जलकुंभी से सजावट व घरेलु सामान बना कर स्वाबलंबी हो रही महिलाएं
लहान्ति इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीपल स्किल महिलाओं को दे रही है प्रशिक्षण
मसलिया/निज संवाददाता। तालाबों, जलाशयों पर कब्जा कर लेने वाली जलकुंभीं पानी के स्रोतों के लिए अभिशाप मानी जाती हैं, लेकिन लहान्ति इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीपल स्किल और दीदीयों के लगन ने इसे वरदान में बदल दिया है। संस्था से मिले प्रशिक्षण से अब महिलाएं जलकुंभीं से घरों के सजावट और कपड़ा रखने के लिए टोकरी सहित दर्जनों भिन्न भिन्न सामग्री बना रही है। मसलिया प्रखंड़ के रानीघाघर पंचायत के पहरोडीह बस्तीटोला के 20 दीदीयों को स्वरोजगार व स्वावलंबी बनाने के लिए लहान्ति इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीपल स्किल की ओर से प्रशिक्षण देकर मुप्त में सामग्री मुहैया कराया जा रहा है। प्रशिक्षण दे रही मास्टर ट्रेनर आशा कर्मकार ने बताया कि विगत तीन वर्षों से अपेक्षाकृत कम बारिश होने से यहा के किसान खेती नही कर पाए हैं। आर्थिक तंगी से परेशान हो कर परिवार सहित लोग मजदूरी करने अन्य राज्य जा रहे हैं। हमारी संस्था इसाफ दुमका के शिकारीपड़ा, जामा, जरमुंडी, काठीकुंड आदि जगहों में 2009 से इन समस्याओं से निपटने के लिए महिलाओं का हाथ मजबूत हो, इसके लिए घर बैठे उन्हें रोजगार से जोड़ रही है। 13 मई से 13 जून तक महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निर्माण सामाग्री दुमका मेन ब्रंच के तेलियाचोक से मुफ्त में भेजा गया है। इस संस्था का सदस्य बनने के लिए मात्र 250 रुपया प्रवेश शुल्क लिया जाता है। जिला क्षेत्र कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार ने बताया कि दीदिया जो सामग्री बना रही है, इसाफ संस्था इस अच्छी कीमत दे कर खरीदेगा। चम्प्पा हेम्ब्रम बताती है कि अभी तो प्रशिक्षण चल रहा है, पर उनके द्वारा बनायी गयी सामग्री लोगो को काफी पसंद आ रहा है जिससे लग रहा है कि आगे अच्छी मुनाफा होगा। मंदनी सोरेन कहती हैं कि यह काम उनलोगों को बहुत अच्छा लगा है। क्योंकि इसे घर का काम करने के बाद भी कर सकते हैं। सुन्दरी मराण्डी ने कहा कि लगभग सभी प्रकार के डिजाइन के सामग्री बनना सीख गये है। काम चलता रहा तो दिन के पांच सौ और महीना में पन्द्रह हजार काम लेंगे। मर्शिला मुर्मू के अनुसार जहा डिजिटल इंडिया की बात देश कर रही है, ऐसे दौर में भी उनके द्वारा बनाया गया सामग्री यूनिक है जो अतीत को स्मरण कराती है।
हत्या को हादसे का रूप देने की साजिश नाकाम, हत्यारे समेत पांच गिरफ्तार
पहले गोली मारकर की थी हत्या, फिर चालक को स्कार्पियों समेत था जलाया
हत्या में प्रयुक्त दो बाइक, एक देशी पिस्टल, एक कट्टा व पांच मोबाइल बरामद
दुमका/निज संवाददाता। स्कार्पियो समेत चालक को जला देने के चर्चित कांड का दुमका पुलिस ने उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर 22 मई की रात जरमुंडी थाना के चंदना गांव के समीप इस घटना को अंजाम दिया था। पहले चालक की गाड़ी के सीट पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर पैट्रोल छिड़क कर शव को स्कार्पियो समेत जला दिया था। एसपी पिंताबर सिंह खेरवार ने बताया कि अपराधियों ने घटना को हादसे का रूप देने के लिए चालक की हत्या कर स्कार्पियों समेत आग लगा दिया था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी। हत्या और हादसा के बीच उलझे इस कांड में मिले गोली के एक खोखा के आधार पर पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच गयी। पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद में पड़ोस में रहने वाले तीन भाई अरविंद दास, पिंटू दास, राजेंद्र दास ने गांव के युवक राजू दास और लूसीटॉड निवासी ललन दास के सहयोग से इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि मोहन दास का ललन के अलावा गांव के कई लोगों से विवाद था। जब मोहन की हत्या की साजिश रची गयी तो उसमें ललन दास भी शामिल