पाकुड़/संवाददाता। सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सिविल एसडीओ साइमन मरांडी और डीटीओ संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में मालपहाड़ी, हिरणपुर, महेशपुर, कोटालपोखर सड़क से होने वाले व्यावसायिक वाहन जो नो एंट्री, ओवर लोड, बॉडी अल्टरेशन अतिरिक्त रूप से जोड़े गए डाला एवं एंगल एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे वाहनों का जांच अभियान चलाया गया जिसमें 77 वाहनों से जांच के क्रम में 31 वाहनों से नो एंट्री का उल्लंघन करने, वाहन का वैध कागजात नहीं होने और बॉडी अल्टीरेशन होने की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए पकड़े गये। इन सभी वाहनों से जुर्माने की राशि के तौर पर 02 लाख, 62 हजार, 152 रुपए, ऑनलाइन ई-पॉस मशीन से ऑनलाइन चालान निर्गत की गई। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से जिले के सभी वाहन स्वामी एवं चालकों से पुन: अपील की गई कि जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित समयानुसार नो एंट्री, अवैध परिवहन, वाहन बॉडी अल्टरेशन ना करें। अन्यथा चक्रवृद्धि ब्याज के तौर पर अतिरिक्त दंड की राशि वसूलने के साथ आपके वाहन एवं वाहन स्वामी चालक के ऊपर जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने को लेकर एवं अन्य विधि सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
डीसी ने विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर एटीएम, बीटीएम, प्रगतिशील किसान को किया सम्मानित
पाकुड़/संवाददाता। विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के संयुक्त कृषि भवन आत्मा सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौजूद किसानों को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के बाबत डीसी मनीष कुमार ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व मृदा दिवस 2024 की थीम मिट्टी की देखभाल, माप, निगरानी, प्रबंधन रखा गया है। उपायुक्त ने कहा कि इसका उद्देश्य मिट्टी की विशेषताओं को समझने और खाद्य सुरक्षा के लिए स्थायी मृदा प्रबंधन है। लोग ज्यादा से ज्यादा उत्पादन के लिए मिट्टी की क्वालिटी को लगातार खराब कर रहे हैं। ऐसे में लोग प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक हों, मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रखें। खेतों में उर्वरक का प्रयोग न करें, जैविक खाद का प्रयोग ही करें। इसके अलावा डीसी ने कहा कि पीएम कुसुम योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। कुसुम योजना में कम से कम एक हजार आवेदन लाना सुनिश्चित करें। धान अधिप्राप्ति को लेकर उपायुक्त ने कहा कि 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति की शुरूआत होने वाली है। धान अधिप्राप्ति में अधिक से अधिक निबंधन कराने के लिए निर्देशित किया गया। जिला को धान अधिप्राप्ति में नंबर वन बनाना है। इसके अलावा डीसी ने पीएम कुसुम योजना में अधिक से अधिक किसानों को निबंधन कराने का निर्देश दिया गया। डीसी ने कहा कि शिक्षा, कृषि मेरा टॉप प्रायरिटी में से एक है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं एपीआरओ, एटीएम, बीटीएम एवं प्रगतिशील किसान समेत अन्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य कैंप लगा कर ग्रामीणों का किया जा रहा है उपचार
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। उपायुक्त के दिए-गए निर्देश के आलोक में प्रखंड के जोरडीहा गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप कर ग्रामीणों का समुचित इलाज कर रही है। जोरडीहा गांव में अलग-अलग टीम बनाकर स्वास्थ्य विभाग लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है। किसी भी प्रकार की बीमारी का लक्षण पाए जाने पर उनका समुचित इलाज कर रही है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। वहीं 04 साल से कम उम्र के बच्चे को मलेरिया से प्रभावित पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं दी जा रही है। साथ ही गांव के सभी लोगों का स्क्रीनिंग करते हुए मलेरिया के धनात्मक रोगी को मलेरिया रोधी दवा देकर उपचार किया जा रहा है। विभाग की ओर से छिड़काव एवं फॉगिंग किया जा रहा है। 24 घंटे मेडिकल टीम तत्परता के साथ मुस्तैद होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में तैनात है। डीसी मनीष कुमार ने ग्रामीण से नहीं घबराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
डीसी ने कोल कंपनी के प्रतिनिधियों की बुलायी बैठक
