पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गईं। जिसमें सभी गतिविधियों पर चर्चा हुई। यह संदेश दिया गया कि 20 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने बूथों पर पहुंचें और लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इसके लिए मीडिया प्रतिनिधियों को प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वीप कोषांग की ओर से तैयार मतदाता मोबाइल स्टिकर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से लांच किया। मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों के मोबाइल पर स्टिकर चिपका कर शत-प्रतिशत मतदान करने और दूसरे लोगों को मतदान कराने के लिए जागरुक किया गया।
जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन कार्य प्रारंभ
-29 तक प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल
-30 को प्रत्याशी के नाम-निर्देशन प्रपत्र की होगी स्क्रूटनी
-एक नवंबर को उम्मीदवार लेंगे नाम वापस
पाकुड़/संवाददाता। निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन कार्य प्रारंभ हो गया। नामांकन कार्य के बाबत जानकारी देने को लेकर डीईओ सह डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है। 01 नवम्बर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 20 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर को मतगणना होगी। 20 नवंबर को जिला के 1014 मतदान केन्द्रों पर 8,46,584 मतदाता मतदान करेंगे। बताया कि मतदान का समय लिट्टीपाड़ा के गोपीकांदर प्रखंड स्थित तीन मतदान केंद्र संख्या 233, 234 एवं 255 में प्रात: 07 बजे से अपराह्न 04 बजे तक होगा। वहीं शेष सभी मतदान केंद्रों में प्रात: 07 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 04-लिट्टीपाड़ा अजजा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, 05-पाकुड़ के लिए अपर समाहर्ता का कार्यालय समाहरणालय, 06-महेशपुर अजजा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सभागार में प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन व्यय को उसकी अधिक सीमा में रखने और मतदान प्रक्रिया को दुष्प्रभावित होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण कड़ाई करने जा रही है। प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं। 16 जगह पर 24़7 जांच टीम बनाई गई है जहां जिला में प्रवेश करने पर गहन जांच होगी। इसमें से अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट आठ हैं और अंतर जिला चेकपोस्ट आठ है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए सी-विजिल एप तैयार किए गए हैं। जिसमें किसी तरह की शिकायत करने पर 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है। मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चुनाव के पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतर जिला चेकनाका पर सघन निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले में आईटीबीपी की चार कंपनी पाकुड़ आ चुकी है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर तक 03 करोड़, 65 लाख, 86 हजार, 830 सौ रुपए का सीजर किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदाता अपने-अपने बूथों पर भयमुक्त होकर मतदान करें। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा के निर्वाची पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
बाइक की डिक्की से एक लाख,15 हजार, 400 रुपये बरामद
महेशपुर/संवाददाता।विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान आवागमन करने वाले हर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाश ली गई। बारीकी से डिक्की खोलकर जांच की गई। रद्दीपुर ओपी क्षेत्र में ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक की डिक्की से एक लाख, 15 हजार, 400 रुपये बरामद किए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी गौतम दास के पास से रुपया बरामद होने की सूचना है। ओपी प्रभारी ने जब्त रुपए को लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दे दी है।
नो एंट्री सड़क पर ट्रैक्टर गुजरा
पाकुड़/संवाददाता। एक ओर जहां विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है। पहले दिन ही नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय के पास चहल-पहल देखी गई। भीड़ को देखते हुए वाहनों के परिचालन पर प्रशासन सख्ती करने का संकेत दे चुकी है। पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क में नो एंट्री रहने के बावजूद एक बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर गुजरते देखा गया।
चार प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र किया क्रय