हो गया। उसने ही हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हथियार दिया था। एसपी ने बताया कि जांच में यह तो स्पष्ट हो गया था कि चालक की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से अनुसंधान शुरू किया तो जमीन विवाद में रंजिश की बात पता चला। इस कड़ी में पहले अरविंद दास को उठाकर पूछताछ की गई। इसके बाद सभी आरोपी का नाम सामने आया। अरविंद और उसके भाई पिंटू दास के पास से देशी कट्टा मिला। उनकी गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट हो गया कि पांच लोग हत्या में शामिल थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो बाइक, एक देशी पिस्टल, एक कट्टा और पांच मोबाइल बरामद करते हुए पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रेसवार्ता में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास, जरमुंडी थाना प्रभारी कुमार सत्यम, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, तालझारी थाना प्रभारी अजीत यादव, निरीक्षक विष्णु देव पासवान, सुमित पांडेय, नरेश महतो व अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
दो कटठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
दुमका। एसपी ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई भोला दास से आरोपी तीन भाईयों ने करीब दो कटठा जमीन ली थी। वे लोग जमीन पर काम कराने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मोहन दास ने यह कहते हुए इसमें अड़ंगा लगा दिया कि अभी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। बेची गई जमीन में उसका भी हिस्सा है। इस बात को लेकर आए दिन मोहन दास से आरोपियों की नोंकझोंक होती रहती थी। जमीन की वजह से मोहन के गोतिया ही उसकी जान के दुश्मन बन गए थे।
बाइक से स्कारपियो को ओवरटेक कर मारी गोली
दुमका। एसपी ने बताया कि आरोपी कई दिनों से मोहन की हत्या की फिराक में थे। 22 मई को उन्हें पता चला कि मोहन दास स्कार्पियो लेकर नोनीहाट में चल रहे यज्ञ मेला गया है। इसके बाद पांचों ने दो बाइक से उसका पीछा शुरू किया। चंदना गांव के पास सभी ने चालक को रोका। मोहन को इस बात की भनक नहीं थी, वे लोग उसकी हत्या करने वाले हैं। स्कार्पियो रोकते ही एक आरोपी ने सीट पर बैठे बैठे मोहन दास को गोली मार दी। उसके मरने के बाद बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर शव समेत स्कार्पियो में आग लगा दी ताकि पुलिस को यह घटना हादसा लगे।
एक खोखा से अपराधियों तक पहुंची पुलिस
दुमका। एसपी ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। मोहन का शव पूरी तरह से जल गया था। इसलिए पुलिस हत्या या हादसा दोनों बिन्दुओं पर अनुसंधान कर रही थी। जांच में पुलिस को स्कार्पियों से कुछ दूरी पर गोली का एक खोखा मिला। इससे साफ हो गया कि चालक की गोली मारकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से अनुसंधान शुरू की और अपराधियों तक पहुंची।
रानीश्वर के भाजपा कार्यकर्ता की सिउड़ी में सड़क दुर्घटना में मौत
रानेश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड के आमजोड़ा गांव के निवासी सह बीजेपी कार्यकर्ता सीताराम घोष (55 वर्ष) का शनिवार को पश्चिम बंगाल के हाई रोड में सड़क दुर्घटना मौत हो गया है। जिप सदस्य सह बीजेपी कार्यकर्ता बिमान सिंह ने बताया कि सिताराम वर्षो से बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए थे एवं काफी सक्रिय कार्यकर्ता थे। उन्होंने बताया कि अपने बेटे के पत्नी के साथ किसी कार्य हेतु बाइक में सवार होकर पश्चिम बंगाल के सिउड़ी जा रहा था। हाईरोड में एक अज्ञात ट्रक ने सिताराम को ठोकर मार दिया जिससे मोके पर ही सीताराम का मौत हो गया। इस दुर्घटना में उनके बेटे के पत्नी (पुतोहु) का पैर टूट गया है। पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल में महिला इलाजरत है। सीताराम के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। उन्होंने बताया कि सीताराम अपने जीवन यापन के लिए आमजोड़ा गांव स्थित पेट्रोल पम्प के समीप लाइन होटल, नास्ता, चाय का दुकान आदि चलता था। बिमान सिंह ने कहा कि सीताराम के सड़क दुर्घटना हुए निधन से पार्टी को क्षति पहुआ है।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की स्थिति नाजुक