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त मनीष कुमार ने कोल कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में डब्ल्यूपीडीसीएल और बीजीआर के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर जितने मामले लंबित पड़े हैं। उसका जल्द निपटरा करें। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों में लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र, भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती, ग्राम सभा, मुआवजा, नियोजन, विस्थापन समेत अन्य मामलों की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सीओ अमड़ापाड़ा एवं कोल कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सौ आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
-पांच दिसम्बर, 2024 से प्रारंभ होकर दो जनवरी, 2025 तक चलेगा प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। सूचना भवन में जिला समाज कल्याण शाखा के तत्वावधान में पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर पाकुड़ एवं हिरणपुर बाल विकास परियोजना के 100 आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण में तत्परता पूर्वक भाग लेने का निर्देश दिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 दिसम्बर, 2024 से प्रारंभ होकर 02 जनवरी, 2025 तक चलेगा। जिसमें जिलान्तर्गत सभी परियोजना के 500 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक बैच के लिए तीन दिवसीय स्तर पर निर्धारित है। प्रशिक्षण कार्य मास्टर ट्रेनर टुसुमुनी मुर्मू, पर्यवेक्षिका हिरणपुर परियोजना की ओर से दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज कल्याण शाखा के सभी कर्मी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी पदाधिकारी, कर्मी अनीस अंसारी, पीसीआई मोना प्रेरणा सुरीन, पिरामल फाउंडेशन एवं अन्य का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विधान से समाधान विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
पाकुड़/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधान से समाधान विधिक जागरुकता कार्यक्रम प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया की उपस्थिति में आयोजित की गई। मौके पर सचिव अजय कुमार गुड़िया ने विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत बताया कि महिलाओं को अधिकार के लिए कानून और योजनाओं की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओं के हितों और उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इस संदर्भ में सचिव ने महिलाओं से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी। साथ ही एसिड अटैक, दुष्कर्म, अपहरण, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा इसके अलावा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। महिला के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न उसके लिए हेल्प नंबर 181 पर जानकारी देने की बात कही गई। साथ ही विधिक सहायता प्राप्त से संबंधित नालसा के टॉल फ्री नंबर 15100 दी गई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लाभ लेने की बात कही। अंचल पदाधिकारी भगीरथ महतो ने महिलाओं से संबंधित समाज में उनके भूमिका के बारे में जानकारी दी। मेडिएटर समीर कुमार मिश्रा एवं राजीव कुमार झा ने महिला उत्पीड़न उसके हित से संबंधित नि:शुल्क कानूनी सहायता से संबंधित कई बिंदु पर प्रकाश डालते महिला को सशक्त बनाने को लेकर जागरूक किया। मौके पर उक्त कार्यक्रम में डीएलएसए सचिव अजय कुमार गुड़िया, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचल पदाधिकारी भगीरथ महतो, मीडिएटर समीर कुमार मिश्रा, दुलाली मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
आरोपी पति गया जेल
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अमृतपुर निवासी पति-पत्नी की आपसी झगड़े में पति जयंत मंडल को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बुधवार की रात जान मारने की नीयत से पत्नी के साथ मारपीट करने का नामजद आरोपी जयंत मंडल को उसके घर महेशपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि अमृतपुर गांव निवासी राखी मंडल ने बुधवार को थाना में पति जयंत कुमार मंडल के खिलाफ दूसरे महिला से अवैध संबंध का विरोध करने के कारण जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए जयंत मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों ने कलम बंद हड़ताल कर किया विरोध-प्रदर्शन
