- कांग्रेस की देवघर प्रखंड कमेटी की हुई बैठक
जसीडीह/संवाददाता। भारत जोड़ों की बात, आमजनों के साथ चल रहे अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बुधवार को देवघर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक रुपसागर गांव के समीप एक मैदान परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने बैठक के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा कर कहा कि भाजपा की सरकार में देश की स्थिति इनके जनविरोधी नीतियों के कारण बहुत ही नाजुक बन गई है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। मंहगाई चरम पर है, बेरोजगारी ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है। देश के तानाशाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा देश में नफरत और धार्मिक उन्माद फैलाकर, देशवासियों को आपस में विभाजन कर सत्ता पर विराजमान हैं। इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है। देश की बहन बेटियों का आबरु लूटा जा रहा है। ऐसे में राहुल जी के भारत जोड़ो यात्रा की संदेश को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है। प्रतिदिन हर कार्यकर्तागण चार-पांच घर जाएं और राहुल गांधी के मोहब्बत का पैगाम पहुंचाने का काम करें। इस दौरान एक फोटो लेकर समाचार पत्रों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करें। साथ ही सभी मंडलों तथा पंचायतों में बैठक कर सारी कमिटी को पूरी तरह से गठन कर ली जाए।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने कहा कि भाजपा शासन में देश का हाल यह है कि आज कारगिल फतेह दिवस है, शहीदों को श्रद्धांजलि तथा वीर सपूतों को नमन करता हूं। परन्तु दुर्भाग्य है कि मणिपुर के जिस शुरवीर पराक्रमी भारतीय सेना के सूबेदार ने कारगिल युद्ध जीत कर देश की रक्षा की और आज इस सरकार में अपनी पत्नी की आबरु की रक्षा नहीं कर पाया। ऐसी केंद्र और राज्य सरकार में जरा-सी भी नैतिकता और मानवता बची हो तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। जिला महासचिव सुधीर देव ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन को मजबूती देकर इस देश को भाजपा के काल के गाल से बचाना है। प्रखंड अध्यक्ष गुलाब यादव ने सभी मंडलों तथा पंचायतों में बैठक की तिथि मुकर्रर की। प्रखंड के किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील दर्बे तथा एससी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास दास को मनोनीत किया। जिन्हें जिलाध्यक्ष प्रो प्रकाश ने माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में युवा प्रदेश सचिव राहुल राज, गोपाल गौतम, मंडल अध्यक्ष लालू भोक्ता, चन्द्र किशोर दास, लखेश्वर पंडित, प्रखंड व मंडल पदाधिकारी एवं सदस्य मो बेलालुद्दीन, सिकंदर यादव, सदाशिव राणा, सयुब अंसारी, विकास दास, मुन्ना दास,नवल किशोर यादव, त्रिलोचन भोक्ता, मोजाहीद अंसारी,अरुण दास,सतीश दास,विनोद यादव, पुरुषोत्तम ठाकुर, रंजीत यादव, गोपाल राजहंस, प्रदीप ठाकुर, ताहीर अंसारी, बमभोला रवानी, सुनील कुमार दर्बे, चंदन कुमार, अजय कुमार, गुलाम अंसारी, हनीफ अंसारी, मो अल्लाउद्दीन अंसारी, अक्षय वट दास,गोपाल रवानी आदि उपस्थित थे।
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत ग्राम लकड़बंधा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट हो गई। जिसमें सुनील यादव घायल हो गया। पुलिस ने घायल श्री यादव के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्जकर कई नामजद को अभियुक्त बनाया। सुनील यादव ने कहा कि पूर्व के जमीन विवाद को लेकर 24 जुलाई को रात्रि करीब आठ बजे प्रदीप यादव, नकुल यादव, शंकर यादव,विशन यादव, शुकदेव यादव सभी लकड़ा गांव निवासी ने अपने हाथों में टांगी, लाठी, रड लेकर उसका घर आकर गाली-गलौज कर उन लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
कोर्ट से घर जाने के क्रम में मारपीट कर किया घायल
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत ग्राम बजरमरुआ निवासी नकुल यादव को देवघर कोर्ट से घर जाने के दौरान रास्ते में कतिपय लोगों ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में देवघर सदर अस्पताल में इलाजरत नकुल यादव ने पुलिस पदाधिकारी को बयान देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को उसका जमीन संबंधी केस को लेकर तारीख था और वह कोर्ट आया था। कोर्ट से पांच बजे शाम घर के लिए निकला और जसीडीह में कुछ काम था जिसके कारण करीब आठ बजे घर जा रहे थे। जैसे परोगी के घर के सामने बिरेंद्र यादव, नरेश यादव, सुनील यादव, विकास यादव, प्रकाश यादव, कांग्रेस यादव, राहुल यादव खड़ा था तो वह पूछा क्या मीटिंग चल रहा है। इतने पर गाली-गलौज करते हुए सुनील यादव उसे पीछे से पकड़ लिया और वीरेन्द्र यादव अपने हाथ में लिए हुए टांगी उस पर चला दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बाकी लोग जमीन पर गिरा कर रात घुसा से मारने लगा तो वह चिल्ला कर बेहोश हो गया। परिजन उठा कर देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। नकुल यादव के बयान पर पुलिस जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
पांच पर डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को झालर गांव निवासी आशा देवी ने थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को दिये लिखित आवेदन में आशा देवी, परमेश्वर यादव, राजकुमार यादव, मेरखी देवी एवं प्रकाश यादव के विरुद्ध मारपीट व डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि सुबह अपने घर से गोबर फेंकने नदी की ओर जाने के क्रम में सभी लोगों ने डायन का आरोप लगाकर गाली दी। पीड़ित द्वारा मना करने पर सभी एकमत होकर मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