रानेश्वर/निज संवाददाता। दुमका सिउड़ी मुख्य पथ के रघुनाथपुर कें समीप शुक्रवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में घायल हुए बोलाई स्वर्णकार का स्थिति सामान्य से खराब बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिउड़ी के सदर अस्पताल के डॉ ने घायल व्यक्ति का इलाज कर बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है। वर्तमान समय मे बर्दमान के सदर अस्पताल में इलाजरत है। ज्ञात हो कि बोलाई स्वर्णकार को एक अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मार दिया था। जिससे उनका बांया पैर टूट गया था। एवं काफी हद तक पैर कट गया था। परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया था। सीएचसी के डॉ ने सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर किया था। परिजनों के मुताबिक बोलाई स्वर्णकार का पैर टूटने के साथ साथ छाती में भी गंभीर चोट लगा है। सिउड़ी के डॉक्टरों के मुताबिक छाती का हड्डी टूटा है। वही बर्दमान के डॉ ने बताया है कि छाती का हड्डी दब गया है। जिस कारण घायल व्यक्ति का ऑक्सीजन लेबेल ऊपर नीचे हो रहा है। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रहा है।
दुर्घटना में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल
बासुकीनाथ/निज संवाददाता। जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ देवघर मुख्य मार्ग पर मोदी मोड़ के समीप एक टोटो के पलट जाने से वाहन चालक वाहन के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र के दुधानी कुशमाहा निवासी नरेश रजक अपने टोटो में सवारी लेकर बासुकीनाथ आया था। वापस जाने के क्रम में जरमुंडी मोदी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टोटो सड़क से उतर गया। सड़क के नीचे गड्ढा रहने के कारण टोटो पलट गया जिसमें दबकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया। घटना ही की जानकारी मिलते ही समाजसेवी निरंजन मंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल टोटो चालक का प्राथमिक उपचार कराते हुए डॉक्टरों की सलाह से बेहतर इलाज के लिए उसे दुमका रेफर कराया।
अनियंत्रित होकर धान मील में घुस गया टैंकर
मसलिया/निज संवाददाता। दलाही मसलिया मुख्य सड़क भंगाहीड के पास शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे एक एक टैंकर अनियंत्रित होकर एक धान मील घर के भीतर घुस गया। गनीमत रही कि उस वक्त मिल घर मे कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू ने बताया कि दुमका की और से एक खाली टैंकर दलाही की और जा रहा था। इसी क्रम में भंगाहीड के पास टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे भंगाहीड निवासी रघुनंदन यादव के मिल घर मे घुस गया। जिससे जिससे घर सहित धान मील की पूर्णत क्षति हो गया। इधर टैंकर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके के फरार होने में सफल रहा। इसकी सूचना थाना को मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुचकर टैंकर को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया है। रघुनंदन यादव ने प्रसाशन से मुआवजा की मांग की है।
वाइन शॉप के समीप आदिवासी युवक का शव मिलने से सनसनी