महेशपुर/संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ गुरुवार को महेशपुर कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों ने एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल फोरम ऑफ कृविकें एवं एआईसीआरपी की अपील पर हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन किया गया। कर्मचारी अपने-अपने दफ्तर जाएंगे। हालांकि कोई आधिकारिक काम नहीं करेंगे, न ही कोई कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कार्यालय परिसर में ही कॉमन बैनर और पोस्टर के साथ लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करेंगे। इस संदर्भ में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सभी कृविकें के वैज्ञानिक समान उत्तरदायित्व और कर्तव्य निभा रहे हैं। बावजूद आईसीएआर के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कृविकें के केवल नौ फीसदी कर्मचारियों को ही सभी सुविधाएं मिल रही हैं। अन्य संस्थानों के अधीन कृविकें के कर्मचारियों को कई वैध लाभ नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक समान लाभ देने की मांग की। प्रदर्शन में डॉ. विनोद कुमार एवं इंजीनियर सुरेंद्र सिंह मुंडा भी शामिल थे।
लकड़ी लदे ट्रैक्टर को किया गया जब्त
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दमदमा के रास्ते महेशपुर पुलिस ने चिरान लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पेट्रोलिंग में थी। इसी दौरान दमदमा के रास्ते पर एक ट्रैक्टर चिरान लकड़ी लोड कर आ रहा था। पुलिस की नजर उक्त ट्रैक्टर पर पड़ी तो वाहन को रोका गया और फिर चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और न ही लकड़ी से संबंधित कागजात दिखा पाया। पुलिस ने लकड़ी लदा वाहन को जब्त करते हुए वन विभाग को सूचित कर सौंप दिया। फिलहाल उक्त ट्रैक्टर वन विभाग परिसर में रखा गया है।
विधायक ने पीएचईडी को खराब चापाकलों की शीघ्र मरम्मत करने का दिया निर्देश
-विधायक हेमलाल मुर्मू ने विभाग कर्मियों के साथ की बैठक
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। नव निर्वाचित विधायक हेमलाल मुर्मू ने गुरुवार को प्रखंड सभागार में सभी कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रखंड में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सर्वप्रथम स्वास्थ विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा से प्रखंड के स्वास्थ सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टर से प्रखंड में सीएचसी, पीएचसी भवन की स्थिति, चिकित्सकों की संख्या व एएनएम की संख्या की जानकारी ली। जिसमें चिकित्सक ने बताया कि लिट्टीपाड़ा में सीएचसी में 09 चिकित्सक में सिर्फ एक चिकित्सक पदस्थापित है। एक प्रतिनियुक्त एवं आयुष के चिकित्सक कार्य संभाल रहे हैं। वहीं विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के गोड्डा के सीमावर्ती क्षेत्र जोरडीहा पंचायत क्षेत्र में फैल रहे मलेरिया रोग की रोकथाक को लेकर त्वरित पहल कर प्रत्येक गांव में डीडीटी का छिड़काव, मच्छरदानी का वितरण व गांव-गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सोनधनी, कुंजबोना, करमाटांड़ व जोरडीहा सहित प्रखंड के सभी गांव में डीडीटी का छिड़काव एवं ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी वितरण कराने का निर्देश दिया। विधायक ने सुदूरवर्ती गांव से मरीजों को लाने के लिए विधायक निधि से एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही। इसे लेकर बीडीओ संजय कुमार को एंबुलेंस का रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता रवि शंकर से प्रखंड में 217 करोड़ की लागत से चल रहे ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं प्रखंड में चापाकलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं देने को लेकर विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए खराब चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा लिट्टीपाड़ा प्रखंड में आधी से ज्यादा आबादी पहाड़ों में रहती है। पहाड़ों में रहने वाले ग्रामीणों को 12 महीने पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। लिट्टीपाड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। उन्होंने अन्य विकल्प के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया। विधायक ने प्रखंड आपूर्ति व्यवस्था पर एमओ लिशु टुडू व एजीएम कुंदन कुमार को अनाज वितरण में कोई लापरवाही नहीं बरतने का आदेश दिया। उन्होंने कहा गरीबों का अनाज ठीक ढंग से मिले, इसकी जवाबदेही आप दोनों पर है। कोई शिकायत मिलने पर आप दोनों को पूछा जाएगा। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कनीय अभियंता विष्णु पूर्ति की ओर से ठीक ढंग से कोई भी जवाब नहीं देने पर उन्हें फटकार लगाते हुए छोटा मालिपाड़ा, जामजोड़ी, बड़पोखर समेत जहां ट्रांसफर की आवश्यता है, व्यवस्था कर ग्रामीणों की समस्या का निदान अविलंब करने का निर्देश दिया। विधायक ने बीडीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा सरकार की सबसे अहम योजना व मुख्यमंत्री का लाइफ लाइन मंईयां सम्मान योजना में कोई कोताही नहीं बरते। जितना भी आवेदन क्षेत्र की महिलाओं व माताओं, बहनों का आ रहा है उसका जांच कर अग्रेतर करवाई करें ताकि क्षेत्र की माता बहनों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में