पाकुड़ निसं। निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई। बैठक में 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर सब जूनियर लेवल के खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइकिलिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले टीम को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, ओलंपिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। झारखंड राज्य में “अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस” भव्यतापूर्वक आयोजित करने के लिए थीम “ओलंपिक में राज्य के खिलाड़ियों द्वारा सभी खेल स्पर्धा में कम से कम एक पदक प्राप्त करना” निर्धारित किया गया है। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, जिला खेल समन्वयक ललित झा, जिला खेल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
जिला भर में योग करें निरोग रहें का दिया गया संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में योग सत्र का आयोजन
पाकुड़ निसं। अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के योग भवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर योग प्रशिक्षक संजय शुक्ला ने योग के महत्व की जानकारी देते हुए कई प्रकार के योग के अभ्यास करवाए। मौके पर मौजूद परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिदिन योग को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वस्थ शरीर के लिए योग करना आवश्यक है। इस बार योग दिवस की थीम स्वयं और समाज के लिए योग है। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योग काफी महत्वपूर्ण है, इसे सभी को करनी चाहिए। नियमित योग करने से विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है। योग तन और मन के विकारों को दूर करता है। योग करने से जहां शरीर में स्फूर्ती आती है, वहीं हमारा अंदरूनी तंत्र भी मजबूत होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कुछ क्षण योग के लिए जरूर निकालें। मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चन्द्र गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों एवं जिला आयुष कार्यालय के सभी कर्मियों ने योग किया।
योग दिवस पर पौधरोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित
हिरणपुर। संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड के कई स्थलों पर लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में अंचल कर्मियों ने योगाभ्यास किया। उधर हाथकाठी स्थित सिंचाई कॉलोनी में योग मंच द्वारा योगाभ्यास कराई गई। हाथकाठी प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक दीपक कुमार साहा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने योगभ्यास में भाग लिया। वही विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इसके अलावे अन्य विद्यालयों में भी योगाभ्यास किया गया।
न्याय परिसर पाकुड़ में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
पाकुड़ निसं। झालसा रांची के निर्देशानुसार 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में योग ट्रेनर की उपस्थिति में सभी न्यायिक दंडाधिकारी, सभी न्यायालय कर्मी, समेत पीएलवी उपस्थित होकर योग किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वस्थ्य के प्रति कई प्रकार के योगासन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेष नाथ सिंह ने योग से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। कई योगासन से होने वाले लाभ जो फिटनेस बने रहने में कारगर है जिससे कार्य करने की क्षमता भी बढ़ती है और इससे कई प्रकार के गंभीर बीमारी होने से बचा जा सकता है समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही, कुछ समय प्रत्येक दिन योग में देने को कहा गया।
ग्रामीण क्षेत्र में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
पाकुड़ निसं। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार जिले भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया। केके डीएम , झिकरहाटी और उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रहसपुर में शिक्षको और छात्राओं को योग अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास तथा योग से संबंधित फायदे के बारे में बताएं। मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, भारत सरकार का इस साल का जो थीम है स्वयं एवं समाज के लिए योग (सेल्फ एंड सोसायटी फॉर योगा) इसके बारे में भी बताएं।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आबू तालिब ने सभी को योग के प्रति जागरूक किया। प्रतिदिन योग करना चाहिए और योग को बढ़ावा देना चाहिए। योग से बीमारियों का इलाज के साथ इम्यूनिटी पावर बढ़ाकर बहुत सारा खतरनाक रोगों से रोकथाम भी कर सकते हैं। गर्भावस्था एवं महिला के लिए भी योग शारीरिक एवं मानसिक रूप से फायदेमंद है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। अपना जीवन को शारीरिक एवं मानसिक रूप से संतुलित बनाए रखना हमारे जिम्मेदारी है। योग से सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रह सकते हैं। योग से असंक्रमित रोग जैसे मधुमेह, हाय ब्लड प्रेशर, कैंसर, मोटापा, स्ट्रोक, अस्थमा, मानसिक रोग आदि को पहले से ही रोकथाम कर सकते हैं और लंबे समय से दवा की खुराक के सेवन से भी बच सकते हैं। योग प्रशिक्षक मेराज हुसैन, शाहिना परवीन एवं मियारोक शेख उपस्थित थे।
डीएवी में बच्चों ने मनाया योग दिवस
पाकुड़ निसं। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया विकास कुमार गोंड शिरकत किए। इस शिविर में बच्चों ने अपने योग शिक्षकों का अनुकरण करते हुए विभिन्न प्रकार का योगाभ्यास किया। योग शिविर समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। योग शिक्षक विश्वनाथ मुखर्जी एवं गोपाल विश्वास ने बच्चों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, व्रजासन, भुजंगासन आदि का योगाभ्यास कराते हुए उससे प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध को बताया।
अपने संबोधन में विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि योग स्वस्थ रहने की एक महत्वपूर्ण कुंजी है। योग से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक अर्थात सर्वांगीण विकास होता है। चिंता, अवसाद, प्रदूषण आदि अनेकों समस्याओं को दूर करने तथा मन की शांति के लिए योगासन अत्यंत ही लाभदायक है। मुख्य अतिथि के रूप में आए शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास कुमार गोंड ने भी बच्चों के साथ योगाभ्यास किया एवं बताया कि प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ रखते हुए शतायु प्रदान करने वाला स्वस्थ शरीर एवं मन प्रदान करने वाला योग ही है। आज सारा विश्व योग को अपनाकर इससे लाभान्वित हो रहे है।
22 जून को गंधाईपुर के गोपीनाथपुर गांव का दौरा करेंगे सांसद
पाकुड़ निसं। बकरीद के दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र की गोपीनाथपुर गांव में दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद वहां शांति व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो चुकी है। वहीं इसी बीच आगामी 22 जून को राजमहल लोकसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद विजय कुमार हांसदा गंधाईपुर पंचायत के गोपिनाथपुर गांव का दौरा करेंगे। उक्त जानकारी पार्टी के पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने दी।
एक छाई लदा हाइवा जब्त
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के नवाडीह के समीप शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी पीएम कुजूर ने एक छाई लदा हाइवा को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी 59सी 9768 से पाकुड़ की ओर से छाई लाद कर गोड्डा की ओर जा रहा था। ठीक नवाडीह के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी पीएम कुजूर ने गाड़ी को रोककर चालक से आवश्यक कागजात की मांग किया। चालक द्वारा पर्याप्त कागजात नहीं दिखा पाने के कारण गाड़ी को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी पीएम कुजूर ने बताया कि कागजात के अभाव में छाई लदा हाइवा को जब्त किया गया है, फाइन के पश्चात छोड़ दिया जाएगा।