रारंभ
जमुआ। संवाददाता। हीरोडीह थाना क्षेत्र रेम्बा ग्राम में चार दिवसीय श्री राम जानकी विवाहोत्सव बुधवार को भव्य व्यास पूजन और संगीतमय मानस परायण के साथ महोत्सव प्रारंभ हुआ। व्यास पूजन में कई श्रद्धालु शामिल हुए। मानस परायण में आचार्य कन्हैयालाल द्विवेदी एवं कुल पुरोहित वरुण दुबे की अगुवाई में ठाकुरबाड़ी के सामने से वैदिक विधि विधान शुरू हुआ है। आयोजन में मुख्य वक्ता पंडित कन्हैया लाल द्विवेदी है। प्रत्येक संध्या को आरती, स्तुति के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। रात्रि में प्रवचन का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के आयोजन में सुधीर द्विवेदी, मंटू द्विवेदी, संत शरणराज कपूर रामप्रभात गुप्ता, उदय द्विवेदी, मणिकांत द्विवेदी, शंभू गुप्ता, सुबोध गुप्ता, बलबीर गुप्ता, बजरंग लाल राणा, भागीरथ राम, मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता अजीत दुबे, अवध तिवारी, सुबोध तिवारी, संजय गुप्ता, पवन राम, भिखारी राम, सीताराम मंडल सहित कई लोग हैं। लेढ़ा सेमर में कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय महोत्सव की शुरुआत की गई। आयोजन में आचार्य श्याम सुंदर पांडेय, कुलपुरोहित सुखदेव पांडेय है। कमिटी में तुलसी महतो पंसस राजेश वर्मा, बसंत वर्मा सहित कई ग्रामीण हैं।
जन संगठन जनता की आवाज ने यूपीएससी में सफल सूरज को किया सम्मानित
गिरिडीह। संवाददाता। यूपीएससी परीक्षा में सफल सूरज कुमार को उनके पैतृक घर गादी जाकर बुधवार को जन संगठन जनता की आवाज ने सम्मानित किया। इस दौरान जन संगठन जनता की आवाज के सुधीर द्विवेदी, बद्री यादव, बिरेंद्र गुप्ता, सीताराम मंडल, निगम कुमार, सूरज कुमार साव, प्रेम कुमार ने सूरज को भगवान की प्रतिमा और बुके देकर सम्मानित किया। संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सूरज कुमार की शानदार सफलता पर शुभकामनाएं दी। संगठन की ओर से सूरज से आग्रह किया गया कि गांवों के युवाओं के प्रेरणाश्रोत बनें और गांवों में खराब होते माहौल में बिगड़ते युवाओं को सही राह दिखलाएं। सूरज कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र से जुड़े रहें और युवाओं को प्रेरित करें। कहा कि युवा व्यसन से दूर रहें। जिस क्षेत्र में उनकी रुचि हो, उसमें मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि जहां भी रहेंगे, जिस पद पर रहेंगे, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। मौके पर मुखिया विकास मंडल, सूरज के पिता नारायण मंडल, समाजसेवी सुरेश मंडल, गोविंद मंडल, खागो मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।
ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए विधायक बाबूलाल मरांडी
गिरिडीह। संवाददाता। धनवार विधानसभा से जीत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उत्तरी छोर मनसाडीह, लोकाय और थांसिंगडीह पंचायत के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से समस्या से रूबरू हुए। मनसाडीह में आदिवासी महिलाओं ने सखुआ और फूल के माला पहना कर संथाली रीति रिवाज से भव्य स्वागत की। बता दें की धनवार विधायक अपने पैतृक आवास कोदईबांक से बारह बजे क्षेत्र भ्रमण अपने समर्थकों के साथ निकले। गोलागो, अंजनवा गांव होते हुए मनसाडीह, लेवा, तिसरो, जलगोडा, नीमा पहुंचे। ग्रामीण महिलाएं और लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम की गई। इस दौरान सड़क खराब रहने और बीच रास्ते में पुल निर्माण के लिए सड़क काट देने से कुंडीगांव श्री मरांडी नही जा सके। बता दे की कुंडी गांव चारो तरफ पहाड़ से घिरा तलहट में बसा एक आदिवासी गांव है। यहां के बाद लोकाय थांसिंगडीह पंचायत के गांव नयनपुर, मुखबली, सेवातांड, साखम, लदवेदवा सहित गांव का भ्रमण की गई। इस दौरान मुखबली के रामू घांसी ने श्री मरांडी से कहा कि मईया योजना जब से महिलाओं को लाभ मिलने लगा है, बुजुर्गो का पेंशन रुक गया है। मौके पर चंदोरी मंडल, मनोज यादव, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, किशुन यादव, रविंद्र पंडित, सुधीर पंडित, अनासियस हेंब्रम, कपील यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
एनएच-19 से गुजरने वाले प्रतिबंधित अथवा अवैध धंधों पर लग रहा है विराम
डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में चल रहा है लगातार जांच अभियान
डुमरी। संवाददाता। पुलिस एनएच-19 से गुजरने वाले प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे वाहनों, अवैध कोयला लदे वाहनों, अवैध पशु लदे वाहनों एवं अन्य अवैध सामग्रियों लदे वाहनों के विरूद्ध अनवरत जांच अभियान पूर्व एसपी दीपक शर्मा के कार्यकाल से ही डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में चला रखी है, जिसके कारण उपरोक्त अवैध कारोबार में शामिल धंधेबाज या तो अपना कारोबार को शिथिल कर दिया है या फिर परिवहन रुट ही बदल दिया है। हालांकि एनजीटी की ओर से प्रतिबंधित मांगुर मछली का धंधा चोरी छिपे अनवरत चल रहा था। लेकिन अब उसपर भी शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। 03 दिसंबर को निमियाघाट पुलिस ने मांगुर मछली लदा वाहन पकड़ने के बाद बुधवार 04 दिसंबर को डुमरी पुलिस ने टोल प्लाजा कुलगो के पास से मांगुर मछली लदे दो वाहनों को ट्रक संख्या पीबी 11डीबी 7568 और यूपी 63टी 2593 को पकड़ा। डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि मछलियां दो ट्रक में ले जाई जा रही थी, जिसे जांच के लिए पकड़ा गया है। साथ ही, चालक उपचालक व लेबर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही, इसकी सूचना मत्स्य विभाग को दे दी गई है। जबकि एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने बताया कि मछली लदे दो वाहनों को जब्त किया गया है और जांच की जा रही है। बताया कि पुलिस एनएच-19 पर लगातार जांच अभियान चला रही है ताकि रोड से प्रतिबंधित वस्तुओं का परिवहन नहीं हो सके। बताया कि क्षेत्र में किसी भी अवैध कारोबार का ना तो संचालन होने दी जाएगी और ना ही परिवहन करने दिया जाएगा। कहा कि ऐसे धंधे में शामिल धंधेबाजों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि एनएच के रास्ते प्रतिदिन बंगाल से बिहार की ओर प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे दर्जनों ट्रकों का परिवहन किया जाता है। निमियाघाट के एक दो व्यक्ति फर्जी बिल्टी जारी कर प्रतिबंधित मांगुर मछलियों का परिवहन कराता है।