जिला सचिव सुलेमान बास्की, उपाध्यक्ष समद अली, संगठन सचिव अजीजुल इस्लाम, प्रसाद हांसदा, रंजन साहा, करुण मंडल समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पाडेरकोला पंचायत के अम्बाजोड़ा गांव के जेटकेटोला के पास बीती रात बुधवार को बालू लदा ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को धक्का मारा जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि तीन साल का एक बच्चा सहित तीन घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल में आरनेश हांसदा 45 वर्ष, निपु हांसदा 22 वर्षीय, सुनीता मरांडी 36 और एक छोटा बच्चा 03 साल का गोदी लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पाडेरकोला साप्ताहिक हाट से अपना गांव अम्बाजोड़ा जा रहा था। वहीं विपरीत दिशा से एक बालू लोड ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मारा। जिससे मोटरसाइकिल सवार सभी जमीन पर गिर पड़ा और घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों ने भर्ती कराया। इलाज के लिए ला रहे आरनेश हांसदा की रास्ते में ही मौत हो गई। बाकी घायल लोगों का प्राथमिक इलाज कर बाहर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली। घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।
बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सर्व सनातन समाज ने निकाली जनाक्रोश रैली
-मोदी सरकार बांग्लादेश पर दबाव डाल कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करावे
पाकुड़/संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सर्व सनातन समाज के बैनर तले शहर के रेलवे मैदान से जनाक्रोश रैली निकाली गई। जनाक्रोश रैली में विभिन्न हिंदू संगठनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। जनाक्रोश रैली रेलवे मैदान से निकल कर मुख्य सड़क होते हुए गांधी चौक, हिरण चौक, अंबेडकर चौक, बिरसा चौक, इंदिरा चौक, रविंद्र चौक होते हुए सिद्धू-कान्हू पार्क के समीप पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली के समापन के बाद सिद्धू-कान्हू पार्क के पास जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में मुख्य रूप से मौजूद राधे दामोदर दास, हरिनारायण यादव, महाप्रसाद ब्रह्मचारी समेत अन्य वक्ताओं ने बारी-बारी से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के कत्लेआम के साथ-साथ मंदिरों में किये जा रहे तोड़फोड़ पर चिंता जाहिर की। इसके साथ-साथ इस्कॉन के सन्यासी चिन्मयकृष्ण दास की गिरफ्तारी पर रोष जाहिर किया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो, हम सनातनी की रक्षा बांग्लादेश की सरकार करें, इसको लेकर केंद्र सरकार को पहल करने की जरूरत है। केंद्र की मोदी सरकार बांग्लादेश पर दबाव डाल कर बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करवाने में अहम भूमिका अदा करें। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन एवं बौद्धों पर हो रहे आक्रमण किसी भी कीमत में हम हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेंगे। जल्द ही बांग्लादेश में हालात नहीं सुधारते हैं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं जनसभा के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने समाहरणालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।
दूसरे दिन भी रेल कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक मतदान में लिया हिस्सा
पाकुड़/संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे श्रमिक संगठन के मान्यता को लेकर बुधवार से प्रारंभ हुए मतदान दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन भी मतदान को लेकर रेल कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। दूसरे दिन 322 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। वहीं दूसरे दिन भी मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। वहीं मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया। बताया गया कि 06 दिसंबर को केवल रनिंग स्टाफ के लिए सुरक्षित रखा गया है। जिसमें सभी रनिंग स्टाफ मत दे सकेंगे। मतदान का अंतिम दिन सभी वैध मतों को रेलवे सुरक्षा बल की निगरानी में हावड़ा मंडल पहुंचा दिया जाएगा जहां मतों की गिनती 10 दिसंबर को की जाएगी। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सहायता केंद्र पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के गौतम यादव, दयाशंकर प्रसाद, निरंजन कुमार, अमर कुमार मल्होत्रा, विक्रम भारती, कुंदन कुमार, सुदर्शन यादव, अखिलेश कुमार चौबे, संजय कुमार ओझा, निलेश प्रकाश, बिहारी कुमार, गुंजन कुमार, कलीम अंसारी, कुमार विकास, रामकुमार यादव, संदीप दत्ता, बॉबी शेख, सुधीर कुमार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।