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट बाजार स्थित वाइन शॉप के समीप से पुलिस ने शुक्रवार रात एक आदिवासी युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है। शव की शिनाख्त कुरमाहाट (आदिवासी टोला) गांव निवासी सोमलाल मरांडी 35 के रूप में की गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात कुरमाहाट स्थित वाइन शॉप के समीप स्थानीय लोगों ने एक आदिवासी युवक को सड़क पर लेटा देखा। काफी देर बाद भी जब वह नही उठा तो लोग उसके करीब पहुँचे। लोगों ने पाया कि वह कोई हरकत नहीं कर रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसआई कामेश्वर सिंह,अमर कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गये। पुलिस द्वारा शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शॉप दिया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई इसकी सटीक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा। अबतक मृतक के परिजनों द्वारा भी थाना आवेदन नहीं दिया गया है।
दुकानों तथा घरों में एक रात लाखों की चोरी
सीसीटीवी कैमेरा में कैद हुआ चोरों का चेहरा
रामगढ़/निज संवाददाता। इन दिनों रामगढ़ में चोरों का बल्ले बल्ले है। उन्हें तनिक भी पुलिस प्रशासन का डर नहीं है। चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस का तथा लोगों का नींद हराम कर दिया है। कढबिंधा बुनियादी उच्च विद्यालय में एक सप्ताह पुर्व विद्यालय के हजारों रुपये की समान की चोरी लिया गया था। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सिंदुरिया गांव में आधा दर्जन किराना दुकानों तथा घरों में चोरी की अंजाम देकर पुलिस का नींद हराम कर दिया है। वहीं चोरी का अंजाम देने वाले चोरो का चेहरा सिंदुरिया के ब्रजेश भगत के दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। रामगढ़ थाना पुलिस सिंदुरिया गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे पर कैद अज्ञात चोरों की चेहरा खंगालने में जुटी है लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। चोरों ने शुक्रवार की एक ही रात में ब्रजेश भगत व राजेश भगत के किराना दुकानों से हजारों रुपये की चोरी कर लिया। चोर उतम मंडल, भीम मंडल, राजीव गुप्ता तथा फुलमनी फकराईन के घरों में घुसकर समान नगदी समेत छ: जगहों से एक लाख रुपये से अधीक का नगदी एंव समानों की चोरी कर चलते बने।
राजस्थान से बरामद हुई किशोरी, प्रेमी गया जेल
रामगढ़/निज संवाददाता। पहाड़पुर गांव के एक युवक निर्मल राय द्वारा रामगढ़ के एक गांव की नाबालिग को शादी के नीयत से 8 मई को अपहरण कर राजस्थान लेकर भागने मामले में पुलिस ने दोनों को राजस्थान से बरामद कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी निर्मल राय को रामगढ़ थाना कांड संख्या 45/2024 को धारा 363/366 ए के तहत न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया। नाबालिग का पुलिस ने मेडिकल जांच करवाया है पर दुमका न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत शनिवार को उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। पुलिस ने पीड़िता को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने किशोरी का काउनसेलिंग करवाया। किशोरी की मां भी समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई पर वह अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुई जबकि बेटी ने भी अपनी मां के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। समिति ने किशोरी को धधकिया स्थित बालिका गृह में आवासित कर दिया है। सोमवार को केश के अनुसंधान कर्ता के द्वारा सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करवाने के लिए उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा।
एमएसीटी को लेकर लोक अदलात में 87 लाख का समझौता
दुमका/ निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के मामलों के निष्पादन को लेकर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज ने किया। लोक अदालत में एक बेंच का गठन किया गया। इस बावत प्राधिकार सचिव सचिव उत्तम सागर राणा ने बताया कि विशेष लोक अदालत में न्यायालय में लंबित मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल से संबंधित वादों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर निपटारा किया गया। जिसमें बेंच नंबर एक से डीजे वन रमेश चंद्र, डीजे फोर धर्मेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रेमजीत लाल उपस्थित थे। जिसमें कुल 14 वादों का निष्पादन करते हुए 87,15,000 रुपये का समझौता किया गया।