देवघर के सीए चंदन ने बढ़ाया मान
- टाइम्स 40 अंडर 40 पुरस्कार से हुए सम्मानित
देवघर/संवाददाता। देवघर शहर के सीए चंदन कर्म्हे ने अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित टाइम्स 40 अंडर 40 पुरस्कार की सूची में अपना दर्ज कराया है। 24 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित समारोह में उन्होंने सम्मानित किया गया।
बता दें कि यह पुरस्कार उन 40 खास व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष की अधिकतम आयु में ही अति प्रेरणादायक एवं उत्कृष्ठ काम किया है। सीए श्री कर्म्हे को यह पुरस्कार फाइनेंस, टैक्सेशन बिजनेस एंड राइटर के विषय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर मिला है।
मृतक परिवार से मिल विधायक ने जताई शोक संवेदना
पालोजोरी/संवाददाता। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने बुधवार को पालोजोरी बाजार के पवन कापरी से मिल शोक संवेदना जताई। उनके पिता की मौत बीते दिनों हो गई थी। वहीं कुंजबोना पंचायत के खैरवा में सड़क पर नाली का पानी के बहाव की समस्या सुन यहां आरसीसी नाली निर्माण की घोषणा की। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविन्द्र रूज से मिल आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए बांग्ला नाश्ता का आनंद लिया।
शांति समिति की हुई बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील
जसीडीह/संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर जसीडीह थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जबकि मुख्य रूप से अंचलाधिकारी देवघर मोतीलाल हेंब्रम उपस्थित थे। बैठक के दौरान इंस्पेक्टर सह जसीडीह प्रभारी श्री प्रसाद ने लोगों से जसीडीह थाना के किस-किस जगहों पर मुहर्रम को लेकर अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस निकालने के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि मुहर्रम को मिलजुल कर भाई चारे के बीच मनाएंगे। अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करें तो तुरंत उक्त जानकारी जसीडीह थाना को दें। ताकि ससमय पुलिस वैसे व्यक्ति के खिलाफ कर सके। वहीं सीओ श्री हेंब्रम ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण वातावरण में मिलजुलकर कर मनायेंगे। साथ ही कहा कि कानूनी आदेश का पालन करेंगे। वहीं उपस्थित लोगों ने मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक मनाने एवं प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, जेएमएम देवघर प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन यादव, जेएम एम महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम देवी, अंशु, संजू मुर्मू, कुसुम सिंह,पूर्व वार्ड पार्षद राजन सिंह, आशीष कुमार पंडित, राजेन्द्र दास, निरंजन कुमार, बिकेश सिंह, अमित कुमार दूबे, बाबुल सिन्हा, ललन मंडल, उमेश यादव, ललन कुमार सिंह, मो समीम, मो मुबारक, मो कमरुद्दीन, मो हफीज, मो शहजाद, मो इरफान शेख, गुलाम अंसारी, तय्यएब अंसारी, मो अफरोज, मिस्टर अंसारी, प्रकाश यादव, शोभन यादव आदि सहित सब इंस्पेक्टर सहाबीर उरांव, एएसआई ई कुजुर, एस झा, पुलिस कर्मी जानकी पासवान, दिलीप राउत आदि उपस्थित थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण गांव की तैयारी में महिलाओं ने कसी कमर
पालोजोरी/संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण गांव 2023 के लिए राष्ट्रीय अवार्ड के लिए ग्राम पंचायत कचुआसोली को नामित किये जाने के बाद मुखिया राजीव रंजन की अगुवाई में पंचायत के विभिन्न गांवों में कई तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस मुहिम में पंचायत की महिलाओं ने भी कमर कस ली हैं। गांव की साफ सफाई से लेकर प्लास्टिक कचरा संग्रह के काम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रही हैं।
ऐसे आयोजनों से आध्यात्म को समझने व जानने का मिलता है मौका : रणधीर
- सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेले का समापन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के अग्रसेन भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा मधुपुर की ओर से चल रहे सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन बुधवार की देर शाम महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह मे सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आध्यात्मिक दर्शन मेला में शामिल होकर काफी खुशी हो रही है। इस तरह के आयोजन से सभी को आध्यात्म को समझने व जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी को आध्यात्म से जुड़ने की बात कही। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंग की आरती व बर्फ से निर्मित बाबा बर्फानी का दर्शन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा बर्फानी का दर्शन के लिये उमड़ी हुई थी क हर हर महादेव, जय भोलेनाथ के जयकारे से माहौल से गुंजयमान हो उठा। सात दिवसीय कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर विजय मोदी, मालती सिन्हा, घनश्याम जालान, बबिता, संतोष, अविनाश, प्रीति, स्वेता, सुमन, मेहंदी, नरेश, उमेश, रंजीत, पूनम, नीलू, अनिता, गायत्री, सरोज, स्नेहलता, मंजू, रेणु, वीणा, आशा, शर्मीली, पार्वती, सुभाष कर्ण सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।