69 लोगों के हस्ताक्षरित आवेदन पर नगर थाना में हुआ मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। सीबीसी नेटवर्क डॉट ऑर्गनाइजेशन नामक फर्जी वेबसाइट बनाकर देवघर सहित बिहार के कई जिलों के लगभग 200 लोगों से इन्वेस्टमेंंट के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सत्संग चौक बेलाबगान निवासी अशोक कुमार वर्णवाल सहित 69 लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले में बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के जमुनी निवासी कमल किशोर चौधरी और वेबसाइट के कथित निदेशक विजय कुमार साहू को आरोपी बनाया है। कहा है कि पहली बार 10 फरवरी 2023 को रोहणी रोड डढ़वा नदी के किनारे एक होटल में बैठक किया गया था। जिसमें अधिक मुनाफा दिलाने का हवाला देकर झांसे में ले लिया। दूसरी बैठक 26 मार्च 2023 को कोठिया मोड़ स्थित एक सेवा सदन में किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से वेबसाइट के कथित निदेशक विजय कुमार साहु भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान यह बताया गया था कि उनका नेटवर्किंग ऑर्गनाजेशन नामक वेबसाइट असली क्रिप्टो करेंसी है। यह कंपनी पूर्ण रूप से सुरक्षित और सत्य है। कहा है कि 90-90 हजार रुपए लेकर सभी की पहले आईडी बनवायी गयी थी। जिसमें 25 प्रतिशत कमीशन कटाकर रुपए जमा कराया गया। पहले लोगोंे को 22,500 रुपए का मुनाफ ा दिया गया। लोभ में लोग फंसते चले गये। कहा है कि इसमें करीब 200 लोगों को जोड़ा गया और उनका आईडी बना कर रुपए की वसूली की गयी। कहा है कि उपरांत अचानक 16 अप्रैल 2023 से सीबीसी नेट वर्किंग को बंद कर दिया गया। ठगी के शिकार हुए लोगों ने थाना में फर्जी वेबसाइट में ट्रस्ट वॉलेट द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन का ब्योरा भी उपलब्ध कराया गया। इधर मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
क्रिप्टो करंेंसी में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 18 लाख की ठगी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी में मुनाफा दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर 18 लाख 65 हजार 460 रुपए ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर साइबर थाना में गोविंद खवाड़े लेन निवासी अजय कुमार भारद्वाज ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। मामले में कहा है कि टेलीग्राम नामक सोशल साइट पर वह रिशेस्पनिस्ट मीरा के संपर्क में आया। उसके द्वारा क्रिप्टो करेंसी में अधिक मुनाफा दिलाने का उसे झांसा दिया गया। झांसे में आकर उसने अपना बैंक डिटेल, यूपीआई नंबर सहित सारा डिटेल उसे दे दिया। 7 फरवरी 2023 से अबतक उसने 18 लाख 65 हजार 460 रुपए उससे इवेस्टमेंट के नाम पर ठगी कर ली गयी। यह 28 बैंक खाते में मंगाया गया। बताया जाता है कि ठगी हुए 18 लाख में से 12 लाख उसने बैंक से लॉन लेकर इंनवेस्ट किया। जब उसे ठगी के शिकार होने का आभास हुआ तब साइबर थाना में मामला दर्ज कराया। साइबर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
महिला सिपाही ने रहस्यमय परिस्थिति में किया विषपान
देवघर/संवाददाता। रहस्यमय परिस्थिति में विषपान करने वाली एक महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला पुलिसकर्मी का नाम रेखा देवी पति अभिमन्यु सिंह है जो पुलिस लाइन की रहने वाली है। किस परिस्थिति में उसने विषपान किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। उसे गंभीर हालत में पुलिस लाइन से पीसीआई वेन के द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि उक्त महिला पुलिसकर्मी का पति भी देवघर जिला बल में कार्यरत है। जानकारी मिलते ही वैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये।
चोरी का मोबाइल बरामद, एक आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम आशिफ शेख है जो थाना क्षेत्र के हिरणा का रहने वाला है।
बता दें कि आठ जून को वीआईपी चौक स्थित एक मोबाइल दुकानदार की मोबाइल दुकान से चोरी कर ली गयी थी। मोबाइल चोरी करते चोर का तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गया था। इसे लेकर नगर थाना में दुकान में कार्यरत स्टाफ जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के महेश्वरी दमगा निवासी अनेश राय ने 10 जून को मामला दर्ज कराया था। नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर आशिफ शेख को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके निशानदेही पर उसके घर के पास से ही छिपाकर रखे चोरी किये गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता को ले पतंजलि परिवार ने की बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। पतंजलि परिवार की बैठक अंजुला मेंशन में सोमवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति के संयोजक संजय मालवीय ने की।
बता दें कि 21 जून को केकेएन स्टेडियम में योग दिवस मनाया जाएगा। प्रांतीय सदस्य सह देवघर जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी से लिखित आदेश मिल गया है। योग दिवस में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो इसके लिए सभी वार्ड में एक एक आयोजन समिति प्रभारी बनाया गया वहीं भारत स्वाभिमान के सभी विंग से महिला पुरुष मिलाकर अलग-अलग टीम बनाया गया जो कि सोमवार से ही हर गली मोहल्ला में घर-घर जाकर पीला चावल और पत्रक देकर योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने का कार्य शुरू किया गया। 21 जून को केकेएन स्टेडियम में योग दिवस में सभी आगंतुकों को बैठाने से लेकर अन्य सारी व्यवस्था को लेकर पतंजलि के सौ वोलेंटियर लगाए जाएंगे। श्री मालवीय ने बताया कि सभी सामाजिक संगठनों एवं अध्यात्मिक संगठनों के साथ 18 जून को एक सामूहिक बैठक बुलाई गई है । बैठक में कार्यालय प्रभारी रोहित कुमार, आयोजन समिति कोषाध्यक्ष शिव शंकर लाल, किसान प्रभारी शिवनारायण यादव, युवा प्रभारी मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य समीर कुमार, मीडिया प्रभारी सुमित सौरभ, योग शिक्षक संजीव सिंह, शंभू बरनवाल, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार मेडिसिनो, गौतम कुमार, सोना लाल कापरी, संजय कुमार, विक्रम कुमार, विजया सिंह, मंजू वर्णवाल, प्रेमलता देवी, पूनम देवी, सरिता देवी, अर्चना बरनवाल, संगीता झा, वीणा मंडल आदि शामिल थे।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया की जनसभा आज
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा के मासव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को राजस्थाान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया स्थानीय शिवलोक परिसर मैदान में दोपहर एक बजे आगामी लोकसभा चुनाव की तैय़ारियों के मद्देनजर जनसभा को संबोधित करेंगी। देवघर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पूर्व सीएम सिंधिया का रात्रि विश्राम इसी शहर में होगा। बताया जा रहा है कि वह 14 जून को सुबह बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद दुमका के जामा में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो जाएगी। वहां से श्रीमती सिंधिया गिरिडीह जाएगी। जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास के कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का बाबा नगरी में भव्य स्वागत किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि 14 जून की शाम को वह देवघर के पालजोरी के रास्ते गिरिडीह पहुंचेगी। बताया जाता है कि पूर्व सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। इधर, श्रीमती सिंधिया के कार्यक्रम को लेकर सोमवार की देर शाम भाजपा नेता राकेश प्रसाद ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारी का जायजा लिया। उनके साथ जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास, राकेश नरौने सुग्गा, पंकज सिंह भदोरिया, अधीर चंद्र भैया, सचिन सुल्तानिया, मिथिलेश सिन्हा, अतुल सिंह, विजया सिंह, निशा सिंह, अलका सोनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।