सड़क पर फन काढ़े सांप को देख चैंके लोग
मसलिया/निज संवाददाता। मसलिया प्रखंड़ के रानीघाघर बैजनाथ मिस्त्री के घर के सामने शनिवार देर शाम को एक दूधिया खारिश सांप निकलने से कुछ समय के लिए साहेबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ में वहनों का आवागमन बाधित हो गया। हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से सांप को सड़क किनारे झाड़ियों की ओर कर दिया गया। इस तरह से दूधिया खारिश सांप वाहन के चपेट में आने से बच गया। बैजनाथ मिस्त्री ने बताया की संभवत: दिन की उसम भरी गरमी से परेशान होकर यह सांप रात के समय सड़क पर कर जोरिया की ओर शीतल होने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
झामुमो, अल्पसंख्यक कमिटी ने मजार में चादर चढ़ाया
रानेश्वर/निज संवाददाता। इंडिया गठबंधन सह झामुमो के दुमका लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी नलीन सोरेन के जीत की खुशी में शनिवार को अल्पसंख्यक कमिटी के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल के पाथरचापड़ी के दाता बाबा मजार में चादर चढ़ाया एवं दुआ मांगा है। मोके पर झामुमो पार्टी के अल्पसंख्यक कमिटी के जिला प्रवक्ता सह केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद अब्दुस सलाम अंसारी, रफीक खान, सकील खान, मोतालिब खान, आलम अंसारी, शेखावत हुसेन, कयूम अंसारी, लियाकत खान, जाबिर हुसेन, समियूल सेख, लालू सेख, टोटन सेख आदि मौजूद थे। कार्यकर्ताओ ने बताया कि चादर चढ़ाने के साथ फातिहा भी कराया गया है।
ग्राम प्रधान ने सड़क पर गिरे डाली को हटवाया
मसलिया/निज संवाददाता। मसलिया अंचल क्षेत्र के कोरबना टोला में अंधी तूफान के चपेट में आने विगत चार दिनों पूर्व टोला के मुहाने में वट वृक्ष का विशाल डाली सड़क पर गिरे रहने से टोलावासियो को आवागमन में काफी दिक्कत हो रहा था। इस समस्या को देखते हुए ग्रामप्रधान सदानन्द पाण्डे ने मजदूर बुलाकर सड़क पर गिरा हुआ डाली को हटवाकर सड़क बधा को दूर करा दिया।
तेज धूप के कारण दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
गोपीकांदर/निज संवाददाता। तेज धूप के कारण गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर नजर नहीं आए लोग गोपीकांदर प्रखंड में तीन दिन से पड़ रही गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है. स्थिति यह है कि शनिवार को दिनभर हुई भीषण गर्मी से अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के कारण बाजार की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। मौसम विभाग में भी आने वाले दिनों में और अधिक तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। पिछले तीन दिन से पढ़ रही भीषण गर्मी के कहर से दुमका जिले के लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। मौसम साफ रहने से हो रही भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को सुबह के समय मौसम साफ रहा और धूप निकल आई. सुबह करीब 9 बजे से ही तेज धूप होने लगी.दोपहर आते – आते सूर्यदेव ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। दोपहर के समय तो आसमान से आग बरसने लगी. इससे सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। चिलचिलाती धूप ने लोगों को गर्मी से बेहाल कर दिया। इस दौरान आवागमन बाधित हो गया सड़कों में कम व्यक्ति नजर आने लगे कूलर व पंखे, एसी तक बेअसर होते दिखे। इसके अलावा गर्मी के कारण बच्चे बेहाल नजर आए।
नीफा ने 50 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