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव में नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। बताया गया कि नामांकन के प्रथम दिन जिला के 04-लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 02, 05-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से 07 और 06-महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र का क्रय किया।
20 हजार रुपए की सेमल लकड़ी जब्त
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुंजबोना पंचायत के मालिपाड़ा गांव से मंगलवार को वन विभाग ने चार मोटरसाइकिल सहित हजारों रुपए का सेमल की लकड़ी जब्त किया है। कुंजबोना पंचायत के पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों से लकड़ी माफिया बड़े पैमाने में पेड़ों को काट कर पहाड़ में ही लकड़ी को बड़े बड़े आरे की मदद से स्थानीय मजदूर के माध्यम से पटरा का आकार देकर गांव में एकत्रित कर रख दिया जाता है। इसके पश्चात लकड़ी माफिया मौका देखकर उक्त पटरा को मोटरसाइकिल एवं साइकिल के माध्यम से स्थानीय लकड़ी दुकानों में पहुंचाया जाता है। फॉरेस्टर बबलू देहरी ने बताया कुंजबोना पंचायत के मालिपड़ा गांव के समीप चार मोटरसाइकिल में लदे लगभग 20 हजार रुपए की सेमल लकड़ी को जब्त किया गया है। माफिया फरार होने में कामयाब रहा। मामले की जांच की जा रही है।
एफएसओ ने की खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच
-खाद्य पदार्थ को ढक कर रखने का दिया निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। आने वाले पर्व दीपावली, काली पूजा, छठ के दौरान लोगों को मिलावटी सामान खरीदने व उपयोग करने से बचाने को लेकर जिला प्रशासन के दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम ने शहरकोल एवं हाटपाड़ा स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों यथा होटल, राशन दुकान, मिठाई दुकान इत्यादि की जांच की। इसी क्रम में सन्यासी स्वीट्स और मां बसंती स्वीट से पनीर एवं मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया। जिसे जांच के लिए खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जांच के क्रम में पप्पू होटल नंदन होटल, राजेंद्र होटल, शंकर होटल एवं दीनदयाल गोस्वामी होटल के हल्दी, दाल, मसाले, भुजिया तथा मिठाई दुकानों में लड्डू में अखाद्य रंग की जांच की गई। किसी में भी अखाद्य रंग नहीं पाए गए। खाद्य तेल की जांच की गई। राजेंद्र होटल में खराब तेल को नष्ट करवाया गया। निरीक्षण के दौरान सभी खाद्य विक्रेताओं को खाद्य पदार्थ को ढक कर रखने, साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया। सभी दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि मिलावटी खाद्य पदार्थ नहीं बेचे, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद धनेश्वर हेंब्रम ने कहा कि पर्व के मौके पर मिलावटी सामान बेचा ना जा सके। इसको लेकर जांच अभियान चलाया गया।
स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए किये जा रहे कार्यक्रम
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय परिसर से एलईडी वर्चुअल रियलिटी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीईओ सह डीसी कुमार ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित कराई जा रही है। साथ ही मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डिजिटल वैन को रवाना किया गया। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर गांव, कस्बों, टोलों में जाकर वर्चुअल तकनीक के जरिए लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरुक करेगा।
एसटीएफ ने जांच के क्रम में छह लाख, 74 हजार रुपये किये जब्त
हिरणपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जांच अभियान चल रहा है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के चौड़ा मोड़ स्थित चेकपोस्ट में मंगलवार शाम को एसटीएफ ने वाहन चेकिंग के दौरान एसआईएस के कैशवैन में ले जा रहे 6.74 लाख रुपये बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में नैयर आलम, हिरणपुर एएसआई मृत्युंजय पाठक सहित अन्य एसटीएफ एवं पुलिस के जवान शामिल रहे। टीम ने चौड़ामोड़ एसआईएस के प्राइवेट कैशवैन संख्या जेएच 01 ईई 4194 को जांच के लिए पकड़ा गया। जिसमें एक कार्टून के बॉक्स में 06 लाख, 74 हजार रुपये बरामद किए गए। जिले के पाकुड़िया निवासी 02 युवकों को हिरासत में लिया गया। दोनों युवकों की ओर से टीम को बताया गया कि उक्त रकम धोवाडांगा एवं सितपहाड़ी के शराब दुकान से लेकर पाकुड़ एक्ससाइज ऑफिस में जमा करने जा रहे थे। जिन्हें बुधवार सुबह पाकुड़ के पंजाब नेशनल बैंक में जमा करना था। हालांकि इससे जुड़े कोई कागजात फिलवक्त में दोनों युवकों की ओर से प्रस्तुत नहीं किया जा सका। खबर लिखे जाने तक एसटीएफ दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी।