-बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त बनाने पर दिया जोर : डीडीसी
पाकुड़/निसं। शहर स्थितडायट भवन में सोमवार को डीडीसी शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में एफएलएन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी, डीईओ, डीएसई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। डीईओ रजनी ने एफएलएन और निपुण भारत मिशन की जानकारी देते हुए विषय प्रवेश कराया। उनके द्वारा सभी शिक्षकों की महती भूमिका और उनके विद्यालय स्तर पर उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते डीएसई मुकुल राज ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को रूचिकर तरीकों से विकसित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक कक्षाओं से ही यदि उनमें सीखने की प्रवृत्ति विकसित कर देते हैं तो उनकी आगे की शिक्षा सुगम हो जाएगी। डीडीसी अख्तर ने कहा कि विद्यालय में एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहिए जिसमें बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त बनाने पर जोर दिया जा सके। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रभारी उज्ज्वल ओझा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से निपुण भारत मिशन एवं एफएलएन कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर, सभी बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी, पिरामल फाउंडेशन के मीना ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के क्रियाकलापों पर चर्चा
पाकुड़/संवाददाता। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट शासी परिषद की बैठक डीडीसी शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। कई योजनाओं की स्वीकृति के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के क्रियाकलापों के बारे में चर्चा की गई। डीडीसी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सबसे पहले पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सभी अस्पतालों, सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। जिले के सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर स्थिति में है। इस बार ग्रामसभा के माध्यम से पारित किया गया है। वैसे जर्जर भवन का मरम्मत किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो नये भवन का निर्माण किया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजूर, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद एवं खनन प्रभावित क्षेत्र के प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया एवं उप मुखिया समेत अन्य उपस्थित थे।
हर घर, नल जल योजना झामुमो सरकार में चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट : बाबूलाल
-विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन प्रखंड के गोहांडा गांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, राजमहल सांसद अनंत ओझा उपस्थित थे। मरांडी ने प्रधानमंत्री मोदी के 09 वर्ष का विकास कार्य योजना के बारे में आम जनता के बीच जानकारी दी। उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार गरीबों का स्तर सुधारने व उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हंै। समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना भाजपा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में लिट्टीपाड़ा के ग्रामीणों को हर घर, नल जल उपलब्ध कराने के लिए 217 करोड़ की योजना प्रारम्भ की थी पर झामुमो की सरकार में योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा जरूरत है केंद्र और राज्य में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की तभी हम राज्य में सुशासन की आशा रख सकते हैं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर जोश भरा। मौके पर भजपा नेता दानिएल किस्कू, सत्य शिक्षानंद मुर्मू, जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, बबलू भगत, किष्टु सोरेन, मंडल अध्यक्ष जयंत मंडल, शिव प्रसाद पहाड़िया सहित अधिकाधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चाइल्ड लाइन की टीम ने रेलवे स्टेशन पर किया दो बच्चों का रेस्क्यू
-पूछताछ के क्रम में बच्चों ने कही मजदूरी कराने की बात
पाकुड़/संवाददाता। चाइल्ड लाइन कोलाब की टीम ने सोमवार को शहर स्थित रेलवे स्टेशन से दलाल के द्वारा काम में ले जा रहे दो बच्चों का रेस्क्यू किया। वहीं दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया और वहां पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में बच्चों ने बताया कि उन्हें काम के लिए अन्य प्रदेश ले जाया जा रहा था। वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद चाइल्ड लाइन से जुड़े सरोज कुमार झा ने बताया कि जन लोक कल्याण परिषद द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम किया जा रहा था। और इसी बीच दो बच्चों पर नजर पड़ी। जब दोनों बच्चों से पूछताछ की गई तो दोनों ने मजदूरी करने की बात कही। वहीं इसी बीच दोनों बच्चों को मजदूरी के लिए ले जा रहे दलाल मौके से गायब हो गया। झा ने बताया कि इसके बाद रेलवे स्टेशन में जीआरपी को सारी वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई और दोनों रेस्क्यू किए गए बच्चों को जन लोक कल्याण परिषद के कार्यालय में लाया गया। झा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल संरक्षण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। मौके पर जन लोक कल्याण परिषद के को-ऑर्डिनेटर कृष्णा यादव, उर्मिला विश्वास, सीमा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।