दुमका/नगर संवाददाता। शनिवार को दुमका के शिव पहाड़ सिथत वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल में निफा संस्थान के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मारंडी, विशेष अतिथि के रूप में रिंकू बख्शीश, ब्रह्माकुमारी की बी.के. जयमाला, डॉ श्वेता स्वराज, अजय दुबे, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निफा संस्थान के सचिव जतिन कुमार ने कहा कि झारखंड के स्टेट टॉपर एवं जिला टॉपर को निफा एवं यंग उड़ान संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम लगभग 5 सालों से किया जा रहा है। संस्था का मकसद युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन देना और उन्हें आगे बढ़ाना है। डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है। माता-पिता शिक्षक – शिक्षिका प्रबुद्ध नागरिक गुरु के आशीर्वाद से बच्चे अथक प्रयास से अच्छा परिणाम लाते हैं। इसका आज परिणाम है हम उन्हें सम्मानित कर रहे हैं। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के द्वारा 50 छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन राजेश कुमार झा ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक रंजन ने किया। सम्मानित किये जानेवाले छात्र-छात्राओं में राहुल कुमार, गौरी मित्तल, आदित्य कुमार, इंटर में मैट्रिक में अनुष्का गुप्ता, आर्य कुमारी, सृष्टि चैधरी, मैट्रिक में आदित्य कुमार, सुभदीप कुमार दास, रविकांत मुर्मू, नकुल राय, अंकुश कुमार, मुस्कान सिंह, पलक कुमारी, अजीत कुमार, गुप्ता, अंकित कुमार, पूजा साह, रिया कुमारी गौरव राज, सुभाष यादव, तरुण यादव, नूपुर घोष भवानी मंडल पायल आदि शामिल थे।
बंगाली समिति और सृजन छ्न्द द्वारा कवि स्मरण संध्या का आयोजन
दुमका/नगर संवाददाता। ानिवार को झारखंड बंगाली समिति और सृजन छ्न्द संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डॉ बाणी सेनगुप्ता की अध्यक्षता में कवि स्मरण संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डां डी एन गोराय, विशिष्ट अतिथि के रुप में एस एन अधिकारी तथा दिवाकर महतो शामिल हुए। आयोजन के प्रथम सत्र में मंगलदीप जलाकर अनुष्ठान का विधिवत शुभांरभ किया गया। प्रथम सत्र में विशिष्ट शिक्षक डी एन गोराय तथा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एस एन अधिकारी को अंगवस्त्र और पौधा उपहार देकर संवर्धना प्रदान किया गया। इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों निशा कुमारी (प्रथम), रुपा कुमारी (द्वितीय), अन्वेषा शील( तृतीय) के अलावा आरोही मुखर्जी और देव कापरी को स्वान्तना पुरस्कार दिया गया। आयोजन के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयिषा दत्त, मौसुमी नंदी, कौशानी सेनगुप्ता, सान्तनु घोष, सौम्या घोष, पुर्वा घोष, हर्षिता, मधुमिता बोस ने रविन्द्र संगीत,नजरुल संगीत, द्विजेंद्र गीत सहित बांगला के अन्य संगीत-नृत्य विधा की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समन्वयन देवाशीष गुहा ने जबकि मंच संचालन अयन बोस ने किया। मौके पर झारखंड बंगाली समिति के सचिव सुब्रत सिंह, सम्पादक दयामय माजि, सुभाष चन्द्र मंडल, डा० छाया गुहा, बिमला भुषण गुह, अर्पिता नाग, सुशीत वरण चक्रवर्ती, नीरज नाग, प्रवाल दास, मोनालिसा सेनगुप्ता, श्वेता चक्रवर्ती, दोलनचापा सेनगुप्ता, डा० सी एन मिश्र आदि उपस्थित थे।
पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन
दुमका/नगर संवाददाता। भारत विकास परिषद दुमका शाखा की ओर से पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतिम दिन बच्चों को प्रेरित करने वाली और अवचेतन को बढ़ाने वाली कहानियाँ सुनाई गयी एवं उससे सम्बंधित प्रश्नोत्तरी रखी गयी। मंत्रो के उच्चारण के साथ उनके अर्थ भी बताये गए। बाल संस्कार शिविर को लेकर योगाचार्य सोना शर्मा ने बताया कि पांचो दिन बच्चों को योग, प्राणायाम, ध्यान, शारीरिक खेल, दिमागी खेल, मंत्रयोग पौराणिक कहानियाँ, पौराणिक खेल, नृत्य एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी गयी। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका योगाचर्या सोना शर्मा श्रद्धा रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में भारत विकास परिषद की अध्यक्ष भारती शर्मा, सचिव जितेंद्र साह, संगीता सिन्हा, ज्योति हिम्मतसिंका, कृतिका एवं प्रीति भालोटिया का सहयोग रहा।